इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दूषित सुई के कारण छह सौ से अधिक लोगों खासकर बच्चों के एचआईवी से संक्रमित होने से स्थानीय लोग घबराए हुए हैं।
विशेष स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रातो डेरो में रविवार करीब 681 लोग एचआईवी से संक्रमित पाए गए जिनमें 537 बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र दो से 12 वर्ष के बीच हैं।
उन्होंने कहा कि रातो डेरो में 21,375 लोगों की जांच की गई, उन्होंने एचआईवी मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर कहा कि यह सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि इसका एक कारण मरीजों के लिए असुरक्षित सुइयों का इस्तेमाल है।
मिर्जा ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस्तेमाल की गई सुइयों को फिर से पैक कर इस्तेमाल किया गया जिससे न केवल एचआईवी मरीजों की संख्या बढ़ी बल्कि अन्य दूसरी बीमारियां बढ़ी। संघीय सरकार 50 हजार एचआईवी जांच किट सिंध प्रांत को देती है।