Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 12 -
होम ब्लॉग पेज 12

अखिल भारतीय कोली समाज की अजमेर जिला ईकाई गठित

0

अजमेर। अखिल भारतीय कोली समाज की अजमेर ईकाई के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से शनिवार को आयोजित बैठक में हुआ।

जितेन्द्र कुमार बहरवाल को अध्यक्ष, डा संजय कन्नोजिया, जितेन्द्र घासवाल, लक्ष्मीकांत बंदेल, दुलीचंद, दिनेश बघेल को उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र भामोरिया व राजेश कुमार को महामंत्री, भारत आमोद व पंकज चौहान को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसी तरह महिला मंत्री अंजू घासवाल व अनिता लहरी तथा सांस्कृतिक मंत्री सुनील कुमार बहरवाल बनाए गए।

संगठक पद के लिए यश तंवर, दिलीप कुमार, संजय कुमार, सुरेन्द्र वर्णवाल, मधु मकवाना, मुकेश बहरवाल, प्रमोद तंवर को नामित किया गया। कोषाध्यक्ष राकेश बहरवाल, लेखा निरीक्षक सुनील सुनारिया, प्रचार मंत्री भारत आमोद व राजेश कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज दहिया बनाए गए।

अन्य सम्मानित सदस्य अनीता लहरी, नीरज, योगेश भारती, नरेश मकवाना, सूर्यासिंह, प्रमोद तंवर, कुनाल, मोहन, नीरज, देवी राम, मयंक तंवर, जसवंत सिंह बुंदेल, राजहंस कुम्पावत, त्रिलोकीनाथ, सोहनलाल, ताराचंद, लोकेश, मोहनलाल, जसवंत सिंह, लेखराज, देवेन्द्र बडा, राकेश बहरवाल, सीमा बहरवाल, अमिता, निरंजन कुमार, ललित मकवाना, लेखराज चंद्रावत, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार बनाए गए। महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सीमा देवी, गीता देवी व दुलारी आंटी को सौंपी गई। हेमराज, भजनलाल व धनसिंह बुंदेल सलाहकार बनाए गए। गोपाल संरक्षक होंगे।

सिन्ध के इतिहास को सम्भाल कर युवाओं को जोड़ना गर्व की बात : राजीव दत्ता

0

अजमेर। सिन्ध के गौरवमयी इतिहास को सम्भालकर शोध संस्थान बनाना व युवाओं को शोध के लिए सहयोग करना अपने जीवन में सेवा की अनूठी पहल है। विशाल सिंधु साहित्य एवं शोध संस्थान व बुजुर्गो की सेवा के लिए श्री अमरापुर सेवा घर (वृद्धाश्रम) तैयार करवाना एक प्रेरणा केन्द्र बना है जिसके लिए संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी व उनके सहयोगी बधाई के पात्र है।

यह विचार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने सिंधु साहित्य एवं शोध संस्थान व श्री अमरापुर सेवा घर पहुंच कर अवलोकन के समय कहें। दत्ता ने बताया कि लोकसभा स्पीकर के साथ देश-विदेश में भ्रमण करते हुए समाज बन्धुओं के साथ मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जहां पर ऐसे भामाशाहों ने समाज के जरूरत मंद परिवारों तक पुर्ण सहयोग के लिए समर्पण किया है।

संस्थान में दत्ता के पधारने पर आश्रम में उपस्थित आवासियों को अपने हाथों से भोजन कराया। किशनानी ने आश्रम में चल रहे सेवा कार्यों में बालिकाओं के लिए सिलाई केन्द्र व युवाओं के लिए कम्प्यूटर कक्षाओं का भी अवलोकन करवाया।

नए संसद भवन में महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापित हो

कंवल प्रकाश किशनानी व महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने दत्ता को नई संसद भवन में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापित करने के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर अमल करने की मांग की। जिस पर दत्ता ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया। समाज के सभी बंधुओं ने माला पहनाकर शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपाध्यक्ष दिनेश मूरजाणी ने स्वागत भाषण दिया तथा महासचिव हरी चंदनाणी ने आभार प्रकट किया।

समारोह में उप पुलिस अधीक्षक महिपाल चौधरी, शंकर बदलाणी, जीडी वृंदानी, राधा किशन आहूजा, अनिल तेजवाणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी, रमेश टिलवाणी, प्रेम केवलरामाणी, दीपक साधवाणी, नारी बागाणी, ईसर भम्भाणी, जसवंत गनवाणी, जया जगवाणी, रमेश मेघाणी, जयप्रकाश मंघाणी, डॉ भरत छबलाणी, प्रकाश जेठरा, अजय ठाकुर, अशोक मोतीरमाणी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता : देशभक्ति के गीतों से गूंजा सभागार

0

अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से देशभक्ति के गीतों पर आधारित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सेंट एंसेल्म्स स्कूल के सभागार में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी, संस्कृत और लोकगीत के कर्ण प्रिय गीतों की रसधार पर दर्शक झूम उठे। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। कार्यक्रम परिषद की अजमेर मुख्य शाखा की ओर से आयोजित किया गया था।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सेंट एंसेल्म्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर नेल्सन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है जो कि देश को नई दिशा देती है। संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि सुनीलदत्त जैन ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप रामचंद्र शर्मा उपस्थित थे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि हरीश गिदवानी ने भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताया। विशिष्ठ अतिथि नृत्यांगना दृष्टि रॉय ने कला की बारीकियां बताते हुए गायन और वादन के गुर बताए।

प्रतियोगिता के निर्णायक गजल गायक डॉ ब्रिजेश माथुर, संगीतकार अनिता भट्ट तथा संगीतज्ञ कोसमोस डी रहे। निर्णायकों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए संगीत की बारीकियां बताईं। यह अमर शहीदों की धरती.., हम बंगाली हम पंजाबी.., वंदेमातम.., कोटि कोटि कंठों ने गाया, राष्ट्र की जय चेतना.., मना सततम स्मरणीयम आदि गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। लोकगीत पधारो म्हारे देस, मायड़ थारो पूत कठै और लूणी जी रा…आदि गीतों ने खूब तालियां बटोरी।

मुख्य शाखा के अध्यक्ष संजय शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा परिषद के प्रकल्पों के बारे में बताया। प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत ने समूहगान प्रतियोगिता की परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा प्रतियोगिता के नियम बताए। शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा, सुरेश गोयल तथा भारती कुमावत ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य शाखा के संस्कार प्रकल्प प्रमुख केजी गोयल, रेनु सारस्वत, अवनीश तायल तथा हर्ष वर्धन राठौड़ ने तकनीकी सहयोग दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि म्यूजिक लवर्स ग्रुप के राकेश माथुर, जल्पा झा, संस्कार भारती के कृष्ण गोपाल पराशर, गोपी पंजाबी, डॉ भरत छबलानी, पंकज अग्रवाल, आनन्द सिंह राठौड़, ओमवती पारीक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे

हिंदी समूह गान प्रतियोगिता

प्रथम – प्रायोगिक बहुउद्देशीय स्कूल
द्वितीय – आदर्श विद्या मंदिर, पुष्कर रोड
तृतीय – एच के एच पब्लिक स्कूल

संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता

प्रथम – देहली वर्ड पब्लिक स्कूल
द्वितीय – प्रेसिडेंसी स्कूल
तृतीय – सोफिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल

लोकगीत प्रतियोगिता

प्रथम – प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय
द्वितीय – सदगुरु पब्लिक स्कूल
तृतीय – राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय

हिंदी तथा संस्कृत गान में संयुक्त रूप से विजेता प्रेसीडेंसी स्कूल रही।

इन विद्यालयों ने लिया भाग

द टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल, सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय पुष्कर मार्ग, सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वृंदावन पब्लिक स्कूल, एचकेएच पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, राजकीय केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी, श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय, प्रेसीडेंसी स्कूल, न्यू पैटर्न प्रोग्रेसिव सेकेंडरी स्कूल, आदर्श विद्या निकेतन मदार, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल।

चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना पर लगा ग्रहण!

विजय सिंह

चुनावी मौसम में आम जनता को लुभाने को उतावली अशोक गहलोत सरकार नित नई योजनाओं और घोषणाओं के जरिए राहत का पिटारा खोल रही है। आचार संहिता लागू होने से पहले इन योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को सख्ती से झोंक दिया गया है। इन योजनाओं से सरकार के पक्ष में कितना माहौल बनेगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है।

हाल ही में 6 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा में राज्य के पशुपालकों के लिए कामधेनु योजना का शुभारंभ किया। दीगर बात यह है कि जिन पशु चिकित्सकों को इस योजना को अमलीजामा पहनाना है वे अपनी बहु प्रतीक्षित नॉन प्रैक्टिस एलाउंस की मांग को लेकर अड गए हैं। यानी जब तक पशुचिकित्सकों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना एक कदम भी आगे नहीं बढ सकेगी।

बतादें कि कामधेनु बीमा योजना के अंतर्गत 80 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाना है। बीमा योजना लागू करने में सरकार ने 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया है। इस बीमा योजना की जिम्मेदारी पशु-चिकित्सकों पर ही है। पशु चिकित्सक ही पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाणपत्र जारी करेंगे साथ ही अन्य बीमा सम्बंधित कार्यवाही के सूत्रधार रहेंगे।

पशु चिकित्सकों की बहु प्रतीक्षित मांग नॉन प्रैक्टिस एलाउंस की रही है। जिसके लिए प्रदेश में पशु चिकित्सकों ने आंदोलन भी चलाया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया तब उन्हें भरोसा दिया था कि वित्त विभाग ने उनकी मांग पर विचार विमर्श कर लिया है और जल्दी ही मुख्यमंत्री उन्हें उनका हक दिलवाएंगे।

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कामधेनु पशु बीमा योजना के साथ पशु चिकित्सकों की मुख्य मांग नॉन प्रैक्टिस एलाउंस की घोषणा नहीं की। इससे पशुचिकित्सक ठगे से रह गए। अब असंतोष का आलम यह है कि सरकार को उसकी हठधर्मिता का करारा जवाब देने के लिए पशुचिकित्सक लामबंद हो गए हैं। राजस्थान के दोनों पशु चिकित्सा संघों ने दो टूक कहा है कि पहले सरकार पशु चिकित्सकों की मांग पूरी करे उसके बाद योजना पर अमल होगा।

राजस्थान पशु-चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ रमेश चौधरी और वेटनरी डाक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत सिंह ने इस मुद्दे पर एकराय जाहिर करते हुए कहा है कि जब तक सरकार नॉन प्रैक्टिस एलाउंस की घोषणा नहीं करेगी तब तक सरकार की हर योजना का बहिष्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में करीब 80 लाख पशुओं का बीमा होना है। इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए पशुचिकित्सकों को पशुपालकों के घर घर जाना होगा। इसमें समय और श्रम दोनों लगेंगे। राजस्थान के दोनों संघों की ओर से आह्वान किया गया है कि जब तक एनपीए के आदेश राज्य सरकार पारित नहीं करती है तब तक एक भी पशु का बीमा नहीं किया जाएगा।

सरकार को समझ लेना चाहिए कि पशुपालन विभाग के पशु-चिकित्सकों के बूते ही गोपालन विभाग का कार्य भी हो रहा है। इस नाइंसाफी को भी पशु चिकित्सक झेल रहे हैं। पशुपालन विभाग के मंत्री लालचंद कटारिया तथा गोपालन विभाग के मंत्री प्रमोद जैन भाया के लिए पशुचिकित्सकों की मांग की अनदेखी भविष्य में सरकार की किरकिरी का कारण बनेगी। गोपालन विभाग के पास पशुचिकित्सकों की कोई टीम नहीं है ऐसे में सरकार के अडियल रवैये के चलते 2000 पशु चिकित्सक बहिष्कार के ऐलान पर कायम रहे तो समय पर सत्यापन ना होने से गौशालाओं का अनुदान भी रुक जाएगा।

नसीराबाद चुनाव : किसको मिलेगा पार्टी टिकट, कौन बनेगा सेनापति

नसीराबाद। विधानसभा चुनाव की आहट से पहले ही सुर्खियों में आई नसीराबाद विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक समीकरण पल पल बदल रहे हैं। परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही यहां मुख्य मुकाबला होता आया है। लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस से टिकट पाने की रेस थमने का नाम नहीं ले रही। कौनसा चेहरा सामने आएगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गोविंद गुर्जर ने यहां कांग्रेस का परचम फहराए रखा। उनके बाद कांग्रेस की विरासत को सहेजते हुए महेन्द्र सिंह और रामनारायण गुर्जर ने भी विधायकी का सुख भोगा। हालांकि गत ​चुनावों में भाजपा ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली और रामस्वरूप लांबा विजयी हुए।

आमजन की राय में सामने आया कि जीत के बाद रामस्वरूप लांबा अपने पिता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्व सांवरलाल जाट जैसा राजनीतिक कौशल नहीं दिखा पाए। उनकी छवि सीमित दायरे में सिमट कर रह गई। इसमें कोई दो राय नहीं कि विधायक लांबा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पिता की तरह वर्चस्व कायम रखा। लेकिन संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में उनकी बेरुखी पार्टी कार्यकर्ताओं को अखर रही है। लांबा केवल आयोजनों के समय ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नजर आए।

पार्टी की बैठकों तथा सार्वजनिक मौकों पर कई बार गैर मौजूदगी इस बार लांबा को भारी पड सकती है। अंदरखाने लांबा की जगह लेने को उतावले छुटभैये नेताओं की फेहरिस्त भी बढ रही है। गत दिनों सौराष्ट्र के लाठी से विधायक जनक भाई पटेल यहां पहुंचे और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। नसीराबाद विधानसभा प्रभारी अशोक तनईचा के समक्ष लांबा की कारसेवा करने वालों ने मौके का पूरा फायदा उठाया।

इस सबके बावजूद भाजपा एक बार फिर लांबा पर दांव खेल सकती है। ऐसा नहीं है कि पार्टी लांबा को अजेय प्रत्याशी मान रही है, असल मजबूरी यह है कि नसीराबाद में भाजपा को कांग्रेस को टक्कर देने के लिए दूसरा कोई विकल्प खोजे नहीं मिल रहा। हालांकि टिकट पाने की चाहत में केसरपुरा सरपंच शक्तिसिंह रावत, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, ओम भडाणा, गोपाल गुर्जर भी दावेदार के रूप में मीडिया की बदौलत सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं हैं।

गहलोत और पायलट की गुटबाजी में उलझी कांग्रेस

उधर, कांग्रेस का हाल जुबान पर ताला जडा होने सरीखा हो रखा है। गहलोत और पायलट गुट के नाम पर नासूर की तरह पनप रही धडेबाजी के चलते पार्टी कार्यकर्ता चुनावी जंग सामने होने के बाद भी खुलकर सामने नहीं बोल रहे तथा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पूर्व विधायक महेन्द्र गुर्जर या रामनारायण गुर्जर में से किसी एक को कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

गुटबाजी के चलते इन नामों पर सहमति ना बनी तो श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर का नाम भी तुरुप के पत्ते की तरह आगे किया जा सकता है।कांग्रेस की तरफ से गुरु दायल गुर्जर, शिव प्रकाश गुर्जर खम ठोंक रहे हैं। बाहरी होने से इनका दावा कितना मजबूत साबित होगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है। इस बीच नांदला पंचायत से दो बार लगातार जीत हासिल कर सरपंच बने मानसिंह रावत भी विधायक बनने का सपना संजों रहे हैं।

बहरहाल भाजपा और कांग्रेस आलाकमान के सामने बदली राजनीति परिस्थितियां, स्थानीयवाद के ज्वलंत मुद्दे के तोड तथा सर्वमान्य प्रत्याशी की तलाश प्राथमिकता बन गई है। ऐसे में दावेदारों की लंबी होती जा रही लिस्ट ठहरे हुए पानी में कंकड मारकर लहर उठाने से अधिक असरकारक साबित नहीं होगी। टिकट का कोई भी दावेदार बगावत का झंडा बुलंद करने का साहस जुटा ले तो मुकाबला जरूर रोचक हो सकता है।

नसीराबाद : भाजपा मंडल करेंगे परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत

नसीराबाद। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता धूमधाम से करेंगे। परिवर्तन संकल्प यात्रा 14 सितंबर को नसीराबाद में प्रेवश करेगी।

संत कंवरराम धर्मशाला में शनिवार को आयोजित सामूहिक बैठक में रामदेवरा से 4 सितंबर को शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा का भाजपा के सभी मंडलों की ओर से भव्य स्वागत करने की योजना तथा इसके लिए की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की गई।

राजस्थान प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, परिवर्तन संकल्प यात्रा के जिला संयोजक शक्ति सिंह रावत, यात्रा विधानसभा संयोजक प्रेमराज जाट, नसीराबाद विधानसभा चुनाव संयोजक सुशील गदिया, प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री सरिता गेना, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भडाणा आदि ने कार्यकर्ताओं के बीच संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रदेश मंत्री पूनिया ने बताया कि संकल्प परिवर्तन यात्रा 14 सितंबर को पहुंचेगी। नसीराबाद में स्वागत सभा तथा श्रीनगर में स्वागत कार्यक्रम रहेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कुशासन, भ्रष्टाचार जंगल राज की सरकार से आमजन परेशान व दुखी है और जनता साढे चार साल के कांग्रेस के शासन का अंत करने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा, भवानीखेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरासिंह रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी, नसीराबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव, मांगलियावास मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, पीसांगन मंडल अध्यक्ष मन्नालाल कुमावत, सुनीता यादव नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मित्तल, रामकरण यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष सावित्री गुर्जर, उषा पथरिया, युवा मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष अर्जुन नालिया, एडवोकेट हंसराज चौधरी, रोहित शर्मा, दिनेश बोहरा, महेश बाबानी, महेंद्र पथरिया, राज मेहरा, संजय मेहरा, महेश कुमावत, महेश सौदे, नेमीचंद खींची, धनराज जाटोलिया, प्रदीप मित्तल, नगरपालिका पार्षद सरोज बिस्सा, दीपक साहू, महेंद्र डाबी, शब्बीर कुरैशी, सलीम भाई मौजपुरिया, नवाब कुरैशी, उमेश मेहरा, धरतीराज सिंह रावत, ताराचंद रावत, करण चौधरी, शिवराज चौधरी, आनंद वैष्णव, संदीप यादव, सुरेश मेहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजयुमो भवानीखेड़ा मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार

भाजपा नसीराबाद विधानसभा के भवानीखेडा मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। भाजपा भवानीखेडा मंडल अध्यक्ष हीरासिंह रावत ने बताया कि भाजयुमो भवानीखेड़ा मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने अनिल सिंह राजोसी को उपाध्यक्ष, कैलाश सिंह खापरी को महामंत्री के पद पर नियुक्त कर संगठन की मजबूती के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी।

अमृत भारत स्टेशन योजना : मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशनों पर कार्य प्रगति​ को देखा

0

अजमेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ ने पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड व ब्यावर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इन स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। वर्तमान में इन स्टेशनों पर स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन तैयार कर दी गई है और सरफेस लेवलिंग व स्टेशन बिल्डिंग के फाउंडेशन संबंधित कार्य किए जा रहे है।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन सिंह से स्टेशन के डिजाइन में संबंध में विस्तृत चर्चा की साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला से यात्री सुविधाओं के मद्देनजर इन स्टेशनों किए जाने वाले सुधारों के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप कुमार शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पंकज कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था।

इनके अतिरिक्त 5 अन्य स्टेशनों फतेहनगर, कपासन, सोमेसर, जवाई बांध तथा रानी स्टेशनों का भी पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस प्रकार अजमेर मंडल के कुल 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।

अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज जैसी यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

सबगुरु राशिफल : 10 सितम्बर रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, शरद ऋतु, रवि दक्षिणायन, रात 09.28 बजे बाद द्वादशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

मीन :- आज आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

आज 12 बजे रेवदर में प्रवेश करेगी भाजपा की परिर्वतन यात्रा

सिरोही में भाजपा की परिर्वतन यात्रा की तैयारी को देखते भाजपा पदाधिकारी।

सबगुरु न्युज – सिरोही। सिरोही में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर राम झरोखा मैदान में चल रही तैयारी का भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में पधाधिकारियो ने जायजा लिया।

आईसीएआई के जयपुर मेगा इवेंट ने भविष्य के वित्त प्रतिनिधियों की आकांक्षाओं को प्रज्वलित करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया

0

जयपुर| इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक ही स्थान पर अब तक का सबसे बड़ा अकाउंटिंग पाठ आयोजित करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। राजस्थान के जयपुर में आयोजित ‘युवाओं के लिए अकाउंटिंग और फाइनेंस में करियर (सीएएफवाई) और सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम- भविष्य की राह’ शीर्षक वाले मेगा इवेंट ने भारत के उत्साही युवा दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी। स्कूली छात्रों की भारी उपस्थिति के साथ, इस कार्यक्रम ने ICAI के लिए लेखांकन और वित्त पेशेवरों के भविष्य को संवारने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। सबसे बड़े लेखांकन पाठ में भाग लेने के लिए कुल 3933 छात्र एक छत के नीचे एकत्र हुए।

यह कार्यक्रम 300 से अधिक विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया था और देश भर से लगभग 200,000 छात्रों को इसका अनुभव मिला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वाणिज्य और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में संभावनाओं के बारे में बताना है, यह प्रदर्शित करना है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना अनंत संभावनाओं से भरी यात्रा की शुरुआत है।

यह ऐतिहासिक प्रयास युवाओं के बीच लेखांकन और वित्त के क्षेत्रों को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और व्यावसायिक विकास में उत्कृष्टता की निरंतर खोज के लिए आईसीएआई के समर्पण को रेखांकित करता है।

इस अवसर पर सी.ए. आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने कहा, “आज, हम एक ऐतिहासिक यात्रा पर निकल रहे हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य इस कैरियर परामर्श कार्यक्रम के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। पूरे भारत से भाग लेने वाले हजारों छात्रों के साथ, हम अपने देश के भविष्य का गवाह बन रहे हैं। हमारा मिशन वाणिज्य और लेखांकन के महत्व पर जोर देता है, चार्टर्ड अकाउंटेंसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले विविध अवसरों को प्रदर्शित करता है। सीए बनना सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है; यह अनंत संभावनाओं से भरी करियर यात्रा की शुरुआत है। चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र-निर्माण के स्तंभ हैं, इससे भी अधिक रिकॉर्ड रखने वाले; वे विवेक के रखवाले हैं। यह कार्यक्रम वाणिज्य और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में अनगिनत अवसरों का खुलासा करता है।”

इसके अलावा, आज उद्घाटन सत्र के दौरान, सी.ए. आईसीएआई के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल ने कहा, “हम यहां वाणिज्य शिक्षा के महत्व और इसके विशाल कैरियर अवसरों पर जोर देने के लिए आए हैं। भारत के 3,500 कैरियर विकल्पों में से, वाणिज्य अपने अद्वितीय लाभों के साथ चमकता है। वित्त और लेखांकन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, यह तैयारी करता है आपको हमारे देश की वित्तीय स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट केवल वित्तीय ऑडिट करने के अलावा कंपनियों के पोषण, वित्त प्रबंधन और कर संग्रह को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ती है, हमारे सकल घरेलू उत्पाद को आकार देने में वित्तीय और लेखा सेवाओं का महत्व , विकास दर और जनसांख्यिकीय लाभांश को कम करके नहीं आंका जा सकता।”

CAFY और सुपर मेगा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम ने लेखांकन और वित्त की पुरस्कृत दुनिया में एक व्यापक अंतर्दृष्टि प्रदान की। इसने छात्रों को अनुभवी पेशेवरों के साथ बातचीत करने, मूल्यवान कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करने और इन गतिशील क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की विशाल श्रृंखला का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में अग्रणी प्राधिकरण के रूप में ICAI, युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें सफल करियर की ओर मार्गदर्शन करने के महत्व को पहचानता है। इस मेगा इवेंट का आयोजन करके, ICAI युवाओं को ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है जो समृद्ध भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं।
सीए। रोहित रुवतिया चेयरमैन एवं सीए हैं। राजकुमार अडुकिया कैरियर काउंसलिंग कमेटी के उपाध्यक्ष हैं, उनके कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।