Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Over 850 patients benefited from multi-purpose medical camp by vaishya samaj ajmer-वैश्य समाज के बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर में 850 से अधिक रोगी लाभान्वित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer वैश्य समाज के बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर में 850 से अधिक रोगी लाभान्वित

वैश्य समाज के बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर में 850 से अधिक रोगी लाभान्वित

0
वैश्य समाज के बहुउद्देश्यी चिकित्सा शिविर में 850 से अधिक रोगी लाभान्वित

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा इटर्नल हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से मानवता की सेवार्थ मेडिकल कैम्प का आयोजन मथुराप्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या उमा विद्यालय केसरगंज में किया गया। शिविर में 837 रोगी लाभान्वित हुए। सभी रोगियों की निशुल्क जांच एवं दवा वितरण की गई।

जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए गरीब स्वर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण बिल पास करने पर सरकार काआभार प्रकट करते हुए इसे राष्ट्रहित में सराहनीय प्रयास बताया साथ ही पूर्व में पारित एससी/ एसटी बिल की निन्दा की।

उन्होंने कहा कि सरकार ठोस एवं स्थायी विकास की ओर सकारात्मक रूप से अग्रसर है इसके लिए हम भारत सरकार के बहुत आभारी हैं। प्रदेश महामंत्री महेश काला ने वैश्य समाज को राजनीति में पर्याप्त प्रतिनिधित्व की मांग की। इस अवसर पर संस्था संरक्षक सुनील दत्त जैन ने कहा कि वैश्य समाज स्वयं की चिन्ता करने वाला ही समाज नहीं है यह तो सम्पूर्ण जीव मात्र की चिंता एवं व्यवस्था करने में अग्रणी है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज शारदा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य, रोजगार, सेवा अध्यात्म सभी में अग्रणी है। समाज में एकरूपता एवं आपसी मेल आज के परिपेक्ष्य में अत्यन्त आवश्यक है। संघे शक्ति कलोयुगै अर्थात् संगठन में ही शक्ति है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे शिव शंकर फतेहपुरिया ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा में तत्पर वैश्य समाज का शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, अध्यात्म जागरण में 80 प्रतिशत एवं राजकीय राजस्व में 53 प्रतिशत योगदान रहा है अब सम्पूर्ण समाज को एकमुखी एवं संगठित हो सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है।

समाज का ही कोई व्यक्ति अपेक्षित एवं अभाव में नहीं रहे और आपस में मन मिले तो वैश्य समाज में आपस में बेटी व्यवहार भी चालू होना चाहिये। जिला अध्यक्ष रमेश तापडिया ने उद्घाटन भाषण में समाज को साथ मिलकर कार्य करने की अपील करते हुए सभी को एकजुट साथ आने हेतु आह्वान किया।

तापडिया ने बताया कि शिविर में विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मंगल एवं भंवरलाल मून्दड़ा रहे। ईटनल हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. सुशील तापडिया, डॉ. सौरभ कालिया, डॉ. स्वाति बी. नायक, डॉ कैलाश गढवाल, डॉ विनय गुप्ता एवं डॉ सारिका किशनगढ के, डॉ आरएस गोयल अजमेर, डॉ कमला गेखरू, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ. संजय पुरोहित ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की।

कैम्प में नि:शुल्क दवा माहेश्वरी कॉ-ऑपरेटिव क्रेडिट एण्ड गिफ्ट सोसाईटी के सहयोग से वितरित की गई। शिविर में मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य विद्याालय स्कूल स्टाफ एवं मैनेजमेन्ट का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में स्वाईन फ्लू एवं मौसमी बिमारियों की नि:शुल्क दवा वितरित की गई, जिससे 385 रोगी लाभान्वित हुए।

शिविर का संयोजन डॉ सीमा गुप्ता, अशोक जैन, कमल काबरा, दिनेश गुप्ता ने किया। अशोक पंसारी, धर्मेन्द्र कासट, दीपक खण्डेलवाल, सीताराम गोयल, किशनचंद बंसल, महेश हेड़ा, रमाकान्त बाल्दी, कालीचरण दास खण्डेलवाल, प्रवीण जैन, धर्मेश जैन, नीरज जैन, एस.डी.बाहेती, अशोक राठी, पीपी विजयवर्गीय, सत्यनारायण भंसाली, वर्षा फतेहपुरिया, सीमा खण्डेलवाल, नरेन्द्र बंसल, श्यामसुंदर छापरवाल, कमलेश ईनाणी, प्रेमचंद लुणियां, सूरजनारायण लखोटिया, सुनील गोयल, विष्णु मंगल, घनश्याम सोमानी, ताराचंद माहेश्वरी, आशा रावत सहित भारी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे।