Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 107 -
होम ब्लॉग पेज 107

किशनगढ़ : अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने शनिवार को बताया कि गांधीनगर थानापुलिस के हत्थे चढ़ा चिताखेड़ा निवासी राजू के पास से पांच अवैध हथियार बरामद किए। इनमें 3 देशी कट्टे तथा 2 पिस्टल हैं साथ ही पांच जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला जा रहा है ताकि पता चले कि वह किसके लिए काम कर रहा है तथा हथियार की सप्लाई कहा करने जा रहा था। उन्होंने इस बात पर चिन्ता जाहिर की कि इसका कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अजमेर की रामगंज थानापुलिस न भी 10 अवैध हथियारों को बरामद किया था और उन आरोपियों का भी कोई क्रिमिनल रेकॉर्ड नहीं है। ये पुलिस के लिए चिन्ता का बड़ा कारण बताया जा रहा है।

झुंझुनूं में प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर प्रेमी ने की सुसाइड

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढागौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलसर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी तथा बाद में स्वयं ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब व्यवसायी सुरेश (32) और युवती प्रियंका (20) दोनों एक ही गांव के थे। शराब व्यवसायी शादीशुदा था। तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं युवती बीएड की तैयारी कर रही थी।

सुरेश और प्रियंका पिछले काफी समय से रिलेशन में थे। युवक शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन युवती के घर वाले शादी को राजी नहीं थे। घरवाले युवती की शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे। युवक इस बात से नाराज बताया था।

बताया गया कि युवती अपने माता-पिता और बुआ के लड़के साथ एक कमरे में सो रही थी। शुक्रवार रात एक बजे सुरेश कमरे में पहुंचा और युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर परिजन बचाने दौडे़ तो सुरेश मौके से फरार हो गया। परिजन युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालात गंभीर होने पर युवती को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां युवती को मृत घोषित कर दिया।

‌घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी बीडीके अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी जुटाई। प्रेमिका की हत्या करने के बाद युवक बाइक पर सवार होकर अपने मामा के घर पहुंचा। वहां युवक ने फांसी का फंदा लगा लिया।

वहीं दूसरी तरफ लड़की की हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गांव वालों ने आरोपी सुरेश के बारे में जानकारी दी। उसके मोबाइल नंबर लेकर ट्रेस किए गए। आरोपी की लोकेशन बुगाला टावर छऊ गांव आई। पुलिस लोकेशन के आधार पर पहुंची तो वह घर उसके मामा का था। मकान में पुलिस गई तो आरोपी फांसी पर लटका हुआ था। यह मकान सुनसान था। जहां कोई नहीं रहता। शनिवार सुबह दस बजे के करीब पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर युवती का शव परिजनों को सौंप दिया।

राजस्थान की कांगेेस सरकार के काम से बने माहौल से बौखलाई भाजपा : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठ बोलकर राज्य की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं एवं उसके फैसलों से प्रदेश में बने माहौल से घबराई गई है और जनता को गुमराह करने में लगी है।

गहलोत न्यूनतम आय गारंटी विधेयक के विधानसभा में पारित होने एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए ऐसा कानून बनाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बनने के उपलक्ष्य में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जिस तरह से एक के बाद एक ऐतिहासिक योजनाएं लाकर लोगों को लाभांवित कर अपनी छाप छोड़ रही हैं और प्रदेश में जो माहौल बना हैं उससे भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा नेता बार बार राजस्थान आ रहे हैं और झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने भाजपा के अभियान नहीं सहेगा राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि अब भाजपा को नहीं सहेगी राजस्थान की जनता, क्योंकि उन्होंने निकम्मापन दिखाया है और उसने जनता के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में इतनी योजनाएं लाई गई हैं जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में योजनाओं की घोषणाएं ही नहीं हुई बल्कि इन्हें धरातल पर उतारकर लोगों को फायदा भी पहुंचाया गया हैं और इस कारण प्रदेश में सरकार के पक्ष में माहौल बना हैं जिससे भाजपा के लोग घबरा गये। उन्होंने कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं हैं इस कारण वे बौखलाकर राज्य सरकार पर धावा बोला है और रटी-रटाई बातें बोलते हैं।

उन्होंने कहा कि हर राज्य में विपक्ष बोलता है कि भ्रष्टाचार बढ़ गया है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। इस तरह ये लोग रटी-रटाई बातें कर रहे हैं। यहां के नेताओं को प्रधानमंत्री और शाह को जवाब देना पड़ता है कि सरकार के खिलाफ मुद्दा क्यों नहीं बनाया। इसलिए भाजपा के नेता बार बार राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर मुद्दा उठा रहे है लेकिन इसका जनता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कितने ही झूठ बोलो, लेकिन भाजपा का जनता में असर ही नहीं है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते कहा कि भाजपा राजस्थान में सभी थानों में एफआईआर अनिवार्य करने से अपराध के बढ़े आंकड़ों का दुरुपयोग करने लगी है और कह रही है कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहा हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वह सरकार के खिलाफ गलत माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर राजस्थान की स्थिति अच्छी है और राजस्थान में अनिवार्य एफआईआर लागू करने का इंपेक्ट पूरे देश के अंदर है। उन्होंने कहा कि हमारे नवाचारों की वजह से तफ्तीश का समय कम हो गया। भाजपा के लोग सरकार को झूठा बदनाम करने के लिए रोज मीडिया से बात करते हैं और उसी रूप में जनता को गुमराह करने का अभियान चला रखा है।

गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं और फैसलों से घबरा कर बीजेपी के लोगों ने तय किया है कि कांग्रेस सरकार को किस तरह से बदनाम किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान न्यूनत आय गारंटी योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कल ही हमने विधानसभा में बिल पास किया है। देश के बुजुर्ग, असहाय सहित आम आदमी को एक मिनिमम आय की गारंटी होनी चाहिए। यह एक्ट पूरे देश में लागू होना चाहिए। प्रधानमंत्री को भी पत्र भी लिखा गया था कि वह सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सोशल सिक्योरिटी की थीम को आगे बढ़ाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से कहा था कि न्याय योजना से हर व्यक्ति को तय पैसा मिलना चाहिए। केंद्र में हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन व​ह थीम हम आगे बढ़ाएंगे। हम चाहते हैं कि सोशल सिक्योरिटी को लेकर लगातार काम करें। हमारी सरकार दोबारा बनेगी तो हम इस योजना को और आगे बढ़ाएंगे।

सावन मास : गुप्तकाशी के नाम से प्रसिद्ध है बेरासनाथ धाम

भदोही। यूपी के भदोही जिले में स्थित बेरासनाथ धाम श्रावण मास में शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। गुप्तकाशी के नाम से प्रसिद्ध इस पवित्र स्थल पर कांवरियों का सैलाब उमड़ रहा है।

जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्थित गुप्तकाशी का प्राचीन शिव मंदिर तमाम पौराणिक महामात्य व आध्यात्मिक लिहाज से ओतप्रोत है। मान्यता है कि गुप्तकाशी स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर का शिवलिंग सेमराध नाथ शिवलिंग की तरह कुएं में स्थित है।

मान्यता है कि एक बार वेदव्यास जी इसी पवित्र स्थल से गुजर रहे थे। रास्ते से गुजरते समय उन्हें यहां किसी दैवीय शक्ति का एहसास हुआ। फिर व्यास जी यही रुक कर कुएं में स्थित शिवलिंग की पूजा करने में लीन हो गए। वेदव्यास ने इस पवित्र स्थल पर लंबे समय तक ध्यान साधना में लीन रहे। यही कारण है कि इस जगह का नाम व्यासपुर पड़ गया जो कालांतर में बेरासपुर के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

पौराणिक कथाओं के अनुसार स्थानीय लोगों ने कुएं में स्थित शिवलिंग को बाहर निकालने की इच्छा जताई लेकिन ऐसा कुछ संभव नहीं हो सका, फिर श्रद्धालुओं ने कुएं को पाटकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। शिवभक्त बाला प्रसाद पाल ने बेरासनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। खुद के खर्च व स्थानीय लोगों के भारी भरकम सहयोग के वर्ष 1938 में यहां भव्य शिव मंदिर बनकर तैयार हो गया।

बाबा बेरासनाथ धाम में वैसे तो पूरे वर्ष भर शिव भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन पवित्र सावन मास के आगाज के साथ कांवरियों का जत्था पहुंचना शुरू हो जाता है। तीर्थराज प्रयाग से गंगा जल भरकर काशी बाबा विश्वनाथ धाम जाते समय रास्ते में गुप्तकाशी स्थित बेरासनाथ धाम रूककर कावरिये जल अर्पण कर आगे बढ़ते हैं। मान्यता है बेरासनाथ धाम स्थित शिवलिंग के जल अर्पण व पूजा पाठ से भक्तों की इच्छित कामनाएं पूरी होती हैं।

रेलवे लाने वाली है एलएचबी रैक वाले पुश-पुल ट्रेन सेट

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेन सेट के बाद अब एलएचबी कोच के ट्रेन सेट बनाने की एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है जिसमें दोनों ओर 6000 हॉर्सपावर वाले पी-5 विद्युत इंजनों को लगाया जाएगा जिससे ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक गति से दौड़ने में सक्षम होगी।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार ये पुश-पुल ट्रेन सेट के लिए इंजन यानी लोकोमोटिव भी विशेष रूप से तैयार कराए जा रहे हैं। चितरंजन लोको कार्यशाला में इस पुश-पुल एलएचबी ट्रेन सेट का पहला प्रोटो टाइप इस वर्ष अक्टूबर नवंबर में तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन सेट में अंदर कोचों की संख्या या उनके प्रकार अलग अलग रह सकते हैं या उन्हें अलग अलग जरूरत के हिसाब से लगाया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि पूरे विश्व में दो प्रकार के ट्रेनसेट प्रचलन में हैं। एक डिस्ट्रीब्यूटेड पॉवर सिस्टम वाले जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेट जिसमें हर दूसरे या तीसरे कोच में मोटर लगी होती है और तीन या चार कोच पर एक पेंटोग्राफ होता है। दूसरे प्रकार का ट्रेन सेट ‘पुश-पुल’ तकनीक पर आधारित है जिसमें दोनों छोरों पर दो इंजन होते हैं और बीच में कोच लगे होते है।

फ्रेंच रेल टीजीवी एवं स्पेन की टैल्गो के ट्रेन सेट इसी पुश-पुल तकनीक पर आधारित हैं जबकि जापान की शिन्कान्सेन एवं चीनी ट्रेन सेट डिस्ट्रीब्यूटेड पॉवर सिस्टम वाले ट्रेन सेट हैं। पी-5 लोकोमोटिव की मुख्य विशेषता रिजनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली है। इस लोकोमोटिव की ब्रेकिंग प्रणाली में 160 किलो न्यूटन (36000 पाउंड फोर्स) रिजनरेटिव ब्रेक्स, लोको डिस्क ब्रेक, स्वचालित ट्रेन एयर ब्रेक और चार्ज स्प्रिंग पार्किंग ब्रेक लगे होते हैं।

सूत्रों ने बताया कि देश में अब ट्रेन सेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। वंदे भारत के ट्रेन सेट का निर्माण हो रहा है लेकिन भारतीय रेलवे में प्रचलित 36 हजार से अधिक एलएचबी कोचों में कुछ तकनीकी उन्नयन करके पुश-पुल तकनीक वाले ट्रेन सेट बनाए जाने की संभावना का अध्ययन करने के बाद इसे उपयुक्त पाया गया है।

उन्होंने कहा कि एलएचबी कोच वाले ट्रेन सेट बनाने के लिए तीन तकनीकी बदलाव करने होंगे। पहला बदलाव स्वचालित द्वार लगाना, दूसरा-पुरानी डिज़ायन वाले कपलर्स को बदलकर वंदे भारत में उपयोग लाए जाने वाले आधुनिक कपलर्स लगाना और तीसरा उन्नयन- दो कोचों में कपलर्स के साथ एंटी क्लाइम्बर्स लगाना होगा। इस ट्रेन सेट में ब्रेक प्रणाली, दरवाज़े और विद्युत केबलिंग में ‘फेलसेफ’ प्रणाली लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस समय एलएचबी रैक में कपलर्स की गलत डिजायन के कारण गाड़ी के चलते समय बहुत झटके लगते हैं। वंदे भारत वाले कपलर्स लगाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। एंटी क्लाइम्बर्स लगाने से दुर्घटना की दशा में कोच एक दूसरे पर चढ़ने से बच सकेंगे। स्वचालित होने से गाड़ी चलने पर दरवाजे बंद हो जाएंगे और गाड़ी रुकने पर भी खुलेंगे। इससे सुरक्षा एवं संरक्षा भी बढ़ेगी। तीन से चार साल में देश में केवल दो प्रकार के ट्रेन सेट चला करेंगे।

सूत्रों के कहा कि तेज गति से गाड़ियों का संचालन सुलभ करने के लिए संरक्षा के लिए कई काम हाथ में लिए गए हैं। पटरियों में भी बदलाव करने की योजना है। अभी तक 60 किलोग्राम वाली आर-260 पटरियां इस्तेमाल की जाती हैं लेकिन अब उन्नत आर-360 पटरियों को लगाने की योजना है। इन पटरियों का वजन तो 60 किलोग्राम होगा लेकिन उनकी ऊपरी सतह पर माइक्रो फ्रैक्चर की संभावना खत्म करने के लिए उसकी फोर्जिंग बढ़ायी जाएगी और अन्य धातुएं भी मिश्रित की जाएंगी। इससे पटरियों के टूटने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका खत्म हो जाएगी।

कवच प्रणाली के लिए 3000 किलोमीटर के टेंडर जारी हो चुके हैं और काम चालू हो चुका है। अब 6000 किलोमीटर के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा पटरियों की सतह से माइक्रो फ्रैक्चर दूर करने के लिए ग्राइंडिंग करने और ग्राइंडिंग मशीनें खरीदने का इरादा है। सूत्रों के अनुसार इन उपायों से रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।

भाजपा और राजेन्द्र गुढ़ा में कहीं कोई सांठगांठ तो नहीं : रंधावा

जयपुर। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और हाल में मंत्री पद से बर्खास्त राजेन्द्र सिंह गुढ़ा में कहीं कोई सांठगांठ तो नहीं हैं, इसकी जांच की जाएगी।

रंधावा ने शनिवार काूे पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कल मणिपुर को लेकर हमारे विधायक बोल रहे थे, तब हमारे एक मंत्री ने कहा कि मणिपुर को छोड़िए राजस्थान की बात कीजिए। उनकी ऐसी भाषा थी जैसी प्रतिपक्ष के नेता बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मंत्री परिषद का सदस्य बयान देता है, तो यह पूरी सरकार का बयान है लेकिन गुढ़ा हमारी सरकार की भावना के साथ नहीं हैं। पहले भी कई बार ऐसी बातें हो चुकी थी और मैंने गुढ़ा को हिदायत दी थी लेकिन फिर भी यह घटना हुई। मुझे नहीं लगता उनके दिमाग से बीएसपी निकली है। उनसे पहले और बाद में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, ऐसे में लगता है कि कहीं दोनों की सांठगांठ तो नहीं है, इसकी जांच की जाएगी।

रंधावा ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन अनुशासन जरूरी है। पार्टी के अंदर कोई भी बोल सकता है, लेकिन बार-बार पार्टी के बाहर सार्वजनिक मंच पर पार्टी विरोधी बात करना गलत है। गुढ़ा को कांग्रेस से निष्कासित के सवाल पर रंधावा ने कहा कि जल्द ही आपके पास संदेश आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर राजनीति में चलना है तो सुधरना चाहिए।

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के बयान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मदेरणा परिवार कांग्रेसी परिवार है और उनके दादा परसराम मदेरणा के समय से कभी भी पार्टी विरोधी बात नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नौजवान नेता बहुत सेंसिटिव होते हैं और उन्होंने अपने एरिया की बात की, वह उनके सेंटीमेंट थे, लेकिन उन्होंने कभी पार्टी के खिलाफ बात नहीं की है।

रंधावा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि मणिपुर में पिछले दो महीने से वहां लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं और महिलाओं की तस्वीरें शर्मसार करने वाली आई है। उन्होंने कहा कि वहां के मुख्यमंत्री का कहना है कि ऐसे तो सौ केस हो जाते हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना को राजस्थान से जोड़ा जो शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि वहां सुरक्षा की तैनाती भी भारी होने की बात कही जा रही है लेकिन इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है तो अब तक तो राज्य सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था।

बांग्लादेश : बस जलाशय में गिरने से 17 लोगों की मौत, 45 घायल

ढाका। बांग्लादेश के झालोकाटी जिले में शनिवार को एक बस सड़क से फिसलकर जलाशय में गिर गई जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए।

जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अफरुजुल हक तुतुल ने मीडिया को बताया कि यात्री बस शनिवार सुबह राजधानी ढाका से लगभग 200 किमी दक्षिण में सड़क किनारे जलाशय में गिर गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों और क्लीनिकों में ले जाया गया, जहां चार और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारी के अनुसार चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने से यह भीषण दुर्घटना हुई।

शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पूरे किए 30 मिलियन फॉलोअर्स

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन हो गई है। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं। शिल्प ने एक वीडियो शेयर कर फैंस का आभार जताया है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, इस यात्रा को इतना यादगार बनाने के लिए, मेरी सबसे प्यारी इंस्टाफैमिली, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं चाहती हूं कि मेरे 30 मिलियन-मजबूत #इंस्टाफैम में से प्रत्येक को पता चले कि आप खास हैं… मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है। आप सभी को प्यार!

भीलवाड़ा में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के गंगापुर रीको एरिया में एक फैक्ट्री परिसर में बने क्वार्टर में आज एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गंगापुर थाने के रेवत सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के गुना जिले के बनवीरखेड़ी निवासी पार्वती देवी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पार्वती का पति प्रभु लाल जब दुग्ध लेकर क्वार्टर पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने पत्नी पार्वती को आवाज दी, लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर प्रभु की चीत्कार फूट पड़ी। मजदूरों सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए।

सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को फंदे से उतार कर अंत्य परीक्षण के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवा दिया, जहां भाई अनिल की मौजूदगी में शव का अंत्य परीक्षण करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

कानूनी शिकंजे में फंसा छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्रों को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने तथा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है।

इसे लेकर आज बहुत से लोगों ने रावतसर में पुलिस थाना के सामने धरना- प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ एक छात्रा के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 10-केआरडब्ल्यू के प्रधानाध्यापक गुरदयाल मेहरडा पर पोक्सो एक्ट तथा भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कार्यवाहक थाना प्रभारी ईमीचंद ने शुरू कर दी है। इस स्कूल में अध्यनरत 12वीं कक्षा की एक छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दी है।

पिता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय पुत्री ने शुक्रवार सुबह बताया कि प्रधानाध्यापक गुरदयाल मेहरडा अपने मोबाइल से उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजता है तथा गलत चैटिंग करता है। वह विद्यालय में अध्यनरत अन्य बालिकाओं को भी अश्लील मैसेज भेजता है और छेड़खानी करता है। विद्यालय समय में विद्यालय में लगे कैमरा को बंद करके बच्चों को प्रधानाध्यापक अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें करता है। वह बच्चों को ब्लैकमेल कर रहा है।