पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी. चिदंबरम को गुरुवार को INX मीडिया केस में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। पूर्व वित्त मंत्री 19 सितंबर तक अब तिहाड़ जेल में ही न्यायिक हिरासत में रहेंगे। तिहाड़ जेल में उनकी पहली रात सामान्य कैदी की तरह ही गुजरी। चिदंबरम को तिहाड़ जेल संख्या सात में रखा गया।
बता दें, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से कहा गया कि हम ईडी के सामने सरेंडर को तैयार हैं, अगर वह पूछताछ के लिए हिरासत में लेना चाहती है तो ले सकती है। क्योंकि सीबीआई के पास इतने पुख्ता सबूत नहीं हैं कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल ना भेजा जाए। इससे पहले पूर्व मंत्री को उच्चतम न्यायालय से झटका लगा था। शीर्ष न्यायालय ने आज ही उनकी प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
जेड सुरक्षा में देख-रेख
चिदंबरम की जेड सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अदालत ने उन्हें अलग कोठरी में रखने के निर्देश दिए। सॉलिसीटर जनरल ने आश्वासन दिया कि जेल में चिदंबरम के लिए पर्याप्त सुरक्षा होगी।
पहले से जेल हो गई थी तैयारी
खबरों के अनुसार, चिदंबरम को तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी पहले से कर ली गई थी। शुरूआत में प्रशासन ने उन्हें रोहिणी जेल भेजने का फैसला किया था। लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए उन्हें तिहाड़ जेल ले जाना का फैसला किया गया।