अजमेर। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण एवं मर्ज किए जाने की आशंकाओं को देखते हुए बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के तहत आज अजमेर में बैक कर्मियों ने कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बैंको की हड़ताल के चलते अजमेर शहर की 200 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा। वहीं करीब 300 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन प्रभावित रहा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक रवि कुमार वर्मा तथा सहसंयोजक अरविंद मिश्रा ने बताया कि आज का विरोध प्रदर्शन राष्ट्र व्यापी है जिसमें हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में बैंकों के निजीकरण व शाखाओं को मर्ज किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है जिसका पूरे देश के दस लाख से ज्यादा कर्मचारियों का परिवार विरोध करता है और इसे वापस लेने की मांग करता है।
केंद्र के इस निर्णय से न केवल देशभर के दस लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे बल्कि आमजन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे केंद्र सरकार की इन नीतियों का विरोध करते हुए इसमें शामिल होकर जन आंदोलन बनाए।
उन्होंने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन कल अजमेर में एक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जो बजरंगगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक से शुरू होकर जिलाधीशालय पहुंचेगी जहां बैंककर्मी आम सभा कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। बैंकों की हड़ताल के चलते एटीएम भी खाली होने से आमजन परेशानी में है।