Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 11 -
होम ब्लॉग पेज 11

संयम लोढ़ा ने परिवर्तन यात्रा को बताया विफल, गजेंद्र सिंह शेखावत पर दागे सवाल

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज- सिरोही। सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा व रैली पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन जरूर होगा लेकिन वह राज का नहीं रिवाज का होगा।

माली सैनी समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं : राजेन्द्र गहलोत

0


8वां प्रतिभावान, मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह

अजमेर। माली सैनी संस्थान की ओर से 8वां प्रतिभावान, मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह रविवार को नयाघर गुलाबबाडी स्थित आनंद पैलेस में भामाशाह त्रिलोकचंद इंदौरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर 110 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने लि​खमीदास महाराज और भारत माता के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि समाज की उभरती प्रतिभाओं के बीच जाने का अवसर मिलता है तो गर्व महसूस होता है। महात्मा ज्योतिबा फूले जैसे महापुरुषों और संत लिखमीदास महाराज ने बडी ही विकट और विपरीत परिस्थितियों के बीच समाज में जागृति लाने के लिए शिक्षा की अलख जगाई थी। उन्हें पता था कि समाज को आगे बढाने, पिछडों व दलितों के उत्थान का मार्ग शिक्षा से होकर निकलेगा। समाज शिक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत होगा तो मजबूरी और पिछडेपन से स्वत: मुक्ति मिल जाएगी। वर्तमान में प्रतिभाओं का सम्मान करना भी ऐसे महापुरुषों के काम को आगे बढाने वाले के समान ही है। वर्तमान पीढी शिक्षा के महत्व को हल्के में ना ले, भावी पीढी को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करे। प्रतिस्पर्द्धा के युग में खरा उतरने के लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है।

समाज से मिलने वाले सहयोग से मिलता है प्रोत्साहन

समाजबंधुओं, संस्थाओं को ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे की पढाई जारी रखने के लिए संबल प्रदान करना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जोधपुर में समाज की ओर से संचालित कोचिंग संस्थान में आरएएस, आईएएस समेत अनेक सरकारी नौकरियों के लिए प्रतिभावान बच्चों को तैयारी कराई जाती है। खुशी की बात है कि उक्त संस्थान के प्रयासों से अब तक करीब 18000 बच्चे प्रशिक्षण और कोचिंग प्राप्त कर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों में सेवा दे रहे हैं। समाज के बच्चे पढेंगे तो ओबीसी के तहत मिलने वाले आरक्षण लाभ भी उठा सकेंगे। नए अवसरों की राह शिक्षा अर्जन से ही निकलेगी। प्रतिभावान बच्चे लक्ष्य तय करें, डाक्टर, इंजीनियर बनें। समाज का अशीर्वाद और सहयोग मिलेगा तो प्रतिभाओं को हम निखार सकेंगे।

समाज को दिया राजनीतिक जागरूकता का संदेश

सांसद गहलोत ने राजनीतिक जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हम क्या लाभ ले सकते हैं, आने वाली पीढी को क्या लाभ दिलवा सकते हैं, इसके प्रति जागरूक रहना होगा। समाज को अपना राजनीतिक महत्व बढाना होगा। हारने वाले प्रत्याशी को लगना चाहिए कि माली समाज का साथ मिला होता तो जीत जाता। ठीक ऐसे ही जीतनेे वाले पर भी दबाव रहना चाहिए कि माली समाज की बदौलत जीत हासिल हुई है। माली समाज का साथ ना मिलता तो हार हो जाती। जब समाज एकजुटता के साथ ऐसी स्थिति बना लेगा तो समाज की हर जगह सुनवाई होगी। हक मिलेेगा।

विशिष्ट मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलक्टर परसाराम टांक, आयकर अधिकारी मधु सैनी, फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, समाजसेवी विजय कुमार सैनी, अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रूपचंद मारोठिया, लक्ष्मी इंजीनियरिंग वर्क्स के एडी पूनमचंद सांखला, इत्यास मसाला के एमडी कृपाराम गहलोत, आम चौरसी बांदनवाडा के अध्यक्ष मंगलप्रसाद माली, करकेडी सरपंच राजेन्द्र अजमेरा, सेवानिवृत शिक्षाविद योगेश्वरी गढवाल ने जिले भर से आए प्रतिभावान प्रतिभावान, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त समाजसेवी गोपीकिशन जादम ने अपनी ओर से गार्गी पुरस्कार प्राप्त आठ छात्राओं को 1100—1100 सौ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष भामाशाह त्रिलोचंद इंदौरा ने प्रतिभावान, मेधावी विद्यार्थियों को अशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में उनके अभिभावकों का श्रम व साधना भी जुडी होती है। बच्चों की सफलता परिवार, समाज के लिए तो मंगलकारी होती ही है साथ ही हप्रदेश व देश को भी मजबूती मिलती है। उन्होंने हाल ही में देश के चंद्रयान मिशन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रारंभिक असफलता इसरों के वैज्ञानिकों का हौसला नहीं डिगा पाई। वैज्ञानिक डटे रहे और आज चांद पर भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने प्रतिभावान, मेधावी विद्यार्थियों के लिए आयोजन कर रही संस्था को अपनी तरफ से 31000 हजार रुपए की सहयोग राशि भी प्रदान की।

कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व आगंतुक अतिथियों ने ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया। गणेशवंदना के बीच समृद्धि चौहान ने नृत्य के जरिए भागवत गीता के सार की भक्तिमय प्रस्तुति दी। संस्था की ओर से आगंतुक अतिथियों का राजस्थानी परंपरानुसार साफा व माला पहनाकर मान सम्मान किया गया।

सिरोही में परिवर्तन यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लेगे भाग

सिरोही में परिवर्तन यात्रा की तैयारी।का जायजा लेते भाजपा नेता।

सबगुरु न्युज- सिरोही। तानाशाही एवं भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह दिख रहा है।

कांग्रेस विधायक केपी सिंह के विवादित बयान का वीडियो वायरल

शिवपुरी। पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह का ‘नई बहू और बुजुर्ग’ को लेकर एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस विधायक सिंह ने कहा कि वे हमेशा महिलाओं का सम्मान करते रहे हैं, उनका उद्देश्य कभी किसी महिला का अपमान करना नहीं रहा है। चुनाव से संबंधित एक बैठक में एक बुंदेलखंडी कहावत कही थी, जिसे तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है तथा विरोधियों द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है, जो निंदनीय है।

फिर भी अगर किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। कल सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

केकड़ी में सडक किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या का अंदेशा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित केकड़ी जिले के सदर थाना क्षेत्र के नाइखेड़ा गांव में पुलिस के गश्त कर रहे दल को आज सुबह सड़क किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई।

शव मिलने की सूचना पर केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल के दल ने शव मिलने के स्थान से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के सिर सहित अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है।

पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा शिनाख्त के प्रयास शुरू किए हैं। हालांकि मृतक के दाहिने हाथ पर नारायण भाट लिखा है तथा उसकी उम्र 40 वर्ष के करीब है। पुलिस हत्या के नजरिए से जांच में जुटी है।

भीलवाड़ा : मर्जी से गई थी महिला, अपहरण और गैंगरेप की घटना निकली झूंठी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाने क्षेत्र में महिला के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की घटना झूंठी पाई गई है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झामपुरा चौराहा के पास आमली रोड पर निर्वस्त्र महिला के चिल्लाने की शनिवार की रात करीब पौने नौ बजे पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि आठ बजे के करीब उसका अपहरण हुआ और एक खंडहर मकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता का मेडिकल और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मौके पर पीड़िता का मोबाइल फ़ोन मिला। जिसमें आरोपियों से फ़ोन पर हुई वॉइस रिकॉर्डिंग भी मिली हैं। इस मामले में जांच करने पर पता चला कि उड़ीसा निवासी 25 वर्षीय पीड़िता की छह वर्ष पूर्व दलाल के माध्यम से 50 वर्ष के विकलांग व्यक्ति से शादी हुई थी।

गंगापुर के आमली निवासी छोटु सरगरा ने शनिवार शाम सात बजे से 7.51 बजे तक पीड़िता से मोबाइल पर बात कर उसे आने के लिए कहा और रूपए में बात तय हुई। छोटू मोटरसाइकिल पर पीड़िता को बैठाकर लाया और रास्ते में गिरधारी भी उनके साथ पीछे बैठ गया। दोनों ने उसे आमली रोड पर रोड किनारे बने खण्डहर में ले जाकर बारी बारी से शारीरिक संबंध बनाए। गिरधारी पीड़िता का पूर्व परिचित हैं। उसे रात भर रखने की जिद करने से वह डर कर निर्वस्त्र ही भागकर सड़क किनारे आ गई।

बाद में राहगीरों ने महिला को शाल दिया और थाने में इसकी जानकारी दी। महिला ने पति के डर के कारण शुरू में उसका अपहरण होने एवं सामूहिक दुष्कर्म की बात कही। महिला ने पुलिस को बताया कि वह डर गई थी कि सही घटना की जानकारी पति को लगेगी तो वह उसे छोड़ देगा। मौके से भागे दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

भीलवाड़ा चित्तौड़गढ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के लसूलडी हमीर निवासी मलखान राजपूत 33 शनिवार रात मंडफिया स्टेशन क्षेत्र से पैदल गुजर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। इस हादसे में मलखान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

कोटा : आर्थिक तंगी के कारण मां-बेटे ने विषाक्त सेवन कर की सुसाइड

कोटा। राजस्थान में कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में मां और बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बोरखेड़ा क्षेत्र के 80 फीट रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में रहने वाली श्रीमती सतविंदर कौर (50) और उनके पुत्र रोबिन सिंह (21) ने सल्फास की गोलियां खाकर जान दे।

सूत्रों ने बताया कि पति मनजीत सिंह की दो साल पहले मौत के बाद मां-बेटे इसी फ्लैट में रह रहे थे। उनके पति का शराब और कपड़े का कारोबार था लेकिन उनके निधन के बाद यह परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम तक तो सतविंदर कौर सोशल मीडिया पर सक्रिय थी, लेकिन उसके बाद परिवारजनों और रिश्तेदारों के फोन करने पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। सतिंदर कौर के दो भाई राहुल और रौनक कोटा में ही रहते हैं। दो दिन से बात नहीं होने के बाद दोनों भाई शनिवार को यहां पहुंचे।

कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वे बोरखेड़ा थाने गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और भीतर प्रवेश किया तो दोनों के शव पड़े मिले। शवों के पास के सल्फास के खाली पैकेट पड़े मिले।

पुलिस ने दोनों के शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

सारा शरीफ की मौत के मामले में कई लोगों को लिया हिरासत में

0

लंदन। पाकिस्तान में पुलिस ने लंदन में सारा शरीफ की मौत के मामले में उसके पिता और कई रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने झेलम में कहा कि सारा के मौत के मामले में उसके पिता और दस करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 10 अगस्त को वोकिंग में अपने घर पर 10 वर्षीय सारा के मृत पाए जाने के बाद उसके पिता उरफान शरीफ (41) और उसके साथी बेनाश बटूल (29) ब्रिटेन से फरार हो गए थे। पोस्टमार्टम परीक्षणों में पाया गया कि सारा के शरीर में कई चोटों के निशान पाए गए थे।

प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में उरफान के पिता मुहम्मद शरीफ, उनके भाई और चचेरे भाई शामिल हैं। सारा के दादा ने शुक्रवार को बीबीसी को बताया कि उन्होंने अपने बेटे उरफान को दो से तीन दिन पहले पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का संदेश भेजा था।

मुहम्मद शरीफ़ ने कहा कि अगर वे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हैं तो इसका मतलब हमारे साथ हुई समस्याओं का अंत होगा। उन्होंने और उनके परिवार ने पुलिस पर उन्हें परेशान करने, कुछ सदस्यों को अवैध रूप से हिरासत में लेने और उनके घरों पर छापेमारी करने का आरोप लगाया है। मुहम्मद शरीफ ने उन दबाव बनाने के लिए पुलिस के खिलाफ फर्जी मामले बनाने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने इससे इनकार किया है। पंजाब में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख सैयद खुर्रम अली ने कहा कि हम उन पर दबाव डाल रहे हैं और उनके लिए इतने सारे लोगों को छिपाकर रखना मुश्किल है। हम उनके रिश्तेदारों पर नजर रखे हुए हैं, उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

मुहम्मद शरीफ़ ने पहले भी बीबीसी को बताया था कि सारा की मौत एक दुर्घटना थी और परिवार के तीन सदस्य जो ब्रिटेन से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए थे, वे अंततः पुलिस पूछताछ का सामना करने के लिए वापस जाएंगे। पाकिस्तान में पुलिस अक्सर वांछित संदिग्धों के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेती है, हालांकि अदालत के हस्तक्षेप से बचने के लिए उन्हें जेल में नहीं रखा जाता है।

सारा की सौतेली मां ने बुधवार को वीडियो फ़ुटेज में बच्ची के मृत पाए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की। बतूल ने सारा की मौत को एक घटना बताया और कहा कि वह और शरीफ ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं।

ब्यावर के जैतारण में 63 लाख रूपए के अफीम डोडा चूरा बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित जिले ब्यावर के जैतारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने 63 लाख रूपये की उच्च क्वालिटी अफीम डोडाचूरा को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने महेन्द्रा पिकअप की तलाशी में सब्जियों के खाली कैरेक की आड़ में छुपाकर रखे कालेरंग के 32 कट्टों की तलाशी ली तो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर लिया। जयपुर सीआईडी की सूचना पुख्ता साबित हुई।

पुलिस ने 625 किलो अफीम डोडाचूरा बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही एक आरोपी जोधपुर जिले के थाना कापरड़ा में बैरण निवासी महेंद्र गोदारा पुत्र हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जैतारण थाने में मादकपदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

अजमेर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड की मौत

अजमेर में जौन्सगंज रेलवे लाइन पर आज सायं ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की अकाल मृत्यु हो गई। रामगंज थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी है। उसने लालरंग की चौक की शर्ट पहन रखी है। तथा सर एवं चेहरे की दाढ़ी पर काले सफेद बाल हैं। उसकी जेब से निकली एक चिकित्सक पर्ची में सतीश नाम का उल्लेख है। फिलहाल अज्ञात के शव को पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

अजमेर में वैश्य समाज ने निकाली मैत्री-एकता साईकिल रैली

0

अजमेर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से संपूर्ण प्रदेश में चल रही वैश्य मैराथन के क्रम में रविवार को अजमेर में मैत्री-एकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समानता, राष्ट्रवाद, समाजवाद और अहिंसा के भगवान अग्रसेनजी एवं भगवान महावीर के सिद्धान्त को निरूपित कर जन-जन तक पहुंचाना है। रैली आरंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुबह 6 बजे कालीचरण दास खण्डेलवाल, रमाकान्त बाल्दी, रमेश तापडिय़ा, सूरज नारायण लखोटिया, सुनील दत्त जैन, नीरज जैन, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, अशोक पंसारी, प्रवीण जैन, महेन्द्र गुप्ता, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय सहित समाज बन्धुओं ने भगवान अग्रसेनजी का माल्यार्पण कर पूजन किया।

सैकड़ों की तादाद में बच्चे, युवा, वृद्धजन, महिलाओं ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया। साईकिल रैली का जगह-जगह आभा गांधी, राजेन्द्र गांधी, नितिन जैन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रथम लक्की ड्रॉ साइकिल, द्वितीय पांच साईकिल किट, बच्चों को विशेष आकर्षक पुरस्कार के अतिरिक्त प्रथम 100 व्यक्तियों को टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अतिथि देवेन्द्र गर्ग, ललित साईकिल वाला, हरिश गर्ग, अशोक जैन, अशोक पंसारी, अशोक बंसल, लक्ष्मीनारायण मालू, प्रदीप पाटनी रहे। सीए ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्या सोमानी के नेतृत्व में रीजनल कॉलेज के बाहर आयोजकों को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर हौसला अफजाई की गई। अतिथियों एवं विजेताओं का स्वागत सम्मान हुआ तथा पुरस्कार प्रदान किए गए।

सीए एसोसिएशन एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य सामंजस्य व सुगमता स्थापित करने के लिए शीघ्र ही सेमिनार एवं कैम्प का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा ने बताया कि वैश्य महापंचायत में 17 सितम्बर को भाग लेने के लिए 500 समाज बंधु जयपुर जाएंगे।