Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review : सामाजिक बुराइयों पर आधारित हैं फिल्म

P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review : सामाजिक बुराइयों पर आधारित हैं फिल्म

0
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review : सामाजिक बुराइयों पर आधारित हैं फिल्म
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review
P Se Pyaar F Se Faraar Movie Review

जयपुर। सामाजिक बुराइयों पर आधारित फिल्म ‘P Se Pyaar F Se Faraar’ रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की कहानी बेहद ही खूबसूरत है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच रही है। तो चलिए जाने फिल्म का रिव्यू –

कलाकार- जिमी शेरगिल, कुमुद मिश्रा, भावेश कुमार, संजय मिश्रा आदि।
निर्देशक- मनोज तिवारी
निर्माता- जोगेंदर सिंह
स्टार- 3 स्टार्स
अवधि – 2 घंटे 12 मिनट

कहानी –
इस फिल्म की कहानी ओमवीर सिंह की (कुमुद मिश्रा) जो अपने समाज का नेता है। जिसका मानना है कि लड़कियों की शादी मां-बाप की मर्जी से ही होना चाहिए और समाज में ही होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ ओमवीर सिंह का भाई राजवीर सिंह (जिमी शेरगिल) है, जो समाज में इस तरह की सोच रखने वाले लोगों सबक सिखाते है। लेकिन ओमवीर की बेटी (ज्योति यादव) अपने प्रेमी सूरज माली (भावेश कुमार) के साथ भाग जाती है। आगे जानने के लिए आपको नजदीकी सिनेमाघरों में जाना होगा कि ओमवीर के घर में क्या होता है ?