Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 101 -
होम ब्लॉग पेज 101

सरकार में बैठे दुर्योधन और दुशासन का करूंगा खुलासा : राजेन्द्र गुढ़ा

झुंझुनूं। राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि इस सरकार में बैठे दुर्याेधन और दुशासन का खुलासा करेंगे।

गुढ़ा ने आज झुंझुनूं जिले में अपने उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में सरकार के खिलाफ शुरू की ऊंट गाड़ी यात्रा की है। पहले दिन यात्रा क्षेत्र के पचलंगी, कैरोठ, पापड़ा और बाघोली तक निकाली गई। कैरोठ में सभा में गुढ़ा ने कहा कि मैं इस सरकार में मंत्री रहा। इन लोगों के बीच रहा हूं। मैं इनके सारे काले कारनामे जानता हूं और प्रदेश में जनता के बीच जाकर इनका खुलासा करूंगा।

उन्होंने कहा कि वे पांच साल से आपके विधानसभा क्षेत्र का चेहरा रहे हैं। हमने हेल्थ, सड़कों के मामले में काम किया। चाहे पानी हो, बिजली हो, हमने जान लगाकर काम किया। जो ताकत आपने मुझे दी उस पूरी ताकत से काम किया। हमारी बहन-बेटियों ने मुझे वोट देकर विधानसभा में भेजा था। इस उम्मीद के साथ भेजा था कि राजस्थान की विधानसभा में बैठकर हमारी सुरक्षा करने का काम किया जाएगा। मुझे युवाओं ने इस उम्मीद के साथ भेजा था कि हमारे साथ अन्याय नहीं होगा। हमें रोजगार मिलेगा।

तखतगढ़ : तालाब में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत

0

तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. वंशीलाल बाल्दिया मार्ग पर तालाब में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पुत्र को सूचना भेजी है। संभवतः बुधवार तक उसके पुत्र के आने के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम करवा पाएगा। पुलिस ने बताया कि मूलकी देवी पत्नी सोनाराम देवासी के मंगलवार सुबह 9 बजे अचानक तालाब में गिरने बेहोश हो गई।

हादसे की सूचना पर पालिका की बचाव टीम ने तालाब में गिरी महिला को मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां उसका उपचार के दौरान दम टूट गया। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक शेषाराम सीरवी मौके पर मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना के बाद पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, इओ मदनलाल तेजी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सहायक उप निरीक्षक सीरवी ने बताया कि मृतका के पुत्र को मौत को लेकर सूचना दी गई है। दिशावर से तखतगढ़ पहुंचने के बाद शव को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी के डी-फ्रीज में रखवाया गया है।

तालाब भरने के बाद मौत का रहता सिलसिला

जब-जब भी तालाब भरता है तो तखतगढ़ का तालाब में मौत का सिलसिला भी शुरू होता है। बीते वर्षो पर गौर किया जाए तो हर नगरवासी के मुंह पर मृतकों के नाम याद है। बुधवार को एक और महिला की मौत ने आंकड़े में वृद्धि करवाई है।

मण्डावर में सामाजिक सुधारों को लेकर बैठक का आयोजन

0

क्षेत्र में सरकारी व अवैध शराब बिक्री रोक का दिया रिमाइंडर, डीजे पर रोक
आबकारी विभाग व शराबमाफियाओं की मिलीभगत से अवैध शराब बिक्री पर रोष
राजसमंद। भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सामाजिक सरोकारों एवं सामाजिक सुधारों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद जागरूकता संदेश रैली निकालकर सामाजिक प्रतिबन्ध व सुधारों के संदेश दिया गया।

बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सर्व समाज के साथ चौबीस गांव रावत-राजपूत समाज सुधार समिति एवं ग्राम पंचायत मण्डावर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बैठक में सर्व समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के साथ कठोरता से सामाजिक सुधारों को पालन करने पर सहमति बनी।

क्षेत्र में आबकारी विभाग व शराब माफियाओं की मिलीभगत से अवैधानिक बिक्री रोकने के लिए विशेष नियम बनाए। सामाजिक रीति-रिवाजों शादी-उत्सव, जन्मोत्सव, अन्य किसी सामाजिक आयोजन व पंच पंचायती में किसी भी प्रकार के शराब परोसने पर पूर्ण पाबंदी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इसकी पालना नहीं करने पर 51 हजार रुपए के दंड का प्रावधान भी किया गया है।

इसी तरह आबकारी एक्ट के तहत मण्डावर में पूर्ण शराब बंदी लागू की गई है। जिसके बाद क्षेत्र में सरकारी व अवैधानिक शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है। इसके उल्लंघन करने पर 51 हजार रुपए के आर्थिक दंड के साथ, सामाजिक प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया। सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे गाड़ी के प्रचलन पर रोक लगाई गई। उल्लंघन पर एक लाख रुपएका दंड का प्रावधान किया गया।

बैठक में सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष मिठू सिंह चौहान, चौबीस गांव सुधार समिति उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कथार, सचिव अनोप सिंह तलाई, प्रधानाचार्य दीप सिंह चौहान, शराबबन्दी आंदोलन के मुख्य भामाशाह चुन्ना सिंह चौहान, मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी, शराबबन्दी के मुख्य सूत्रधार जसवन्त सिंह मण्डावर, नेत सिंह कनियात, भंवर सिंह रोहिड़ा, मूल सिंह सिरोला, दुदसिंह मेघात, राजूराम वालरा, गोपीलाल चावला, देवीलाल भाट, राजेन्द्र लौहार, लुम्ब सिंह मण्डावर, सरसंघ चालक वीरमसिंह काछबली, पूर्व उप प्रधान पूरणसिंह, भंवर सिंह अध्यापक, विरदसिंह बामनिया, प्रतापसिंह ढाक, दौलतसिंह नामाकाकर, हरिसिंह, भानसिंह, हेमसिंह, पुरणसिंह, लालसिंह, मोहनसिंह, लोकेंद्र सिंह, मदन सिंह, छगनसिंह, मुकेश सिंह, शिवसिंह, सहसासिंह, खंगारसिंह, दिनेशसिंह, भरतसिंह, प्रभुसिंह, तिलोकसिंह, नरपतसिंह, ललित किशोर सिंह, लाल सिंह डूंगावत, पुरण सिंह, कालू सिंह, मिठू सिंह ढाक, वार्डपंच देवी सिंह भगत, धन्ना सिंह, मकन सिंह, पन्ना सिंह, हेम सिंह, गोविंद सिंह, सुमेर सिंह समेत सर्व समाज के नागरिक बंधु मौजूद थे। बैठक का संचालन सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष मिठू सिंह चौहान ने किया।

जागरूकता रैली निकाल दिया संदेश

सर्व समाज की बैठक के बाद मण्डावर के सभी बाडिया-मजरों पीथड़ा, मालातो की गुआर, डूंगातो की गुआर, कनियातो की गुआर, चतरपुरा, रावली गुआर, रोहिड़ा, खजुरिया, बादरिया, आंदडाई, गोलावड़ी, ढाक का चौड़ा, सिरोला, नामाकाकर में जागरूकता वाहन रैली निकालकर अवैध शराब बिक्री तथा सामाजिक सरोकारों में शराब परोसने की परंपरा को हटाने के लिए व डीजे के कानूनी प्रतिबन्ध का संदेश गांव गांव तक पहुंचाया गया। कड़ाई से पालन करने की बात कही।

राजस्थान में और महंगी होगी बिजली : राजेन्द्र राठौड़

झुंझुनूं। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि महंगाई राहत और फ्री बिजली की बात करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ता को हाई वोल्टेज का करंट लगाने वाली है।

राठौड ने आज झूंझूनूं में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के तीनों बिजली निगमों ने बिजली नियामक बोर्ड को एप्लीकेशन देकर बिजली उपभोक्ताओं से 2600 करोड़ रूपए का भार डालने की तैयारी कर ली है।

अगर परमिशन मिल जाती है तो प्रति यूनिट बिजली 1.33 रूपए और महंगी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर सरकार ने 1476 करोड़ रूपए उपभोक्ताओं की जेब से निकाल लिए है।

राठौड ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री बोल रहे है कि इस लाल डायरी में 500 करोड़ की ब्लेकमनी का हिसाब है। यदि सरकार इसको सार्वजनिक नहीं करेगी। तो यह लाल डायरी उनका पीछा नहीं छोड़ेगी।

राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में सरकार की कारगुजारियों का काला चिट्ठा होने की बात कहने पर गुढ़ा के साथ हुई विधानसभा में मारपीट इस बात को साबित करती है कि लाल डायरी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अंगार का काम करेगी।

ओडिशा में जादू-टोना करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या

केंद्रपाड़ा। ओडिशा के पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस थाने के अंतर्गत बंतापटना निवासी एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने जादू-टोना करने के संदेह में हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मणि चरण साहू के रूप में हुई है।

पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस थाने ने आरोपियों की पहचान अजि मोहराना और उनके दो पुत्र – बिपिन मोहराना और गुनुआ मोहराना के रूप में की है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शनिवार रात जब मणि चरण साहू अपने घर पर आराम कर रहा था तभी उसके पड़ोसी अजि मोहराना और उनके दोनों पुत्र ने घर में घुसकर लोहे की रोड और बांस के डंडो से उस पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मणि चरण को परिवार के सदस्यों ने बेहोशी की हालत में जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए। पीड़ित की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मणि चरण की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

पीड़ित की मां ने पुत्र की हत्या पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, आरोपियों की तलाश जारी है।

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दो मैचों के लिए निलंबित

दुबई। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघनों के बाद अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये निलंबित कर दिया गया है। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

हरमनप्रीत को भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान हुई घटना के लिए निलंबित किया गया है। पहली घटना तब हुई जब हरमनप्रीत ने स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर स्लिप में कैच आउट दिए जाने के बाद अपने बल्ले से विकेटों पर प्रहार करके निराशा व्यक्त की। उन्हें पवेलियन लौटने से पहले अंपायर को कुछ शब्द भी कहे।

आचार संहिता के दूसरे स्तर के अपराध के लिए हरमनप्रीत पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक जोड़े गए।

दूसरी घटना तब हुई जब हरमनप्रीत ने मुकाबला टाई होने के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में ‘खराब अंपायरिंग’ की तीखी आलोचना की। हरमनप्रीत पर अंतरराष्ट्रीय मैच में हुई एक घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना से संबंधित स्तर-1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

हरमनप्रीत ने अपराध स्वीकार कर आईसीसी मैच रेफरी अख्तर अहमद द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की। परिणामस्वरूप, औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी और दंड तुरंत लागू कर दिया गया।

इन चार डिमेरिट अंकों को दो निलंबन अंकों में बदलकर हरमनप्रीत को दो सीमित ओवर मैचों से निलंबित किया गया। भारत का अगला अभियान चीन के हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेल हैं। भारत को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सीधा क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है इसलिए हरमनप्रीत क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

‘अजमेर कांड’ फिल्म पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति, यूट्यूब का रुख करेंगे निर्देशक सचिन कदम

नई दिल्ली। चिश्ती के वंशज एवं यूथ कांग्रेस के फारुख, नफीस एवं अन्वर चिश्ती ने अजमेर बलात्कार कांड किया। इससे संबंधित फिल्म ‘अजमेर कांड’ हम सितंबर 2023 में प्रदर्शित करने का प्रयत्न कर रहे हैं। सेन्सर बोर्ड इस फिल्म के पोस्टर, बैनर एवं संवाद पर आपत्ति उठा रहा है। मेरी फिल्म के कलाकारों और मुझे धमकियां भी दी जा रही हैं। सत्य घटना बताने का विरोध क्यों किया जा रहा है? इसमें सेक्युलर हिन्दू ही हमारा विरोध कर रहे हैं।

‘अजमेर बलात्कार कांड’ से संबंधित फिल्म यदि हमें प्रदर्शित नहीं करने दी गई तो उस फिल्म को हम ‘यू-ट्यूब’ पर प्रदर्शित करेंगे। यह बात ‘अजमेर कांड’ फिल्म के लेखक एवं निर्देशक सचिन कदम ने कही। वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘अजमेर बलात्कार कांड : मुसलमानों की तुष्टीकरण का परिणाम? विषय पर आयोजित विशेष संवाद में बोल रहे थे। हाल ही देशभर में ‘अजमेर 92’ फिल्म प्रदर्शित हुई है। उसके पश्चात अब ‘अजमेर कांड’ यह दूसरी फिल्म प्रदर्शन के मार्ग पर है।

इस अवसर पर सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता मणि मित्तल ने कहा कि ‘अजमेर बलात्कार कांड’ प्रकरण में कितनी हिन्दू बालिकाओं एवं युवतियों पर सामूहिक बलात्कार हुए इसकी 100, 200 अथवा 250 विशिष्ट संख्या बताना भी कठिन है। अत्याचार होने के पश्चात इन अवयस्क लडकियों के फोटो खींचकर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ किया गया। इसके पश्चात अनेक लडकियों ने आत्महत्या की।

बलात्कार जैसे प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी सकारात्मक होती है परंतु इस प्रकरण में पुलिस की भूमिका भी नकारात्मक रही है। ‘कश्मीर फाइल्स’, ‘दि केरला स्टोरी’ जैसी फिल्मों के पश्चात अब ‘अजमेर 92’ फिल्म प्रदर्शित हुई है। उस समय अजमेर बलात्कार कांड बडे स्वरूप में हुआ, परंतु आज भी अनेक स्थानों पर वह छोटे स्वरूप में हो रहा है। आज भी हिन्दुओं को पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण छोडकर जागृत होना चाहिए एवं अपने लडके-लडकियों में जनजागृति करनी चाहिए।

इस समय राजस्थान के ‘सबगुरु न्यूज’ समाचार पत्र एवं sabguru.com/18-22 वेबपोर्टल के संपादक विजय सिंह मौर्य ने कहा कि अजमेर बलात्कार कांड में 200 से अधिक हिन्दू युवतियों पर अत्याचार होने पर भी अनेक आरोपियों को निर्दाेष छोड दिया गया। तब क्या हुआ, यह उस समय ठीक से पता नहीं चला एवं आज भी जनता को पूरा सच पता नहीं चला है। उस समय कुछ समाचारपत्रों ने ही इससे संबंधित समाचार छापे, इसलिए यह विषय उजागर हुआ।

‘अजमेर 92’ फिल्म आने पर हिन्दू लडकियों पर किस प्रकार अत्याचार हुए, यह आने वाले पीढी को भी पता चलेगा। अजमेर दरगाह से जुडे लोगों को पवित्र माना जाता है। उन्होंने ही यह ‘अजमेर बलात्कार कांड’ का पाप किया है। अजमेर दरगाह में आज भी अनेक हिन्दू श्रद्धापूर्वक जाते हैं। अब हिन्दुओं काे ही निश्चित करना है कि, उन्हें क्या करना है?

महंगाई राहत कैम्प में पंजीयन कराने पर ही मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली

अजमेर। अजमेर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को महंगाई राहत कैम्प में पंजीयन कराने पर ही 100 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ मिलेगा।

टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज साल्वी ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ अजमेर शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को भी राज्य के अन्य स्थानों की तरह ही मिल रहा है। टाटा पावर द्वारा समस्त बिजली के बिल राज्य सरकार, अजमेर डिस्कॉम एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी दिशा निर्देर्शो की अनुपालना करते हुए जारी किए जाते है।

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के प्रावधानों का लाभ भी विद्युत उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। जन आधार से पंजीयन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं पर यह योजना लागू नहीं है। योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंम्प में उपभोक्ता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ एक जनआधार से केवल एक ही विद्युत कनेकशन पर देय हैं। एक जन आधार पर एक से अधिक विद्युत कनेक्शन का पंजीयन करवाने की स्थिति में सबसे पहले पंजीकृत किए गए कनेक्शन पर योजना का लाभ दिया गया है। अन्य कनेक्शन इस योजना से लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं।

महंगाई राहत कैंम्प में पंजीयन के दौरान वास्तविक के-नम्बर फीड करने में त्रुटि हो सकती है। इस कारण टाटा पावर को इन उपभोक्ताओं का सही के-नम्बर नहीं प्राप्त हो सका है। अतः ऎसे उपभोक्ताओं को कलेक्ट्रेट परिसर एवं नगर निगम में संचालित महंगाई राहत कैंम्प में जाकर सही के-नम्बर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभी तक महंगाई राहत कैम्प में अपने जन आधार कार्ड को सीए अथवा के-नम्बर पर रजिस्टे्रेशन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के साथ पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से महंगाई राहत कैम्प में जल्द से जल्द रजिस्टे्रशन कराने की सूचना दे दी गई है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को एक मई 2023 से सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। सब्सिडी से वंचित उपभोक्ताओं द्वारा महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण करवाने पर सब्सिडी का लाभ एक मई 2023 से ही प्रभावी होगा। इस सब्सिडी की राशि नए बिलों में समायोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने के दो कारण हो सकते हैं। महंगाई राहत कैम्प में एक जनआधार पर एक से अधिक सीए अथवा के-नम्बर का रजिस्ट्रेशन होने पर एक के अतिरिक्त अन्य बिलों पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा। महंगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ टाईपिंग मिस्टेक होने की वजह से भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाया है।

उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में जन आधार से रजिस्ट्रेशन की अद्यतन जानकारी राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। जन सूचना पोर्टल पर स्थित महंगाई राहत कैम्प को क्लिक करने पर जन आधार नम्बर की जानकारी मांगी जाएगी।

उपभोक्ता द्वारा जन आधार नम्बर डाले जाने पर लाभार्थी को मिलने वाली समस्त योजनाओं की लिस्ट प्राप्त होगी। इसमें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में उपभोक्ता अपने के-नम्बर की जांच कर सकते हैं। गलत के-नम्बर की प्रविष्टि को महंगाई राहत कैम्प में जाकर सही करवाना होगा।

फ्यूल सरचार्ज भी वसूला जा रहा है नियमानुसार

उन्होंने बताया कि फ्यूल सरचार्ज राजस्थान विद्युत नियामक आयोग द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम को जारी आदेशों के अनुसार वसूला जा रहा है। अजमेर शहर में टाटा पावर एवीवीएनएल के निर्देशानुसार ही निर्धारित फ्यूल सरचार्ज की राशि विद्युत बिल में जारी करती है। जून माह में जारी बिलों पर सरचार्ज की वसूली वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय तिमाही के उपभोग यूनिट के अनुसार 12 पैसे प्रति यूनिट, चतुर्थ तिमाही के उपभोग यूनिट के अनुसार 19 पैसे प्रति यूनिट तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही के उपयोग यूनिट के अनुसार 45 पैसे प्रति यूनिट वसूला गया है। इस प्रकार जून माह में 3 तिमाही अर्थात 9 माह का फ्यूल सरचार्ज जुड़कर आया है।

इसी प्रकार जुलाई माह में वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय तिमाही के उपभोग यूनिट के अनुसार 52 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज जुड़कर आएगा। साथ ही जनवरी से मार्च 2022 का विशेष फ्यूल सरचार्ज की मासिक किस्त 7 पैसे प्रति यूनिट भी इन बिलों में भी जुड़ी हुई है। जून और जुलाई माह में गर्मी के कारण उपभोक्ताओं द्वारा अधिक मात्रा में बिजली यूनिट उपयोग में लिए गए थे। इस कारण फ्यूल सरचार्ज भी अधिक हुआ।

टैरिफ स्लैब के अनुसार होता है बिल तैयार

उन्होंने बताया कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का बिल एवीवीएनएल द्वारा निर्धारित टैरिफ स्लैब के अनुसार तैयार किए जाते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह 50 यूनिट उपभोग करने पर 4.75 रूपए प्रति यूनिट विद्युत शुल्क, 51 से 150 यूनिट उपभोग करने पर 6.50 रूपए प्रति यूनिट विद्युत शुल्क, 151 से 300 यूनिट उपभोग करने पर 7.35 रूपए प्रति यूनिट विद्युत शुल्क, 301 से 500 यूनिट उपभोग करने पर 7.65 रूपए प्रति यूनिट विद्युत शुल्क तथा 500 से अधिक यूनिट उपभोग करने पर 7.95 रूपए प्रति यूनिट विद्युत शुल्क टाटा पावर द्वारा लिया जाता है। साथ ही विद्युत शुल्क 40 पैसा प्रति यूनिट की दर से देय होगा।

स्थाई शुल्क पूर्व वित्त वर्ष की औसत मासिक खपत पर आधारित होता है। इसके अनुसार गत वर्ष में 150 यूनिट तक उपभोग करने पर 230 रूपए प्रति माह, 151 से 300 यूनिट उपभोग करने पर 275 रूपए प्रति माह, 301 से 500 यूनिट उपयोग पर 345 प्रतिमाह तथा 500 यूनिट से अधिक यूनिट उपभोग करने पर 400 रूपए प्रतिमाह का स्थाई शुल्क लगेगा। शहरी क्षैत्र के 100 यूनिट से अधिक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं से 15 पैसे प्रति यूनिट नगरीय उपकर भी वसूला जाता है।

जनसुनवाई से हो रहा है समाधान

उन्होंने बताया कि टाटा पावर द्वारा विद्युत सब स्टेशन स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। हजारी बाग एवं वैशाली नगर टाटा पावर जोनल ऑफिस में आयोजित जनसुनवाईयों में 150 से अधिक उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। जोनल ऑफिस परबतपुरा में बुधवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जोनल ऑफिस हाथीभाटा में 2 अगस्त, हजारी बाग में 9 अगस्त, वैशाली नगर में 16 अगस्त एवं परबतपुरा में 23 अगस्त को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

अजमेर जिले के सतीश कुमार सैनी समेत 14 अधिकारियों को मिली पदोन्नति

0

अजमेर। अजमेर जिले के 14 अधिकारियोें को राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1999 के अनुसार पदोन्नति प्रदान की गई है।

संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अनूप कुमार बहुगुणा को संस्थापन अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार लक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अनिल कुमार जैन, हरि किशोर गोयल एवं लता अरजानी को भी प्रशासनिक अधिकारी पद से संस्थापन अधिकारी पद पर पदोन्नति मिली है।

रमेश मूलचन्दानी, हरीश दादवानी, राजकुमारी बुटानी, अतुल भार्गव, सतीश कुमार सैनी, गौतम कटारिया, महावीर प्रसाद उपाध्याय, देवकुमार बलेरिया एवं गोपाल लाल मीणा को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के मामले में 18 अरेस्ट

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय पर हमले के आरोप में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की दो सदस्यों सहित करीब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पश्चिमी गारो हिल्स के जिला मुख्यालय तुरा स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय पर सोमवार शाम हमला किया गया। राहत की बात है कि इस हमले में मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम अब कार्यालय भवन पर हमला करने के लिए भीड़ को कथित तौर पर उकसाने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नेताओं की तलाश कर रहे हैं।

संगमा वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मार्कुइस मराक के साथ अचिक कॉन्शियस होलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा (एसीएचआईके) और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी (जीएचएसएमसी) के आंदोलनकारी सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने हमला किया।

आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए तुरा में दो सप्ताह से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं। आंदोलन का मुद्दा गारो हिल्स स्थित सिविल सोसायटी ग्रुप द्वारा तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग से जुड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि इस हिंसा में राज्य पुलिस के 10 जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सात जवान और होम गार्ड का एक जवान घायल हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान, वेस्ट गारो हिल्स के डिप्टी मजिस्ट्रेट, जगदीश चेलानी ने हिंसा के बाद सोमवार रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक तुरा शहर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। बिगड़ते हालातों को देखते हुए, तुरा नगरपालिका क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान दिन में बंद रहे।

मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मियों के लिए 50 हजार रुपए की राहत की भी घोषणा की, जो अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इस बीच एसीएचआईके ने कहा है कि उसका कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले में शामिल नहीं था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यापारिक और सरकारी प्रतिष्ठान काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ को मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के लिए उकसाने के आरोप में भाजपा महिला मोर्चा की दो बेलिना एम मराक और दिल्चे च मराक को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

एसीएचआईके नेता लाबेन च मारक ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के नतीजे से हम सभी संतुष्ट हैं। हम सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री यहां तुरा में हमारी मांगों पर एकतरफा निर्णय नहीं ले सकते। उन्होंने हमसे कहा कि पूरी कैबिनेट और विधायिका को निर्णय लेना है और आश्वासन दिया है कि वह जो भी कर सकते हैं करेंगे।

मराक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी समूहों को अस्थायी रूप से आठ या नौ अगस्त को शिलांग में सभी हितधारकों की उपस्थिति में चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।