Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा-हिंदी समाचार
होम Northeast India Meghalaya मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा

मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा

0
मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा
मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा
मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा
मेघालय में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने दिया इस्तीफा

शिलांग । मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की अध्यक्ष पी स्नाईतांग ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी(यूडीपी) में शामिल हो गयी।

सुश्री स्नाईतांग ने अपने इस्तीफे में लिखा कि वह और उनके समर्थक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह के नेतृत्व में विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब दक्षिण तुरा और रानीकोर विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को उपचुनाव होना है। वह रानीकोर विधानसभा सीट पर चुनाव हार गयी थीं।

इस बीच यूडीपी के उपाध्यक्ष अलांत्री एफ डिखार ने बताया कि सुश्री स्नाईतांग पार्टी में शामिल हाे गयी हैं। इससे पूर्व उन्होंने यूडीपी के उम्मीदवार पी. मारवीन को आगामी उपचुनाव में समर्थन देने का फैसला लिया था।

रानीकोर विधानसभा सीट कांग्रेस के पांच बार विधायक रह चुके मार्टिन एम डंग्गो के 21 जून को इस्तीफा देने के बाद खाली हो गयी। वह पार्टी छोड़कर सत्तारूढ नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गये।

नेशनल पीपुल्स पार्टी की विधायक अगाथा संगमा के दो जुलाई को इस्तीफा देने के बाद दक्षिण तुरा सीट खाली हो गयी। उन्होंने अपने भाई एवं मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के चुनाव लड़ने के लिए यह सीट खाली की है।