Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 124 -
होम ब्लॉग पेज 124

तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी जीत हासिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ग्रामीण बंगाल पर अपना दबदबा बनाए रखा और 34,560 ग्राम पंचायत सीटों पर विजय हासिल की है, जबकि मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को 9,621 सीटों पर पीछे छोड़ दिया।

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने 34,560 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल की है और 705 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा के खाते में 9621 सीटें आई हैं और 169 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। पंचायत चुनाव में भी सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटाई है।

पश्चिम बंगाल में कभी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का बोलबाला हुआ करता था जिसे बनर्जी की पार्टी ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था। माकपा ने पंचायत चुनाव में 2908 सीटों पर जीत हासिल की है और 86 सीटों पर आगे चल रही है जबिक कांग्रेस के खाते में 2515 सीटे आई हैं और 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

तमिलनाडु की द्रमुक महिला पार्षद ने पति और बेटी समेत की आत्महत्या

चेन्नई। तमिलनाडु के नामक्कल जिले के रासीपुरम में सत्तारूढ़ द्रमुक की एक महिला पार्षद ने अपने पति और बेटी के साथ अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाली ए देवीप्रिया रासीपुरम नगरपालिका की वार्ड नंबर 13 की पार्षद थीं।

उनके पड़ोसियों ने बुधवार सुबह ध्यान दिया कि उसके घर का मुख्य दरवाजा बहुत देर तक नहीं खुला है फिर उन्होंने दरवाजे खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए उन्होंने एक खिड़की खोल कर देखा तो देवीप्रिया (46), उसके पति अरुणलाल (53) और बेटी मोनिशा (18) को मृत पाया।

पड़ोसियों से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पार्षद की बड़ी बेटी बेंगलूरु में काम करती है। पुलिस ने कहा कि पार्षद एवं उनके परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम की जांच चल रही है।

जैसलमेर : बस पलटने से विद्यालय सहायक की मौत, 3 दर्जन से अधिक बच्चे घायल

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के भैंसड़ा गांव के पास बुधवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से एक विद्यालय सहायक की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से अधिक बच्चों सहित लगभग चालीस लोग घायल हो गए।

सांकड़ा थाने के एएसआई खुशाल चंद ने बताया कि भैंसड़ा गांव में संचालित ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल की बस गांव के बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी और उसमें 37 बच्चों सहित करीब 40 लोग सवार थे, इसी दौरान स्कूल से करीब दो किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर वह मौके पर पुलिस दल के साथ पहुंचे एवं आसपास की ग्रामीणों की मदद से बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चों एवं अन्य लोगों को पोकरण अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रुप से घायल एक विद्यालय सहायक एवं 11 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया जिनमें विद्यालय सहायक सहायक विक्रम सिंह ने उपचार के दौरान जोधपुर में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पोकरण अस्तपताल में 25 बच्चे एवं बस चालक जींवराज सिंह भर्ती हैं। हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे अस्पताल भी पहुंचे जहां घायल बच्चों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंध में जानकारी ली आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

पोकरण डीटीओ सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बस का फिटनेस मार्च में खत्म हो गया था तथा इसके पास बच्चों को लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनी का परमिट नहीं था। इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हथियारबंद सुरक्षा के बीच कुलदीप जघीना की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में करीब 10 महीने पहले भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की आज पेशी पर लाते समय पुलिस की कड़ी हथियारबंद सुरक्षा के बीच रोडवेज की बस के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता की हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना एवं विजयपाल को अजमेर जेल से भरतपुर की अदालत में पेशी के लिए हथियारबंद चालानी गार्डाे की कड़ी सुरक्षा व्यबस्था में रोडवेज की बस से भरतपुर लाया जा रहा था।

आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 के आमोली टोलप्लाज़ा पर बस के अंदर घुसे बदमाशों ने चालानी गार्डाे की आंखों के मिर्च झोककर करीब 15 राउंड फायर कर कुलदीप की हत्या कर दी।

बदमाशों की इस गोलीबारी में कुलदीप जघीना के साथ पेशी पर लाया जा रहा विजयपाल एवं बस में सवार दो अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात बदमाश 3 बाइकों एवं दो कारों में सवार थे। पुलिस ने बदमाशों की कार जप्त करने का दावा किया है और कहा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भीलवाड़ा में नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के दोषी को 20 वर्ष का कारावास

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो एक) देवेंद्रसिंह नागर ने एक अहम फैसले में एक नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक हर्ष रांका ने बताया कि एक व्यक्ति ने 23 अगस्त 2021 को उसकी पुत्री के गुमशुदा होने की फूलियाकलां थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब किया। नाबालिग पीड़िता के कथन लेखबद्ध किए।

पीड़िता ने अपने कथन में कहा कि मानसिंह व उसके साथी हरिसिंह ने जबरन उसका अपहरण किया। इसके बाद मानसिंह ने उसकी इच्छा के विरुद्ध ब्लात्कार किया। पुलिस ने मानसिंह व हरिसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट पेश की।

न्यायालय में सुनर्वा के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से हर्ष रांका ने 26 गवाह व 44 दस्तावेज पेश किये। सुनवाई पूरी करने के बाद बुधवार को न्यायाधीश नागर ने आरोपी मानसिंह दरोगा को 20 वर्ष का कारावास एवं उसके सहयोगी हरीसिंह को चार वर्ष सजा और जुर्माने से दंडित किया।

भीलवाड़ा में फैक्ट्री मालिक का शव राजमार्ग के किनारे बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित सुखाडिय़ा स्टेडियम क्षेत्र में आज एक फैक्ट्री मालिक का राजमार्ग के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि हाइवे किनारे लगे सीमेंट ट्रीगार्ड से बाइक टकराने से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहायक उप निरीक्षक जमना लाल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिये सूचना मिली कि सुखाडिय़ा स्टेडियम के नजदीक भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे किनारे एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है। इस पर वह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान अपने मामा नागौर जिले के लाडनू थाना सर्किल के गांव बाबेड़ निवासी कुंदनलाल चौधरी 60 के रूप में की।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा हाइवे किनारे स्थित सीमेंट ट्री गार्ड से बाइक टकराने से होना पाया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

फरीदकोट में मकान की छत गिरने से गर्भवती महिला समेत 3 की मौत

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में बुधवार तड़के एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मलबे में दब कर मौत हो गई तथा एक लड़की गम्भीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में गर्भवती महिला भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ देवीवाला रोड स्थित वार्ड आठ अंतर्गत एक मकान में हुआ। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे। मृतकों की शिनाख्त गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी कर्मजीत कौर और चार वर्षीय बेटे गैवी के रूप में हुई है। हादसे में इनके घर में सो रही पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की मनीषा घायल हो गई।

कर्मजीत सात माह की गर्भवती थी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां गुरप्रीत, कर्मजीत और गैवी की मौत हो गई जबकि मनीषा उपचाराधीन है।

गुरप्रीत सिंह के पिता राम रक्खा ने बताया कि वह कमरे के बाहर सो रहे थे। छत गिरने के धमाके की आवाज सुनकर उठे तथा आसपास के लोगों को उठाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण छत कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ है।

सूचना मिलने पर एसडीएम वीरपाल कौर भी मौके पर पहुंची तथा हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद की जा रही है।

मारूति सुजुकी ने फ्रोंक्स का सीएनजी मॉडल उतारा, कीमत 841500 रुपए

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने लोकप्रिय स्पोर्टी एसयूवी फ्रोंक्स का सीएनजी मॉडल उतारने की आज घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 841500 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि फ्रोंक्स एस सीएनजी प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा पर उपलब्ध है। इसको पर्यावरण अनुकूल ड्राइविंग के लिए विकसित किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेंमेंट सिस्टम सहित अन्य फीचर दिए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि इसमें एडवांस 1.2 लीटर के सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन है जो 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। फ्रोंक्स एस सीएनजी में पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के दो मॉडल सिग्मा और डेल्टा उतारे गए हैं। सिग्मा की एक्स शोरूम कीमत 841500 रुपए और डेल्टा की एक्स शोरूम कीमत 927500 रुपए है।

युवा मोर्चा 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी का करेगा घेराव

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ 18 जुलाई को अजमेर में लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कार्यालय का घेराव करेगा।

भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज प्रेसवार्ता में इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का युवा पेपर लीक की घटनाओं से निराश है, और युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ 18 जुलाई को आरपीएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने युवाओं से वादाखिलाफी की है वहीं रीट भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती सहित दर्जनभर से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर भी लीक हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ ‘कैविएट’ दायर की

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात के भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी ने सुप्रीमकोर्ट में एक ‘कैविएट’ दायर की है। मोदी की मानहानि की शिकायत के बाद अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया था। इसकी वजह से कांग्रेसी नेता की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

गांधी ने निचली अदालत के फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। वायनाड लोकसभा के पूर्व सांसद राहुल गांधी उच्च न्यायालय के 7 जुलाई के फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं।

इसी के मद्देनजर भाजपा विधायक ने शीर्ष अदालत में कैविएट दायर कर गुहार लगाई है कि यदि राहुल गांधी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हैं तो सुनवाई करते समय उनका (शिकायत करने वाले) पक्ष भी सुना जाए।

गौरतलब है कि मानहानि का यह मामला 2019 का है। इस मामले में 23 मार्च 2023 को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गांधी को मानहानि के अपराध के लिए दोषी ठहराया था। इस अपराध के लिए उन्हें अधिकतम दो साल की जेल की सजा सुनाई थी।