Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद
होम Latest news उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद

उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद

0
उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद
gopaalan minister otaram dewasi addressing villagers in sindrath near sirohi
sindrath, bypol, sirohi bjp, otaram dewasi
gopaalan minister otaram dewasi addressing villagers in sindrath near sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। पंचायत समिति सिरोही वार्ड संख्या 07 के उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार योगेश्वरी कुंवर के पक्ष में आम जनता को सम्बोधित करते हुए मतदान करने की अपील की। आज उप चुनाव के तहत् सिन्दरथ, मीरपुर, वाडेली, कृष्णगंज, उपलाखेड़ा, तेलपीखेड़ा के अन्दर आम जनसभा की। जिसमें भारी मात्रा में आम जनता का समर्थन मिला। 

देवजी पटेल सांसद जालोर सिरोही ने सभाओं को सम्बोधित करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाए, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सांसद ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, कौशल विकास योजना, मेक इन इण्ड़िया, स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से आम जनता को बताया।

साथ ही सरकार की समस्त योजनाओं का फायदा ले और योजना के अन्दर आने वाले परिवार भी सरकार की समस्त योजनाओं का फायदा ले सकें इसके लिए आम जनता को इन योजनाओं के बारे आप अवगत करवाये। साथ ही सरकार ने भ्रष्टाचार को कम करने के लिए समस्त योजनाओं को डिजिटल करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जिससे आम व्यक्ति के हक को कोई छीन नहीं सकेगा।

गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सम्बोधित करते हुए कहां कि सरकार द्वारा आम जनता के हितकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही आम जनता को कहां कि आगामी 12 जून को होने वाले चुनावों के अन्दर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। सरकार की चल रही महत्त्वाकांक्षी योजनाएं क्रमशः उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व सुकन्या योजना आदि जानकारी दी।

अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो उसके बारे में अवगत करवाया। साथ ही भामाशाह योजना के तहत् आमजन को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में आमजन को अवगत करवाया तथा सरकार द्वारा समस्त योजनाओं को एक ईमित्र के तहत् आॅन लाईन करने पर किसी भी आम व्यक्ति आसानी से किसी भी ईमित्र पर जाकर सैकड़ों योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकता है।

लुम्बाराम चैधरी ने बताया कि हमेशा भाजपा सरकार किसान हितैषी रही है और चुनाव के दौरान किसानों से किये गये वायदे पर खरी उतरी है। साथ ही सभी किसानों के ऋण माफी के तहत् समस्त किसानों के 50 हजार माफ करके सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया जो सराहनीय हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई पाईप लाईन योजना, फसल बीमा योजना, प्रमाणित बिज वितरण योजना, जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु योजना, बिज मिनीकिट योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया। साथ ही गांवो के अन्दर सरकार द्वारा भिन्न भिन्न योजनाओं के दौरान जो विकास कार्य करवाये हैं वो काबिले तारीफ हैं।

तारा भण्ड़ारी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा समस्त पंचायतों के अन्दर आमजन के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। उस योजना के बारे में वर्णन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का फायदा मिले इसके बारे में आमजन को बताया।

हेमन्त पुरोहित भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए सभी को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही युवाओं को चुनाव के तहत् जिम्मेदारीयां दी गई।

इस दौरान कानाराम चैधरी जिला उपप्रमुख सिरोही, रक्षा भण्ड़ारी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, गणपतसिंह जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, नरेश प्रजापत उपप्रधान पंचायत समिति सिरोही, नेनसिंह राजपूरोहित मण्ड़ल अध्यक्ष कालन्द्री, छगन घांची मण्ड़ल अध्यक्ष जावाल, मदनसिंह जिला महामंत्री सिरोही ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान प्रकाश राज रावल, जिला महामंत्री, उपाध्यक्ष आनन्दपालसिंह धान्ता, दीपेन्द्रसिंह पीथापुरा, ईश्वरसिंह बालावत मण्ड़ल महामंत्री हमीराराम मेघवाल, जेटाराम वागरी, प्रहलादराम देवासी, मण्ड़ल अध्यक्ष अनादरा ड़ायालाल दवे, व दिनेश माली, हिदाराम, तेजाराम, हरीश पुरोहित, गोवर्धनसिंह सिन्दरथ, कृष्णगंज सरपंच छोगाराम लोहार, मंजुला पुरोहित, सिन्दरथ सरपंच गेरी देवी मेघवाल, सैक्टर प्रभारी जितेन्द्र गर्ग, मनीष रावल, पहाड़सिंह, दलाराम भील, कान्तिलाल रावल, गणेश माली सिन्दरथ, मंछाराम हिरागर, सकाराम हिरागर, इन्द्रादेवी रावल, पुष्पा लोहार, भावना, जसीया राजपुत, दीपेन्द्रसिंह, सकाराम मेघवाल आदि अन्य समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

releted news….

आचार संहिता के तहत सिंदरथ में डाले जा रहे पाइपलाइन के काम को रुकवाया

बेवा की कब्जेशुदा जमीन में घुस शुरू किया निर्माण, प्रशासन मौन, दो नेताओं के समर्थन का आरोप