जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र की एक ढाणी में करीब छह महीने की मासूम सहित पूनाराम परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई और चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले। सुबह घर में धुंआ निकलता देख ग्रामीणों के मौके पर पहुंचकर देखने पर घटना का पता चला और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
घटना मंगलवार रात देर रात में किसी समय की गई है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे। इनकी पहले हत्या की गई और बाद में इनके शव जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने बताया कि पूनाराम (55), उनकी पत्नी भंवरी देवी (50), बहू धापू (24) और उसकी करीब छह महीने की पुत्री के शव जले हुए मिले। घटना के बाद प्रशासन एवं पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल बोले, आरोपी अरेस्ट
जयपुर। जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में एक परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और इस मामले में पुलिसने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में इस घटना पर दिए वक्तव्य में यह जानकारी दी। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार जोधपुर के ओसियां में हुई घटना को लेकर गंभीर है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं एफएसएल द्वारा घटना के साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही अनुसंधान की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में ओसियां के चिराई गांव में हुई घटना की सूचना बुधवार की सुबह पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटना में पूनाराम जाट (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), पुत्रवधु धापू (22) और मनीष (छह माह) के अधजले हुए शव बरामद हुए हैं। इनके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले हैं।
श्री धारीवाल ने कहा कि प्रारम्भिक जांच में पुलिस को इन हत्याओं के पीछे जमीन विवाद एवं आपसी रंजिश की आशंका नजर आ रही है। ओसियां थाना पुलिस ने प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 458, 459, 302, 201/436 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की जांच ओसियां के वृत्ताधिकारी द्वारा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) को भी मौके पर भेजा गया है। इससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था।