Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 114 -
होम ब्लॉग पेज 114

उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत, 6 अन्य झुलसे

चमोली/देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को एक बड़े हादसे में करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है तथा छह अन्य घायल हो गए। घायल जल संस्थान के जेई समेत दो लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से चमोली बाजार से लेकर गोपेश्वर तक अफरा तफरी का माहौल है।

बताया जा रहा है कि बीती रात को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई थी। उसके बाद प्लांट से एक फेज पर बिजली गुल हो गई थी। बुधवार को घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर गए थे।

इस घटना से बेखबर बिजली विभाग के कर्मियों ने बुधवार को सुबह जैसे ही बिजली खोली तो एक के बाद एक करंट पर चिपक गया, कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई जिससे अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा कुछ लोगों ने अलकनंदा में छलांग मारी, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर विद्युत करंट से पुलिस कर्मियों सहित 16 लोगों की मृत्यु और छह अन्य के घायल होने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी।

इस सन्दर्भ में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि आज समय लगभग 11:30 बजे नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर विद्युत करंट लगने से अधिक संख्या में जन हानि एवं जान-माल की क्षति हुई है, जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच कराई जानी नितान्त आवश्यक है। जांच मजिस्ट्रेट को अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया गया है।

पुष्कर : सब्जी मंडी से चावंडिया गांव तक की सडक ठीक कराने की मांग

0

पुष्कर। बरसाती पानी से क्षतिग्रस्त हुई सब्जी मंडी से चावंडिया तक की सडक को ठीक कराने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश संयोजक (ओबीसी) ताराचंद गहलोत ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। पिछले दिनों अत्यधिक तेज बरसात से चावंडिया गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले नागौर रोड सब्जी मंडी के बाहर अधिक ढलान होने के कारण नाले में तब्दील हो गई थी।

स्थिति यह है कि बरसाती पानी सब्जी मंडी होता हुआ चावंडिया रोड पर खेतों में चला जाता है। पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सड़कों के पत्थर, ईटों के सीसी ब्लॉक सभी तेज वेग से बहकर गोल्डन चौराहा होते हुए लाला गुर्जर के खेत के पास नाले में जा गिरते हैं।

पत्थर, ईटों के ब्लॉक, कंक्रीट आदि बहकर निकल जाने से मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सडक खराब हो जाने से आमजन, स्कूल जाने वाले विद्यार्थी, किसान सभी पीडित हैं। कुछ दिन पूर्व पानी का टैंकर पलट गया था जिसे क्रेन की सहायता से हटाया गया। इसी तरह लोडिंग टेंपो पलट गया, कई दुपहिया वाहन, स्कूटर मोटरसाइकिल सवार गिर गए। इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।

उन्होंने उपखंड अधिकारी से एक बार मौका निरीक्षण कर सब्जी मंडी से चावंडिया तक के मार्ग को अति​शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।

किशनगढ हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही बधाओं पर विचार विमर्श

अजमेर। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बुधवार को किशनगढ हवाई अड्डे की हवाई पट्टी विस्तार को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में इसके विस्तार में आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे में चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी के विस्तार से बडे विमानों का संचालन भी सुगम होगा। इसमें नागरिक उड्डयन निदेशालय के मानदण्डों के अनुरूप हवाई पट्टी विस्तार का कार्य किया जाएगा।

हवाई पट्टी विस्तार में एक तरफ पहाडी आने से तथा दूसरी तरफ प्रसार भारती का टावर आने से परेशानी आ रही है। नागरिक उड्डयन विभाग के सर्वे के मुताबिक पहाड़ी की ऊंचाई लगभग 631 मीटर पायी गई। जबकि उड़ान भरने के लिए 600 मीटर तक ही अनुज्ञेय है।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के विस्तार से अधिक विमानों का संचालन हो सकेगा। इससे नागरिकों की यात्रा सुलभ होने के साथ ही जिले की कनेक्टीविटी भी बढे़गी। खनिज विभाग के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने पर चर्चा की गई। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ संबंधित पहाड़ी अरावली श्रृंखला का भाग होने के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, किशनगढ़ के उपखंड अधिकारी परसा राम, किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक बीएल मीना तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों का नींव पूजन

नसीराबाद। नगरपालिका मण्डल नसीराबाद की ओर से बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों को नए विकास कार्यों की सौगात दी गई। नगरपालिका चेयरमैन अनिता मित्तल सहित अन्य पार्षदों ने नगरपालिका क्षेत्र में होने जा रहे 20 निर्माण कार्यो का नींव पूजन वार्ड संख्या 18 स्थित शिव मन्दिर उद्यान में किया।

नगरपालिका नसीराबाद की ओर से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में 25 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से सभी उद्यानों में मिट्टी भराई का कार्य, 19 लाख रुपए की लागत से ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए आवंटित भूमि की शेष चार दीवारी का कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के शेष पार्को में चारों ओर लोहे की जाली लगाने एवं पशु पकड़ने का पिंजरा बनाने का कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के अवस्थित सभी उद्यानों में मरम्मत एवं अन्य विकास कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण कार्य एवं 11 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में सीवरेज लाईन का रखरखाव एवं सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।

इसी क्रम में 10 लाख रुपएये की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में शिव मन्दिर के पास उद्यान में 30 मीटर ऊंचा झण्डा लगाने का कार्य, 7 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 शिव मन्दिर के सामने फाऊण्टेन निर्माण कार्य, 6 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 18/19 नगरपालिका मोड़ पर सर्किल निर्माण कार्य, 6 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 16 अम्बेडकर भवन के सामने सर्किल निर्माण कार्य, 5.50 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 18 शिव मन्दिर के पास उद्यान में कमरा निर्माण कार्य एवं 2 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में विभिन्न स्थानों पर कचरा संग्रहण हेतु चार दीवारी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

इसी तरह 20 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 1, 3, 6 एवं 18 के उद्यान में ओपन जिम लगाने का कार्य एवं 15 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 3, 18 एवं शिव मन्दिर उद्यान में खेल उपकरण/झूले लगाने का कार्य करवाया जा रहा है।

नींव पूजन के दौरान महावीर प्रसाद टांक, दीपक साहू, सरोज बिस्सा, ऋटुका सोनी, सत्यनारायण शर्मा, पूनम सांखला, नगरपालिका वरिष्ठ सहायक राम अवतार वर्मा, नवीन रियाड़, आकाश घुस्सर, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, रविकान्त लाखन, समाजसेवी प्रदीप मित्तल, शंकर गुर्जर, ओम गोस्वामी, राजू चौधरी, महेन्द्र प्रजापत, मुन्ना डाबी एवं आमजन की उपस्थिति रही।

अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान

अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान

नसीराबाद में बाजार बंद रखने का आग्रह करते सकल जैन समाज के लोग।
नसीराबाद में बाजार बंद रखने का आग्रह करते सकल जैन समाज के लोग।

अजमेर/नसीराबाद। स्थानीय सकल जैन समाज ने दिगंबर जैन संत कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में गुरुवार को नसीराबाद बन्द का आह्वान किया है।

दिगम्बर जैन समाज से सुशील कुमार गदिया ने बताया कि दिगम्बर जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर के हत्या कर्नाटक के चिकोडी ग्राम में कर दी गई थी। किसी अहिंसक मुनि की ऐसी निर्मम हत्या इस सदी की सबसे बड़ी अनहोनी व त्रासदी है। इसके विरोध में सम्पूर्ण भारत बंद के आह्वान के तहत राजस्थान बन्द किया जाएगा।

स्थानीय सकल जैन समाज ने इसी क्रम में सम्पूर्ण नसीराबाद बंद का आव्हान किया और सकल जैन समाज के लोगों ने व्यक्तिगत रूप से नसीराबाद के सभी व्यापारियों से बंद का आह्वान किया।

सकल जैन समाज ने सभी व्यापारियों से अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस बन्द को सफल बनाने की अपील की है जिससे अहिंसक समाज सरकारों तक अपनी बात पहुंचा सकें और आगे किसी भी साधु/ मंदिर/जिनागम के खिलाफ कोई भी विधर्मी इस तरह का कार्य न कर सकें।

प्रधानमंत्री से जैन साुधओं की सुरक्षा की मांग

अजमेर नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जैन साधुओं और जैन मंदिरों की सुरक्षा की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारैम्या को भी प्रेषित की है।

कर्नाटक के बेलगाम हिरकोड़ी जैन तीर्थ में 5 जुलाई को दिगम्बर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के बाद देश का जैन समाज आक्रोशित और आन्दोलन के लिए मजबूर है।

जैन ने प्रधानमंत्री के समक्ष इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हुए बताया कि हत्या सरासर अहिंसा की भावना के विपरीत है। देश का अहिंसक जैन समाज का देश के विकास में पच्चीस फीसदी से ज्यादा का योगदान है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से जैन समाज की भावनाओं को महसूस एवं समझते हुए तुरंत न्याय की मांग की है। साथ ही आग्रह किया है कि वे देश के साथ समस्त राज्य सरकारों को जैन साधुओं की सुरक्षा के लिये निर्देशित करें।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या से देश भर का जैन समाज गुस्से में है और आने वाले गुरुवार को राजस्थान बंद रखा जा रहा है।

बुलंदशहर में मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 4 की मौत

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नर्सेना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद के साथ घायलों के उचित इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि नर्सेना थाना क्षेत्र की ग्राम मवई में राजपाल सिंह के मकान की पहली मंजिल पर मंगलवार को गाटर पटियों का लेंटर डाला गया था। रात्रि में तेज बारिश से लेंटर में पानी भर गया था। राजपाल सिंह, पत्नी संगीता पुत्र धर्मेंद्र और पुत्री तुलसी के साथ मकान के नीचे वाले भाग में सो रहे थे कि रात्रि करीब ढाई बजे अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी।

आवाज सुनकर पड़ाेसियों ने मलबे को हटाने के साथ पुलिस को सूचित किया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी सियाना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी से मलबे हटाया गया और अति गंभीर हालत में तड़के दंपती एवं उनके दो बच्चों के बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर बहकर आया अंतरिक्ष मलबा, क्या PSLV का हिस्सा है?

चेन्नई। जब भारतीय अपने चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो ऐसे समय में ऑस्ट्रेलिया से आई एक तस्वीर ने टेंशन पैदा कर दी। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर गुंबद के आकार की एक विशाल रहस्यमय वस्तु बहकर आई है, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह भारतीय अंतरिक्ष संस्थान (इसरो) के पीएसएलवी प्रक्षेपण यान का हिस्सा है या नहीं, जिसके इसरो ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था।

ऑस्ट्रेलिया की अंतरिक्ष एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा कि हम वर्तमान में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ज्यूरियन खाड़ी के पास एक समुद्र तट पर स्थित इस वस्तु के बारे में जांच कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि वस्तु किसी विदेशी अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान से संबंधित हो सकती है और हम वैश्विक अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ संपर्क कर रहे हैं जो अधिक जानकारी प्रदान करने में सक्षम हो सकते हैं।

एजेंसी ट्वीट में कहा कि अगर समुदाय को कोई और संदिग्ध मलबा दिखता है, तो उन्हें स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए और एसपीएसीई.एमओएनआईटीओआरआईएनजी@एसपीएसीई.जीओवी.एयू के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी को सूचित करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि हम मलबा शमन सहित बाहरी अंतरिक्ष गतिविधियों की दीर्घकालिक स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करना जारी रखेंगे।

इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया में मिला मलबा इसरो के पीएसएलवी प्रक्षेपण यान का हिस्सा हो सकता है। इसरो के सूत्र न तो इसकी पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया कि ज्यूरियन खाड़ी के पास पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर बहकर आई विशाल वस्तु उसके पीएसएलवी रॉकेट का हिस्सा है या नहीं। सूत्रों ने कहा कि इसे प्रत्यक्ष रूप से देखे बिना और इसकी जांच किए बिना कुछ भी नहीं कहा जा सकता (चाहे यह पीएसएलवी का मलबा है)।

उन्होंने कहा कि हम इसे व्यक्तिगत रूप से देखे बिना और इसकी जांच किए बिना इसके बारे में किसी भी बात की पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तभी पता लगाया जा सकता है, जब ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी उस वस्तु का वीडियो भेजेगी। सूत्रों ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि क्या इस पर कोई निशान हैं। यदि आवश्यक हुआ, तो इसरो अधिकारी यह पुष्टि करने के लिए वहां जा सकते हैं कि यह भारतीय रॉकेट का है या नहीं।

भीलवाड़ा में रोडवेज स्टेशन पर करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत

0

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाडा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड परिसर में एटीएम गन्ने की चरखी लगी हुई उसी के पास जोधपुर क्षेत्र का रहने वाला बाबूलाल मीणा और एक मुस्लिम युवक सोया हुआ था बरसात के चलते रात्रि के समय किसी समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।

पुलिस की माने तो बाबूलाल एटीएम में सोता है जबकि दूसरा व्यक्ति वहां पर पराठा का ठेला लगाता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया की करंट गन्ने की चरखी से फैला या किसी और कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं।

भीलवाड़ा में बदमाशों ने लूट के इरादे से मकान में घुसकर वृद्ध की हत्या

उत्तराखंड में प्रेमिका ने सांप से डसवा कर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए उसे सांप से डसवा कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में उसके दूसरे प्रेमी ने भी उसका सहयोग किया है। पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। नैनीताल पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस घटना से पर्दा उठा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पकंज भट्ट ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीन पानी क्षेत्र में एक कार में एक युवक संदिग्ध हालत में अचेतावस्था में में पाया गया था। कार का इंजन और एसी स्टार्ट था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त अंकित चौहान निवासी बी-11, रामबाग कालोनी, रामपुर रोड, हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी ईशा चौहान की तहरीर पर 17 जुलाई को अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

कोतवाल हरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। दल में बनभूलपुरा और कालाढूंगी के थाना प्रभारी नीरज भाकुनी और नंदन सिंह रावत को भी शामिल किया गया। गहन जांच पड़ताल के बाद पता चला कि युवक के दोनों पांवों में सर्पदंश के दो निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच को तेज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही मृतक के परिजनों के साथ ही दोस्तों से बात कर तथ्यों को जुटाया गया।

पुलिस को पता चला कि मृतक के गोरा पड़ाव, शांति विहार कालोनी निवासी माही नामक महिला से संबंध थे। इसके बाद पुलिस ने माही की काल डिटेल खंगाली। माही के साथ लगातार संपर्क में रह रहे व्यक्तियों की पहचान की। एक व्यक्ति की पहचान रमेशनाथ निवासी ग्राम अदकटा, थाना भोजीपुरा, बरेली उप्र हाल निवासी मानपुर पश्चिम, हल्द्वानी के रूप में हुई।

पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय पहले दीप कांडपाल नामक युवक के माध्यम से माही के संपर्क में आया था। इसके बाद लगातार माही के घर आता जाता रहा।

कुछ दिन पहले माही और उसके प्रेमी दीप कांडपाल ने उसे बताया कि मृतक अंकित ने माही का जीना हराम कर दिया है। इसके बाद सब ने अंकित को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की। योजना के मुताबिक अंकित की हत्या करने के बजाय उसे सांप से डसवाने की योजना बनाई गई।

इसके लिये सपेरे रमेश नाथ को दस हजार रूपए की पेशकश की गई। आरोपी ने योजना के मुताबिक जंगल से एक सांप पकड़ लिया। योजना के मुताबिक 14 जुलाई रात को सब माही के घर पर जुट गए और छिप गए। सपेरा भी सांप लेकर उसके घर पहुंच गया।

जब अंकित माही के घर पहुंचा तो उसने अंकित को अपने प्रेमी दीप के साथ मिलकर बिस्तर पर कंबल से दबा दिया और सपेरे के माध्यम से उसे सांप से डसवा दिया। जब वह अचेत हो गया तो उसे उसकी कार मे डाल कर रात को तीन पानी क्षेत्र में छोड कर दिल्ली फरार हो गए।

इस काम में उसकी नौकरानी ऊषा और उसका पति राम अवतार ने भी साथ दिया। उनको भी बदले में माही ने दस-दस हजार रूपए की रकम पेशकश की। पुलिस ने अंत में सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी की जा रही है।

सबगुरु राशिफल : 19 जुलाई बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 02.10 बजे बाद द्वितीया तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है। नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी। पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी। आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं।

वृषभ :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किये जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

मिथुन :- आज का दिन आपके लिए लाभदायी रहेगा। खानपान का ध्यान रखें। समस्याओं का निराकरण होगा। व्यापार में प्रगति होगी। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। रोजगार को लेकर चल रही बातचीत एक नाजुक दौर में है, धैर्य रखें, और बहुत सोच-समझकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जो चीज आपके लिए शौक भर थी, वह भी धनोपार्जन का मार्ग बन सकती है, लेकिन वहीं धन आने का कोई पुराना और भरोसेमंद जरिया धीरे-धीरे अपना ठिकाना बदल लेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। विरोधी परास्त होंगे। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना पड सकता है। मित्रों व अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। रोजी व रोजगार में किया गया निवेश लाभप्रद रहेगा। कुछ लोगों के जीवन में नए अवसर आएंगे जिन्हें नजरअंदाज न करें अन्यथा बाद में आत्मग्लानि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। आज दूसरों की बातों को इधर से उधर करने से बचें। महत्वपूर्ण कार्य में विलंब संभव है। परिजनों का सहयोग करना पडेगा। मन चलायमान रहेगा।

सिंह :- आज नौकरी और व्यापार में लाभ के संकेत हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन मिलेगा। सम्बन्धों के प्रति त्याग से ही मधुरता आएगी। परिवार में माहौद सुखद रहेगा। मन परेशान रहेगा, परन्तु कोई गलत निर्णय नहीं हो पायेगा। किसी अच्छे व्यक्ति की सलाह प्राप्त होगी। समस्या का निराकरण होगा। घर परिवार में वैचारिक मतभेद कम होने से जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। पहले की अपेक्षा आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। महिलाएं सन्तान के प्रति अति संवेदनशीलता न रखें।

कन्या :- आज का दिन आपके लिए फायदेमंद है। मित्रों एवं स्वजनों से भेंट होगी। बौद्धिक चर्चा में विवाद टालकर समाधानकारी व्यवहार ही करना होगा। नौकरी-पेशे वाले लोगों के लिए आज का दिन ऑफिस में दिन चुनौती भरा हो सकता है। काम का दबाव बढ़ने के साथ ही गलतियां हो सकती है। आपको काम की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा। टीमवर्क के साथ काम आसानी से पूरा हो जायेगा। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का वक्त बच्चों के साथ गुजारना बेहतर रहेगा।

तुला :- आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। किसी कीमती वस्तु की खरीददारी हो सकती है। घरेलू समस्याओं का निराकरण होगा। मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। आज आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं। आज का दिन बढ़िया रहेगा। मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी नये कार्य की शुरूआत हो सकती है।

वृश्चिक :- आज आप अपने नये काम में किसी करीबी जानकार की मदद ले सकते हैं, आपको फायदा जरूर होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा होगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। मुकदमे में विजय के प्रबल योग हैं। काफी दिनों से चली आ रही किसी समस्या का समाधान होगा। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी दिन ठीक है। उगाही के लिए अच्छा दिन है। मित्रों और परिवारजनों के साथ आनंद प्राप्त होगा। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फायदेमंद साबित होंगे।

धनु :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज बड़ा लाभ होगा। दुष्ट जन हानि पहुंचा सकते हैं। दिन की शुरुआत में थोडा समय धर्म में दें। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पडेगा। कठिन परिश्रम से लाभ होगा। स्वास्थ्य में हीनता रहेगी। स्वजनों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाएगा। नौकरी में संभलकर रहें। साथियों का सहयोग कम मिलेगा। ननिहाल पक्ष की तरफ से चिंताजनक समाचार आएगा।

मकर :- आज आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। परिजनों के साथ होने वाली गलतफहमी से बचें। व्यर्थ में धन खर्च होगा। दिन सामान्य रहेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। बुद्धि के द्वारा कार्यों में सफलता मिलेगी। राजपक्ष से संतुष्टि होगी। मानसिक उचाट और दुविधा के कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवारिक कार्य में भागदौड़ रहेगी। जरुरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है।

कुंभ :- आज आपको काफी आरक्षित और सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि कुछ लोग आपके रास्ते में बाधा बनने की कोशिश कर सकते हैं। रूके हुए कार्य में प्रगति होगी। व्यापार से लाभ होगा। नये मित्र बनेंगे। प्रसन्नता का समाचार मिलने का योग है। वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होगा। आज आपको अपनी विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी। आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाजुक रहेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं।

मीन :- आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। कोई रूका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। प्रियजन से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आज आपके कामकाज में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। घर में किसी को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कते हो सकती है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।