Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 105 -
होम ब्लॉग पेज 105

यूपी के सीतापुर में मिनी ट्रक ने छह को रौंदा, 3 की मौत

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात एक मिनी ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के पास देर रात एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने राहगीरों और वाहनो काे रौंद दिया। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होने बताया कि हादसे में मृत लोगों की पहचान अभिषेक (22), आकाश (20) और अफजाल (48) के तौर पर की गई है। अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।

चीन: स्कूल में जिम की छत गिरने से वॉलीबॉल टीम की 11 लड़कियों की मौत

बीजिंग। चीन के उत्तर-पूर्वी इलाके में सोमवार को एक स्कूल में जिम की छत गिरने से लड़कियों की वॉलीबॉल टीम की 11 सदस्याें की मौत हो गई। सरकारी मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पीड़ितों में से कई बच्चे हैं। इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्टों के अनुसार परेशान माता-पिता अपडेट पाने के लिए नजदीकी अस्पताल में जमा हो गए हैं। हेइलोंगजियांग के औद्योगिक प्रांत में जिम के अंदर मौजूद 19 लोगों में से केवल आठ ही जीवित बचे।

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पेर्लाइट, ज्वालामुखीय कांच का एक रूप, बारिश के पानी को सोखने के लिए छत पर अवैध रूप से ढेर कर दिया गया था, जो स्थानीय समयानुसार 15:00 बजे ढह गया।

चाइना नेशनल रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार जब बचाव दल क्यूकिहार शहर में मलबे से बाहर निकल रहे थे तो मिडिल स्कूल की लड़कियों की वॉलीबॉल टीम के कोच को छात्रों के नाम पुकारते हुए सुना गया।

एक व्यक्ति ने एक वीडियो में कहा, जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया है, उन्होंने मुझे बताया कि मेरी बेटी चली गई है लेकिन हम कभी बच्चे को नहीं देख पाए। जब ​​सभी बच्चों को अस्पताल भेजा गया तो उनके चेहरे कीचड़ और खून से ढंके हुए थे। मैंने विनती की कृपया मुझे बच्चे की पहचान करने दें। क्या होगा, अगर वह मेरा बच्चा नहीं है?

उन्होंने कहा कि बच्चों को अस्पताल भेजे जाने के चार, पांच या छह घंटे बाद भी (अधिकारी) क्या कर रहे हैं? बचाव कैसे चल रहा है, इस बारे में डॉक्टर हमसे बात नहीं कर रहे हैं। चीन में निर्माण दुर्घटनाएं आम हैं और इसके लिए ढीले सुरक्षा मानकों तथा खराब प्रवर्तन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

जून में उत्तर-पश्चिम चीन में एक बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक रेस्तरां कर्मचारी तरलीकृत गैस टैंक पर टूटे हुए वाल्व को बदल रहा था जब विस्फोट हुआ। अप्रैल में बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई और कुछ हताश जीवित बचे लोगों को खिड़कियों से कूदकर भागना पड़ा।

NHRC ने मयूरभंज कलेक्टर से मृत महिला का मांस खाने की घटना पर रिपोर्ट मांगी

केंद्रपाड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मयूरभंज जिले में अंतिम संस्कार के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा एक मृत महिला का मांस खाने की घटना पर मयूरभंज कलेक्टर से की गई कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

एनएचआरसी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता राधाकांत त्रिपाठी द्वारा दायर याचिका पर कार्रवाई करते हुए 20 जुलाई को कलेक्टर को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा। आयोग ने चेतावनी दी कि यदि अपेक्षित रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर प्रस्तुत नहीं की गई तो आयोग मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 13 के तहत दंडात्मक प्रक्रिया लागू करेगा।

याचिका के अनुसार दोनों आरोपियों ने गत 12 जुलाई को मयूरभंज जिले के बदसाही पुलिस सीमा के अंतर्गत बदसाही गांव के पास एक श्मशान घाट पर कथित तौर पर मृत महिला मधुस्मिता का मांस खाया। बीमार पड़ने के बाद 25 वर्षीय मधुस्मिता सिंह नामक महिला की मौत हो गई थी। बाद में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने दोनों को श्मशान घाट पर एक शव के टुकड़े लेते देखा और बाद में उन्हें खाते हुए देखा।

दंतुनी गांव के आरोपी सुंदर मोहन सिंह (58) और नरेंद्र सिंह (25) ने डायन विद्या और जादू-टोना के तहत मधुस्मिता के शव को अंतिम संस्कार से ले लिया और उसका मांस खा लिया।घटना से स्तब्ध ग्रामीणों ने मानव मांस खाने और स्थानीय समुदाय के रीति-रिवाजों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में सुंदर और नरेंद्र दोनों ने नशे में होने और शव का आधा जला हुआ मांस खाने की बात स्वीकार की। उन्होंने नशे में होने और बचा हुआ जला हुआ मांस खाने के कारण अपनी इंद्रियां खोने की बात भी स्वीकार की। बड़सही आईआईसी संजय कुमार परिदा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर, इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

मानवाधिकार कार्यकर्ता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सरकार ओडिशा डायन-शिकार रोकथाम अधिनियम 2013 को लागू करने में विफल रही है। उन्होंने आयोग से विस्तृत जांच का अनुरोध किया।

सबगुरु राशिफल : 24 जुलाई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 01.43 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे। तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आत्मसंयम रहें। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। आज अकस्मात व्यय से परेशानी होगी। प्रेम सम्बंधों में मधुरता आएगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा।

वृषभ :- कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। गुस्से पर नियंत्रण रखें। उन लोगों पर नजर रखें जो आपको गलत राह पर ले जा सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। पड़ोसियों का दखल शादीशुदा जिन्दगी में दिक्कत पैदा करने की कोशिश कर सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। किसी संत पुरुष के दर्शन सम्भव हैं। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें।

मिथुन :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

कर्क :- आज किसी सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। अपने गुस्से पर काबू रखें। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे। असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। ऋण लेन-देन का लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा। शुभ व सामाजिक कार्यों में संग्लन होंगे। शुभ समाचार मिलेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। किए गए कामों से सफलता मिल सकती है।

सिंह :- आज आप में गजब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। समझदारी से काम लें और बातचीत कर मसले को सुलझाएं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी का साथ अधिक ऊर्जावान बना देगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। स्वजनों से शुभ संदेश मिलेंगे। दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है। किसी खास काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

कन्या :- आज मनोरंजन में समय बीतेगा। आज का दिन व्यक्तिगत मामलों में उत्साहपूर्ण और मंगलमय है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। भागीदारी मे लाभ होगा। शुभ काम की संभावना है। अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी। इस समय आपका आकर्षण धर्म की ओर रहेगा। समाज सेवा से आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाग-दौड़ की जिन्दगी को आराम देने का यही सही समय है। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी दखल फायदेमंद रहेगा।

तुला :- आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है। आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा। आज आप समय का सही सदुपयोग करें। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा।

वृश्चिक :- आज आप मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज आपक मानसिक रूप से परेशान रह सकते है। आज आप अपने व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ कार्य करते समय संभलकर रहें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी। आज का दिन काम को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी।

धनु :- आज शान्त और तनाव-रहित रहें। मित्रों के साथ आर्थिक विषय पर कार्य करेंगे। संतानों के लिए समय अनुकूल है। पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख मिलेंगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते है। अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार तथा स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

मकर :- आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं। परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। गप्पबाजी और अफवाहो से दूर रहें। आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। कम समय में काम को पूर्ण करेंगे। मेहनत अधिक होगी। वैवाहिक चर्चा से प्रसन्न रहेंगे। आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। परिवार के किसी सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।

कुंभ :- आज प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में परेशानी रहेगी अर्थात खर्च रहेगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा। व्यापार अच्छा लाभ देगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी। आज आप मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी। व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ अच्छा मुनाफा होगा।

मीन :- यदि आज आप अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज का दिन एकदम उचित है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लेकर कुछ चिंता हो सकती है। आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व व्यावसायिक कार्य सफल होंगे। आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

जीसीए व जीसीए गर्ल्स कालेज को MDSU का संगठक कालेज बनाने की मांग

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर व राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेज बनाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्ट मंडल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष महिपाल गोदारा व महासचिव अंकित ने बताया कि संगठन कॉलेज बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। इस विषय पर विशेष संज्ञान नहीं लिया जा रहा। संगठक कॉलेज बनाने से अजमेर में उच्च शिक्षा में सुधार होगा और शिक्षकों की कमी दूर होगी। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों की संख्या में इजाफा होगा। मूलभूत सुविधाएं में भी बढ़ोतरी होगी।

एबीवीपी छात्र संघ संगठक बनाने को लेकर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल से भी मिलकर आए हैं। एबीवीपी के छात्र संघ की चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय वह कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर राष्टीय कार्यकारणी सदस्य एवं विवि अध्यक्ष महिपाल, अंकित, प्रांत कार्यकारणी सदस्य दिनेश चौधरी, राजेंद्र, बंटी गुर्जर, खुशाल प्रजापति, मोनू प्रजापत, योगेश गुर्जर, राजेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।

राजगढ़ धाम पर नशा मुक्ति अभियान में उमड़ा आस्था का सैलाब

0

अजमेर। समीपवर्ती श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर अधिक मास के चलते रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आलम यह था कि श्रद्धालुओं की संख्या 20000 के आंकडे को भी पार कर गई।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि धाम पर श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार दोपहर से ही प्रारम्भ हो गया था। रविवार को चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में धाम पर लगभग तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं को स्वैच्छिक नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया गया। पुरूषों के साथ महिलाओं ने भी नशा नहीं करने की प्रतिज्ञा कर नशे की वस्तुओं को महाराज के श्री चरणों में छोडा।

धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए़ श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार शाम को निःशुल्क भोजन व रात में निःशुल्क चाय की व्यवस्था की गई। नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देने के लिए राजगढ़ धाम पर पिछले कई दशकों से नशामुक्ति महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रद्धालुओं को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है व उनसे संकल्प दिलाया जाता है।

नशामुक्ति महाअभियान राजगढ़ भैरव धाम की पहचान बन चुका है। रविवार को धाम पर डॉ एमजी अग्रवाल, डॉ चरण सिंह, डॉ बालमुकुन्द जेथवाल, डॉ रश्मि सिन्हा आदि ने पहुंच कर बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की साथ ही चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद लिया।

मंदिर कमेटी की और से सभी चिकित्सकों का स्वागत सत्कार किया गया। धाम पर हजारों की भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपनी बारी के लिए काफी इन्तजार करना पड़ा जिसके बाद सभी ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन किए। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा की।

ऑनलाईन पढाई जाएगी सिंधी भाषा

अजमेर स्थित सिंधी समाज महासमिति के प्रकल्प सिंध इतिहास एवं साहित्य शोध संस्थान की ओर से अगले हफ्ते से सिंधी भाषा आनलाईन पढ़ाई जाएगी। दुनियां के किसी भी हिस्से में रहकर सिंधी सिखी जा सकेगी।

अजमेर में संस्थान अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि अचो त सिन्धी सिखूं (आओ तो सिन्धी सिखें) के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के फेसबुक तथा यूट्यूब के जरिये सिंधी भाषा का ज्ञान हासिल किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन गूगल फार्म में उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी उसे भरकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। आनलाईन पढ़ाई का समय दोपहर 3 से 4 बजे का रहेगा।

अनुभवी लोगों को ही नवीन सफ़ाई कर्मचारी भर्ती में वरीयता : दीपक डंडोरिया

कोटा। राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने कहा कि नवीन सफ़ाई कर्मचारी भर्ती में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो वास्तव में सफ़ाई के कार्य से जुड़े हुए हैं और जिन्हें सफ़ाई कार्य का अनुभव है।

कोटा के सर्किट हाउस में रविवार को वाल्मीकि समाज के लोगों और सफ़ाई कर्मचारियों की ज़न सुनवाई के दौरान डंडोरिया ने कहा कि जो भी कोई फर्जी तरीके से सफ़ाई अनुभव प्रमाण पत्र बनवा कर लाएगा, उसके खिलाफ और उस संस्था के खिलाफ कड़ी कानूनन कार्यवाही की जाएगी जो ऎसे प्रमाण पत्र बांट रही है।

उन्होंने बताया कि जो भी गैर वाल्मीकि समाज के लोग भर्ती के बाद अपने मूल पद पर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उनको मूल पद पर लगाने का कार्य आयोग कर रहा है। हाल ही मे स्वायत शासन विभाग से भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको मूल पद पर कार्य करने के आदेश जारी करवाए गए हैं।

‘नहीं सहेगा राजस्थान’ बन चुका है जन-जन की आवाज : सीपी जोशी

कोटा। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुशासन और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा द्वारा शुरू किया गया नहीं सहेगा राजस्थान अभियान अब जन-जन की आवाज बन चुका है।

जोशी रविवार को यहां अभियान के तहत संभागीय बैठक को संबोधित करने के बाद प्रेसवार्ता में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में दलित, आदिवासी, महिला अत्याचार एवं तुष्टिकरण चरम पर है। नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरों के आंकडों के अनुसार महिला दुष्कर्म में राजस्थान शीर्ष पर पहुंच गया है।

उन्होंने का कहा कि राजस्थान में महिला और युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महंगाई को नियंत्रित करने का वादा किया, लेकिन साढ़े चार वर्षों महंगा पेट्रोल डीजल, महंगा वाहन टैक्स, महंगी बिजली से जनता को परेशान किया है। जोशी ने दावा करते हुए कहा कुछ समय बाद भाजपा की सरकार आने वाली है पेपर चोरी करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोटा संभाग के एक विधायक पत्र लिखते लिखते थक चुके हैं, अब उन्होंने यह पत्र लिख दिया कि मेरी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री स्वयं दुष्कर्म के 65 प्रतिशत मामले फर्जी बताकर अपराधियों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे है वहीं महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को आईना दिखाने वाले मंत्री को रातों रात हटा दिया जाता है।

राजस्थान में चुनाव मोदी के नाम और काम पर लड़ा जाएगा : सतीश पूनियां

अलवर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा है कि पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम और काम पर लडा जाएगा।

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डा पूनियां आज जिले के तिजारा में राव तुलाराम सेवा समिति द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया तथा वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। पूर्व मंत्री जगमाल सिंह यादव की स्मृति में मंत्री रहने के दौरान इलाके में किए गए विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

डा पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जुलाई को सीकर में कार्यक्रम है। जहां किसानों को उनकी किस्त को ट्रांसफर करेंगे और कहां की यह चुनावी वर्ष है। बड़े नेताओं के दौरे होंगे और चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ने दूसरी पार्टी के नेताओं और रिटायर्ड अफसरों के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका स्वागत है लेकिन ऐसी कोई शर्ते नहीं है कि कोई टिकट की दावेदारी के आधार पर उनको शामिल किया गया है ना तो आने वाले की कोई शर्ते ना पार्टी में शामिल करने वाले की कोई शर्त है।

उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में भाजपा में शामिल होने वाले बड़े नेता और कार्यकर्ता ज्यादा हैं और जाने वाले कम हैं। तिजारा विधानसभा से पूर्व मंत्री जगमाल सिंह यादव के पुत्र एडवोकेट चंद्रशेखर यादव की दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा यह तो पार्टी निर्णय लेगी और राजनीति में हर कार्यकर्ता महत्वाकांक्षी रहता है लेकिन यह चुनाव कमल निशान और मोदी के नाम और काम पर होंगे और राजस्थान में निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार बनेगी।

हरमनप्रीत कौर पर लगेगा चार डिमेरिट अंक, 75 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

ढाका। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनके व्यवहार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं।

क्रिकबज़ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार एक मैच अधिकारी ने कहा कि हरमनप्रीत ने द्वितीय स्तरीय अपराध किया जिसके लिए उन्हें चार डिमेरिट अंक मिलने के अलावा मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

शेर-ए-बंगला स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत ने आउट होने पर अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा था और अंपायर तनवीर अहमद के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने अंपायरिंग मानकों की आलोचना की थी।

क्रिकबज के अनुसार मैच अधिकारी ने कहा कि मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से अपना प्रतिनिधित्व किया, उसके लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार उन्हें मैदान पर हुई घटना के लिए तीन डिमेरिट अंक और प्रस्तुति समारोह में अंपायरों पर आरोप लगाने के लिए एक और डिमेरिट अंक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ट्रॉफी समारोह के दौरान हरमनप्रीत ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना से भी कुछ कहा था, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाए बिना ही ड्रेसिंग रूम लौट गई थी।

‘अंपायरिंग मानकों’ पर भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत कौर