Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 120 -
होम ब्लॉग पेज 120

नसीराबाद में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा 20 से

नसीराबाद। श्री शिव महापुराण कथा समिति की ओर से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 जुलाई से प्रारंभ होगा।

समिति के ललित राठी ने बताया कि कथा का वाचन श्री राधा कृष्ण कुंज, वृंदावन के संत रसिक महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रामचंद्र जी की धर्मशाला गांधी चौक पर आयोजित की जाएगी।

प्रथम दिवस 20 जुलाई को सुबह 9 बजे रामजी चौक लाल डिग्गी के निकट स्थित बालाजी मंदिर से 111 कलशों की भव्य शोभायात्रा ढोल बाजे एवं रथ के साथ प्रारम्भ होगी जो हनुमान चौक होते हुए सदर बाजार पांच बत्ती से कथा स्थल पर संपन्न होगी।

कथा में प्रतिदिन कथा के अनुसार झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी तथा कथा की समाप्ति पर सुबह 9 बजे पूर्णाहुति व महाआरती के बाद कथा संपन्न होगी। कथा के आयोजकों ने नसीराबाद के धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वह श्री शिव महापुराण कथा श्रवण कर एवं तन मन धन से सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

नसीराबाद : मरणोपरांत नेत्रदान कर दो लोगों को दी रोशनी

नसीराबाद। कस्बे के कहार समाज के एक युवक के आकस्मिक निधन होने पर भारत विकास परिषद नसीराबाद की प्रेरणा से उनके परिजनों ने मृतक के नेत्रदान करवाकर अनुकरणीय एवं परोपकार का कार्य किया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कहार मोहल्ला निवासी विकास मेहरा पुत्र छीतरमल मेहरा का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। सूचना मिलने पर भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के कुछ सदस्य मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें मृतक के नेत्रदान करवाने के लिए प्रेरित किया।

जिसमें कहार समाज के खुबाराम मेहरा, हरी मेहरा और गगन मेहरा की भी मृतक के पिता को समझाईश में भूमिका रही जिस पर मृतक के पिता सहित अन्य परिजनों ने नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की जिस पर भारत विकास परिषद की स्थानीय टीम ने नेत्र बैंक सोसायटी अजमेर के डॉ बीके शर्मा को फोन पर सूचना दी।

डॉ शर्मा अपनी टीम के साथ नसीराबाद पहुंचे और राजकीय सामान्य चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर सहित अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई। नेत्रदान करने पर भारत विकास परिषद नसीराबाद की टीम ने मृतक के पिता और परिजनों को इस अनुकरणीय एवं परोपकार के कार्य को करने के लिए साधुवाद दिया।

नेत्रदान के समय मृतक के परिजनों सहित भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी, नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी अमित कुमार चौकडीवाल, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, अनिल वर्मा उपस्थित थे।

मोहर्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अजमेर। अतिरिक्त कलक्टर भावना गर्ग ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मोहर्रम से पूर्व तैयारियां को लेकर विभिन्न विभागों की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि दरगाह क्षेत्र में ताजिए की सवारी निकालने वाले पथ पर खड्डे तथा पैचेज को भरने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए। मानसून को मद्देनजर रखते हुए नालियों के फेरो कवर लगाने तथा पानी के भराव वाले स्थानों पर व्यस्वस्थाएं सुदढ़ रखने को कहा। दरगाह क्षेत्र में बिजली तथा केबल के झूलते तारों को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग तथा संबंधित केबल ऑपरेटर्स को निर्देश दिए गए। पानी, बिजली, सफाई, सड़क, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ दुकानों द्वारा रोड पर अतिक्रमण पाया गया। इसे हटाने के निर्देश दिए गए। दुकान से बाहर भट्टिया तथा अन्य सामग्री रखने वालों को समझाइश की जाएगी। समझाइश से नहीं मानने वालों का सामान जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही हाईटेंशन लाईन तथा ट्रांसफार्मर के पास बैठकर ब्रिकी करने वाले व्यापारियों को दुर्घटना होने की आशंका के कारण पाबन्द किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार जायरीन की मोहर्रम में शामिल होने की संभावना है। वर्षा की संभावना को देखते हुए कायड़ विश्राम स्थली पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाए जाए हैं।

सौंपे गए कार्य संपन्न होने पर संबंधित विभागों से फोटो तथा लिखित में अनुपालना रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही मोहर्रम मेले में लगाए गए कर्मचारी तथा अधिकारियों के ड्यूटी आर्डर भी विभागों द्वारा दिए जाएंगे। इस अवसर पर केबल ऑपरेटर्स, टाटा पावर, बीएसएनएल के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ह्रदय रोगियों के उपचार में मित्तल हॉस्पिटल ने स्थापित किए नए आयाम

0

नॉन स्टेंट और डबल किस क्रश तकनीक से किया ह्रदय रोगियों का उपचार
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं हार्टफेलियर एक्सपर्ट डॉ विवेक माथुर दे रहे हैं सेवाएं
अजमेर। ऐसे ह्रदय रोगी जिन्हें पहले से एक या एक से अधिक स्टेंट(छल्ला) लगा हुआ है और फिर से ह्रदय की धमनियों में रुकावट आ गई है उन्हें उपचार के लिए किसी बड़ी सर्जरी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे रोगियों का अब नॉन स्टेंट तकनीक से उपचार संभव है।

यूरोपियन हार्टफेलियर एसोसिएशन द्वारा लाइफ टाइम प्रमाणित हार्टफेलियर एक्सपर्ट सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक माथुर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस नई तकनीक से उपचार कर रहे हैं। डॉ विवेक माथुर ने विगत कुछ माह में ही अनेक ह्रदय रोगियों का नॉन स्टेंट तकनीक से सफल उपचार किया है।

डॉ विवेक माथुर ने बताया कि ड्रग इल्यूटिंग बैलून तकनीक जिसे नॉन स्टेंट तकनीक भी कहा जाता है। यूरोपियन व अमरीकन मापदण्डों से स्वीकृत बेहद कारगर तकनीक है। इस तकनीक में दवाई युक्त बैलून ह्रदय की रुकावट वाली धमनी में पहुंचाकर रुकावट वाली जगह फुला दिया जाता है। बैलून से दवाई रुकावट वाले स्थान पर धमनी में स्थापित हो जाती है जिससे रक्त का प्रवाह सामान्य हो जाता है। इस तकनीक से छोटी नाड़ी तथा हाथ एवं पैरों के ब्लॉकेज भी खोले जाते हैं। उपचार के बाद रोगी को 48 घंटे में छुट्टी दे दी जाती है।

उन्होंने बताया कि डेगाना नागौर निवासी रेलवे से रेफर उमानाथ नामक ह्रदय रोगी को जांच के उपरांत नई तकनीक से उपचार का परामर्श दिया गया। रोगी के पूर्व में स्टेंट लगे हुए थे। नॉन स्टेंट तकनीक से एंजियोप्लास्टी की गई। हृदय की खून की नली(धमनी) जिसमें रुकावट थी उसे खोला गया।

डॉ विवेक माथुर ने बताया कि यह सर्वे से प्राप्त आंकड़ा है कि एंजियोप्लास्टी करा चुके ह्रदय रोगियों में से 10 प्रतिशत रोगियों में स्टेंट लगाए जाने के छह से एक साल के अन्तराल में फिर से धमनी में रुकावट की शिकायत हो जाती है।

डबल किस क्रश तकनीक से किया ह्रदय रोगी का उपचार

डॉ माथुर ने बताया कि ऐसे ह्रदय रोगी जिनके रुकावट का स्थान धमनी में दो राहे पर होता है वहां इस तकनीक का उपयोग बहुत ही कारगर होता है। धमनी के दो राहे पर रुकावट होने की स्थिति में वहां एंजियोप्लास्टी के जरिए स्टेंट लगाया जाना जटिल होता है। ऐसे ह्रदय रोगियों को बाइफरकेशन लीजन तकनीक जिसे डबल किस क्रश तकनीक भी कहते हैं से उपचार किया जाना बेहतर विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर नॉन स्टेंट और बाइफरकेशन लीजन इन दोनों ही तकनीक से उपचार कर अनेक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है।

परबतसर नागौर के रहने वाले शिक्षा सेवा में कार्यरत जगदीश सिंह ऐसे ही एक रोगी हैं जिनका डबल किस क्रश तकनीक से ह्रदय रोग का उपचार किया गया। जगदीश सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दी कि वे उपचार के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम(आरजीएचएस) के अन्तर्गत उनका उपचार हुआ।

भरतपुर : कुलदीप जघीना ह्त्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आमौली टोल नाके पर बस में पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या और साथी विजयपाल को घायल करने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि इस मामले में चार आरोपियों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा लुलहारा थाना लखनपुर जिला भरतपुर निवासी दो अन्य आरोपी भाइयों अमनदीप जाट और कुलदीप जाट को आगरा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद की है। मामले में पुलिस ने चार अन्य अभियुक्तों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

कच्छावा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान वारदात में शामिल आरोपी रॉबिन जाट निवासी अल्लादीन कॉलोनी थाना कोतवाली, पंकज जाट निवासी चार धोक जघीना थाना उद्योग नगर, लोकेंद्र उर्फ लोकी गुर्जर निवासी मालीपुरा थाना सेवर व देवेंद्र जाट निवासी पपरेरा थाना कुम्हेर को नामजद किया गया, जिन पर 25-25 हजार का ईनाम रखा गया है। वहीं दो अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर सन्दिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सौरव और धर्मराज को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश विष्णु एवं बबलू को शुक्रवार को इलाज के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया। मामले में थाना हलैना एवं रुदावल पर तीन अलग-अलग आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए।

बैतूल में नाबालिग की हत्या के आरोप में पांच नाबालिग समेत 6 अरेस्ट

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की हत्या के मामले में पांच नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सोंधिया ने आज बताया कि मुलताई थाना क्षेत्र के मासोद पुलिस चौकी के ग्राम सिरडी से सहन गांव रोड पर अंबादास के खेत की मेड़ पर गौना निवासी नाबालिग (17 वर्ष) का शव कल मिला था। नाबालिग के गले पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान जानकारी लगी कि नाबालिग मृतक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी। नाबालिग मृतक गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को रिश्तेदार के पास भेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी मृतक लड़की से फोन पर बात करता था। लड़की ने यह बात अपने एक अन्य मित्र को बताई थी।

लड़की के मित्र ने मृतक को फोन पर समझाया था कि वह लड़की से बात नहीं करे लेकिन इसके बाद भी मृतक नहीं मान रहा था। मृतक को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी रुपेश धोटे (34) निवासी मंगोनाखुर्द ने योजना बनाकर अन्य पांच नाबालिको का सहयोग लेकर मृतक को प्रतीक्षालय के पास रात में बुलाकर तार से गला घोट कर हत्या कर शव को उठाकर सहनगांव के पास एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने नाबालिग की हत्या में शामिल रुपेश धोटे के अलावा सभी पांच नाबालिकों को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली में आई बाढ़ के पीछे भाजपा और मोदी सरकार की गहरी साजिश : संजय सिंह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने यमुना का जल स्तर बढ़ने से दिल्ली में पैदा हुए बाढ़ के हालात के पीछे भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की गहरी साजिश करार दिया है।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ भाजपा और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित थी। इसका मकसद दिल्ली को बर्बाद करना था। दिल्ली में तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है, फिर भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, क्योंकि हथिनी कुंड से सारा पानी दिल्ली की ओर यमुना में छोड़ा गया। ऐसी स्थिति में हथिनी कुंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की तरफ बराबर पानी छोड़ा जाता है लेकिन केंद्र सरकार ने नफरत और दुर्भावना के चलते नौ से 13 जुलाई तक सारा पानी दिल्ली की ओर छोड़ा गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर बिना बारिश के जो बाढ़ आई है, यह एक प्रायोजित की हुई आपदा है यह प्राकृतिक आपदा नहीं है। इस बात को हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकते हैं। ऐसे समय में जब हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लोग बाढ़ की तबाही झेल रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री भारत छोड़कर फ्रांस की सैर पर निकल गए हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं, मगर कम से कम उन्हें जाते अपनी पार्टी के लोगों को समझाकर जाना चाहिए था कि ऐसी परिस्थिति में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। मगर ये लोग तो अभी भी वही घटियां राजनीति करने में लगे हुए है।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि आखिर भाजपा के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? दिल्ली के लोगों ने तो इनके सात सांसदों को जिताया है। बेहतर यह होता कि सातों सांसद हरियाणा की सरकार और प्रधानमंत्री से अपील करते कि पानी को सभी जगह बराबर छोड़ा जाए। सारा पानी दिल्ली की तरफ क्यों छोड़ रहे हैं? अगर बराबर पानी छोड़ते तो इतनी भयावह स्थिति नहीं पैदा होती। आपदा प्रबंधन के लोग आपस में बातचीत करते और पानी का फैलाव बराबर होता, तो शायद यह बाढ़ की स्थिति न ही दिल्ली को झेलनी पड़ती और न उत्तर प्रदेश और हरियाणा को झेलनी पड़ती।

‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पिछले तीन दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है। आज हम दिल्ली में यमुना के निचले इलाकों में जो बाढ़ देख रहे हैं, वह भाजपा द्वारा ‘मैन मेड’ बाढ़ है। केंद्र सरकार ने पूरी मंशा से ये सुनिश्चित किया कि हथिनी कुंड बैराज का पूरा पानी हरियाणा से दिल्ली आए।

उन्होंने कहा कि हमारे सभी मंत्री, विधायक, पार्षद, निगम के महापौर मैदान में उतरकर प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं पहले दिन से ही लगातार स्थिति पर पैनी नजर रखे हैं और वे विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हम हर तरह से स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

बुलियन के फर्जी बिल बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़

भोपाल। वाणिज्यिक कर विभाग ने बुलियन व्यापार करने वाले व्यवसाइयों द्वारा फर्जी बिल बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विभाग के डेटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मिली मदद से पिछले 6 से 8 माह की अवधि में 375 करोड़ रूपए का अवैध बुलियन व्यापार पाया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव एवं विशेष कर आयुक्त रजनी सिंह के निर्देशन में उच्च मूल्य की वस्तु ‘बुलियन’ के व्यापार में संलिप्त व्यवसाइयों से सघन डाटा एनालिसिस कर पाया गया कि प्रदेश में बुलियन (सोने एवं चांदी) के एक संगठित नेटवर्क द्वारा अपने निजी कर्मचारियों, जैसे घरेलू नौकरों/ ड्राइवर या अन्य व्यक्तियों, के दस्तावेजों पर जीएसटी पंजीयन प्राप्त किए गउ हैं। साथ ही इन कर्मचारियों के दस्तावेजों का उपयोग बैंक खाता खोलने में भी किया गया है।

जीएसटी पंजीयन प्राप्त कर पंजीयत व्यवसाइयों से बड़ी मात्रा में बुलियन क्रय किया गया। उसके बाद फर्जी बिल जारी कर इन बुलियन को छोटी-छोटी मात्रा में निजी उपभोक्ताओं को बेचा जाना बताया गया। प्रथम चरण में विभाग द्वारा चिन्हांकित 7 संदिग्ध बुलियन व्यवसाइयों द्वारा 6 से 8 माह की अवधि में लगभग 375 करोड़ रुपए का बुलियन संबंधी व्यापार किया जाना पाया गया। यह समस्त बुलियन इसी अवधि में निजी उपभोक्ताओं को बेचा जाना भी बताया गया।

जाटव के निर्देशन में जीएसटी अधिनियम के तहत संदिग्ध फर्मों पर सर्च की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में सतना, कटनी, जबलपुर एवं छतरपुर की 6 संदिग्ध फर्मों के व्यवसाय स्थलों पर कोई व्यावसायिक गतिविधि संचालित होना नहीं पाई गई। एक फर्म द्वारा पंजीयन निरस्त करा लेने के कारण सर्च की कार्यवाही नहीं की गई। इन संदिग्ध फर्मों द्वारा लगभग 724 किलोग्राम बुलियन का व्यापार किया गया तथा 5 से 10 ग्राम तक के बुलियन को अपंजीयत व्यक्तियों को फर्जी बिल जारी कर विक्रय करना दर्शाया गया।

राजस्व संरक्षण एवं फेक इनवॉइसिंग में संलिप्त संदिग्ध/बोगस करदाताओं के विरुद्ध सशक्त कार्यवाही के उद्देश्य से विभाग द्वारा विशेष अभियान अंतर्गत बोगस करदाताओं की पहचान की जा रही है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा डेटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक टीम सिर्फ डेटा विश्लेषण का ही कार्य कर रही है।

ट्रायल पीरियड में बंगाली महिला के किरदार में नजर आएंगी जेनेलिया डिसूजा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख अपनी आने वाली फिल्म ट्रायल पीरियड में बंगाली महिला के किरदार में नजर आएंगी। अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ट्रायल पीरियड में जेनेलिया देशमुख, मानव, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे कलाकार हैं।

इस फिल्म की कहानी मॉडर्न फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उनके सामने कुछ चुनौतियां भी खड़ी होती हैं। जेनिलिया ने एक यंग मदर का रोल निभाया है। उनका बेटा एक नया पिता चाहता है। आखिरकार, मां बच्चे की जिद पूरी करती है और ट्रायल पीरियड पर एक भाड़े का पापा लाते हैं। वह 30 दिन की अवधि तक उस परिवार के पास रहता है।

‘ट्रायल पीरियड’ में जेनेलिया ने एक बंगाली महिला का किरदार निभाया है। जेनेलिया ने बताया कि मैंने पहले कभी भी बंगाली महिला का रोल नहीं किया है। मैंने ऐसा किरदार पहली बार निभाया है। मैं बंगाली महिलाओं की फैन हूं, वे खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद मजबूत होती हैं। फिल्म की निर्देशक अलेया सेन पहले से जानती थीं कि उन्हें एक्टर के किस तरह के फेसियल एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज चाहिए। वे ये सब नेचुरल चाहती थीं, उन्होंने मुझे काफी गाइड किया।

ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस, जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन, हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा और अलेया सेन द्वारा निर्मित ट्रायल पीरियड 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

भारत निर्मित बीएमडब्ल्यू एक्स 5 लॉन्च, कीमत 93.90 लाख से शुरू

नई दिल्ली। लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में निर्मित अपनी नयी एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स 5 लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका निर्माण चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जा रहा है। इसको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इसके बाहरी और आंतिरक साजसज्जा में बदलाव कर आधुनिकता का समावेश किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों में ही नई पीढ़ी की 48 वी माइल्ड हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी दी गई है।

कंपनी ने कहा कि आंतरिक साज सज्जा में 14.9 इंच का बीएमडब्ल्यू कवर्ड डिस्प्ले के साथ ही कई आधुनिक फीचर भी दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 40 आई एक्स लाइन की एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 40 आई एम स्पोर्ट की कीमत 1,04,90,000 रुपए है। इसी तरह से बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 30 डी एक्स लाइन की कीमत 95.90 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 30 डी एम स्पोर्ट की कीमत 1,06,90,000 रुपए है।