Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 122 -
होम ब्लॉग पेज 122

भरतपुर में सहायक उपनिरीक्षक अमीरचंद धोबी 10000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उच्चैन थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अमीरचंद धोबी को आज 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में बताया गया कि परिवादी नितेश निवासी रिछोली द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी अमीरचंद सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना उच्चैन द्वारा 11 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

आरोपी ने नितेश से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी लेकिन 11 हजार रुपए में सौदा तय हो जाने पर थानेदार ने 1 हजार रुपए पहले ही ले लिए। सौदा तय होने के बाद नितेश ने एसीबी के टोल फ्री नंबर पर एएसआई के खिलाफ जयपुर में शिकायत की थी।

कोटा में अबोध बालिका से रेप के दोषी को मृत्यु पर्यंत तक कारावास की सजा

कोटा। राजस्थान के कोटा में पोक्सो एक्ट की अदालत ने चार साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग आरोपी को गुरुवार को मृत्यु पर्यंत तक कारावास की सजा सुनाई।

कोटा की पोक्सो कोर्ट क्रम-तीन के न्यायधीश दीपक दुबे ने 72 वर्षीय इस दुष्कर्मी गोपाल लाल जो रिश्ते में बालिका के फूफा का भाई लगता है, को अंतिम सांस लेने तक के कारावास की सजा सुनाई। उसके खिलाफ बालिका के पिता ने वर्ष 2022 की 27 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उस पर बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

आरोप यह है कि आरोपी गोपाल लाल अपने 3-4 रिश्तेदारों के साथ उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बालिका के पिता के पास आया था और वही मौका देखकर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। उसके चले जाने के बाद बालिका ने अपनी मां को उसके शरीर में हो रहे दर्द के बारे में रोते-रोते बताया था।

बालिका की लहूलुहान हालत देखकर फरियादी पिता और बालिका की माता उसे चिकित्सक के पास ले गए जहां उसका इलाज किया गया। बाद में चिकित्सक की सलाह पर ही बालिका के पिता ने 27 दिसंबर 2022 को आरोपी गोपाल लाल के खिलाफ उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले की सुनवाई के बाद न्यायधीश दीपक दुबे ने कहा कि 70 साल के अपराधी ने एक मासूम अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म किया है। ऐसे में इस व्यक्ति के साथ किसी भी तरह के नरमी भरे बर्ताव की अपेक्षा नहीं की जा सकती।

उन्होंने आरोपी को दुष्कर्म का दोषी मानते हुए अंतिम सांस लेने तक के आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में। विगत 32 दस्तावेज पेश किए गए जिसमें डीएनए रिपोर्ट भी शामिल है जिसमें भी गोपाल की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म करने की पुष्टि हुई है।

जेपी नड्डा 16 जुलाई को करेंगे भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदेशव्यापी नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन की 16 जुलाई को जयपुर में शुरुआत करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नड्डा जयपुर के चंदन वाटिका में सभा के माध्यम से इस आंदोलन की शुरुआत करेंगे। इस सभा के दौरान जयपुर शहर, जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण के पार्टी कार्यकर्ता एंव आम जनता मौजूद रहेगी। इसके बाद सभी संभागों और जिलों में इस आंदोलन को शुरू किया जाएगा।

जोशी ने कहा कि नहीं सहेगा राजस्थान आंदोलन गहलोत सरकार की लूट और झूंठ की सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बनेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 16 जुलाई को नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें आंदोलन से संबधित ऑडियो, वीडियो और पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा।

यह आंदालेन जयपुर से शुरू होकर संभाग और प्रत्येक विधानसभा स्तर तक किया जाएगा जिसकी अलग से एक वेबसाईट भी जारी की जाएगी। वेबसाईट पर प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आंदोलन से जुडी तमाम जानकारियां मिलेंगी। यह आंदोलन प्रदेशभर में आगामी एक अगस्त तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान 15 दिन तक विधानसभा, चौपाल, ढाणी और वार्ड स्तर तक धरना प्रदर्शन सभाएं आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें प्रत्येक विधानसभा में एफआईआर कैंप लगाए जाएंगे तथा गहलोत सरकार की नाकामयाबी पर फेल कार्ड का गांव-गांव और ढाणी के हर घर तक वितरण होगा। प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों का दायित्व युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपा गया है।

जोशी ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा के लिए प्रदेश स्तर पर एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंन्द्र गोठवाल को संयोजक और श्रवण बगडी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में उतारा क्रूज़

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में नगर निगम की मंजूरी से चलने वाले देश के पहले सोलर क्रूज को आज आनासागर में उतार दिया गया।

अजमेर का आनासागर बिपरजाय चक्रवर्ती तूफान के बाद से स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द भी बना हुआ है। प्रतिपक्ष नेता द्रौपदी देवी कोली ने साधारण सभा बुलाने की मांग की, किन्तु आनासागर का मामला ग्रीन ट्रिब्यूनल व न्यायालय में होने से साधारण सभा नहीं बुलाई जा सकती।

कोली ने आरोप लगाया है कि आनासागर के चारों ओर रहवासियों की परवाह करे बिना क्रूज को उतारा जाना जनहित में नहीं है। पहले आनासागर के पानी से पीड़ित लोगों के लिए राहत का काम होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी इस मामले में न्यायालय का सहारा लेने के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्रूज संचालक के अनुसार अगस्त के अन्तिम दिनों में इसका संचालन पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं

0

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर गुरूवार शाम जयपुर पहुंची। मुर्मू के यहां सांगानेर हवाई अड्डे स्थित स्टेट हैंगर पर पहुंचने जयपुर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी भावभीनी अगवानी की और पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा तथा जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बाद में राष्ट्रपति के राजभवन पहुंचने पर भी मिश्र ने उनका विशेष रूप से स्वागत किया। मुर्मू शुक्रवार को यहां विधान सभा में पुनः आरम्भ हो रहे आठवें सत्र में विशेष संबोधन देंगी। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी सहित विधायक आदि मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति शुक्रवार दोपहर को ही जयपुर से सीकर जिले में स्थ्ति प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी और वहां दर्शन और आरती करेंगी। उनका शाम को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, राजस्थान द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हो रहे सेमिनार को संबोधित करना भी प्रस्तावित है। राष्ट्रपति का गुरूवार एवं शुक्रवार को रात्रि विश्राम राज भवन में रहेगा। वह 15 जुलाई को जयपुर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने लॉन्च किया स्पोर्टी डियो 125 स्कूटर

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज भारत में नए स्पोर्टी, आधुनिक एवं सुविधाजनक डियो 125 स्कूटर लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 83400 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 2002 में होंडा डियो के लॉन्च के साथ एचएमएसआई भारत में मोटो-स्कूटर की अवधारणा लेकर आई। मोटरसाइकिल से प्रेरित डायनामिक एवं एग्रेसिव लुक और स्कूटर की सुविधा के चलते यह जल्द ही देश के सबसे पसंदीदा स्कूटरों में शामिल हो गया।

अब अपने नए 125 सीसी अवतार में उपलब्ध डियो 125 खासतौर पर युवा भारतीय उपभोक्ताओं की महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। अपने पावरफुल इंजन के साथ-साथ डियो 125 स्पोर्टी डिज़ाइन एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमें विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त होंडा स्मार्ट की’ भी शामिल है।

उसने कहा कि नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार डियो 125 स्पोर्टी डिज़ाइन, अडवान्स्ड टेक्नोलॉजी एवं बेजोड़ सुविधा का शानदार संयोजन है। इसके दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें स्टैण्डर्ड और स्मार्ट शामिल है। दिल्ली में स्टैंर्डड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 83,400 रुपए और स्मार्ट मॉडल की कीमत 91,300 रुपए है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब रेलवे बना रही है ‘वंदे भारत साधारण’

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेलवे अब गरीब यात्रियों के लिए ‘वंदे भारत साधारण’ गाड़ी बना रही है जो गैरवातानुकूलित श्रेणी की गाड़ी होगी।

सूत्रों के अनुसार चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में वंदे भारत के इस संस्करण पर काम शुरू हो गया है और जनवरी तक इस संस्करण के पटरी पर उतरने की संभावना है। यह गाड़ी कुर्सीयान वाली होगी और बाद में शयनयान वाली भी बनेगी। इसमें स्वाभाविक रूप से कम किराया लिया जाएगा। रेलवे का इरादा है कि पुराने डिब्बे जोड़कर बनने वाले रैक वाली गाड़ियों की जगह ट्रेनसेट को लाया जाएं।

शयनयान वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बनाने के लिए टिटलागढ़ सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड एवं भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने काम शुरू दिया है। इसकी शुरुआती डिज़ायन बन कर रेल मंत्रालय में स्वीकृति के लिए आई है। वंदे भारत के स्लीपर कोच की डिज़ायन मौजूदा ट्रेनों के डिज़ायन से एकदम भिन्न है और इसमें अधिक आरामदेह सीटों के साथ साथ कई सुविधाएं भी दी जाएंगीं।

मौजूदा कुर्सीयान वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के उन्नयन एवं विविधीकरण की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए रेलवे ने उसके रंग और डिज़ायन में कुछ बदलाव किए हैं। केसरिया एवं चाॅकलेटी रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस में शौचालय में लाइटिंग एवं वाश बेसिन में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी की सीटों में फुट रेस्ट एवं सीटों के पीछे झुकाने के कोण में बदलाव किया गया है ताकि यात्री अधिक आराम महसूस करे। विद्युत पारेषण के लिए पेंटोग्राफ अधिक ऊंचाई वाले ओएचई के लिए अनुकूल बनाया गया है।

फिल्म ‘अजमेर 92’ का टीजर रिलीज

मुंबई। पुष्पेंद्र सिंह निर्देशित और उमेश कुमार तिवारी निर्मित फिल्म ‘अजमेर 92’ का टीजर रिलीज हो गया है। सच्ची घटना पर आधारित ‘अजमेर 92’ में जरीना वहाब, सयाजी शिंदे, मनोज जोशी और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

21 अप्रैल, 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियों के साथ हुई हैवानियत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। एक अखबार के पहले पेज पर एक कॉलेज की छात्राओं की न्यूड फोटोज ब्लर करके लगाए गए थे, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। फिल्म अजमेर 92 इसी कांड पर आधारित है।

‘अजमेर 92’ के टीजर की शुरुआत एक सीन से होती है, जिसमें एक लड़की एक अनजान शख्स से फोन पर बात करती है जो उसे बताता है कि उसकी तस्वीर अखबार में छपी है, फिर एक दूसरे सीन में एक अन्य लड़की मां के सामने रोते हुए बताती है कि उसका रेप हो गया है। फिल्म के जरिये उन 250 लड़कियों की इज्जत और दर्द को बयां करने की कोशिश हुई है, जो राजस्थान के अजमेर के कुछ बुरे लोगों की घिनौनी मंशा का शिकार बन जाती हैं।

पुष्पेंद्र सिंह ने ‘अजमेर 92’ को लेकर कहा कि मेरे लिए यह इमोशनल और असरदार विषय है। विषय की संवदेनशीलता को देखते हुए, यह जरूरी था कि इसे पूरी सजगता के साथ बनाया जाए. हमने किरदारों के स्वाभाविक गुस्से को बाहर लाने की कोशिश की है और समाज तक कड़ा संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है। फिल्म अजमेर में 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गदर-2 फिल्म के कलाकार अली खान ने लगाई ख्वाजा की दरगाह में हाजरी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में फिल्म गदर-2 के सहायक कलाकार अली खान ने फिल्म की कामयाबी के साथ अपनी मन्नत पूरी होने पर हाजरी लगाई।

फिल्म गदर ने अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे और उसी का स्वीकल गदर-2 के रूप में 11 अगस्त को रीलिज होने जा रही है। फिल्म कलाकार अली खान ने दरगाह जियारत के बाद मीडिया को बताया कि फिल्म के लीड रोल में पहले की तरह सनी देओल व अमीषा पटेल है और वे स्वयं सहायक कलाकार की भूमिका में है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह गदर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, ठीक उसी तरह गदर-को भी प्यार और सफलता मिलेगी। बस, यही दुआ गरीब नवाज की बारगाह में कामयाबी के लिए की है।

अजमेर में भाजयुमो का महाआक्रोश प्रदर्शन 18 जुलाई को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के बैनर तले आगामी 18 जुलाई को होने जा रहे युवा महाआक्रोश प्रदर्शन में राजस्थान लोकसेवा आयोग का पेपरलीक मामले में घेराव करेंगे।

राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री एवं विधायक वासूदेव देवनानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गहलोत राज के साढ़े चार सालों में 18 पेपरलीक मामले हुए हैं लेकिन जांच और सजा किसी में नहीं हुई। बोर्ड की रीट परीक्षा के बाद एसओजी की जांच और डीपी जारोली का पता ही नहीं चला। क्योंकि इसमें राजीव गांधी स्टडीज सर्किल के लोग लिप्त हैं। इसके बाद लोकसेवा आयोग पेपरलीक में सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी हुई, कटारा की नियुक्ति गहलोत की सिफारिश पर ही हुई थी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में ईडी जांच कर रही है ,इस महापेपर घोटाले की जांच और उच्चस्तरीय दोषी सामने आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार युवा विरोधी सरकार है। इनके भर्तियों के आंकड़े भी भ्रमित करने वाले हैं।

अजमेर भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि गहलोत सरकार को 18 जुलाई को उखाड़ फेंकने का युवा संकल्प लेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे बोर्ड के बाहर सभा के बाद लोकसेवा आयोग की ओर कूच किया जाएगा, जिसमें राज्य भर के 25 हजार युवा भाग लेंगे। इसके लिए प्रशासन से मंजूरी भी मांगी गई है।