Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के सैटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुआ ऑक्सीजन प्लांट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के सैटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुआ ऑक्सीजन प्लांट

अजमेर के सैटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुआ ऑक्सीजन प्लांट

0
अजमेर के सैटेलाईट चिकित्सालय में आरम्भ हुआ ऑक्सीजन प्लांट

अजमेर। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में नए ऑक्सीजन प्लांट के आरम्भ होने के साथ ही सैटेलाईट चिकित्सालय एवं पंचशील स्थित कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढाई गई है।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में यूके द्वारा प्रदान किए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट द्वारा ऑक्सीजन का उत्पादन आरम्भ कर दिया गया है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 500 लीटर प्रतिमिनट है। जो कि 100 सिलेण्डर प्रतिदिन के बराबर होती है।

यह प्लांट वायुमंडल से ऑक्सीजन खींच कर सीधे पाईपलाईन में सप्लाई करने में सक्षम है। इसमें आपात परिस्थिति के साथ बैकअप सिस्टम भी लगाया गया है। प्लांट का संचालन एवं बैकअप सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक मोड पर काम करेगा। इससे मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति में फ्लक्च्यूवेशन का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैकअप सिस्टम के रूप में मेनीफोल्ड के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेण्डर जोड़े जाएंगे।

प्लांट के माध्यम से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन के प्रेशर में हल्की सी कमी आने पर भी सिलेण्डर से ऑक्सीजन ऑटोमेटिक पाईपलाईन में सप्लाई होने लगेगी। इसके आरम्भ होने से चिकित्सालय में 50 से 60 मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। चिकित्सालय की ऑक्सीजन सिलेण्डरों पर निर्भरता कम होगी। इससे चिकित्सालय ऑक्सीजन आत्मनिर्भर की श्रेणी में आ जाएगा।

उन्होंने बताया कि सैटेलाईट चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट आरम्भ होने तथा अन्य ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाले संसाधनों में वृद्धि होने से भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि की है। राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय तथा कोविड डेडीकेटेड चिकित्सालय पंचशील में बुधवार से 50-50 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। इसके लिए आवश्यक भौतिक एवं मानवीय संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। अतिरिक्त स्टाफ को भी संबंधित चिकित्सालयों में तैनात कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा भी इस महामारी में मुक्तहस्त से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय के पूर्व छात्र वर्तमान में भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमरीका में सेवारत पूर्व विद्यार्थियों द्वारा 14 बाईपेप मशीनें मय मास्क तथा 75 बॉडीबेग प्रदान किए गए है। इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओं एवं भामाशाहों के द्वारा भी चिकित्सालयों को संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 528 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 80 मरीज वेंटीलेटर व बाईपेप मशीन पर भर्ती है। जेएलएन चिकित्सालय में 544, सैटेलाईट चिकित्सालय में 32 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 34 कोविड मरीज भर्ती है। मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय में 61, सैटेलाईट चिकित्सालय में 12 तथा पंचशील सीएचसी में 4 नए मरीज भर्ती किए गए।

उन्होंने बताया कि इन चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में प्रतिदिन कोरोना व आईएलआई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय में 90, सैटेलाईट चिकित्सालय में 348 एवं पंचशील अरबन सीएचसी में 81 व्यक्तियों को कोविड ओपीडी में आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया। आरटीपीसीआर जांच के कुल 360 सैम्पल लिए गए।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज