Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गरीब कल्याण योजना में 42 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय सहायता - Sabguru News
होम Delhi गरीब कल्याण योजना में 42 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय सहायता

गरीब कल्याण योजना में 42 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय सहायता

0
गरीब कल्याण योजना में 42 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय सहायता

नई दिल्ली। लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब, मजदूर, दिव्यांग और गरीब वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरू किए गए 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अब तक 24 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय मदद दी गई है।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार इस पैकेज के तहत पीएम किसान योजना की पहली किश्त के तौर पर 8.94 करोड़ किसानों को 17891 करोड़ वितरित किए जा चुके हैं।

इसी तरह से 20.65 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10325 करोड़ रुपए की पहली किश्त, 20.62 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10315 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त और 20.62 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10312 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त दी जा चुकी है।

इस पैकेज के तहत 2.81 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को 2814.5 करोड़ रुपए दो किश्तों में दी जा चुकी है। 2.3 करोड़ भवन एवं निर्माण श्रमिकों को 4312.82 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गयी है।