Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अपने ही हेलिकॉप्टर को मिसाइल हमले में गिराना बड़ी गलती : एयर चीफ भदौरिया - Sabguru News
होम Breaking अपने ही हेलिकॉप्टर को मिसाइल हमले में गिराना बड़ी गलती : एयर चीफ भदौरिया

अपने ही हेलिकॉप्टर को मिसाइल हमले में गिराना बड़ी गलती : एयर चीफ भदौरिया

0
अपने ही हेलिकॉप्टर को मिसाइल हमले में गिराना बड़ी गलती : एयर चीफ भदौरिया

नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को पुष्टि की कि गत फरवरी में बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद श्रीनगर के बडगाम में वायु सेना ने अपने ही एक हेलिकॉप्टर को मिसाइल हमले में मार गिराया था और यह एक बहुत बड़ी गलती थी।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने वायु सेना की बागडोर संभालने के पांच दिन बाद यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वायु सेना द्वारा अपनी ही मिसाइल से अपने हेलिकॉप्टर को गिराना बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा कि वायु सेना मानती है कि यह हेलिकॉप्टर हमारी मिसाइल से ही गिरा और यह एक बहुत बड़ी गलती थी। भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने एक सप्ताह पहले ही अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें दोषी पाए गए वायु सेना के चार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्हेें कहा कि इस घटना में मृत सभी अधिकारियों को बैटल कैजुल्टी के लाभ दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद वायु सेना ने गत 26 फरवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया।

इसी दौरान श्रीनगर से वायु सेना के एम आई-17 हेलिकॉप्टर ने उडान भरी और वायु सेना ने इसे दुश्मन का समझकर बडगाम में मिसाइल हमले में गिरा दिया। इसमें वायु सेना के 6 जांबाज शहीद हो गए और मलबे की चपेट में आकर एक असैनिक की भी मौत हो गई।

पाकिस्तानी विमानों के साथ हवा में संघर्ष के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को एयर ट्रेफिक कंट्रोल से भेजे गए संदेशों को पाकिस्तान द्वारा ब्लॉक किए जाने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना ही कहूंगा कि वायु सेना को सुरक्षित प्रणाली मिल जाएगी और हमारे संदेशों को केवल हमारे पायलट ही सुन पाएंगे दुश्मन नहीं सुन पाएगा। सुरक्षित प्रणाली की व्यवस्था के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन अपने मिग 21 विमान में पाकिस्तान के एफ 16 विमान का पीछा कर रहे थे। उसी समय उन्हें एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लौटने का संदेश दिया गया लेकिन ब्लाक किए जाने के कारण उन्हें वह संदेश नहीं सुना। इस संघर्ष में विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के विमान को मार गिराया था।