नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि फिल्म पद्मावत को लेकर केंद्र सरकार और राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के बीच विवाद की स्थिति है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा था कि पद्मावत उनके राज्य में प्रदर्शित नहीं होगी।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि हमारे लिए किसी भी फिल्म के रिलीज होने का अर्थ यह है कि उसे सेंसर बोर्ड ने प्रमाणपत्र दे दिया है। केंद्र सरकार को वसुंधराजी से पूछना चाहिए कि क्या वह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का विरोध कर रहीं हैं? मंत्रालय के तहत आने वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट दिया है।
उन्होंने पूछा कि क्या वह (वसुंधरा) फिल्म को (राजस्थान में) रिलीज होने की अनुमति नहीं देकर केंद्र सरकार का विरोध नहीं कर रही हैं?
राज बब्बर ने कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार के बीच विवाद की स्थिति है। उन्हें (वसुंधरा को) इस पर जवाब देना चाहिए। पद्मावत फिल्म का नाम पहले पद्मावती था। सेंसर बोर्ड के कहने पर फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत किया गया है।