मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म को करणी सेना समेत कई संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था।
करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार को गलत ढंग से पेश किया गया है जिससे राजपूतों की भावनाएं आहत हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ का जादू बरकरार है।
पद्मावत में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में मुख्य भूमिका निभायी जबकि रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया है।
यह फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनूनी प्रेम की गाथा का बखान करती है। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थी।
पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इससे पूर्व दंगल, धूम 3, टाइगर जिंदा है, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, पीके और बाहुबली 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।