Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
INX Media case: चिदंबरम का ट्वीट, मैं नहीं चाहता किसी अधिकारी की गिरफ्तार हो - Sabguru News
होम Breaking INX Media case: चिदंबरम का ट्वीट, मैं नहीं चाहता किसी अधिकारी की गिरफ्तार हो

INX Media case: चिदंबरम का ट्वीट, मैं नहीं चाहता किसी अधिकारी की गिरफ्तार हो

0
INX Media case: चिदंबरम का ट्वीट, मैं नहीं चाहता किसी अधिकारी की गिरफ्तार हो
p-chidambaram-says-no-officer-has-done-anything-wrong
p-chidambaram-says-no-officer-has-done-anything-wrong
p-chidambaram-says-no-officer-has-done-anything-wrong

आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media case) में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अचानक ट्वीट सामने आया है। चिदंबरम ने लिखा, ‘लोगों ने मुझसे पूछा कि ‘अगर मामले को सुझाने और प्रक्रिया को आगे बढाने वाले दर्जनों अधिकारियों को गिफ्तार नहीं किया गया तो आप को क्यों गिरफ्तार किया गया।” बता दें, यह ट्विटर चिदंबरम ने परिवार से कराया है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे पास कोई जवाब नहीं है। किसी अधिकारी ने कुछ गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि किसी की गिफ्तारी हो।’ बता दें, चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

बता दें कि कि चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पिछले महीने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गई।