चेन्नई। तमिलनाड के कांचिपुरम जिले के पोरुर में रामचंद्र अस्पताल के सामने स्थित एक निजी पार्किंग में रविवार को आग लगने से करीब 100 कारें जलकर राख हो गयीं।
दक्षिण भारत में पार्किंग में आग लगने की दो दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है। कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को एरो इंडिया 2019 शौ के दौरान एयर स्टेशन के नजदीक पार्किंग में आग लगने से 300 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए थे और कई क्षतिग्रस्त हो गए थे।
दमकल और बचाव दल के सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पूनमाल्ली और वलसरवक्कम से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक नुकसान का पता जांच के बाद की पता चल पााएगा।