जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के दीवानी न्यायालय में मुकदमे की पैरवी करने आई बीवी को शौहर ने गेट के बाहर तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और प्राथमिकी की कॉपी न्यायालय में दाखिल की गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां कहा कि शादाब बेगम ने लाइन बाजार थाने में केस दर्ज कराया कि उसका निकाह तीन साल पहले अब्दुल मुत्तलीब के साथ हुआ था। अब्दुल व ससुराल के अन्य लोग उसे दहेज में एक लाख रुपए की मांग को लेकर मारते-पीटते थे और प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
उसने अब्दुल व ससुराल वालों के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया। उसी मुकदमे के सिलसिले में जब वह सिविल कोर्ट गेट से बाहर निकलने लगी, तभी उसके शौहर ने उसे रोककर गालियां दीं और कहा कि तुमने मेरे परिवार वालों पर मुकदमा किया है। मैं तुम्हें तलाक देता हूं। पुलिस ने कहा कि शादाब के शौहर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।