Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अफगानिस्तान में भूकंप से 920 लोगों की मौत, 600 घायल - Sabguru News
होम World Asia News अफगानिस्तान में भूकंप से 920 लोगों की मौत, 600 घायल

अफगानिस्तान में भूकंप से 920 लोगों की मौत, 600 घायल

0
अफगानिस्तान में भूकंप से 920 लोगों की मौत, 600 घायल

काबुल। अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या 920 हो गयी और अन्य 600 लोग घायल हो गए हैं। तालिबान ने यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई। भूकंप के बाद पक्तिका प्रांत में जगह-जगह मलबे और टूटे हुए घरों की तस्वीर दिखाई दे रही है।

बीबीसी ने तालिबानी नेता हिबतुल्लाह अखुंदजाद के हवाले से बताया कि भूकंप से सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

आपदा प्रबंधन के उनके उप-मंत्री शरफुद्दीन मुस्लिम ने कहा कि अब तक 920 लोग मारे गए और 600 घायल हुए हैं।

तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर कहा कि दुर्भाग्यवश कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में जबर्दस्त भूकंप आया। भूकंप से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए और कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए। हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि इस तबाही को रोकने के लिए टीमों को क्षेत्रों में भेजें।

बीबीसी ने अमरीकी भूगर्भीय सर्वे के हवाले से बताया कि जिस समय भूकंप आया था, उस समय लोग घरों में सोए हुए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई और जमीन की सतह से 51 किलोमीटर की गहराई में था।