Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 115 -
होम ब्लॉग पेज 115

रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन ने सौंपा ज्ञापन, थमाई लंबित मांगों की सूची

0

अजमेर। चिकित्सा विभाग में खतरनाक आयनिक विकिरण क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर्स संवर्ग की ग्रेड पे सुधार एवं अन्य मांगों को लेकर रेडियोग्राफर्स ऐसोशिएसन के जिलाध्यक्ष रामकिशोर मीना के नेतृत्व में सदस्यों ने कल्क्टर भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि चिकित्सा विभाग में दोहरे जोखिम संक्रमण व खतरनाक आयनिक क्षेत्र में कार्यरत रेडियोग्राफर्स संवर्ग ग्रेड सहित अन्य मांगे लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं। रेडियोग्राफर्स संवर्ग को प्रथम नियुक्ति पर पे बैण्ड 9300-34800 ग्रेड पे 4000 (L-11) किया जाए।

रेडियोग्राफर्स संवर्ग का प्रत्येक राजकीय मेडिकल कालेज संबद्ध अस्पतालों व जिला अस्पतालों में केन्द्र के समान मुख्य तकनीकि अधिकारी चौथा पदोन्नति पद सृजित किया जाए साथ ही गैर वित्तीय मांग पदनाम संशोधन-रेडियोग्राफर संवर्ग का रेडियेशन टेक्नोलाजिस्ट किया जाए।

मैय भत्ता 275 रुपए से बढाकर नर्सिंग के समान 1320 किया जाए। रेडियोग्राफर संवर्ग को खतरनाक विकिरण क्षेत्र में काम करने के कारण विकिेरण भत्ता मूल वेतन का 25 प्रतिशत किया जाए साथ ही हार्ड ड्यूटी भत्ता 1000 रुपए प्रतिमाह हो।

इसी तरह एकेडेमिक सुधार, नए पद सृजित करने, भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने आदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर राहत प्रदान करने की मांग की गई अन्यथ ऐसोशिएसन के बैनर तले 7 अगस्त से प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत कार्य बहिष्कार में शामिल होने को मजबूर होना पडेगा।

ज्ञापन में देने वालों में ऐसोशिएसन उपाध्यक्ष शंकरलाल खरे, मोहनलाल बैरवा, राजेन्द्र शर्मा, मनोज अपूर्वा, रमेश तंवर, नितेश, आलोक, ज्ञान भाटी,संजू शर्मा, निशा जोशी आदि मौजूद रहे।

सहारा रिफंड के लिए लांच किया पोर्टल पहले दिन ही डाउन

मोदी सरकार ने करी बड़ी घोषणा जिसके तहत सहारा में लगाए हुए लोगों के पैसे लौटाने की जिम्मेदारी ली मोदी सरकार इसके लिए मोदी सरकार में एक वेबसाइट की घोषणा करी जिसमें जिन भी लोगों के सहारा में पैसे रुके हुए हैं उनके पैसे लौटाने के लिए वेबसाइट के द्वारा जानकारी ली जाएगी।

सहारा का कैसे और कब मिलेगा पैसा वापस  ?

सहारा के उपभोक्ताओं को आधार कार्ड वह कई अन्य जानकारी देनी होगी और यह प्रक्रिया अगले 45 दिन के अंदर अंदर की जाएगी जिसके तहत 45 दिन के भीतर सभी के पैसे लौटा दिए जाएंगे।

वेबसाइट पूरी तरीके से डाउन

sahara refund portal not working
sahara refund portal not working

लेकिन इस घोषणा के बाद ही वेबसाइट पूरी तरीके से डाउन हो गई जिसमें कई लोगों को काफी परेशानी हो रही है वेबसाइट पर मेंटेनेंस का एक मैसेज लिखा रहा है जो कि सब ठीक होने के बाद ही फिर से शुरू होगा।

आवेदन कैसे करे ?
पहले दी गई वेबसाइट पर जाएं : https://mocrefund.crcs.gov.in/
आपसे आधार कार्ड की अंतिम 4 संख्या पूछी जाएगी वह डालें और उसके बाद आपका आधार जिस भी रजिस्टर्ड नंबर से लिंक है उस पर otp आएगा। और आगे की जानकारी उसके बाद आपको मिलेगी।
Sahara refund portal not working | अगर वेबसाइट नहीं चल रही हो तो क्या करें :
इसके लिए आप कुछ समय इंतजार करें क्योंकि हो सकता है जिस समय आप आवेदन कर रहे हो तभी कई और भी आवेदक उसी वेबसाइट पर हो और उनकी संख्या इतनी ज्यादा होगी की वेबसाइट का सर्वर काम नहीं कर पा रहा होगा।
अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सबगुरु न्यूज़ पर और यदि आपने अभी तक अपने सहारा के रुपए के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

विपक्ष पर मोदी का वार : कहा राजग को फिर जिताने का मन बना चुकी है जनता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतातांत्रिक गठबंधन के विरुद्ध मोर्चाबंदी करने में लगी विपक्षी पार्टियों पर मंगलवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि देश की बदहाली तथा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद की राजनीति के लिए जिम्मेदार कुछ लोग आम चुनाव से पहले अब अपनी दुकान खोल कर बैठ गए हैं और वे जनता में भ्रम फैलाते हैं।

मोदी ने यह भी कहा देश की जनता 2024 में एक बार फिर उनकी (राजग की) सरकार को वापस लाने का मन बना चुकी है। प्रधानमंत्री सुबह पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस और 25 अन्य दलों ने बेंगलूरु में दो दिन की बैठक के बाद आज शाम ‘इंडिया’(इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) नाम से एक नया गठबंधन बनाने की घोषणा की है और ये पार्टियां इसके लिए एक समन्वय समिति गठित करने वाली हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह पोर्टब्लेयर में आयोजित कार्यक्रम को दिल्ली से आन लाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लोग 2024 चुनाव में फिर एक बार हमारी सरकार वापस लाने का मन बना चुके हैं, निर्णय ले चुके हैं। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।

मोदी ने बेंगलूरु में विपक्ष की बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि… गाना कोई और गाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। लेबल किसी और का लगाया गया है, जबकि प्रॉडक्ट कुछ और ही है। इनकी दुकान की यही सच्चाई है। इनकी दुकान पर दो चीजों की गारंटी मिलती है। एक तो ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं। और दूसरा, ये लोग असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं।

मोदी ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए अवधि भाषा की एक कविता की ये पंक्तियां सुनाईं, गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है, माल कुछ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौबीस के लिए छब्बीस होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बड़ा फिट बैठता है।

उन्होंने जनता को भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी नेताओं की बातों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जब देश की कोई एजेंसी इन पर कार्रवाई करती है, तो इनका टेप रिकॉर्डर शुरू हो जाता है- कुछ हुआ ही नहीं…सब साजिश है, हमें फंसाया जा रहा है। आप तमिलनाडु में देखिए, भ्रष्टाचार के, घोटाले के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन इनके कुनबे के सारे दलों ने पहले ही सबको क्लीन चिट दे दी है। इसलिए इन लोगों को पहचाने रहिए साथियों, इनको जान लीजिए। इन लोगों से सतर्क रहिए भाई-बहनों।

मोदी ने कहा कि हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है। लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ हमेशा भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया। मोदी ने इसी संदर्भ में फिल्मी गीत एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग का उल्लेख भी किया और कहा कि आप देखिए, ये लोग कितने चेहरे लगाकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब ये लोग कैमरे के सामने एक फ्रेम में आ जाते हैं, तो पूरा फ्रेम देख करके देशवासी यही बोलता है- लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए देश की जनता कह रही है कि यह तो ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’ हो रहा है, ये लोग गा कुछ और रहे हैं, हाल कुछ और है। इन्होंने लेबल कुछ और लगाया हुआ है, माल कुछ और है।..इसलिए 20 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की गारंटी देने वाले ये लोग बड़े प्रेम से, बड़ी आत्‍मीयता से आपस में मिल रहे हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार की इस दुकान में जुटे ये सभी परिवारवाद के कट्टर समर्थक हैं।…ये लोग देश के लोकतंत्र को, देश के संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं यही कहना चाहूंगा…नफरत है, घोटाले हैं। तुष्टिकरण है, मन काले हैं।

मोदी ने कहा कि युवा शक्ति हमारे देश में पहले भी थी, लेकिन इन परिवारवादी पार्टियों ने कभी देश के सामान्य युवा की शक्ति के साथ न्याय नहीं किया। आज देश में आजकल आप देखते हैं कि देश में स्टार्ट अप्स बढ़ रहे हैं, हमारे युवा बड़ी संख्या में पेटेंट करा रहे हैं, ट्रेडमार्क रजिस्टर करा रहे हैं, स्पोर्ट्स की दुनिया में मेरे देश के नौजवान छाए हुए हैं, बेटियां कमाल कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब किसी एक राज्य में इनमें से किसी दल के कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा का भी उल्लेख किया और कहा कि वहां सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है। इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है।

कांग्रेस के, लेफ्ट के अपने कार्यकर्ता वहां खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं ने अपने स्वार्थ में, अपने कार्यकर्ताओं को भी मरने के लिए छोड़ दिया है।राजस्थान में बेटियों से अत्याचार हो या परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हों, इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता।

मोदी ने कहा कि इन लोगों की साजिशों के बीच, हमें देश के विकास के लिए खुद को समर्पित रखना है। उन्होंने अंडमान नीकोबार की भौगोलिक स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में अनेक द्वीपों ने और समुद्र किनारे बसे छोटे देशों ने चुनौतियों के बीच अभूतपूर्व प्रगति की है। उनके लिए सब कुछ सरल नहीं था, लेकिन उन देशों ने दिखाया है, जब विकास आता है, तो हर प्रकार के समाधान लेकर आता है।

मोदी ने विश्वास जताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हो रहे विकास के काम, इस पूरे क्षेत्र को और सशक्त करेंगे। कनेक्टिविटी की ये नई सुविधा, वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सबके लिए लाभकारी हो। कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार द्वीप के उपराज्यपाल डीके जोशी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री वीके सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय लोग शामिल थे।

अजमेर : पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) महाघेराव में मंगलवार को पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा के दो दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए।

महाघेराव के दौरान अवरोधक को तोड़कर जाना चाह रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं को पुलिस ने धारा 144 और आयोग में चल रहे साक्षात्कारों का हवाला देकर रोकना चाहा लेकिन कार्यकर्ता नहीं रूके। इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

पुलिस ने इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा सांसद बालकनाथ एवं विधायक वासूदेव देवनानी सहित कई भाजयुमों कार्यकर्ताओं साथ हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में अन्यत्र जगह ले जाकर छोड़ दिया गया।

घायलों में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, मोर्चे के शहर अध्यक्ष राहुल जायसवाल, एवं अन्य कई कार्यकर्ता शामिल हैं। अजमेर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री अनीता भदेल ने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि युवाओं पर बल प्रयोग करना पुलिस का पूर्व नियोजित कार्यक्रम था।

पीलवा उप तहसील को अजमेर जिले में शामिल करने की मांग, कलेक्ट्रेट पर जुटे हजारों ग्रामीण

0


अजमेर।
नागौर जिले के पीलवा उप तहसील को परिसीमन में अजमेर जिले में शामिल करने के लिए आज पीलवा उप तहसील के हजारों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।

कालेटड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पीलवा तहसील की 13 पंचायत कालेटड़ा, भरसियां, मोडीखुर्द, बस्सी, बाजवास, नेतथास, डाडोता, मायापुर, पीलवा, रीड, पुडरी, रघुनाथपुरा के हजारों ग्रामीणों ने कलेक्टर भारती दीक्षित एवं संभागीय आयुक्त सीआर मीणा को ज्ञापन देकर अजमेर जिले में शामिल करने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि पीलवा उप तहसील से नागौर मुख्यालय लगभग 140-150 किलोमीटर दूरी पर है जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में परिसीमन में यदि कुचामन डीडवाना जिले में पीलवा उप तहसील को शामिल किया जाता है तो संभागीय कार्यालय सीकर 200 किलोमीटर पड़ेगा और कुचामन डीडवाना 100 किलोमीटर से अधिक है जिससे आवाजाही मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

पीलवा उप तहसील को परिसीमन के दौरान अजमेर जिले में शामिल करने के लिए 13 ग्राम पंचायत के सरपंचों ने जनहित में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, राम लुभाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट व कलेक्टर नागौर को पत्र देकर पीलवा उप तहसील को अजमेर में शामिल करने का आग्रह किया है।

पीलवा उप तहसील के कृपाल सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह, वरुण, अमरचंद जाजड़ा, नरेंद्र सिंह, नाथू वैष्णव, राजेंद्र मोयल, जगदीश मेघवाल, गजेंद्र सिंह पीह, प्रेमचंद गुर्जर, शिव प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण राम, वरुण, भोजराज जाजड़ा, मदन गुर्जर, रियाज मोहम्मद, गोविंदराम शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अल सुबह से ही विजयलक्ष्मी पार्क के बाहर पीलवा उप तहसील के ग्रामीणों का एकत्रित होना शुरू हो गया था। अपराह्न 1 बजे हजारों ग्रामीणों का समूह जब कलेक्ट्री पहुंचा तो पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। एक बारगी तो प्रशासन ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मानकर घेराबंदी कर दी थी पर बाद में पता चला कि यह नागौर पीलवा उप तहसील वाले परिसीमन में अजमेर जिले में शामिल होने का ज्ञापन देने आए हैं तब चैन की सांस ली।

हरियाली अमावस्या पर राजगढ़ धाम पर कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा

अजमेर। समीपवर्ती राजगढ़ स्थित श्री मसानिया भैरव धाम पर मुख्य मंदिर चक्की वाले बाबा परिसर में स्थापित राजा रानी कल्पवृक्ष के जोड़े की हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।

पूजा के बाद सभी ने कल्पवृक्ष जोड़े की परिक्रमा कर सुखद जीवन की कामना की। महिलाओं ने कल्पवृक्ष के जोड़े पर रक्षा सूत्र बांधकर परिवार की खुशियों के लिए आशीर्वाद मांगा। श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने इस धार्मिक व प्राकृतिक आस्था के पर्व हरियाली अमावस को उत्साह व श्रद्धाभाव से मनाया।

रविवारीय मेले के दिन भी हजारों श्रद्धालु इस कल्पवृक्ष जोड़े की परिक्रमा कर मनोकामना मांगते रहे। इस दिन वृक्षारोपण का विशेष महत्व है, जिसको देखते हुए राजगढ़ धाम पर हरियालो राजस्थान के तहत धाम परिसर के आसपास के स्थानों पर लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है।

महाराज ने धाम पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अपने-अपने स्थानों पर कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाएं। धाम पर अविनाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, राजू चावड़ा, उज्जवल सिंह, प्रकाश रांका, सुनील रांका, टीएस राणावत, उगमाराम के साथ महिला कार्यकर्ता विष्णुकांता, डिंपल, पुष्पा, बबली, खुशबू, रेखा, मिताली, वंशिका, नायरा, ममता सोनी, मधु कवर आदि मौजूद थे।

अजय और जूली के संबंधों की पड़ताल कर रही है मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की तरह मुरादाबाद निवासी टैक्सी चालक अजय और बांग्लादेशी युवती जूली की प्रेम कहानी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘फेसबुक’ के जरिये अजय के संपर्क में आई जूली ने मुरादाबाद पहुंची और हिंदू धर्म अपना कर शादी रचाई और अब बांग्लादेश से ख़ून से सनी तस्वीर भेज रही है।

सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी अजय की मां सुनीता सैनी ने पुलिस को बताया कि वह मूलरुप से मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव बीजना की निवासी है और करीब 15 साल से मुरादाबाद किराए के मकान में रहती है।

27 मार्च 2022 को उसके पति रामचन्द्र की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दो बेटियां रविना, प्रियंका दोनों शादीशुदा हैं जबकि तीन बेटे अजय, विजय तथा संजय हैं। वह कपड़ों की सिलाई करके परिवार का खर्च चला रही है।

बड़ा बेटा अजय कुमार पिछले दो वर्ष से किसी जूली नाम की महिला से फेसबुक पर चैटिंग करता था। जिसके बारे में जानकारी करने पर पता चला कि जूली नाम की महिला बांग्लादेश की है। उक्त महिला अजय से मिलने के लिए मुरादाबाद स्थित घर पर जून 2022 में आई थी। उस दौरान महिला अपनी 11 वर्षीया बेटी हलीमा को भी अपने साथ ले कर यहां आई थी और फिर दोनों ने रजामंदी से ट्यूबवेल कालोनी स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से आपस में शादी कर ली थी।

शादी के दस दिन बाद जूली अपनी बेटी हलीमा के साथ यह कहकर वापस बांग्लादेश लौट गई थी कि वह 15 दिन के वीजा पर भारत आई थी। लगभग चार महीने पहले जूली अपनी बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में अजय के साथ पति पत्नी के रूप में रह कर फिर तीनों बांग्लादेश वापस चले गए।

बेटे अजय ने अपनी मां को फोन कर के बताया कि वह सही सलामत बांग्लादेश पहुंच गया है। अब 10 जुलाई को अजय ने व्हाट्सएप से कुछ फोटोग्राफ भेजे थे जिसमें उसके सिर में चोट लगी हुई थी, और पट्टी बंधी हुई थी।

इस संबंध में थाना सिविल लाइंस पुलिस द्वारा अजय से बात करने पर उसने बताया कि इस समय वह बांग्लादेश में है और पूरी तरह ठीक है। उसने जूली का असली नाम जूलिया अख्तर है और उसके पूर्व पति की मृत्यु हो चुकी है।

सात आठ कमरों के उसके निजी मकान के किराए से जूली के घर का खर्च चलता है। बांग्लादेश वह अपनी मर्जी से आया है। अजय कुमार व जूली के संबंध में सर्विलांस टीम द्वारा जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोपी हैवान पिता को उम्रकैद

मथुरा। मथुरा की विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो ऐक्ट की अदालत ने नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में अभियुक्त पिता को उसके जीवन की अंतिम सांस तक आजीवन कारावास भोगने और 80 हजार रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया है।

विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने मंगलवार को दिए गए फैसले में जुर्माने की आधी राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है वहीं अभियुक्त द्वारा जेल में बिताई गई अवधि को सजा मे समायोजित करने का भी आदेश दिया है।

अभियोजन पक्ष की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने बताया कि पीड़िता की माँ द्वारा थाना फरह में 18 मई 2023 को दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार 17 मई 2023 को शाम करीब तीन बजे उसकी नाबालिग 10 वर्षीय बेटी को उसका पति मोटर साइकिल पर बैठाकर हिंदुस्तान कॉलेज, गोवर्धन नाले के पास झाड़ी में ले गया जहां पर उसने बेटी के साथ बलात्कर की घटना को अंजाम दिया था। जब बेटी ने घर आकर घटना के बारे में बताया तो पीड़िता की मां ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।

पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना फरह पुलिस ने अभियुक्त पिता के विरुद्ध धारा 376 भारतीय दंड सहिंता व 5एम/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पीड़िता के बयान के आधार पर इसमें धारा 377 आईपीसी और जोड़ दी गई थी।

मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट रामकिशोर यादव ने सुनवाई करते हुए पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट आदि के आधार पर अभियुक्त पीड़िता के पिता को धारा 377 भारतीय दण्ड संहिता के अपराध में 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं बीस हजार रुपए का अर्थ दण्ड, धारा-506 भारतीय दण्ड संहिता के अपराध में 2 वर्ष के कठोर कारावास तथा दस हजार रूपए का अर्थदंड तथा पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा-6 में जीवन की अंतिम सांस तक आजीवन कारावास भोगने तथा 50 हजार रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अर्थदण्ड अदा न करने पर अभियुक्त को अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

नाबालिग बेटी से दो साल तक रेप करने वाला पिता अरेस्ट

यौन शोषण : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अंतरिम जमानत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह जानीमानी महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत पर दर्ज मामलों में मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की अदालत ने श्री सिंह के अलावा सह आरोपी विनोद तोमर की भी अंतरिम जमानत मंजूर करके उन्हें दो दिनों की राहत दी। यौन उत्पीड़न का ये कथित मामला वर्ष 2016 से 2019 के के दौरान का है।

अदालत के समक्ष दोनों आरोपियों की अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने विरोध नहीं किया। इसके बाद अदालत ने आरोपियों की अर्जी मंजूर कर ली। अदालत उनकी नियमित जमानत याचिका पर गुरुवार 20 जुलाई को सुनवाई करेगी।

दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 , 354-ए, 354-डी और 506 (1) के तहत आरोप पत्र अदालत में दायर किया था।

इससे पहले काफी दिनों तक महिला पहलवानों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था।

एसीएमएम की अदालत ने सात जुलाई 2023 को आरोपी सिंह के अलावा सह आरोपी उनके तत्कालीन असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को भी अदालत में पेश होने का समन जारी किया था।

अदालत ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र के मद्देनजर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। एसीएमएम की अदालत ने एक जुलाई को दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर मामले की सुनवाई सात जुलाई तक के लिए टाल दी थी।

दिल्ली पुलिस ने अदालत से अनुरोध करते हुए कहा था कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता है। अदालत ने पुलिस के इस अनुरोध पर इस तथ्य पर भी गौर किया था कि मामले में कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) रिपोर्ट अभी नहीं मिली है तथा उसका इंतजार किया जा रहा है।

इससे पहले इसी अदालत ने 27 जून को मामले को एक जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया था। तब अदालत ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दायर लंबे आरोप पत्र को देखने के बाद मामले को स्थगित कर दिया था।

सीएमएम महिमा राय सिंह की अदालत ने 22 जून को लोक अभियोजक की दलील सुनने के बाद मामले को 27 जून की सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में स्थानांतरित किया था।

महाराष्ट्र में ट्रक और जीप की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 3 घायल

ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी के समीप मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक और एक जीप की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब मुंबई की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक ने खड़वली फाटा पर जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीप राजमार्ग से कम से कम 50 फीट दूर जा गिरी। जीप में सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान चिन्मयी विकास शिंदे (15), चैताली सुशांत पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (51), रिया किशोर पारसेधी और प्रज्वल शंकर फिरके के रूप में की गई है। घायलों की पहचान क्रुणाल ज्ञानेश्वर भामरे (22), चेतना गनेह वाझे (29) और दिलीप कुमार विश्वकर्मा (30) के रूप में की गई है।