Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 110 -
होम ब्लॉग पेज 110

प्रेम प्रसंग से खफा भाई ने बहन का सिर धड से अलग कर डाला

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग से क्षुब्ध होकर अपनी बहन की गला काट कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक एक माह पूर्व वह युवक के साथ चली गई थी जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस ने बरामद किया था। युवक जेल चला गया था जबकि युवती परिजनों को सौंप दी गई थी।

इस घटना से युवती का भाई उससे नाराज चल रहा था। शुक्रवार सुबह युवती नहाने के लिए घर के पास अहाते में गई थी। इसी दौरान उसका भाई रियाज धारदार हथियार लेकर पहुंचा और बहन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।

उसने बहन का गला काट डाला और धड़ से अलग कर दिया। सिर को हाथ में लेकर वह गांव की सड़क से फतेहपुर की ओर चल पड़ा। इससे गांव में दहशत फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। सूचना पाकर पुलिस गांव की ओर बढी तो रास्ते में युवक बहन के सिर के साथ मिल गया। पुलिस ने भाई रियाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बहन की चाल चलन से परेशान भाई ने हत्या की है। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

अजमेर ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर-92 हुई रिलीज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीस वर्ष पुराने बहुचर्चित छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म अजमेर-92 आज रिलीज हो गई।

अजमेर ब्लैकमेल कांड के लिए बनने के साथ ही विवाद में आई अजमेर-92 फिल्म का प्रसारण दो बार स्थगित करने के बाद पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार आज 21 जुलाई को रिलीज हो गई। रिलायंस एन्टरटेनमेंट के लिए पुष्पेंद्र सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग मध्यप्रदेश के चंदेरी में अथवा इनडोर की गई है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरुआत में अजमेर में शूटिंग के प्रयास हुए और कुछ शाट लिए भी गए लेकिन बाद में स्थानीय प्रशासन व सम्बंधित लोगों की बेरुखी के चलते यहां से पैक-अप कर लिया गया था।

अजमेर-92 के लिए दरगाह से जुड़े पक्षकारों के कड़े विरोध के कारण रीलिज दो बार टाली गई। उन लोगों का तर्क था कि कुछ लड़कों के कारण पूरी कौम को बदनाम नहीं किया जा सकता। दूसरे, ब्लैकमेल कांड जो हुआ, वह अजमेर के नजदीकी फार्म हाउसों आदि पर घटित हुआ। उससे पवित्र दरगाह को नहीं जोड़ा जा सकता। तीसरे, इस कांड में केवल मुस्लिम लड़के ही नहीं, हिन्दू लड़के भी शामिल रहे, उन्हें भी सामने लाना चाहिए। इस तर के तर्क ने फिल्म को विवादास्पद बना दिया।

आज अन्ततः फिल्म अजमेर-92 दर्शकों को देखने को मिलने जा रही है। इस फिल्म नए कलाकारों के साथ कुछ नामी कलाकारों ने भी किरदार निभाया है। अजमेर के सिनेमाघरों में भी फिल्म का प्रदर्शन होगा।

भाजपा नगर मंडल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी का किया अभिनंदन

आबूरोड में सिरोही के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जा स्वागत के दौरान मंचासीन भाजपा पदाधिकारी।

सबगुरु न्यूज-आबूरोड।  ज्ञानदीप भवन मानपुर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश जी कोठारी का स्वागत एवम सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

सबगुरु राशिफल : 21 जुलाई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 06.58 बजे बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।

राजस्थान जयपुर में भूकम्प के झटके | 4.5 मैग्नीट्यूड

earthquake strikes Mount Abu
earthquake जयपुर

जयपुर। राजस्थान में जयपुर, अजमेर, किशनगढ़ सीकर और कुछ अन्य स्थानों पर शुक्रवार 21-July-2023 सुबह करीब 4 बजके 9 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए। जयपुर में भूकंप के कारण के कारण लोगों में हडकंप मच गया।

जयपुर सबगुरु न्यूज़ के अनुसार करीब सुबह 04.09 बजे अचानक घरों के दरवाजे और खिड़कियां खड़कने लगीं। इस पर लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जयपुर के आसपास के इलाकों में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। इससे घबराहट से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकम्प का असर कुछ सेंकंडों तक ही रहा।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान विधानसभा में इस सम्बन्ध में अपना वक्तव्य देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर जिले में सुबह 4:09 बजे से 4:31 बजे के मध्य सबसे ज्यादा 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकम्प प्रात: 4:09 बजे आया जिसका केन्द्र बिन्दु जयपुर के भांकरोटा में गुलमोहर गार्डन रहा। भूकम्प का दूसरा झटका सुबह 4:22 बजे महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु मानपुर बालाजी, रेनवाल मांझी रहा एवं इसकी तीव्रता 3.1 थी।

उन्होंने बताया कि भूकम्प के तीसरे झटके का केन्द्र बिन्दु भांकरोटा के पिंक पर्ल फन फेयर वाटर पार्क के पास रहा जो कि सुबह 4:25 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.4 रही जबकि भूकम्प का चौथा झटका सुबह 4:31 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु शिवम रिसॉर्ट, सारंगपुरा रहा एवं इसकी तीव्रता 2.5 रही।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के सम्बन्ध में वृहद् स्तर पर सूचनाओं के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जाता है। साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बचाव के उपाय बताए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष शासन सचिवालय जयपुर में तथा सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जो हर समय क्रियाशील रहते हैं। इसके अतिरिक्त आपदाओं के नियंत्रण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा नागरिक सुरक्षा की टीमें तैनात रहती हैं।

earthquake-jaipur-rajasthan
earthquake-jaipur-rajasthan

जून 2019 में आया था’ माउंट आबू में भूकंप का जबरदस्त झटका, खुले में भागे थे लोग

राजस्थान के ए​कमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार देर शाम भूकम्प का जबरदस्त झटका आया। झटका इतना तेज था कि मकानों की छतों पर लगे टीन शेड गूंजने लगे। तेज आवाज ने लोगों को भयभीत कर दिया। गुजरात के पालनपुर, खेडबह्म, अहमदाबाद आदि जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नक्की बाजार में दुकानों और नक्की के किनारे बैठे पर्यटक जहां भागकर सड़कों पर आ गए वहीं स्थानीय लोग भी घरों से बाहर खुले स्थानों पर जमा हो गए। भूकम्प के ये झटके माउंट आबू के अलावा पिंडवाड़ा, सरूपगंज, आबूरोड में भी आए बताए जा रहे हैं।

रात करीब 10.31 पर माउंट आबू अचानक दहल गया। क्षेत्र में जबरदस्त भूकम्प के झटके ने लोगों को दहला दिया। आबूरोड पिंडवाड़ा, सरूपगंज में भी ये झटके महसूस किए।

भूकंप के झटके से शांत पड़ी नक्की झील के पानी में भी तेज कम्पन्न नजर आया। झटके के कारण टिन शेड के पतरो की भयंकर आवाज ने क्षेत्र को गूंज दिया। लोग घरों से बाहर आ गए।भूकम्प से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज की मान्यता वापस ली

सरूपगंज की आदर्श विद्या मंदिर की मान्यता वापस लेने को जारी किया गया आदेश।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण शिक्षा विभाग ने सरूपगंज की हनुमान गली स्थित आरएसएस के प्रकल्प विद्या भारती के प्रकल्प आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्रथमिक विद्यालय की मान्यता वापस ले ली है। छगनलाल खंडेलवाल की शिकायत ओर राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय में सुरक्षा मापदंड और अन्य सुविधाये नहीं होने की शिकायत ओर राज्य सरकार ने  पांच सदस्यीय जांच दल गठित किया था। इस जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज की मान्यता को वापस ले लिया है। वर्ष 2022-23 की सत्र समाप्ति से ये आदेश लागू माना गया है अतः चालू शैक्षिक सत्र 2023-24 से विद्यालय प्रशासन इस विद्यालय में विद्यार्थियों की भर्ती करके शिक्षण कार्य नहीं करवा पायेगा।

सरूपगंज की आदर्श विद्या मंदिर की जांच के लिए गठित की गई समिति की रिपोर्ट पर राज्य सरकार को भेजा डीईओ का पत्र।

-क्या आया था रिपोर्ट में

राज्य सरकार के निर्देश पर गठित जांच दल ने पाया कि  संस्था द्वारा कक्षा कक्ष, उनका क्षेत्रफल, खेल सामग्री, फर्नीचर, पुस्तकालय – वाचनालय, शौचालय मुत्रालय एवं सुरक्षित भवन आदि मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। साथ जांच समिति का कहना था  कि संस्था जिसे विद्यालय भवन बता रही है वह भवन न होकर सिर्फ एक पार्टिशन वाला टीन शेड है। जो संस्था में अध्ययनरत् बालक बालिकाओं की लिए पूर्णतया असुरक्षित है। इस आधार पर विद्यालय की मान्यता समाप्ति की  अनुशंषा की थी।

-संयम लोढ़ा ने विधानसभा में उठाया था प्रकरण

सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने आदर्श विद्या मंदिर सरूपगंज के प्रकरण को पिछले सत्र में विधानसभा में उठाया था। https://www.sabguru.com/18-22/sanyam-lodha-arise-avm-saroop-ganj-affiliation-issue-in-vidhanasabha/

उसमें जांच के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही के स्तर पर की गई जांच के आधार पर मान्यता रद्द नहीं करने और विद्यालय की मान्यता के समय गलत शपथ पत्र देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर स्वला किया था। इस पर शिक्षा मंत्री ने पांच सदस्यीय समिति गठित करने। समिति की रिपोर्ट आने पर मान्यता रद्द करने और एफआईआर करवाने की बात कही थी।

बाद में सिरोही में पत्रकार वार्ता में उनके साथ ये शिकायतकर्ता छगनलाल खंडेलवाल ने बताया था कि वो खुद आरएसएस के स्वयंसेवक थे हैं और उनकी कथित पैतृक जमीन से उनके परिवार की एक बुजुर्ग बेवा को बेदखली का काम किया था। उनकी फसल उजाड़ दी थी। बाद में उनकी जमीन पर कब्जा करके विद्यालय भवन बनजे लिया और उस असुरक्षित भवन में ही शिक्षण कार्य शुरू कर दिया था।

https://www.sabguru.com/18-22/deo-sirohi-issued-notice-to-principal-avm-saroopganj-for-rejection-of-accreditation/

– सांसद ने भी की थी पत्रकार वार्ता

इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने के बाद सांसद देवजी पटेल ने आबूरोड में पत्रकार वार्ता की थी। उन्होंने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा द्वारा इस प्रकरण को विधानसभा में उठाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस और लोढ़ा पर शिक्षा का दुश्मन होने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि विधालय में गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए खोला गया है। उन्होंने मान्यता रद्द करने की कोशिश को गरीबों की शिक्षा का दुश्मन होने का आरोप लगाया था।

-एफआईआर को भी किया था ताकीद

छगनलाल खंडेलवाल की शिकायत पर गठित जांच समिति ने जांच के बाद विद्यालय को मानकों पर कम पाया। इसके बाद मान्यता रद्द कर दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से इस जांच से पहले करवाई गई प्राथमिक जांच के आधार पर 13 जनवरी 2023 को जारी पत्र में गलत शपथ पत्र जारी करने पर सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का भी ताकीद किया था। फिलहाल शिकायत कर्ता की मांग इस पर कार्रवाई करने की है। छगनलाल खंडेलवाल का कहना है कि गलत शपथ पत्र जारी करने पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अब तक 142 लोगों की मौत : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है।

गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाते हुए कहा कि अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इससे पूरा देश चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि भाजपा को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए।

उन्होंने कहा कि अपराध पर जवाब देने का समय, कांग्रेस का दो घण्टा, भाजपा का 77 दिन। उन्होंने कहा कि मणिपुर को देख कर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था चलाना क्यों नहीं आता।

उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर घटना पर बयान पर कहा कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए लक्ष्य करके इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी को एकजुट करने का काम करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव आ रहे हैं तो राज्य के दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हुई घटना से देश पूरी दुनियां में शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेश में घूम रहे हैं, मणिपुर 140 दिन से जल रहा है।

राजस्थान में नए तेल डिपो स्थापित होने पर कम हो सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें : धारीवाल

जयपुर। राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शान्ती कुमार धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व पर प्रभाव के मद्देनजर आवश्यक होने पर ही वैट की दरों के संबंध में निर्णय किया जाएगा।

धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का वित्त मंत्री की ओर से जवाब देते हुए कहा कि तेल डिपो से पेट्रोल पम्‍प की दूरी अधिक होने का असर डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों पर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समुचित जगहों पर नए डिपो स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार तथा तेल कंपनियों को अलग-अलग समय पर पत्र लिखा गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले के बीच अन्य राज्यों की तुलना में दूरी काफी अधिक है। तेल कम्पनियों द्वारा यहां की दूरियों को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में डिपो स्थापित नहीं करने के कारण पेट्रोल एवं डीजल के परिवहन की कीमत बढ़ जाती है।

उन्होंने कहा कि गंगानगर, हनुमानगढ़ तथा चूरू में तेल की आपूर्ति जोधपुर डिपो से होती है। यदि इन जिलों के निकट डिपो स्थापित किया जाए तो परिवहन की लागत कम आएगी और तेल की कीमतें भी कम होगी।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक सतीश पूनिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि यह सही नहीं है कि सीमावर्ती राज्यों में डीजल एवं पेट्रोल पर वैट की दर कम होने के कारण प्रदेश के सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, चूरू में डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री लगातार कम हो रही है। उन्होंने गत तीन वर्षों में इन जिलों से प्राप्‍त राजस्‍व का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें अनेक कारकों पर निर्भर करती हैं जिनमें वैट केवल एक कारक है। प्रत्‍येक राज्‍य में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें डिपो से पेट्रोल पम्‍प की दूरी के अनुसार अलग-अलग होती हैं अत: राज्‍यवार तुलना संभव नहीं हैं। अन्‍य राज्‍यों की कीमतों का डाटा भी विभाग द्वारा संधारित नहीं किया जाता है। धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार वैट के राजस्व पर प्रभाव को देखते हुए आवश्यक होने पर समयानुसार यथोचित निर्णय करेगी।

अजमेर में रेलवे कार्मिक की हत्या के 4 दोषियों को उम्रकैद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की महिला उत्पीड़न न्यायालय ने अलवरगेट थाने से जुड़े हत्या के मामले में चार आरोपियों को उम्र कैद की सजा के साथ अर्थदंड से दण्डित किया है।

न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक अशरफ बुलंद खां ने बताया कि अलवरगेट थानाक्षेत्र में वर्ष 2016 में रेलवे कार्मिक धर्मेंद्र उर्फ बुलबुल की कैंची से गोद कर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि न्यायाधीश अजंता अग्रवाल ने उक्त प्रकरण में आज फैसला सुनाते हुए हत्यारे जीतेंद्र, प्रवीण, कान्हा तथा दीपक को उम्र कैद की सजा के साथ 20 हजार रुपए जुर्माने से दण्डित किया है।

रियलमी सी53 स्मार्टफोन और रियलमी पैड 2 टेबलेट लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन सी 53 के साथ ही रियलमी पैड 2 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमतें क्रमश: 9999 रुपए और 19999 रुपए है।

रियलमी इंडिया के उत्पाद प्रबंधक बजुल कोचर ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में इन दोंनों उत्पादों को पेश किया। उन्होंने कहा कि सी 53 में 108एमपी अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ अपने सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफ़ोन है। इसमें 12जीबी की डायनामिक रैम और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ 7.99एमएम का अल्ट्रा स्लिम शाइनी चैंपियन डिज़ाइन है।

इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के सुपरवूक चार्जर के साथ है और यह यूनिसोक टी 612 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। यह स्मार्टफोन 4 जी बी रैम और 128 जीबी रॉम के साथ 9999 रुपये और 6 जी बी रैम और 64 जीबी रॉम के यह 10999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें छह जीबी रैम डायनमिक मिलता है।

उन्होंने कहा कि रियलमी पैड 2 सेगमेंट का पहला टेबलेट है जिसमें 120 हर्ट्ज़ 2के डिस्प्ले लगा है। यह 11.5 इंच की अल्ट्रा-लार्ज स्क्रीन और एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसमें 256जीबी की मेमोरी है। इसमें सात हजार एमएएच की बैटरी है। रियलमी पैड-2 6जीबी रैम और 128जीबी रॉम के साथ 19,999 रुपए में और रियलमी पैड-2 8जीबी रैम और 128 रॉम का मूल्य 22,999 रुपए है। उन्होंने कह कि रियलमी सी 53 की पहली सेल 26 जुलाई को कंपनी की वेबसाइट, फ़्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल पर शुरू होगी।