Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 108 -
होम ब्लॉग पेज 108

राजेन्द्र सिंह राठौड़ भाजपा के ही खिलाफ रचते है साजिश : डोटासरा

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ पर भारतीय जनता पार्टी के ही खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा संगठन का अतिक्रमण कर रहे हैं।

डोटासरा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की विधानसभा चल रही है और राठौड़ को वहां बोलना चाहिए लेकिन वह बाहर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उनके मुंह की तरफ ताक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राठौड़ भाजपा संगठन का अतिक्रमण कर रहे हैं और भाजपा में कोई बोल नहीं पा रहा है जबकि भाजपा की बात भी हमको बोलनी नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि संगठन को तो बख्शो।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राठौड़ भाजपा के खिलाफ साजिश रचते हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सीपी जोशी के खिलाफ साजिश रचते है और मेरे जैसे किसान के बेटे के खिलाफ भी साजिश रचते हैं और वह पचा नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिर भाजपा नेता सतीश पूनियां, जोशी एवं राजे कहां बोलेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राठौड़ ने संगठन को हाईजैक कर लिया है और भाजपा व्यक्ति विशेष का संगठन बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री पद के दावेदार की होड़ मची हुई और नौ-दस मुख्यमंत्री बने घूम रहे हैं।

हाल में मंत्री पद से बर्खास्त राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के मामले में कहा कि हमारे आदमी से क्या सांठगांठ की गई है, आपको क्या पता कि गुढ़ा इस समय यह बोलेगा, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि राठौड़ ने हमारे किसी नेता को सुबह आठ बजे फोन करके कहा था कि आज हम बड़ा धमाका करने वाले हैं। इससे लगता है कि यह साजिश करने वाली पार्टी है।

डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर की देश को हिला देने वाली घटना जो सबको शर्मसार कर रही थी उसे राजस्थान में हुई एक-दो घटनाओं से जोड़कर इस मुद्दे को डायल्यूट किया गया है।

वादाखिलाफी कर सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस को जनता सिखाएगी सबक : प्रहलाद जोशी

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आती है तो भ्रष्टाचार और कुशासन साथ लाती है और वर्तमान कांग्रेस शासन इसका प्रमाण है।

जोशी शनिवार को अजमेर में भाजपा कार्यालय पर संभागस्तरीय बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी कर सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस को इस बार जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान महिला अपराध और भ्रष्टाचार में पहले स्थान पर है। महिलाओं पर अत्याचार उत्पीड़न की घटनाएं यहां सर्वाधिक है, सरकार में रहते उनके अपने विधायक ने भी इस मामले में स्वीकारोक्ति की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पेपर लीक घटनाओं में आरपीएससी तथा बोर्ड के सदस्य एवं अध्यक्ष की लिप्तता सामने आ रही है। सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है, जिस पर काम चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर रेवड़ियां बांटकर सत्ता हथियाने की जुगत में है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जनता सब समझ रही है।

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान में अराजकता का बोलबाला है। बदमाशों का कहर जारी है। जनता डर के वातावरण में जीने को मजबूर है। राजस्थान में बढ़ते अपराध, यहां की निकृष्ट सरकार की निष्क्रियता की ही देन है। अब जनता इस गहलोत सरकार को सबक सिखाने को तैयार बैठी है।

प्रदेश मंत्री व अजमेर संभाग सह प्रभारी विजेंद्र पूनिया ने विधानसभा वार बूथ समितियों व सरल पोर्टल पर कार्य अपलोड का व्रत लिया। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन में रक्षक ही भक्षक बने बैठे हैं।

बैठक में अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, प्रशांत मेवाडा, राजेन्द्र परांडा, गजेंद्र सिंह ऑडिट, मोहन राम चौधरी, देवीशंकर भूतड़ा, जिला प्रभारी वीरमदेव सिंह, भागीरथ चौधरी, सुभाष बेहडिया, वासुदेव देवनानी, ओंकार सिंह लखावत, सुरेश रावत, अनिता भदेल, वंदना नोगिया, सरिता गेना, शंकर रावत, कन्हैया लाल चौधरी, दिनेश राठौड़, पुखराज पहाड़िया, अरविन्द यादव, नरेश कनोजिया, भारती श्रीवास्तव, करतार चौधरी, अजय सिंह किलक आदि उपस्थित रहे।

जनता के बीच फेलियर कार्ड वितरित

प्रहलाद जोशी ने बैठक में नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेनिंग को लेकर विधानसभा वार चर्चा की साथ ही आगामी 1 अगस्त को जयपुर चलो अभियान में प्रत्येक शक्ति केंद्र से एक बस के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही विधानसभा वार राजनीतिक स्थितियों को लेकर सभी से विचार विमर्श किया। जोशी व कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय से पुरानी मंडी, मदार गेट में जनसंपर्क कर कांग्रेस के कुशासन का फेलियर कार्ड व्यापारियों व जन-जन के बीच वितरित किए। कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त लोगों ने केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस के खिलाफ शिकायत पत्र दिए। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी आदि मौजूद थे।

कांग्रेस, बसपा, माकपा के नेताओं सहित कई लोग भाजपा में शामिल

‘अंपायरिंग मानकों’ पर भड़कीं कप्तान हरमनप्रीत कौर

ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा महिला एकदिवसीय मैच शनिवार को रोमांचक टाई पर समाप्त होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग के मानकों की जमकर आलोचना की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। क्रिकेट के अलावा भी जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी, हम बहुत हैरान थे। अगली बार जब हम बंगलादेश आयेंगे तो ध्यान रखेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से निपटना होगा और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 225 रन बनाए। भारत के 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान तीन विवादास्पद फैसले दिए गए। यास्तिका भाटिया सुल्ताना खातून की गेंद पर पगबाधा दिए जाने से हैरान रह गईं, जबकि गेंद उनके पिछले पैर पर काफी ऊंची लगी थी। हैरान यास्तिका पवेलियन लौटने से पहले अपनी क्रीज में कुछ देर खड़ी रहीं। भारत की निराशा तब आसमान छू गई जब कप्तान हरमनप्रीत को पगबाधा आउट दिया गया, जबकि उनके अनुसार गेंद उनकी बाज़ू से लगी थी।

हरमनप्रीत ने कहा कि बांग्लादेश ने अच्छी और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। उन्होंने लगातार सिंगल लिए जो महत्वपूर्ण थे। बीच में हमने कुछ रन लुटाए, लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल पर बहुत अच्छी तरह से नियंत्रण किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले बताया था कि कुछ खराब अंपायरिंग निर्णय लिए गए और हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं।

भारत के जख्मों पर नमक तब छिड़का गया जब दोनों टीमों के स्कोर बराबर थे और एक गेंद को कट करने की कोशिश करते समय मेघना सिंह को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। मेघना इस फैसले से स्पष्ट रूप से निराश थी लेकिन अंपायर के सर्वोपरि फैसले के कारण मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि भारत के पूरे बांग्लादेश दौरे के लिए डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर होना था लेकिन ‘निर्धारित समय समाप्त’ होने के कारण ऐसा नहीं हो सका।

कांग्रेस, बसपा, माकपा के नेताओं सहित कई लोग भाजपा में शामिल

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित कई लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इन लोगों का स्वागत कर इन्हें भाजपा में शामिल किया।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शिवचरण कुशवाहा धौलपुर पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी, लल्लू लाल बैरवा बहुजन समाजवादी पार्टी दौसा, जसवंत संपत राम भारतीय पुलिस सेवा सेवानिवृत्त अलवर, पवन दुग्गल माकपा पार्टी से पूर्व विधायक घड़साना श्रीगंगानगर, रविंद्र सिंह बोहरा धौलपुर कॉन्ग्रेस, विवेक सिंह बौहरा धौलपुर कांग्रेस, रानी दुग्गल माकपा श्रीगंगानगर, डॉ एसपी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हनुमानगढ़, मनोज शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा से निवृत जयपुर, धन सिंह रावत बांसवाड़ा पूर्व सांसद, ममता कंवर राठौड़ नागौर समाजसेवी वर्तमान में सरपंच रावणा राजपूत सेवा संस्थान में महिला प्रदेश अध्यक्ष, विष्णु भांभू माकपा गंगानगर, डीडी कुमावत पूर्व निर्दलीय विधायक प्रत्याशी जयपुर, दिनेश रंगा जोधपुर सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त एवं समाजसेवी, गीता वर्मा दौसा प्रधान पंचायत समिति सिकराय ने भाजपा का दामन थामा और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी में कार्य करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ‌अरुण सिंह ने कहा कांग्रेस और अन्य सभी नेताओं का भाजपा में हार्दिक स्वागत है सब मिलकर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान से विदा करेंगे। सीपी जोशी ने कहा सभी नए पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को गर्व होना चाहिए कि भाजपा ने सिर्फ देश में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में देश का नाम रोशन किया है और ये श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के आरोप में अब तक 6 अरेस्ट

इंफाल। मणिपुर पुलिस ने चार मई को बी फीनोम गांव में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने में कथित संलिप्तता को लेकर अब तक एक किशोर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक बयान के अनुसार राज्य पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करके शेष अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

इस बीच, यहां स्थित टीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को सरकार से इंफाल के रहने वाले दो स्कूली छात्रों (एक छात्रा और एक छात्र) का पता लगाने का आग्रह किया है। टीजी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एक सहपाठी को आखिरी बार छह जुलाई को देखा गया था। उन्होंने बताया कि छात्रा का मोबाइल फोन चुराचांदपुर जिले के लमदान में एक व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया था।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इससे पहले कहा था कि तीन मई को चुराचांदपुर में एक रैली के बाद शुरू हुए मणिपुर संकट के बाद अब तक बड़ी संख्या में हत्याएं, लापता मामले और उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं। अब तक लगभग 145 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। लापता लोगों में सोमोरेंद्र नाम का एक पूर्व पत्रकार भी शामिल है।

इस बीच राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने संवेदनशील तथा सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इंफाल के कुछ हिस्सों में स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। पुलिस ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रकार के कानूनों के उल्लंघन के सिलसिले में 396 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चूंकि कांगपोकपी में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है, इसलिए आवश्यक वस्तुओं के साथ एनएच-37 पर लगभग 839 वाहनों और एनएच-2 पर 215 वाहनों को मणिपुर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

टॉर्क मोटर्स ने राजस्थान में विस्तार किया, जयपुर में पहला एक्सपीरियंस जोन लॉन्च किया

0

– यह राजस्थान राज्य में ब्रांड के प्रवेश का प्रतीक है, जिससे यह टॉर्क की उपस्थिति वाला 7वां राज्य बन गया है
– यह 3एस फैसिलिटी सोडाला क्षेत्र में स्थित है और शहर व उसके आसपास टॉर्क मोटर्स के ग्राहकों की बिक्री एवं बिक्री के बाद की आवश्यकताओं को पूरा करेगी

जयपुर। भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता टॉर्क मोटर्स ने राजस्थान में प्रवेश की घोषणा करते हुए जयपुर में अपने पहले एक्सपीरियंस जोन का उद्घाटन किया है। अजमेर रोड सोडाला स्थित जी1-जी4 गीतांजलि टावर्स 3एस फैसिलिटी ब्रांड की क्रेटोस-आर मोटरसाइकिल का ठिकाना होगी और क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिक्री एवं बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करेगी।

नया एक्सपीरियंस जोन जयपुर शहर के ग्राहकों और संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा और राजस्थान राज्य में टॉर्क मोटर्स की उपस्थिति स्थापित करने में मदद करेगा। ग्राहक क्रेटोस-आर के करीब जा सकेंगे और व्यापक टेस्ट राइड्स के माध्यम से भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का गहन अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर टॉर्क मोटर्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल शेल्के ने कहा कि यह एक्सपीरियंस ज़ोन हमारी नेटवर्क विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह राजस्थान राज्य में हमारे प्रवेश का प्रतीक है। हम पेश किए गए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं।

यह राज्य की राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति (आरईवीपी) के अनुरूप ईवी दोपहिया वाहनों के लिए क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करेगी। हमारी दृष्टि राज्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रोमांच के साथ-साथ टिकाऊ गतिशीलता को बढ़ावा देना है और इस फैसिलिटी के साथ हम टॉर्क समुदाय में अधिकाधिक उत्साहियों को जोड़ने के लिए तत्पर हैं।

टॉर्क मोटर्स ने जनवरी 2022 में अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल क्रेटोस-आर लॉन्च की थी। इसके लॉन्च के बाद से कंपनी को कई बुकिंग के माध्यम से अपनी स्वदेशी रूप से विकसित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में ब्रांड ने महत्वपूर्ण बदलावों के साथ नया क्रेटोस-आर पेश किया।

मोटरसाइकिल में अब पूरी तरह से ब्लैक मोटर और बैटरी पैक के साथ-साथ बेहतर स्टाइल डिकल्स हैं और यह फास्ट-चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। यह मोटरसाइकिल पांच ट्रेंडी कॅलर्स में उपलब्ध है, जिसमें ग्रे रंगों के साथ नया जेट ब्लैक भी शामिल है। 2,999/-* रुपए मासिक ईएमआई विकल्पों के साथ। टॉर्क मोटर्स ने क्रेटोस-आर को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रमुख वित्तीय संगठनों के साथ सहयोग किया है।

मौजूदा ग्राहक अलग राशि का भुगतान करके अपनी वर्तमान मोटरसाइकिल को अपग्रेड भी कर सकते हैं। उपभोक्ता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.booking.torkmotors.com पर जाकर अपना क्रेटोस-आर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

महाराष्ट्र के सतारा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की सुसाइड

सतारा। महाराष्ट्र में सतारा जिले के सनबुर गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों में एक वृद्व दम्पती, उनका बेटा एवं विवाहित पुत्री शामिल है।

मृतकों की पहचान आनंद पांडुरंग जाधव (75), उनकी पत्नी सुनंदा (65), बेटा संतोष (45), सभी निवासी सनबूर, और उनकी विवाहित बेटी पुष्पलता प्रकाश धस-मंदरुरकोले की निवासी के रूप में की गई, जो नींद में मृत पाए गए। आनंद, जो बीमार थे और चिकित्सा उपचार ले रहे थे, को देर रात छुट्टी देने से पहले गुरुवार को कृष्णा अस्पताल ले जाया गया था।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का पता तब चला जब पुष्पलता के बेटे ने अपने नाना के स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह अन्य रिश्तेदारों के साथ उनके आवास पर पहुंचा, लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो फिर उन्होंने दरवाज़ा तोड़ा और सभी को मृत पाया। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इन लोगों ने यह कदम क्यों उठाया।

सबगुरु राशिफल : 22 जुलाई शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 09.26 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

मीन :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

अजमेर में मोहर्रम के आगाज के साथ जुम्मे की नमाज अदा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा के दर मोहर्रम के आगाज के साथ शुरू हुए मिनी उर्स के मौके पर आज जुम्मे की नमाज अदा की गई। अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह और दरगाह के बाहर सड़क पर अकीदतमंद शफे बनाकर बैठ गए और धार्मिक रीति एवं परम्परागत तरीके से नमाज अदा की।

अकीदतमंदों ने पंक्तिबद्ध बैठकर सुकून से नमाज अदा की तथा मुल्क में अमन, चौन, खुशहाली एवं भाईचारे तथा तरक्की के लिए दुआ की। इस दौरान पुलिस के सुरक्षा के लिहाज से खास बंदोबस्त किए गए। सभी ने आज इस बात से राहत ली कि जुम्मे की नमाज के दौरान बरसात नहीं हुई।

इसी तरह मोहर्रम पर मिनी उर्स में कायड़ विश्राम स्थली पर भी बाहर से बसों के जरिये पहुंचे जायरीनों ने नमाज अदा की। दरगाह कमेटी ने यहां नमाज के लिए एक साथ 20 हजार लोगों की व्यवस्था वालें डोम्स तैयार कराए हैं।

मोहर्रम के दौरान 25 जुलाई को ख्वाजा गरीब नवाज की महाना छठी मनाई जाएगी तथा 27 तारीख को 24 घंटों के लिए बाबा फरीद का चिल्ला जियारत के लिए खोला जाएगा। बाबा फरीद की दरगाह पाकिस्तान में है जहां इन दिनों उनके उर्स को परम्परागत तरीके मनाया जाएगा।

डोटासरा ने पाली, सिरोही एवं नागौर के कांग्रेस नेताओं बैठक ली

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पाली, सिरोही एवं नागौर जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों की शुक्रवार को यहां एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अस्पताल रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिव एवं सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अमृता धवन भी मौजूद थे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर फीडबैक लिया गया तथा तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विधानसभा क्षेत्रवार तथा ब्लॉक स्तर तक बैठक लेकर रोड मैप तैयार करने के निर्देश देकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी कार्यक्रम एवं विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य मुद्दों पर विस्तृत विश्लेषण के साथ चर्चा की गई तथा स्थानीय मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।