Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 106 -
होम ब्लॉग पेज 106

सामान्य ज्ञान परीक्षा का पुनः आयोजन 30 जुलाई को होगा

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के लिए ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का पुनः आयोजन एक ही दिन 30 जुलाई को किया जाएगा।

अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ग्रुप-ए की परीक्षा सुबह 10 से 12 की पारी में तथा ग्रुप-बी की परीक्षा दिन में 2.30 से 4.30 की पारी में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा से 60 मिनिट पूर्व प्रवेश दिया जा सकेगा। अभ्यर्थी अपने प्रवेशपत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट से ले सकेंगे। गुप्ता ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा के सम्बंध में किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आएं और कोई ऐसी परिस्थिति पैदा करे तो तुरंत उसकी शिकायत करें।

कुरनूल में भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्रप्रदेश के कुरनूल में भगवान श्रीराम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास किया।

इस अवसर पर शाह ने कहा कि आज कुरनूल के मंत्रालयम गांव में 500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की श्रीराम की भव्य पंचलोहा प्रतिमा का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्रालयम में स्थापित यह 108 फीट ऊंची प्रभु श्रीराम की प्रतिमा युगों-युगों तक समग्र दुनिया को हमारे सनातन धर्म का संदेश देगी और वैष्णव परंपरा को देश और दुनिया में मजबूत करेगी। 108 हमारी हिन्दू संस्कृति में बहुत ही पवित्र संख्या है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित मंत्रालयम गांव में 10 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ यह प्रोजेक्ट ढाई साल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालयम गांव राघवेन्द्र स्वामी के मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध स्थान है। साथ ही, इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व भी है। इसी तुंगभद्रा के किनारे महान विजय नगर साम्राज्य का उदभव हुआ था जिसने आक्रान्ताओं को खदेड़ कर स्वदेश और स्वधर्म को पुनर्स्थापित किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालयम साहित्य प्रकल्प के तहत आवास, अन्‍न दानम, प्राण दानम, विद्या दानम, पेयजल और गौ संरक्षण के कई सारे विषयों को आगे बढ़ाया गया है।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में कई वर्षों से लंबित श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर उसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। अब जल्द ही श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना होगी और सैकड़ों वर्षों के बाद एक बार फिर प्रभु श्रीराम अपने निज गृह में विराजमान होंगे।

सांप से डसवा कर प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाली प्रेमिका साथी समेत अरेस्ट

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुछ दिन पहले सामने आई सनसनीखेज घटना में कोबरा सांप से डसवा कर अपने प्रेमी की हत्या करने वाली प्रेमिका को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में उसका साथ देने वाली नौकरानी और उसका पति फरार बताए जा रहे हैं।

कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नीलेश आनंद भरणे और नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पकंज भट्ट ने रविवार को हल्द्वानी में दोनों की गिरफ्तारी को लेकर की गई प्रेसवार्ता खुलासा करते हुए कहा कि विगत 15 जुलाई को हल्द्वानी के रामबाग कालोनी, रामपुर रोड निवासी होटल व्यवसायी अंकित चौहान अचेत अवस्था में अपनी कार में पाए गए थे। कार तीनपानी रोड पर सुनसान जगह पर खड़ी थी।

अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि अंकित की मौत सर्पदंश के चलते हुई है। दोनों पांवों में सर्पदंश के निशान मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने अंकित की बहिन ईशा चौहान की शिकायत पर 18 जुलाई को अभियोग पंजीकृत जांच शुरू कर दी।

पुलिस को पता चला कि अंकित का गोरापड़ाव की रहने वाली माही नामक लड़की के घर आना जाना था। जांच टीम जब मामले की गहराई में गई तो पुलिस ने माही के घर आने जाने वाले रामनाथ नामक सपेरा को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। सपेरे ने पुलिस को बताया कि माही और अंकित में कुछ समय से नजदीकियां बढ़ गई थीं। वह हर शनिवार को माही के घर जाता था और वहीं रहता था।

यह बात माही के पूर्व प्रेमी दीपू कांडपाल को नागवार गुजर रहा था। यह भी पता चला कि अंकित माही के साथ शराब पीकर झगड़ा करता था। इससे परेशान होकर दीपू कांडपाल और माही ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। सपेरा ने अंकित को रास्ते से हटाने के लिए सांप से डसवाने की बात कही। माही इसके लिए राजी हो गई और संपेरे को सांप पकड़ने की जिम्मेदारी सौंप दी।

छह जुलाई को सपेरा ने हल्द्वानी में एक दुकान में घुसे कोबरा सांप को पकड़ लिया और अपने पास रख लिया। साथ ही माही को इसकी सूचना दे दी। पुलिस के अनुसार सपेरा का भी माही के घर आना जाना था। घटनाक्रम के अनुसार के दिन 14 जुलाई को माही ने अंकित को फोन कर बीयर पिलाने की बात कही। अंकित ने हामी भर ली और वह शाम को माही के घर पहुंच गया।

योजना के मुताबिक सपेरा भी सांप लेकर माही के घर पहुंच गया और माही की नौकरानी ऊषा और उसका पति रामवतार सपेरे के साथ एक कमरे में छिप गए। सर्वप्रथम माही ने अंकित को पानी के साथ नींद की गोलियां दे दी। अंकित जब मूर्छित होने लगा तो दीपू कांडपाल ने उस पर कंबल डाल दिया और संपेरे ने उसके दोनों पांवों पर कोबरा से डसवा दिया।

इसके बाद आरोपी अंकित को उसकी कार में डाल कर काठगोदाम ठिकाने लगाने के लिए ले गए लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। बाद में आरोपी कार को तीनपानी में सुनसान जगह पर छोड़ कर फरार हो गए। इसके बाद पांचों आरोपी टैक्सी से दिल्ली भाग गए। अगले दिन माही और दीपू कांडपाल नौकरानी के गांव पीलीभीत आ गए और सपेरा बहेड़ी अपने गांव चला गया। अगले दिन माही और दीपू कांडपाल पुनः दिल्ली चले गए। इस दौरान उन्हें सपेरा रामनाथ की गिरफ्तारी की खबर मिली। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त रूप से चार टीमें बनाईं।

चारों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पुलिस से बचने के लिए आरेापियों ने अदालत में सरेंडर करने की योजना बनाई और इसके लिए वह दिल्ली से रूद्रपुर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को रूद्रपुर के एएन झा इंटर कालेज के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस माही की नौकरानी और उसके पति की तलाश में जुटी है। आईजी और एसएसपी की ओर से चारों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग रूप से 50 हजार और 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

एलन मस्क की ट्विटर की चिड़िया को ‘उड़ाने’ की तैयारी

वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का लोगो ‘चीड़िया’ बहुत जल्द ‘उड़’ जाएगी और नए लोगो में ‘एक्स’ शामिल हो सकता है।

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो बदल जाएगा। मस्क ने कहा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘सभी पक्षियों’ को अलविदा कहते हुए अपना लोगो बदल देगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि अगर आज रात एक अच्छा ‘एक्स’ लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। वह ट्विटर को खरीदने के बाद एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। अरबपति उद्यमी ने बाद में लिखा कि वह चाहते हैं कि नया लोगो हम सभी की उन खामियों को मूर्त रूप दे जो हमें अद्वितीय बनाती हैं।

उन्होंने अक्टूबर 2022 के अंत में, ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया। यह वर्ष 2006 में स्थापित एक अमरीकी कंपनी थी और इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में था। वर्ष 2006 में मस्क द्वारा स्थापित एक्स कॉर्प के साथ विलय के परिणामस्वरूप ट्विटर कॉरपोरेशन का एक अलग कंपनी के रूप में अस्तित्व समाप्त हो गया। उन्होंने जून की शुरुआत में संकेत दिया था कि वह प्लेटफ़ॉर्म की पूरी क्षमता को उजागर करने के लिए ट्विटर को रीब्रांड करने पर विचार कर रहे हैं।

मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स को शामिल किया है। हाल ही में लॉन्च की गई आर्टिफिशियल कंपनी को भी एक्स एआई नाम दिया गया है। उनकी की स्पेस ‘एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन’ कंपनी का नाम एक्पेस एक्स भी एक्स से मिलकर बना है। अब वह ट्विटर की चिड़िया लोगो को भी ‘एक्स’ से बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें एक्स होगा।

नागपुर के व्यापारी ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवाए

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गवांने वाले एक व्यापारी को धोखा देने वाले सट्टेबाज के घर से 17 करोड़ रुपए नकद के साथ 14 किलोग्राम सोना जब्त किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अनंत उर्फ ​​सोंटू नवरतन जैन एक सट्टेबाज है, जिसने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया था। जिसके बारे में संदेह है कि वह नागपुर से 160 किलोमीटर दूर गोंदिया शहर में उसके आवास पर छापे से एक दिन पहले दुबई भाग गया।

जैन ने स्पष्ट रूप से शिकायतकर्ता यानी उस व्यवसायी को पैसे कमाने के एक आकर्षक रास्ते के रूप में ऑनलाइन जुए का पता लगाने के लिए मना लिया। अधिकारी ने कहा कि पहले तो कारोबारी झिझक रहा था लेकिन बाद में उसे निवेश के लिए मना लिया गया और उसने एक हवाला एजेंट के जरिए 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

उन्होंने बताया कि जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक प्रदान किया। व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपए जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती सफलता के बाद व्यवसायी की किस्मत में भारी गिरावट आई क्योंकि उसे 58 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ, जबकि वह केवल 5 करोड़ रुपए ही जीत पाया।

लगातार घाटे में जाने के बाद व्यवसायी को संदेह हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन जैन ने इनकार कर दिया। व्यवसायी ने इस संबंध में साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को गोंदिया में जैन के आवास पर छापा मारा और घर से 17 करोड़ रुपए नकद सोने के बिस्कुट और आभूषण के रूप में 14 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी बरामद की। हालांकि जैन ने पुलिस को चकमा दे दिया और ऐसा संदेह है कि वह दुबई भाग गया है। अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। फिलहाज मामले की जांच की जा रही है।

शिवपुरी : पति ने परीक्षा कक्ष में घुसकर पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाडी

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक पत्नी का पढ़ना और परीक्षा देना उसके पति को अच्छा नहीं लगा और उसने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका परीक्षा देते समय फाड़ कर फेंक दी।

सूत्रों के अनुसार कल अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थी और ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ स्तब्ध रह गया तथा तत्काल पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों ने महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया कि कल बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का समाजशास्त्र का पर्चा था। परीक्षा पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में चल रही थी, जिसमें आरती लोधी भी परीक्षा दे रही थी।

तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष के अंदर घुस गया और अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा था, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया।

बताया जाता है कि महिला का पति अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं था। आरती अपने मायके में कुछ समय से रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह आगे बढ़ना चाहती थी।

मिनी उर्स : अजमेर दरगाह स्थित बाबा फरीद का चिल्ला खुला

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह परिसर स्थित बाबा फरीद का चिल्ला मोहर्रम मिनी उर्स के मौके पर परम्परागत तरीके से 72 घंटों के लिए खोल दिया गया। चिल्ला खुलने के साथ ही अकीदतमंदों की भीड़ चिल्ले की जियारत के लिए उमड़ पड़ी। बाबा फरीद की दरगाह पाकिस्तान के पाकपट्टनम में है जहां इन दिनों उर्स चल रहा है।

अजमेर दरगाह शरीफ में रहकर हजरत बाबा फरीद गंज शकर ने इबादत की थी। यही कारण है कि उनका यहां चिल्ला है जिसे मोहरर्म की चार तारीख को तीन दिन खोले जाने की परम्मपरा है। जायरीन चिल्ला खुलने की प्रतीक्षा करते हैं।

अजमेर दरगाह क्षेत्र मोहर्रम की गतिविधियों से आबाद है जहां धार्मिक परम्मपरा का निर्वहन हो रहा है वहीं मुस्लिम युवक रात में हरे लिबास में ढोल ताशों के साथ सड़कों पर नजर आते है । वे मातमी धुन के साथ पैगम्बर मोहम्मद साहब के पोते इमाम हुसैन की याद को शाहदत के प्रतीक पेश कर गमगीन दिनों की याद को ताजा करते हैं।

मोहर्रम के मौके पर 25 जुलाई को ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी भी मनाई जायेगी । 28 जुलाई को जुम्मे की नमाज होगी और 29 जुलाई को ताजिये की सवारी से पहले दरगाह ढ़ाईदिन के झौपड़े अंदरकोटियान पंचायत की सदारद में नंगी तलवारों से हाईदौस खेला जाएगा। इस्लामिक क्लैंंडर की दस तारीख को ताजिये की सवारी निकाली जाएगी जो सुबह पांच बजे दरगाह के पीछे झालरे में सैराब होगी।

सबगुरु राशिफल : 23 जुलाई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 11.45 बजे बाद षष्ठी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज मानसिक शांति रहेगी। परिवार में भी सुख-शांति रहेगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रह सकती है। जरूरतमंद की मदद करेंगे। जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं। शुभ समाचार मिल सकता है। अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें।

वृषभ :- आज अटके हुए कार्य बन सकते हैं। वित्तीय स्थिति में सुधार भी संभव है। निजी संबंध सहायक रह सकते हैं। आय से अधिक धन व्यय होगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी रखें। निवेश लाभकारी साबित हो सकता है। मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। एजुकेशन में सार्थक परिणाम मिल सकते हैं। अपनी भावनाओं को दबाएं और छुपाएं नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फायदा मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। बच्चे आपको निराश कर सकते हैं।

मिथुन :- आज अचानक आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। नौकरी में अफसरों से मतभेद रहेंगे। साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको कई नए अनुभव दे कर जाएगा। यदि आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शेयर बाजार में पैसे लगाना मुनाफे का सौदा होगा, समय इसकी गवाही दे रहा है। कारोबार के विस्तार के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। भौतिक सुख-साधन आसानी से जुटा लेंगे।रोजगार संबंधी समस्या हल होगी। वाद-विवाद की संभावना है।

कर्क :- आज व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे। पार्टनर से नोकझोंक संभव है। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है। परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है। आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे। शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा। संबंधों में मजबूती भी आएगी। बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें। खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं। सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं। सेहत बेहतर रहेगी। क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा।

सिंह :- आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भाग लेंगे। खानपान में रुचि बढ़ेगी। कारोबार में लाभ की स्थितियां निर्मित होंगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। संतान की ओर से चिंतामुक्त होंगे। आपके कानूनी कामों में गति आएगी। आय के साधन बनाने के प्रयास सफल होंगे। दूसरों को खुशियाँ देकर और पुरानी गलतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए क्रियाशील रह सकता है। समय आत्मबल और साहस में वृद्घि के संकेत दे रहा है। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी अधिक कार्य भार दे सकते हैं। परिवार में धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। समाज के कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। पत्नी से मनमुटाव हो सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीज़ें खरीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली खबर आपका दिन बना सकती है।

तुला :- आज मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आज आपको लगेगा कि आपको किसी सलाहकार, खास तौर से किसी वरिष्ट व्यक्ति को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए। आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है। व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है। पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें। आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक :- आज के दिन आप विचारों को गतिशीलता से दुविधा का अनुभव करेंगे। इस वजह से किसी भी निर्णय लेने में परेशानी होगी। किसी एक निर्णय पर नहीं आ सकेंगे। आज का दिन आपके लिए नौकरी-धंधे के क्षेत्र में स्पर्धा युक्त रहेगा। मानसिक परेशानियों में कुछ कमी आ सकती है तथा आज प्रसन्न रह सकते हैं। विरोधियों का प्रभाव कम हो सकता है। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। वाहन चलाने में सावधानी रखें। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। मेहमान का आगमन मन को प्रसन्नता देगा।

धनु :- आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज बनाए हुए प्रवास की योजना को रद्द करने की स्थिति आएगी। कोई बड़ा आर्थिक फैसला लेने से पहले दो बार सोचें। किसी बड़े बुजुर्ग की सलाह बड़े काम की होगी। यदि कोई बड़ी योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये, सही वक्त आने दें। आज का दिन आपके लिए अच्छा है। अपने आर्थिक लक्ष्य को मजबूत करने के लिए आपको सही दिशा अपनाने की जरूरत है। अपना लक्ष्य तय करें और उसे पाने में दिन रात एक कर दें।

मकर :- आज आपकी बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी। परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा। आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा।

कुंभ :- आज किसी मित्र के सहयोग से लाभ हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। आज ज्यादा खर्च का दिन है। परिवार का वातावरण भी ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुटुंब के लोगों के साथ मतभेद के प्रसंग खड़े होंगे। मन में अनेक प्रकार की अनिश्चितता के कारण मानसिक बेचैनी रहेगी। मन दुविधायुक्त रहेगा। बोलने पर संयम रखें। माता-पिता से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ आनंद उठाए।

मीन :- आज मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। आज आप देखेंगे कि आपके प्रयासों से मतभेद कम हो रहे हैं तथा आपसी प्रेम अपनी चरम सीमा पर है। आपसी रिश्तों में सुधार आएगा। आपकी सकारात्मक सोच और लगन आपको बड़ी आर्थिक सफलता दिलाएगी, जिसके आप हकदार भी हैं। मन पर नकारात्मक सोच का प्रभाव हावी रह सकता है। आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें।

पीएसआई घोटाला : कर्नाटक सरकार ने न्यायिक जांच के दिए आदेश

बेंगलूरु। कर्नाटक सरकार ने 545 पुलिस उप-निरीक्षकों (पीएसआई) की भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) बी वीरप्पा के तहत एक न्यायिक आयोग नियुक्त किया है।

जांच आयोग गठित करने के आदेश में गृह विभाग ने न्यायमूर्ति वीरप्पा से जांच पूरी करने और तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को पीएसआई घोटाले की न्यायिक जांच को सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की नफरत की राजनीति करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पीएसआई घोटाले का खुलासा किया था और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी को जेल भेज दिया गया है। जांच पूरी हो चुकी है और मामला अदालत में है। इस स्तर पर न्यायिक जांच का आदेश देना नफरत की राजनीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस नेता भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि यह घोटाला पिछले साल तब सामने आया जब भाजपा सरकार ने परीक्षा परिणामों में हेरफेर के आरोपों के बाद सीआईडी जांच का आदेश दिया। घोटाले के सिलसिले में कम से कम 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें परीक्षा देने वाले 52 उम्मीदवार भी शामिल हैं। इन 52 अभ्यर्थियों को किसी भी पुलिस भर्ती में भाग लेने से रोक दिया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमृत पॉल को परीक्षा में धांधली में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। पिछली भाजपा सरकार ने पीएसआई भर्ती परीक्षा को पलट दिया और दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया, जो अभी तक नहीं हुई है।

नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया नियमित योग का संकल्प

0

डॉ कैलाश गोयल सिखाएं योग और प्राणायाम के गुरु
अजमेर। महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल कॉलेज आफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने नियमित योग का संकल्प किया है। विद्यार्थियों को शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे जगदम्बा योग केंद्र, कोटड़ा के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ कैलाश गोयल ने योग एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण देकर यह संकल्प कराया।

कॉलेज के प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नर्सिंग विद्यार्थियों को रोगी की कुशलता से देखरेख करते हुए बहुत ही कठोर श्रम—साधना करनी होती है। दिनभर की दौड़—भाग में कई बार नर्सिंग विद्यार्थी शरीर से थकान महसूस करते हैं। शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की प्राथमिक जरूरत है योग एवं प्राणायाम ही है। योग से शरीर तो चुस्त व दुरुस्त होता ही है मन और मस्तिष्क भी सकारात्मक उर्जा से भर जाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मित्तल हॉस्पिटल के सीईओ एसके जैन का भी विद्यार्थियों को सान्निध्य मिला उन्होंने स्वयं योग कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। योग प्रशिक्षक डॉ कैलाश गोयल ने नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रारंभ में सामान्य व्यायायाम की तकनीक को समझाया। विद्यार्थियों को उनके लिए जरूरी योग आसन एवं मुद्राओं की सूक्ष्मता से जानकारी दी और उन्हें करने की विधि समझाई।

डॉ कैलाश गोयल ने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे व्यस्त दिनचर्चा बिताते हुए भी नियमित रूप से स्वयं के लिए आधा घंटा निकाल कर अपने जीवन में योग प्रणायाम अपनाएं। अन्त में योग प्रशिक्षक डॉ कैलाश गोयल का मित्तल नर्सिंग कॉलेज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।