Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 125 -
होम ब्लॉग पेज 125

भाजपा महिला मोर्चा की कमान रक्षा भंडारी को, 16 को पदभार ग्रहण करेंगी

शिवगंज/सिरोही। भारतीय जनता पार्टी के हरावल दस्ता और अग्रिम मोर्चा कहे जाने वाले प्रदेश महिला मोर्चा राजस्थान की कमान सिरोही जिले की डॉ रक्षा भंडारी को मोर्चा का बतोर प्रदेशाध्यक्ष नेतृत्व सौंपने पर संगठन का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके निवास पर गर्मजोशी पूर्वक स्वागत सम्मान करके बधाई और शुभकामनाएं दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष माणक सोनी के अनुसार शिवगंज स्थित वरिष्ठ भाजपा नेत्री और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी के निवास पर उनकी नवनियुक्त पुत्रवधू डॉ रक्षा भंडारी को प्रदेश महिला मोर्चा राज्य इकाई की अध्यक्ष बनने पर पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, शॉल,माला आदि पहनाकर मुंह मीठा कराया।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री देवासी ने प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी वरिष्ठ नेता तारा भंडारी की तरह जुझारू और संगठन की रीति नीति की अच्छी समझ रखने वाली डॉ रक्षा भंडारी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं राज्य में पुनः भाजपा का परचम फहराने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने कहा की प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते बढ़ती महिला उत्पीड़न, अत्याचार, अन्याय और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर पूरे प्रदेश की महिला वर्ग में राज्य गहलोत सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी और आक्रोश है। उपस्थित जनों ने आशा व्यक्त करके कहा कि असहाय, जरूरतमंद और पीड़ित महिलाओं की समस्याओं की बड़ी आवाज बनकर डॉ भंडारी उन्हें न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका अदा करेंगी ऐसा सभी को विश्वास है।

इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक पुरोहित, गंगासिंह राठौड़ कालंद्री, जिलामंत्री छगनलाल घांची जावाल, सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, बरलूट मंडल अध्यक्ष व उपप्रधान नारायणसिंह देलदर, अल्पसंख्यक मोर्चा के मो. शरीफभाई, तेजसिंह गोयली, लक्ष्मणसिंह, मोहनलाल माली, विक्रम माली, छगन घांची, भेराराम देवासी सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।

जयपुर कार्यक्रम में पदभार ग्रहण होगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 16 जुलाई को जयपुर में मोर्चा के एक बड़े कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में डॉ रक्षा भंडारी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का अपना पदभार ग्रहण करेंगी।

जून माह में ट्रेनों में बेवजह चैन पुलिंग व अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध कार्रवाई

0

अजमेर। अजमेर मण्डल मे जून माह मे बिना उचित कारण के चैन पुलिंग करने, अनाधिकृत वैंडरो और रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने वालों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) अजमेर मण्डल ने जोरदार कार्यवाही की है, जिससे अपराधियों में डर का माहौल है।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के निर्देश पर अवैध रूप से चैन पुलिंग करने वालों और अनाधिकृत वेंडरों पर नकेल कसते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अमिताभ मंडल सुरक्षा आयुक्त, अजमेर के निर्देशन अजमेर मण्डल मे जून माह मे रेल सीमा में अनाधिकृत रुप से प्रवेश की रोकथाम के लिए 87 कार्यवाही की गई।

इस दौरान रेल सीमा से लगते गांवों, पंचायतों व स्कुलों में लगभग 2 हजार लोगों को इस संबंध मे समझाईश भी की गई। अनाधिकृत रुप से रेल सीमा में प्रवेश करने वाले 704 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किए गए जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 54 हजार से अधिक रुपये का जुर्माना किया गया।

इसी प्रकार अजमेर मण्डल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सवारी गाडियों में बेवजह चैन पुलिंग (एसीपी) की रोकथाम बाबत 519 कार्यवाही की गई। बिना उचित कारण के जंजीर नही खींचने के प्रति यात्रियों को जागरुक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा लाउड हैलर एवं पीए सिस्टम का उपयोग किया गया व यात्रियों को एसीपी नही करने हेतु पम्पलेट बांटे गए व समझाईश की गई।

सवारी गाडियों में एसीपी की रोकथाम के लिए एस्कोर्टिंग हेतु महिला व पुरुष बल सदस्यों को तैनात किया गया जिससे गाडियों के संचालन व समयपालन को बनाए रखने में मदद मिली। सवारी गाडियों में अनाधिकृत रुप से एसीपी करने वाले 111 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले दर्ज किए गए। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 44 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना किया गया।

साथ ही सवारी गाडियों में अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 83 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144 के तहत कार्यवाही कर मामले दर्ज किए गए। जिस पर रेलवे कोर्ट द्वारा 27 अनाधिकृत वैंडरो के विरुद्ध 7 हजार से अधिक रुपए का जुर्माना किया गया।

रेल यातायात प्रभावित

रेलवे द्वारा कम यात्री भार को देखते हुए कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। इस कारण अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगीः-
1. गाडी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.07.23 से 29.08.23 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09524, दिल्ली सराय- ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.07.23 से 30.08.23 तक रद्द रहेगी।
3 . गाडी संख्या 09039, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19.07.23 से 27.09.23 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 28.09.23 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.07.23 से 28.09.23 तक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21.07.23 से 29.09.23 तक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 09067, वलसाड-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.07.23 से 31.07.23 तक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 09068, उदयपुर-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.07.23 से 01.08.23 तक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 09093, उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.07.23 से 26.08.23 तक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 09094, भगत की कोठी-उधना साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.07.23 से 27.08.23 तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण अजमेर मण्डल से सबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 05615, उदयपुर-गुवाहाटी दिनांक 12.07.2023 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 05616, गुवाहाटी-उदयपुर दिनांक 16.07.2023 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर दिनांक 13.07.2023 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता दिनांक 17.07.2023 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को भुज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली सराय-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर संचालित होगी।

राजस्थान मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट : सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की फिर सरकार बनाएंगे।

पायलट ने शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित मौन व्रत में भाग लेने के अवसर पर बुधवार को मीडिया से यह बात कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल में दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी और हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम इस बार राजस्थान में पिछले 25 साल से जो क्रम चल रहा उसे तोड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैंने जिन मुद्दों को उठाया उनमें पेपर लीक, आरपीएसी के सदस्य के चयन में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार इन तीनों मुद्दों को लेकर पार्टी एवं सरकार में सहमति हैं और आने वाले सत्र में इसे लेकर नियम एवं कानून बनेंगे।

प्रदेश सरकार पेपर लीक एवं लोक सेवा आयोग (आरपीएसी) में सदस्य के चयन दोनों मुद्दों पर निराकरण कर आगे रास्ता रखेगी ताकि नौजवानों का भविष्य सुरक्षित हो सके। हम सबकी प्राथमिकता जो नौजवान हैं, उनके अंदर विश्वास जागे और पेपरलीक समाप्त हो, लोगों को सजा दी जाए और सख्त कानून बनाकर आरोपियों को दंडित किया जाए, चाहे आरोपी कितना ही बड़ा हो।

उन्होंने कहा कि आरपीएसी में अच्छे आदमी नियुक्त हो ताकि इस पर कोई अंगुली नहीं उठा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जो मांग की गई थी उसे भी बहुत जल्द पूरा किया जाये। पायलट ने केन्द्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है। राहुल गांधी ने लोकतंत्र, अहिंसा एवं प्यार की बात की है इसलिए उनको टारगेट किया जा रहा है। हम जनता के बीच जाएंगे अंत में जीत लोकतंत्र की होगी।

शादी की कुछ फोटोज पोस्ट नहीं करना चाहते थे सिद्धार्थ : कियारा आडवाणी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि उनके पति अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी शादी की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे।

कियारा आडवाणी का कहना है कि उनके पति सिद्धार्थ अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। इसलिए जब उन्होंने शादी की, तो सिद्धार्थ अपनी शादी की फोटोज शेयर नहीं करना चाहते थे। सिद्धार्थ उन्हें अक्सर पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज या वीडियोज पोस्ट करने से रोकते हैं।

सिद्धार्थ शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहते थे। हमने जो वीडियो पोस्ट किया था उस पर काफी बहस हुई थी। वह कुछ ज्यादा ही प्राइवेट, उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बिल्कुल भी नहीं पसंद है।

कियारा ने कहा कि सिद्धार्थ ने मुझे और ज्यादा शांत बनाने में मदद की है, हालांकि मैं पहले से भी ऐसी ही थी। एक ऐसा पार्टनर होना अच्छा होता है, जो आपकी फील्ड से हो। इससे घर पर बातें और भी इंटरेस्टिंग हो जाती हैं। हम काम को लेकर बहुत ही इमोशनल तरीके डिस्कशन करते हैं।

फलक नाज का गाना ‘लौंडा बदनाम हुआ’ रिलीज

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कंटेस्टेंट फलक नाज और भोजपुरी सिंगर राजू सिंह माही के गाना ‘लौंडा बदनाम हुआ’ को दो दिन में 2 मिलियन व्यूज मिल गए हैं।

फलक नाज का धमाकेदार गाना लौंडा बदनाम हुआ रिलीज हुआ है, जिसमें वह भोजपुरी सिंगर राजू सिंह माही के साथ ऑन स्क्रीन ठुमके लगाते नजर आई हैं। यह गाना टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इस गाने को महज 2 दिन में 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख भी लिया है।

वही इस गाने को लेकर राजू सिंह माही ने कहा कि लौंडा बदनाम हुआ एक मस्ती भरा गाना है, जिसे हमने रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो सूट तक खूब इंजॉय किया है। यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसके लिए हम सबों का आभार भी व्यक्त करते हैं। राजू ने फलक नाज के बिग बॉस के घर की जर्नी को लेकर कहा कि फलक एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है और हमें लगता है कि जनता का प्यार उन्हें खूब मिल रहा है। इसलिए भी हमारी दुआ है कि फलक इस सीजन की विनर हो।

गाना लौंडा बदनाम हुआ को राजू सिंह माही ने शिल्पी राज के साथ मिलकर यह गाना गाया है, जिसके म्यूजिक वीडियो में फलक नाज ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है। इस गाने को प्रसून यादव ने कोरियोग्राफ किया है जबकि गीतकार मुसाफिर जौनपुरी हैं और संगीतकार आर्य शर्मा हैं। डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।

चौधरी के पीसीसी महासचिव के रूप में मनोनयन से रेवदर में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती!

पीसीसी महासचिव के रूप में मनोनयन पर आबूरोड में हरीश चौधरी का अभिनंदन करते लोग।

आबूरोड। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने हाल में घोषित अपनी कार्यकारिणी में आबूरोड यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष हरीश चौधरी को प्रदेश महासचिव घोषित किया है। चौधरी के इस मनोनयन पर उनके कार्य स्थल और निवास पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।

जिले में पंचायत राज चुनाव में जहां सारे कांग्रेस प्रत्याशियों को सिरोही के ग्रामीण मतदाताओं ने धूल चटा दी थी वहीं हरीश चौधरी ने तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जिला परिषद सदस्य के रूप में जिले में सबसे बड़ी जीत अर्जित की थी। जिले कांग्रेस के सभी नेता अपनी भूमिका सही से निभाते तो वो जिला प्रमुख पद के प्रमुख दावेदार होते।

सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि चौधरी का चुनाव क्षेेत्र उस विधानसभा में पड़ता है जिसमें कांग्रेस पिछले 20 सालों से जीत नहीं पाई। इनके इस मनोनयन से इस क्षेेत्र में भी कांग्रेस को मजबूती मिलने के आसार हैं।

आबूरोड निवासी हरीश चौधरी फिलहाल वार्ड संख्या 11 से जिला परिषद सदस्य हैं। लेकीन इससे पहले भी वे कई राजनीतिक पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इससे पूर्व आबूरोड में यूआईटी बनने पर प्रथम यूआईटी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए थे। वे आबूरोड में वर्ष 2011 से 2013 तक यूआईटी अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।

वे एनएसयूआई राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई में वर्ष 1998 से 2000 तक सचिव के पद पर नियुक्त रहे। इसके पश्चात वर्ष 2000 से 2002 तक यहां उपाध्यक्ष भी रहे हैं। आम आदमी का सिपाही में प्रदेश समन्वयक की भी जिम्मेदारी चौधरी निभा चुके हैं। इसके अलावा यहां पर भी उदयपुर के संभाग प्रभारी भी रह चुके हैं।

चौधरी वर्ष 2017 से लगातार दूसरी बार पीसीसी सदस्य भी रहे है। हरीश चौधरी ने 20 वर्ष की उम्र में ही राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी थी। इनके पिता बीरबलसिंह चौधरी भी वार्ड संख्या 11 से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं, वहीं इनकी धर्मपत्नी नीलकमल चौधरी भी वर्ष 2015 से 2020 तक जिला परिषद के वार्ड संख्या 13 सदस्य रह चुकी है।

प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी राजनीतिक पदों पर रहते हुए भी सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए आए हैं इन्होंने शिक्षा व महिला उत्थान सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सराहनीय कार्य किए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी सीता दहल का निधन

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पत्नी सीता दहल का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं। उनके परिवार में चार संतान हैं।

नेपाली प्रधानमंत्री के निजी चिकित्सक (फिजीशियन) प्रो. डाॅ. युवराज शर्मा ने बताया कि पार्किन्सन, मधुमेह उच्च तनाव से पीड़ित सीता दहल को आज सुबह करीब आठ बजे दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत उपचार दिया गया। लेकिन काफी कोशिश के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। साढ़े आठ बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में माओवादी आंदोलन की केंद्रीय सलाहकार रहीं सीता दहल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के मुख्यालय में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रखा जाएगा और दो बजे पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में बागमती नदी के तट पर पशुपति आर्यघाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

मसूदा पंचायत समिति के विकास अधिकारी फिरोज खान एपीओ

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति के विकास अधिकारी फिरोज खान को एपीओ कर उनका स्थान जयपुर मुख्यालय किया गया है।

अजमेर पहुंचे आदेशानुसार राज्य के ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग जयपुर के उपायुक्त शासन सचिव (द्वितीय) ने आदेश में तत्तकाल प्रभाव से उन्हें जयपुर मुख्यालय उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीडीओ फिरोज खान का मसूदा प्रधान के साथ विवाद गहराता जा रहा था और प्रधान रीनू कंवर ने उन्हें यहां से हटाने की मांग की थी।

सिडनी में छह कारों की टक्कर में पांच लोग घायल

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) प्रांत के सिडनी शहर में बीती रात के दौरान कई वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए है।

एनएसडब्ल्यू प्रांत की पुलिस ने बुधवार को बताया कि कल स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:50 बजे छह कारों की दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद लिवरपूल रोड, स्ट्रैथफ़ील्ड में आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल ले जाये जाने से पहले पैरामेडिक्स ने घटनास्थल पर ही इलाज किया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक 22 वर्षीय व्यक्ति को घटनास्थल पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले जाया गया। उन पर मालिक की सहमति के बिना वाहन चलाने, रोकने और सहायता प्रदान करने में विफल रहने, मोटर वाहन के प्रभारी से दुर्व्यवहार कर चोट पहुंचाने के पांच मामले और प्रतिबंधित दवा रखने का आरोप हैं।

विंबलडन : क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार हुईं इगा स्वियातेक

लंदन। पोलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियातेक मंगलवार को विंबलडन 2023 के क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की एलीना स्वितोलाना के हाथों उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

पूर्व विश्व नंबर तीन स्वितोलाना ने फॉर्म में लौटने का अंदेशा देते हुए विश्व नंबर एक स्वियातेक को 7-5, 6-7(5), 6-2 से हराकर दूसरी बार विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीन बार फ्रेंच ओपन और एक बार अमरीकी ओपन जीतने वाली स्वियातेक का यह विंबलडन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह पिछले साल भी इस आयोजन में तीसरे चरण तक ही पहुंच सकी थीं।

बीते अक्टूबर अपनी बेटी को जन्म देने के बाद अप्रैल 2023 में कोर्ट पर लौटीं स्वितोलीना पहले सेट में 3-5 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 18 में से 16 पॉइंट अपने हित में किये। इससे मैच का रुख यूक्रेनी खिलाड़ी की ओर पलट गया। स्वियातेक ने भले ही दूसरा सेट टाइब्रेक में जीता, लेकिन स्वितोलीना ने तीसरे सेट में 4-2 की तीव्र बढ़त लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

स्वितोलीना 2019 के बाद पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंची हैं, जहां उनका सामना चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा से होगा। वोंद्रोसोवा अपने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर आ रही हैं।