Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 126 -
होम ब्लॉग पेज 126

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के बाद दो और हत्याएं

बेंगलूरु। कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक जैन मुनि की हत्या के ठीक बाद हुए दोहरे हत्याकांड से राज्य में डर का माहौल व्याप्त है। बेंगलूरु में मंगलवार को एक पूर्व कर्मचारी ने फर्म के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक की हत्या कर दी।

आरोपी की पहचान कथित रूप से फेलिक्स के रूप में हुई है जबकि मृतक फणींद्र सुब्रमण्यम और वीनू कुमार हैं, जो एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के सीईओ और एमडी थे। पुलिस के अनुसार यह अपराध अमृताहल्ली में स्थित कंपनी के कार्यालय में हुआ जब उन दोनों पर चाकू से हमला किया।

आरोपी ने कथित रूप से उस कंपनी को छोड़ दिया था और अपना खुद का काम शुरू किया था लेकिन उसकी फणींद्र से गहरी दुश्मनी थी। अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की गई है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में नई सरकार के कार्यकाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। उन्होंने हाल में रेत माफिया द्वारा एक हेड कांस्टेबल की हत्या, एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या और बेलगावी में जैन मुनि की नृशंस हत्या का उल्लेख किया।

भाजपा जैन मुनि की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है और कई हिंदू संगठनों ने इन हत्याओं के लिए मौत की सजा की मांग की है।

पशुओं को ट्रेक पर आने से रोकने के लिए ट्रैक फेन्सिंग कार्य शुरू

अजमेर। रेलवे ट्रैक पर पशुओं के साथ आम लोगों की आवाजाही रोकने के लिए रेल प्रशासन ने कमर कस ली है। अजमेर मण्डल में ट्रैक के पास अब बम्बू और बल्ली की बाड़ भी लगाई जाएगी।

रेल प्रशासन ने अजमेर मण्डल पर संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां अधिक संख्या में जानवर ट्रैक पर आ जाते हैं। पशुओं के ट्रेन से टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए अजमेर मण्डल मे सर्वप्रथम मारवाड़ ज- पालनपुर खंड पर 56 किलोमीटर लंबाई के रेलमार्ग पर बम्बू और बल्ली लगाकर फेन्सिंग की जाएगी। ज्वाला कन्स्ट्रक्शन व आरती कन्स्ट्रक्शन को इस कार्य हेतु हेतु टेन्डर भी कर दिया गया है और कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।

मिशन रफ्तार के तहत देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। अजमेर –पालनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। हाल ही में जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन प्रारंभ हुआ है जो की अजमेर मण्डल के इसी मारवाड़ जं –पालनपुर खंड से होकर गुजरती है। अतः इस खंड पर बम्बू और बल्ली की फेन्सिंग से निर्बाध ट्रेन संचालन मे सहायता मिलेगी और पशुधन की हानि भी नहीं होगी।

वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर बिपिन सिंह ने पशुपालकों से अपील की है की वे अपने पशुओं को खुले ट्रैक पर ना छोड़ें। इसी तरह कई स्थानों पर स्थानीय लोग भी पटरी पर या उसके आसपास कचरा फेंकते हैं जिससे जानवर वहां भोजन की खोज में पहुंच जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे ना केवल पशुधन की हानि होती है अपितु ट्रेन के पटरी से उतरने की संभावना भी रहती है औ ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न होती है।

मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किए जा रहे फेंसिंग के इस कार्य की सराहना की है और कहा है की पशुओं व आमजन का बहुमूल्य जीवन बचाने और निर्बाध रेल संचालन हेतु किए जा रहे इस कार्य से सभी को लाभ होगा और ट्रेन संचालन व जन व पशुधन हानि को बचाने मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।

जनसंख्या वृद्धि के साथ जनसंख्या असंतुलन भी चिंता का विषय

0

जयपुर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को मानसरोवर में मनसंचार विमर्श समूह द्वारा ‘लैंगिक समानता की शक्ति’ थीम को लेकर चर्चात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चर्चा में प्रतिभागियों ने इस बात पर जोर दिया कि यदि विश्व की अनंत संभावनाओं को उजागर करना है तो विश्व की आधी आबादी नारी जाति का सशक्तिकरण अति आवश्यक है।

चर्चा में प्रतिभागियों ने बढ़ती आबादी के साथ ही जनसांख्यिकी परिवर्तन पर भी चिंता व्यक्त की। भारत की जनगणना सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार 1951 में जो हिंदू आबादी 84.1% थी वह 2011 में घटकर 80% से भी नीचे आ गई है जबकि मुस्लिम आबादी 9.8 प्रतिशत से बढ़कर 14.2% तक पहुंच गई है। यह डेमोग्राफी परिवर्तन चिंतनीय है क्योंकि इससे देश की पहचान बदलने का भी खतरा है। इसी तरह जैन, सिख सहित हिंदू समुदाय की प्रजनन दर 1.6 भी मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर 2.6 से काफी कम है।

गत 50 वर्षों में तीव्र गति से बड़ी आबादी के कारण ऊर्जा और संसाधनों के उपयोग बेतहाशा बढ़ा है और इस वजह से पृथ्वी के तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और इस ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्राकृतिक आपदाएं 4 गुना से भी अधिक बढ़ गई है। समुद्री जल स्तर 10 इंच तक बढ़ गया है। आने वाले एक दशक में यह तापमान और अधिक बढ़ने पर पर्यावरण संकट और अधिक गहराएगा।

यदि आबादी और संसाधनों का दुरुपयोग इसी तरह बढ़ता रहा तो यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के अनुसार 70 करोड़ से अधिक लोगों को 2030 तक विस्थापित होना पड़ेगा चिंता का विषय यह भी है की दुनिया के 20 शीर्ष जल की कमी से जूझ रहे शहरों में 4 भारत के हैं।

भारत वर्तमान में विश्व में सर्वाधिक जनसँख्या वाला देश है और युवा आबादी भी सर्वाधिक है लेकिन घटती प्रजनन दर के कारण आने वाले दो दशकों में हमारी युवा आबादी कम होने की संभावना है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. गायत्री जेफ ने सभी आगंतुक प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

नेपाल : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 6 लोगों की मौत

काठमांडू। नेपाल के एक पूर्वी पर्वतीय जिले में मंगलवार को मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर के पेड़ से टकरा जाने से यह हादसा हुआ।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार पांच यात्रियों और एक पायलट की मौके पर ही जान चली गई। सभी पांच यात्री मैक्सिको के नागरिक थे और पायलट नेपाल का नागरिक था।

मुख्य जिला अधिकारी बसंत भट्टराई के अनुसार सोलुखुम्बु जिले के सुरके से राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भरने के 15 मिनट बाद सुबह 10 बजे मनांग एयर हेलिकॉप्टर का जमीन से संपर्क टूट गया और यह जिले के लमजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।

निरौला ने कहा कि खोज एवं बचाव अभियान के लिए तैनात सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों ने शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन ऑपरेशन के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका है। उन्होंने कहा कि शवों को काठमांडू लाने का प्रयास किया जा रहा है।

पूर्व एमएलसी सुरिंदर चौधरी ने भाजपा छोड़ी, नेशनल कांफ्रेंस में शामिल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुरिंदर चौधरी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया और नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गए।

भाजपा छोड़ने के तुरंत बाद चौधरी ने ट्वीट किया कि गुड बाय भारतीय जनता पार्टी। आपको राज्य भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना के परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मजा आता है।

चौधरी पहले पीडीपी में थे और 2014 के विधानसभा चुनाव में नौशेरा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर रैना से हार गए थे। वह पिछले वर्ष ही भाजपा में शामिल हुए थे।

चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की उपस्थिति में यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए।

भारतीय जन संचार संस्थान ने दी प्रो. संजय द्विवेदी को समारोहपूर्वक विदाई

नई दिल्ली भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक पद का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे प्रो (डॉ.) संजय द्विवेदी के सम्मान में संस्थान के अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मंगलवार को विदायी समारोह आयोजित किया। प्रो. द्विवेदी तीन वर्ष से संस्थान के महानिदेशक हैं, उनका कार्यकाल बुधवार 12 जुलाई को पूरा हो रहा है।

प्रो. द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि आईआईएमसी से पढ़ कर निकले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है और आधुनिक भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर पत्रकारिता की नई इबारत लिख सकते हैं।

समारोह में आईआईएमसी के अपर महानिदेशक डॉ. निमिष रुस्तगी एवं डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह सहित समस्त संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक सर्वेक्षण में आईआईएमसी को देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रशिक्षण संस्थान घोषित किया गया है।

संस्थान की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रो द्विवेदी के कार्यकाल में जहां आईआईएमसी ने दो यूजीसी-केयर सूचीबद्ध शोध पत्रिकाओं संचार माध्यम और कम्युनिकेटर को शुरू किया, वहीं यहां तीन नई पत्रिकाएं राजभाषा विमर्श, संचार सृजन और आईआईएमसी न्यूज भी शुरू की गईं। जम्मू और अमरावती में संस्थान के हिंदी पत्रकारिता का पाठ्यक्रम के दो केंद्र प्रारंभ करने के अलावा प्रो. द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में आइजोल सहित तीन केंद्रों पर डिजिटल मीडिया का नया पाठ्यक्रम भी शुरू किया।

जालोर : करड़ा थानाधिकारी एवं हैड कांस्टेबल डेढ़ लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट

जालोर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालोर जिले में करड़ा थाने के थानाधिकारी अमर सिंह एवं हैड कांस्टेबल प्रतापाराम को एक मामले में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की टोल फ्री हैल्प लाईन 1064 पर परिवादी ने शिकायत की कि पुलिस थाना करड़ा में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुदकदमें में मुलजिम नहीं बनाने एवं गिरफ्तार शुदा मुलजिम से हिरासत में मारपीट नहीं करने की एवज में पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी अमर सिंह एवं हैडकांस्टेबल प्रतापाराम एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर एसीबी सिरोही इकाई के अतिरिक्त अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार देर रात ब्यूरो टीम ने थानाधिकारी एवं हैड कांस्टेबल को परिवादी से एक लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

एक्ट्रेस गौहर खान ने गोद भराई की तस्वीर शेयर की

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी गोद भराई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने 10 मई को बेटे का वेलकम किया था। गौहर और जैद ने अपने बेटे का नाम ज़ेहान रखा है। गौहर खान इन दिनों अपने मदरहुड को इंजॉय कर रहीं हैं।

मां बनने के दो महीने बाद गौहर ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं। गौहर खान ने गोदभराई की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें वह व्हाइट ड्रेस में अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वेलरी पहनी है, जिसमें चोकर, नेकलेस, कमरबंद, बाजूबंद, झूमके और मांग टीका शामिल है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं इसे पोस्ट करना चाहती हूं और दो खूबसूरत आत्माओं को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी गर्भावस्था को इतना खास बना दिया। ये कस्टम फ्लोरल ज्वेलरी मेरी गोदभराई के लिए बनाए गए, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वे पुणे से मेरे साथ आईं। कभी नहीं भूलूंगी। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

करियर के शुरुआत में बॉडी शेमिंग की शिकार हुई हुमा कुरैशी

करियर के शुरुआत में बॉडी शेमिंग की शिकार हुई हुमा कुरैशी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह करियर के शुरुआत में बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थी। हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘तरला’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।

हुमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। हुमा कुरैशी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद बताया है कि वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं।

हुमा कुरैशी ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में कैसे उनके शरीर पर भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। हुमा ने बताया कि आर्टिकल्स में कैसे उनके घुटनों पर कमेंट किया जाता था। कई बार तो लोग उन्हें वजन कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराने की सलाह देते थे।

हुमा ने बताया कि कैसे एक बार एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि हुमा खूबसूरत चेहरे के साथ एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन शायद मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस बनने के लिए उनका वजन 5 किलो ज्यादा है। इस रिव्यू को पढ़ने के बाद हुमा बहुत रोयी थी।

आंध्र प्रदेश : बस सागर नहर में गिरी, 7 की मौत, 12 घायल

ओंगोल। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस प्रकाशम जिले में दर्शी शहर के पास रेलिंग से टकराने के बाद नागार्जुन सागर नहर में गिरने से सात यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 12 घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को ओंगोल के रिम्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि सिराज मोहम्मद ने एक विवाह के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पोडिली से काकीनाडा जाने के लिए आरटीसी की इंद्रा बस किराए पर ली। बस में सवार लोग जब सोमवार देर रात रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पोडिली से काकीनाडा जा रहे थे, तभी अचानक से चालक बस का बस पर से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ और बस सागर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि नहर में जलस्तर कम होने के कारण बड़ी त्रासदी होने से बच गई।

सिराज ने रविवार को पोडिली में अपनी बेटी की शादी की और सभी मंगलवार को होने वाले रिसेप्शन के लिए काकीनाडा में दूल्हे के घर जा रहे थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त हाेने से दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई।

पुलिस के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ बस में दो ड्राइवरों सहित कम से कम 40 लोग सवार थे। रिश्तेदारों ने कहा कि दूल्हा और दुल्हन एक कार में काकीनाडा के लिए पहले ही रवाना हो गए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी(60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजान (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35) और शेख हीमा (07) के रूप में हुई है। नहर का जलस्तर अधिक होने पर मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। बस को नहर से बाहर निकाला लिया है और शवों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक को नींद आने के कारण उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस रेलिंग से टकराते हुए नहर में गिर गई थी। प्रकाशम कलेक्टर एएस दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मलिका गर्ग और जिला परिषद अध्यक्ष बी वेंकयम्मा सहित शीर्ष अधिकारी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर ने प्रकाशम जिले के दारसी शहर के पास हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे सात लोगों की मौत पर दुख और शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार प्रदान करने और पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी ने भी भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।