Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सरुपगंज सीएचसी में 10 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन - Sabguru News
होम Headlines सरुपगंज सीएचसी में 10 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन

सरुपगंज सीएचसी में 10 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन

0
सरुपगंज सीएचसी में 10 हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन

सिरोही/पिंडवाड़ा। सिरोही जिले के सरुपगंज कस्बे की सीएचसी में वोलकेम इंडिया लिमिटेड पिंडवाड़ा के सहयोग से बनकर तैयार हुए 10 हजार लीटर क्षमता केे ऑक्सीजन प्लांट का जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व विधायक समाराम गरासिया ने शुक्रवार को फीता काटकर उदघाटन किया।

पिंडवाड़ा एसडीएम हरीसिंह देवल की अपील पर पिंडवाड़ा के वोलकेम इंडिया लि. की ओर से गत शुक्रवार को सरुपगंज सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट मशीन भेट की गई थी। सात दिन में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया।

कलेक्टर ने सीएचसी का निरीक्षण किया तथा मरीजों के ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था को देखी वही उन्होंने आगामी तीसरी लहर की स्थिति को देखते हुए बच्चों के लिए बेड की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट के बारे में वोलकेम इंडिया लि. के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी से प्लांट के बारे में जानकारी तथा कोरोना गाइड़ लाइन की पालना करते हुए फीता काटकर उदघाटन किया।

इस अवसर पर एसडीएम हरीसिंह देवल, डॉ राजेश कुमार, बीसीएमओ डॉ एसपी शर्मा, बीडीओ हनुवीर विश्नोई, सरपंच मगनी देवी, इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, इंडस्ट्रीज के अधिकारी नितिनराज भटनागर, चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामलाल, भाजपा मंंडल अध्यक्ष लीलाराम प्रजापत भी मौजूद रहे।

30 लाख की लागत से तैयार हुआ प्लांट

वोलकेम इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी ने बताया कि पिंडवाड़ा एसडीएम की अपील पर कंपनी ने सरूपगंज सीएचसी में प्लांट लगाने की मंजूरी दी तथा करीब 30 लाख की लागत से यह प्लांट तैयार कर चिकित्सा विभाग को सुपुर्द किया गया।

प्रतिदिन 10 हजार लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता

इस प्लांट से 160 लीटर प्रति मिनिट के साथ ऑक्सीजन का उत्पादन करेगी, जो करीब 25 से 28 बेड के लिए पर्याप्त होगी। यह संयंत्र पूर्ण रूप से नवीन तकनीक पीएलसी पर आधारित है। इससे 24 घण्टे में 33 सिलेंडर भरे जाएंगे।

संयम लोढा को समाराम गरासिया ने दी नसीहत, अपने विधानसभा क्षेत्र को संभाले