Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 109 -
होम ब्लॉग पेज 109

मणिपुर सरकार ने सभी से आपत्तिजनक वीडियो हटाने की अपील की

इंफाल। मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को आम जनता और मीडिया घरानों से दो महिलाओं को सड़कों पर नग्न घुमाने की भयावह घटना के बारे में सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो को हटाने की अपील की। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है।

राज्य के गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है क्योंकि घटना के वीडियो शरारती तत्वों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट किए गए हैं।

अधिसूचना में कि मीडिया घरानों सहित आम जनता से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर मौजूद किसी भी वीडियो, पोस्ट, री-पोस्ट को हटा दें या कथित घटना या अन्यथा से संबंधित किसी भी माध्यम से किसी भी सूचना, अफवाह, टिप्पणी फैलाने से खुद को रोकें। यह राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब कर सकती है या बिगड़ने की संभावना है।

अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार भी इस मामले को घोर संवैधानिक उल्लंघन और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले के रूप में बहुत गंभीरता से और अत्यंत संवेदनशीलता के साथ देखती है। दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति पर बिना किसी छूट के देश में लागू कानूनों के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। अब तक इस घटना में शामिल चार लोगों को थौबल जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दौसा में 15 दिन पहले हुए गैंगरेप के मामले में दो आरोपी अरेस्ट

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के मण्डावर क्षेत्र से 15 दिन पहले एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज सिंह राजपूत एवं मदन सिंह निवासी खारेडा थाना मालाखेडा जिला अलवर के रूप में हुई है।

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 18 जुलाई को परिवादी ने थाना मण्डावर पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी उसकी बेटी को 5 जुलाई को बहला-फुसलाकर भगा ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकियां दी गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अमरीकी दिग्गज पॉप एवं जैज़ गायक टोनी बेनेट का निधन

न्यूयॉर्क। अमरीका में न्यूयॉर्क के दिग्गज पॉप एवं जैज़ गायक टोनी बेनेट का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 96 वर्ष के थे।

उनके निधन की पुष्टि उनकी प्रचारक सिल्विया वेनर ने की। उन्होंने कहा कि गायक का निधन उनके गृहनगर न्यूयॉर्क में हुआ। मृत्यु का कोई विशेष कारण नहीं था, लेकिन बेनेट को 2016 में अल्जाइमर रोग का पता चला था। बेनेट को द वे यू लुक टुनाइट, बॉडी एंड सोल और (आई लेफ्ट माई हार्ट) इन सैन फ्रांसिस्को जैसे गानों के लिए जाना जाता था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने लेडी गागा से लेकर एरेथा फ्रैंकलिन और फ्रैंक सिनात्रा जैसे स्टार कलाकारों के साथ भी काम किया, जिन्होंने उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ गायक’ कहा।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बेनेट ने आठ दशकों के करियर के दौरान, लाखों गाने गए और 20 ग्रैमी पुरस्कार जीते, जिसमें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी शामिल है। गायक पॉल यंग ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘आह, रिप टोनी बेनेट, वास्तव में महान लोगों में से एक। एक अविश्वसनीय गायक, उन्हें कई बार देखा।

संगीतकार नाइल रोजर्स ने कहा कि टोनी बेनेट के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। बेनेट नागरिक अधिकार आंदोलन के भी समर्थक थे। उन्होंने 1965 में सेल्मा से मोंटगोमरी मार्च में भाग लिया था और रंगभेद-युग के दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन करने से भी इनकार कर दिया था।

अजमेर : ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही 594 अवैध देशी शराब जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की भिनाय थानापुलिस ने आज अहम कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित 594 अवैध देशी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

थानाधिकारी नाहरसिंह ने बताया कि कोटपुतली से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक में रखे कपड़ों की आड मे शराब परिवहन की सूचना पर वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पेटियों को गिनने पर कुल 594 पेटियां निकली , जिन्हें गुजरात ले जाया जा रहा था। बरामद शराब की कुल कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार चेड़वाल , निवासी चिमनपुरा, थाना पणियाला, जयपुर ग्रामीण है। पुलिस ने अवैध शराब, वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।

44 किलोग्राम गांजा बरामद, एक अरेस्ट

अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने 44 किलो 430 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अभिषेक अंदासु ने बताया कि सांसी बस्ती रामगंज निवासी चांदू उर्फ चांद (44) मोटर साइकिल पर कट्टों में अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा था कि पुलिस को देखते ही झाडिय़ों की ओर भाग गया।

पुलिस ने एक अन्य की मदद से चांद को पकड़ने में सफल रहने के साथ उसकी मोटरसाइकिल एवं गांजे से भरे कट्टों को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया।

सीएम अशोक गहलोत की अनुशंसा पर मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त

जयपुर। राजस्थान में सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम को गुढ़ा को बर्खास्त करने की राज्यपाल कलराज मिश्र से सिफारिश की थी जिसे राज्यपाल ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में न्यूनतम आय गारंटी विधेयक पर चर्चा के दौरान अपनी ही सरकार को महिलाओं की सुरक्षा करने में असफल बताया था।

राजेन्द्र गुढ़ा पिछले कई दिनों से अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में बने हुए थे। गुढ़ा को अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी के कारण मंत्री पद गंवाना पड़ा है। राजभवन के अनुसार इसके बाद मिश्र ने गहलोत की अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

ऐसा क्या कह दिया था गुढा ने

बतादें कि राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मामलों की तुलना राजस्थान से करते हुए कहा कि राजस्थान में भी महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है। सरकार को मणिपुर के बजाय राजस्थान में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए। दूसरे राज्य के बजाय खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए। इसी तरह उन्होंने न्यूनतम आय गारंटी बिल पर अपनी बात रखते हुए विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे।

आबूरोड ट्राफिक पुलिस या ट्रैफिक पिकेट पर जाम लगाने वाली मशीनरी!

आबूरोड में लूनियपुरा पुलिया से बस स्टैंड के बीच में लगा जाम।

परीक्षित मिश्रा
सबगुरु न्यूज-आबूरोड। गुजरात से राजस्थान का एंट्री पॉइंट। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल का बेस सिटी। इस एंट्री सिटी में 5 पिकेट पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस और इन मूर्तिवत ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में इन पिकेट्स पर लगता जबरदस्त जाम।

आबूरोड ट्रैफिक पुलिस ने ये आबूरोड की नियति बना दी है। तो इस बदहाली पर मुस्कुराइये या मन ही मन पुलिस विभाग को कोसिये, क्योंकि आप सिरोही पुलिस के द्वारा अव्यवस्थित किये जा चुके शहर आबूरोड में पहुंच चुके हैं।
-हालात विकट
ट्रैफिक जाम को लेकर आबूरोड के जो हालात हैं वो सिरोही पोलिसिंग की फेलियर का सबसे बड़ा नमूना है।
ये जाम अगर अस्थाई या यदा कदा का हो तो माना जा सकता है कि हो जाता है। लेकिन, ये पिरियोडिकली हर बीस मिनट से आधे घण्टे में लगता है। और नियत जगह पर ही लगता है। इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस भी रहती है। लेकिन, उनका जाम खुलवाने में कोई ज्यादा रुचि नहीं दिखती।

अम्बाजी चौराहा, स्टेशन मोड़, बस स्टैंड से दरबार स्कूल, लूनियपुरा पुलिया और मानपुर ये व्व स्थाई जाम स्थल हैं जो पुलिस की अनदेखी के कारण लगता है। हाथ में चालान बुक थामे तीन ट्रैफिक पुलिस वाले यहां आपको हमेशा खड़े मिल जाएंगे। लेकिन, मजाल क्या कि जाम लगने की स्थायी वजह को खत्म कर पाए।
-ये मुख्य वजह
इन जगहों पर जाम लगाने वालों में सबसे पहले हैं खुद ट्रैफिक पुलिस वाले। चालान बुक हाथ में लेकर ये लोग गुजरात से आने वाली छोटी गाड़ियों पर यहीं पर टूट पड़ते हैं। इससे गाड़ी बीच में खड़ी करनी पड़ती है। जिससे ये संकड़ा रास्ता और संकड़ा हो जाता है। चाहे तो पुलिस वाले ये जांच लूनियपुरा से मानपुर पुल के बीच के चौड़े रास्ते पर कर सकते हैं।

दूसरी वजह है इन जगहों पर बेतरतीबी से खड़े होने वालेखड़े होने ऑटो और टैक्सी वाले। पांचों जगहों पर दो तीन कतारें लगाकर खड़े हो जाते हैं। ये स्थाई समस्या बन गई है जो ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने होता है। तीसरी वजह है सड़क पर अतिक्रमण करके खड़े हो जाने वाले वेंडर्स। किनारे से 10-15 फीट तक सड़क पर आकर खड़े हो जाते हैं। खासकर बस स्टैंड से दरबार स्कूल तक। चौथा रोडवेज और निजी बसें।जो इस सिंगल मार्ग को और सिकोड़ देती हैं।
– वैकल्पिक रास्ते की सख्त जरूरत
गुजरात से माउंट आबू जाने वाले लोगों के लिए एकमात्र छोटा रास्ता है आबूरोड सिटी होकर निकलना। ये भी इतना संकड़ा है कि अतिक्रमण और अवैध वाहन स्टैंड्स के बाद यहां से एकतरफा यातायात व्यवस्था से भी वाहन निकालना मुश्किल है। ऐसे में माउंट आबू जाने के लिये सांतपुर से ही एक नए वैकल्पिक मार्ग की जरूरत है जो गुजरात से आने वाले वाहनों को सीधे मानपुर और तलहटी पहुंचा देवे।

यूआईटी ने दो महीने पहले इस तरह के बायपास की डिजाइन और प्लान बनाया है। इस पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राज्य सरकार से मजबूत पैरवी करें तो इस जाम की समस्या से स्थाई मुक्ति मिल सकती है। दूसरा विकल्प है बस स्टैंड को तरतौली या मानपुर जैसी खुली जगह पर शिफ्ट किया जाए।

अलवर : बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर पुलिस थाना क्षेत्र के छोटा भदिरा गांव में खेत में बने गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से एक ही परिवार के दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। वही पुलिस कार्रवाई के डर से बोरिंग मालिक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र लवकुश जाटव और परिवार के सत्येंद्र जाटव का पुत्र गोलू उर्फ यशांक जाटव रोजाना की तरह कल अपने खेतों पर घूमने और खेलने गए थे। दोनों बच्चे अपने खेत के नजदीकी साहब सिंह जाटव के खेत पर बोरिंग कराने के लिए बनाए गए गड्ढे पर खेलने लगे।

गड्ढे में बारिश का पानी भरा होने तथा मिट्टी चिकनी होने के कारण पैर फिसल जाने से दोनों की डूब गए। उस वक्त कोई नहीं था। थोड़ी देर में दोनों बच्चो की डूब कर मौत हो गई। जब बच्चे समय पर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्हें खोजना शुरू किया। तो दोनों बच्चों के शव‌ गड्ढे में तैरते मिले। दोनों बच्चों के शवों को कठूमर सीएससी की मोर्चरी में रखवाए गए। जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

थाना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि परिजनों के परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। धर डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि जिस मालिक का बोरिंग था उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसका दाहसंस्कार भी कर दिया। पुलिस को इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।

राहुल गांधी की याचिका कर गुजरात भाजपा विधायक को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ (मोदी उपनाम) की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने के खिलाफ दायर उनकी विशेष अनुमति याचिका पर शुक्रवार को नोटिस जारी किया।

न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने वाले गुजरात के भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में अगली सुनवाई चार अगस्त को करेगा।

पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति गवई ने सुनवाई शुरू होते ही यह कहते हुए इस मामले की सुनवाई से अपने को अलग रखने का प्रस्ताव किया कि उनके पिताजी 40 साल से अधिक समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे और उनका भाई अभी भी इस पार्टी में है।

न्यायमूर्ति गवई के इस प्रस्ताव पर याचिकाकर्ता गांधी का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और शिकायतकर्ता मोदी का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने एक स्वर में कहा कि उन्हें इस बात से उनसे कोई एतराज नहीं है। इसके बाद पीठ ने नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई के लिए 4 अगस्त की तारीख मुकर्रर की। सिंघवी ने शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया, जबकि जेठमलानी ने जवाब दाखिल करने के लिए कम से कम 10 दिनों का समय देने की गुहार लगाई।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 18 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी के विशेष उल्लेख के दौरान शीघ्र सुनवाई के अनुरोध पर सहमति व्यक्त करते हुए मामले को 21 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था।

कांग्रेस नेता गांधी के वर्ष 2019 की एक टिप्पणी के मामले में आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने और इसके लिए दो साल की सजा देने के मामले में निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगाने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के सात जुलाई के फैसले के खिलाफ 15 जुलाई 2023 को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

याचिका में आपराधिक मानहानि के लिए दी गई दो साल की सजा पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। इसी की वजह से राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता चली गई थी। वह केरल के वायनाड से सांसद थे।

उच्च न्यायालय ने सात जुलाई को मानहानि मामले में गांधी के दोषसिद्धि को निलंबित करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। गांधी ने उच्च न्यायालय के इसी फैसले को शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका के जरिए चुनौती दी है।

गांधी ने बैंक कर्ज घोटाले के आरोपियों में शामिल नीरव मोदी एवं कुछ अन्य का नाम लेते हुए 2019 में एक सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी ‘ये सभी चोरों के उपनाम मोदी ही क्यों हैं’ के लिए निचली अदालत ने मानहानि का दोषी माना था। इसके लिए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को गांधी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

इससे पहले 12 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक मोदी ने उच्चतम न्यायालय में एक ‘कैविएट’ दायर की थी। मोदी की अपराधिक मानहानि की शिकायत के बाद गांधी पर मुकदमा दर्ज किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था। इसकी वजह से कांग्रेस नेता गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद उन्हें नई दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अपना आधिकारिक आवास भी खाली करना पड़ा था। यह आवास उन्हें सांसद होने के नाते आवंटित किया गया था।

भाजपा विधायक ने शीर्ष अदालत में कैविएट दायर कर गुहार लगाई थी कि यदि गांधी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हैं तो सुनवाई करते समय उनका (शिकायत करने वाले मोदी) पक्ष भी सुना जाए।

मानहानि का यह मामला 2019 का है। इस मामले में 23 मार्च 2023 को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गांधी को मानहानि के अपराध के लिए दोषी ठहराया था। इस अपराध के लिए उन्हें अधिकतम दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। बाद में सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के फैसले को बरकरार रखा था।

भीलवाड़ा : डोडा चूरा तस्करी के आरोपी को तीन वर्ष का कारावास

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में विशिष्ट न्यायाधीश (एनडीपीएस प्रकरण) ने अफीम डोडा-चूरा तस्करी के आरोपित रतन लाल धाकड़ को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक कैलाशचंद्र चौधरी ने बताया कि 30 जुलाई 2017 को तत्कालीन बीगोद थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा थाने से गश्त के लिए रवाना हुए। बरुंदनी में थाना प्रभारी ने जाब्ते के साथ नाकाबंदी की। इस दौरान भिचौर की ओर से एक बाइक आई, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस की नाकाबंदी देखकर बाइक सवार बाइक को वापस घूमाने लगे।

पुलिस जाब्ते ने दोनों को रोका। बाइक के पीछे कट्टा बंधा था। नाम पता पूछने पर बाइक चालक ने खुद को हरीपुरा, बेगूं निवासी रंगलाल पुत्र हजारी धाकड़ व पीछे बैठे व्यक्ति ने रतन लाल धाकड़ निवासी काकाजी का अनोपपुरा, बेगूं बताया। दोनों के कब्जे से 17 किलो डोडा-चूरा जब्त किया।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में चार्जशीट पेश की। न्यायालय ने सुनवाई पूरी करते हुये आरोपित रतन लाल को 3 साल के कठोर कारावास एवं तीस हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया।

एनडीपीएस मामले में नहीं फंसाने की एवज में मांगे 10000 रूपए

भीलवाड़ा शहर कोतवाली थानाधिकारी एवं कांस्टेबल द्वारा एनडीपीएस मामले में न फंसाने की एवज में 10 हजार रुपए मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने शहर में रहने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल शंकर लाल और कांस्टेबल प्रदीप ओझा 12 अप्रैल को पकड़ कर लाए और उसे कहा कि गांजे के एक मामले में गिरफ्तार करना है। उसे डराया धमकाया और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में पहले 50 हजार मांगे और फिर 10 हजार में सौदा तय हुआ।

इस बात की शिकायत परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की थी। उसे झूंठे मुकदमें में फंसाने के नाम पर दोनों पुलिसकर्मी मांग कर रहे हैं। इस पर एसीबी ने जाल बिछाया लेकिन पुलिसकर्मियों को भनक लग जाने से उस समय रुपए नहीं लिए।

इस पर एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवादी की रिपोर्ट मुकदमा दर्ज करने के लिए जयपुर भिजवा दी। गत दिनों ब्यूरो ने मामले की जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, ब्यूरो द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने एक आदेश जारी कर निलम्बित कर दिया है।

किआ ने लॉन्च की नई सेल्टोस, कीमत 1089900 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने आज नई सेल्टोस को पूरे भारत में 10,89,900 रुपए (एक्स-शोरूम) की विशेष प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि गत 4 जुलाई नई सेल्टोस से पर्दा उठाया गया था। नई सेल्टोस कंपनी की ओर से पेश की गई एक बहुप्रतीक्षित एसयूवी है। टॉप मॉडल में नई सेल्टोस डीजल और पेट्रोल दोनों इंजनों में ए डी ए एस जीटी-लाइन और एक्स लाइन के साथ 18 वेरिएंट में आती है। इसकी अखिल भारतीय एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 19,79,900 और 19,99,900 रुपए है।

पिछले हफ्ते, प्री बुकिंग में नई सेल्टोस को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है। इसी के साथ ही यह इस सेगमेंट में पहले दिन सबसे ज्यादा 13,424 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त करने वाली कार बन गई है।

नई सेल्टोस स्पोर्टियर परफॉर्मेंस, मस्कुलर एक्सटीरियर, फ्यूचरिस्टिक केबिन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ सेल्टोस ब्रांड की विरासत को नए आयाम पर लेकर जाती है। 15 सेफ्टी फीचर (पूरी रेंज के लिए स्टैंडर्ड फीचर) और 17 ए डी ए एस लेवल 2 ऑटोनोमस फीचर्स के साथ 32 सेफ्टी के साथ, नई सेल्टोस सुरक्षित और स्मार्ट ड्राइव अनुभव प्रदान करेगी।

नई सेल्टोस 26.04 सेमी के फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी के एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।