Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 119 -
होम ब्लॉग पेज 119

अलवर : इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप

अलवर। राजस्थान में अलवर महिला थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (महिला अत्याचार) सुरेश कुड़ी ने बताया कि गत 15 जुलाई को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुल्जिम अपना नाम रोहित प्रधान बताते हुए अपना वास्तविक नाम एवं धर्म छुपाते हुए प्रेम जाल में फंसा लिया और विवाह करने की मंशा जाहिर करते हुए पैसों की डिमॉण्ड कर करीब आठ लाख रूपए हड़प लिए।

रिपोर्ट में बताया गया कि शादी झांसा देकर लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया गया। इस पर अभियोग पंजीबंद कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को को घटना के 24 घण्टे के भीतर आरोपी जुनेद निवासी ककराली को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था। इसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। इसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

कार्लोस अल्काराज़ ने तोड़ा जोकोविच का तिलिस्म, बने विंबलडन चैंपियन

लंदन। टेनिस जगत के युवराज कार्लोस अल्काराज़ ने रविवार को विंबलडन 2023 का खिताब जीतकर आखिरकार सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच का तिलिस्म तोड़ दिया। स्पेन के 20 वर्षीय अल्काराज़ ने पिछले पांच विंबलडन जीतने वाले जोकोविच को सांस रोक देने वाले फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद 1-6, 7-6 (8-6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी।

जोकोविच पिछले एक दशक में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के सेंटर कोर्ट पर एक भी मैच नहीं हारे थे। यहां तक कि विंबलडन में पहला सेट जीतने के बाद जोकोविच कोई मैच नहीं हारे थे, लेकिन अल्काराज़ ने सभी आंकड़ों को धता बताकर 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन से जीत छीन ली।

इस हार के बाद जोकोविच को 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए साल के आखिरी बड़े आयोजन अमरीकी ओपन 2023 का इंतजार करना होगा। जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन के रूप में साल के शुरुआती दो ग्रैंड स्लैम आयोजन जीतकर लंदन आए थे, लेकिन अल्काराज़ की इस जीत ने सर्बियाई खिलाड़ी से एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का अवसर छीन लिया है।

यह स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले अल्काराज़ का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने अमरीकी ओपन 2022 में भी चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया था।

बीजेपी का मतलब भ्रष्टाचारी, जातिवादी एवं पक्षपाती : डोटासरा

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का मतलब भ्रष्टाचारी, जातिवादी एवं पक्षपाती हैं।

डोटासरा ने अपने बयान में कहा कि देश में शिक्षा, सूचना एवं खाद्य सुरक्षा का कानून लाने वाली यूपीए का फुल फॉर्म तो देशवासियों के हृदय में है, लेकिन बीजेपी का सही फुलफॉर्म बी का मतलब भ्रष्टाचारी, जे का जातिवादी एवं पी का मतलब पक्षपाती हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया है कि नहीं सहेगा राजस्थान। पर राजस्थान की जनता सोचती है कि नहीं रुकेगा राजस्थान। जो कांग्रेस पार्टी का मिशन है वर्ष 2030 तक राजस्थान को नंबर एक बनाना है और उस मिशन से नहीं रुकेगा राजस्थान।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ज़्यादतियां नहीं सहेगा राजस्थान। डोटासरा ने कहा कि हम बार बार यह कहते हैं कि अपराधी की ना कोई जाति होती है, ना कोई धर्म और ना कोई पार्टी। अपराधी केवल अपराधी होता है। लेकिन भाजपा हर घटना को राजनीतिक रंग देकर बेवजह सरकार और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का षड्यंत्र रचती है।अब भाजपा के स्टूडेंट विंग एबीवीपी से संबंधित एक कार्यकर्ता द्वारा दुष्कर्म जैसे घिनोने काम में लिप्त होने की पुलिस रिपोर्ट के बाद अब भाजपा के लोग क्या जवाब देंगे।

उन्होंने सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक न्याय में राजस्थान को देश में अग्रणी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जहां करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं वाल्मीकि कोष को 20 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 100 करोड़ कर देने से वंचित वर्ग की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपी गई महंगाई से निपटने में देश के पहले और अकेले महंगाई राहत कैंपों ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की थोपी गई महंगाई को नहीं सहेगा राजस्थान।

केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमत घटी

नई दिल्ली। देश में कई स्थानों पर, जहां टमाटर की कीमतें असाधारण रूप से अधिक थी, वहां टमाटर को 80 रुपए प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण इसकी थोक कीमतों में कमी आई है।

देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर स्थिति का पुनः आकलन करने के बाद रविवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्णय लिया गया।

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में विभिन्न स्थानों पर आज से बिक्री शुरू कर दी गई है। वर्तमान बाजार कीमतों के आधार पर कल से इस बिक्री का विस्तार और अधिक शहरों में किया जाएगा। भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वंदेभारत के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग, सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच में आग की घटना सामने आने पर रेल प्रशासन ने फौरन गाड़ी को रोक कर आग बुझाई।

पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्देभारत एक्सप्रेस सुबह रानी कमलापति स्टेशन से चली थी। कल्हार स्टेशन से गुजरने के दौरान वहां के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के सी-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने फौरन इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी। प्रशासन ने इसके फौरन बाद गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की।

उन्होंने बताया कि बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जानकारी लगते ही बैटरियों को अलग कर दिया गया। आग भी बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।

अनूठी परंपरा : बाघसुरी गांव के घरों में सन्नाटा, खेतों पर बनीं रसोई

नाहरपुरा में खेत पर बासासूण परंपरा का निर्वहन करते ग्रामीण परिवार।

इंद्र देव व देवरी माता के भोग लगाकर मनाया बासासूण
बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बाघसूरी, नाहरपुरा सहित आसपास के गांवों में भगवान इंद्र देव व देवरी माता को प्रसन्न रखने के लिए सावन के महीने में बरसों से बासासूण की अनूठी परंपरा चली आ रही है। इस दिन ग्रामीण घरों पर ताला लगाकर अपने खेतों की ओर निकल जाते हैं तथा खेत पर ही रसोई बनती है। दूर दराज तक के रिश्तेदारों, परिचितों, मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है।

रविवार को बाघसुरी, न्यारा समेत आस पास के गांवों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार नहीं खुले। अलसुबह ही रसोई बनाने की सामग्री लेकर परिवार समेत ग्रामीण खेत, खलिहान, बाडों, कुओं, बावडियों पर पहुंच गए। इस बार अच्छी बारिश हुई, तालाब व जलाशय लबालब हो गए हैं।

बाघसूरी में बासासूण के दौरान जगंल में दाल बाटी चूरमा बनाता ग्रामीण परिवार।

इस खुशी में दाल, बाटी, चूरमा आदि बनाकर भगवान इंद्र देव, देवरी माता एवं अपने देवी देवताओं के भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न किया। पंडित जगदीश प्रसाद व पुरूषोत्तम प्रसाद ने बताया कि बाघसूरी में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। जिससे भगवान इंद्र देव व देवरी माता का आशीर्वाद किसानों, पशुपालकों व ग्रामीणों पर सदैव बना रहता है।

नाहरपुरा गांव के वयोवृद्ध भारू भडाणा ने बताया कि बासासूण परंपरा के हर सावन के महीने में निभाई जाती है। सभी अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं तथा खेतों पर ही खाना बनाया बनाया जाता है। खासकर चूरमा, दाल बाटी बनाते हैं तथा मिलने जुलने वालों को भी जीमणे को बुलाते हैं। इन्द्र भगवान से हमेशा अच्छी बारिश करने की कामना करते हैं।

जयपुर में नागरिक पत्रकारिता पर कार्याशाला आयोजित

0

जयपुर। विश्व संवाद केन्द्र फाउंडेशन की ओर से रविवार को नागरिक पत्रकारिता विषय पर कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर प्रांत के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

विश्व संवाद केन्द्र की अध्यक्ष डॉ. शुचि चौहान ने बताया कि वीएसके की गतिविधियां वर्षभर चलती है। इसी कड़ी में रविवार को पाथेयकण संस्थान में नागरिक पत्रकारिता पर कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नागरिक पत्रकारिता को विस्तृत रूप से समझाया गया।

विभिन्न सत्रों में समाचार लेखन, प्रेस विज्ञप्ति और संपादक के नाम पत्र, फोटो- वीडियो एडिटिंग, पोस्टर निर्माण, सोशल मीडिया में सहभाग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि आज नागरिक पत्रकारिता की सहभागिता से मीडिया का लोकतंत्रीकरण हुआ है।

इंटरनेट के आगमन के बाद नागरिक पत्रकारिता का व्याप बढ़ा है। इसके माध्यम से ग्राउंट जीरो पर बैठा व्यक्ति भी अपनी बात तथ्यों के साथ मुखरता से रख सकता है। उन्होंने बताया कि वीएसके इस प्रकार की कार्यशालाएं जिला स्तर तक आयोजित करेगा। कार्यशाला में आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोज कुमार और प्रांत प्रचार प्रमुख डाॅ महावीर कुमावत भी उपस्थित रहे।

मांगलियावास में हरियाली अमावस्या का मेला 17 जुलाई को भरेगा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति के ग्राम मांगलियावास में हरियाली अमावस्या पर 17 जुलाई को ऐतिहासिक कल्पवृक्ष का मेला भरेगा।

ग्राम पंचायत मांगलियावास ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सरपंच दुर्गेन्द्रसिंह गौड़ ने बताया कि मेला कल्पवृक्ष मंदिर मेला ग्राऊंड पर भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच कर कल्पवृक्ष की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे।

पुजारी राधिका दास ने बताया कि 16 जुलाई को जागरण तथा 17 जुलाई को कल्पवृक्ष मेला भरेगा। मेला परम्परागत तरीके से धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ रंग बिरंगे ग्रामीण परिवेश में होता आया है।

कल्पवृक्ष मेले को देखते हुए नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, पीसांगन पंचायत समिति प्रधान दिनेश नायक ने आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए पहल की है।

उल्लेखनीय है कि मांगलियावास में कल्पवृक्ष मेला दूरदराज तक ख्याति प्राप्त है। लोग सैकड़ों साल से कल्पवृक्ष के जोड़े की पूजा अर्चना करते आए हैं और सभी की मनोकामना भी पूरी हुई है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने भी यहां के धार्मिक महत्व को समझ कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा कर मन्नत का कलावा बांधा था।

मुरैना में नाबालिग के साथ गैंगरेप के तीन दोषियों को उम्रकैद

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कृत्य करने के आरोप में तीन को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद व दस-दस हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

विशेष लोक अभियोजक प्रतिभा उमरैया ने यहां बताया कि पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 26 अगस्त 2019 को उनके परिवार में तेरहवीं का कार्यक्रम था। इस दौरान उनकी 13 साल की बच्ची लापता हो गई।

किशोरी ने बाद में बरामद होने पर बताया कि उसे एक आरोपी ने फोन कर महामाया मंदिर बुलाया। यहां से उसे आरोपी का एक दोस्त ई-रिक्शा में बिठाकर एक रेस्टोरेंट में ले गए। यहीं आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इसी दौरान होटल के मालिक ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया, जहां से उन्हें सजा सुनाई गई।

मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी कृति सैनन!

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन सिल्वर स्क्रीन पर ट्रेजडी क्वीन मीना कुमाी का किरदार निभाती नजर आ सकती है।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। चर्चा है कि मनीष मल्होत्रा, मीना कुमारी की बायोपिक के साथ अपना डेब्यू करेंगे। कहा जा रह है कि इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगी।

चर्चा है कि इस बायोपिक में कृति सैनन, मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और इसके बाद फिल्म कास्टिंग की जाएगी। इसके बाद मीना कुमारी की जिंदगी पर बन रही बायोपिक शूट होगी।