Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 127 -
होम ब्लॉग पेज 127

अजमेर : माली-सैनी समाज ने विधायक अनिता भदेल का पुतला फूंका

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली राज्य विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से नवाजी अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अजमेर में लगातार दूसरे दिन भी पूतला फूंका गया।

शहर में सोमवार को इस मामले का विरोध करते हुए कांग्रेसजनों ने तो आज यहां के माली समाज ने पूतला फूंका। कलेक्ट्रेट के नजदीक महात्मा ज्योतिबा फूले स्मारक पर माली समाज के लोग एकत्रित हुए और भदेल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाकर उनका पूतला फूंका। समाज की ओर से महेश चौहान तथा नवीन कछावा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत 36 कौमों के नेता है, जननायक का ये अपमान माली समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।

पुष्कर में भी राजस्थान माली सैनी महासभा की ओर से भदेल के बयान पर अफसोस जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने कहा कि भदेल को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह माली बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव जीतकर चार बार विधायक बनी है।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो माली सैनी समान अनिता भदेल का चुनाव में बहिष्कार कर उनका विरोध करेगा। उन्होंने भदेल से अपने व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील भी की है। इधर, विधायक अनिता भदेल ने एक बयान में सफाई दी है कि उन्होंने कोई गलत बयान नहीं दिया बल्कि वास्तविकता बयां की है और जरूरत पड़ी तो आगे भी खुलकर बोलती रहेंगी।

कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका, 4 छात्राएं झुलसी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव के एक स्कूल की कक्षा में पढ़ाई कर रही छात्राओं पर खिडक़ी से किसी बदमाश ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे चार छात्राएं झुलस गई।

घटना के बाद स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं में हडक़ंप मच गया। झुलसी छात्राओं को उपचार के लिए मांडलगढ़ चिकित्सालय भिजवाया गया है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ तहसील के महुआ गांव के महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को शिक्षण कार्य चल रहा था। एक कक्षा में खिडक़ी के पास बैठी छात्राओं पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ छात्राओं पर फेंका। इससे चार छात्राएं झुलस गई। इस घटना के बाद छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना से स्कूल स्टाफ एवं छात्राओं में हडक़ंप मच गया।

विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया की कक्षा कक्ष में बालिकाएं पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान विद्यालय की खिडक़ी से ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया। जिससे खिडक़ी के नजदीक बैठी 4 बालिकाएं झुलस गई। जिन्हें मांडलगढ़ चिकित्सालय भेजा गया।

उधर, यह खबर जब गांव में पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीण विद्यालय के बाहर जमा हो गए। ये ग्रामीण वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कीर्ति सिंह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पानी से भरे गहरे खड्डे में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

भीलवाड़ा जिले के फुलियाकलां उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गहरे खड्डे में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।

फुलियाकलां पुलिस के अनुसार धनोप तिराहे के पास फूलियाकलां निवासी अनिता नट (6) एवं कोमल नट (14) बकरियां चराकर अपने घर लौट रही थी। रास्ते में धनोप तिराहे के समीप चरागाह मे बने बारिश के पानी से भरे गहरे खड्डे में एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसे दूसरी बालिका ने हाथ पकडकर बचाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों बालिकाएं पानी में डूब गई।
दोनों बालिकाओं के डूबने की सूचना समीप ही स्थित पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पंहुच दोनों शवों को बाहर निकाल कर पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

विभिन्न हादसों में चार व्यक्तियों की मौत

भीलवाड़ा जिले में एक व्यक्ति की ट्रेन से तो दूसरे की घर पर फिसलकर गिरने से, जबकि सडक़ हादसों में दो अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वकील कॉलोनी निवासी अनिल (61) भीलवाड़ा स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन स्टार्ट होने से असंतुलित होकर पैर फिसलने से नीचे गिर पड़े। जैन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह जिले के बदनौर थाना सर्किल में एक अन्य हादसा हुआ। जिसमें बाजूंदा निवासी पैमाराम गुर्जर (80) घर पर पैर फिसलने से गिर गए। गुर्जर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उधर, बडग़ांव में टोल के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक किशनगढ़, राजारेड़ी निवासी छोट बागरिया घायल हो गया। उसे पहले अजमेर एवं बाद में यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य हादसे में अजमेर रोड़ पर नानकपुरा चौराहे पर घटित हादसे में राजूलाल खटीक (46) निवासी रायला की मौत हो गई। जीआरपी सहित संबंधित थानों की पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

अयोध्या के सोहावल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के सोहावल स्टेशन पर कुछ अराजक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिये रवाना किया था। उसी ट्रेन पर कुछ अराजक तत्वों ने आज पथराव कर दिया। इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आगे सोहावल स्टेशन के पास हुए पथराव में ट्रेन की बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हुये हैं मगर यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। वंदे भारत गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय से रवाना हुई थी। अयोध्या से रवाना होने के कुछ समय बाद कुछ लोगों ने ट्रेन को निशाना बना कर पत्थर चलाए जिससे शीशे चटक गए।

मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की तैयारी में जुटे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का आखिरी बार पुनर्गठन कर सकते हैं और इसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के कुछ नेताओं को जगह दिए जाने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल में बुधवार अपराह्न नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जबकि छह से अधिक के मंत्रियों को सरकार से हटा कर पार्टी के संगठन में भेजे जाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार अनेक मंत्रियों ने तो अपने मंत्रालय के कार्यक्रमों में जाना स्थगित कर दिया है। वे मंत्रिमंडल में पुनर्गठन में अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहले राजधानी से बाहर जाने का कार्यक्रम था जिसे शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए रद्द कर दिया गया है। माना जाता है कि यह मोदी मंत्रिमंडल का आखिरी पुनर्गठन होगा।

बताया गया है कि मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के पहले आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद का नए सिरे से पुनर्गठन करना चाहते हैं। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में विपक्ष की कड़ी चुनौती को देखते हुए माना जा रहा है कि कई प्रमुख मंत्रियों को भाजपा के संगठन में भेजा जा सकता है तथा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं बिहार से कुछ नए चेहरों को मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है।

इस सिलसिले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कई दौर की बैठकें की है। इन बैठकों में मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल रहे हैं। इन तीनों नेताओं ने गत 28 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी विचार मंथन किया था। इन बैठकों के बाद मंत्रिपरिषद में पुनर्गठन की अटकलों को बल मिला।

मोदी ने पिछले सप्ताह तीन जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन शाम को परंपरा से हट कर राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन स्थल पर अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ लंबी बैठक की थी। मोदी ने नीतिगत मुद्दों के साथ ही आगामी चुनावों के बारे में भी चर्चा की थी। उन्होंने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को चुनाव के लिए खुद रणनीति बनाने एवं जीत का दायित्व लेने का भी संकेत किया था।

चूंकि भाजपा में भी नड्डा को दोबारा पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नई कार्यकारिणी बनाना लंबित है। इसलिए संगठन में भी व्यापक परिवर्तन होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार कुछ मुखर मंत्रियों को संगठन में शामिल किया जाना है जिन्होंने अलग अलग चुनावों में अपनी राजनीतिक दक्षता का परिचय दिया है। समझा जाता है कि सरकार एवं संगठन में परिवर्तन एक साथ अथवा आसपास ही होगा।

विपक्षी दलों की तैयारियों को देखते हुए भाजपा ने राजग को फिर से मजबूत करने के लिए कवायद शुरू की है। अठारह जुलाई को दिल्ली में राजग की बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल की ओर से सुखबीर बादल, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और तेलुगु देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने आखिरी बार अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार वर्ष 2021 में किया था, जिसमें 36 नए चेहरों को मंत्री बनाया था, जबकि 12 तत्कालीन मंत्रियों की पद से छुट्टी कर दी थी। जिन मंत्रियों की छुट्टी की गई थी, उनमें डीवी सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, बाबुल सुप्रियो, हर्षवर्धन प्रमुख थे।

इस मंत्रिपरिषद विस्तार में मोदी ने अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव जैसे नेताओं को शामिल किया था, जबकि अनुराग ठाकुर, किरेन रिजीजू और मनसुख मांडविया को पदोन्नत किया था।

आईएमडीबी की पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज लिस्ट में टॉप पर तमन्ना भाटिया

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आईएमडीबी की पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई हैं।

तमन्ना भाटिया की हाल ही में वेब सीरीज जी करदा और फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 रिलीज हुई थी। तमन्ना की तमिल फिल्म जेलर का स्पेशल सॉन्ग ‘कावला’ भी हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। तमन्ना ने हाल ही में आईएमडी की लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान को आईएमडीबी की पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज लिस्ट में दूसरे नंबर पर भेज दिया है। तमन्ना भाटिया ने इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए मृणाल ठाकुर, कियारा आडवाणी, राम चरण, रणवीर सिंह और तलपती विजय सहित अन्य स्टार को भी पीछे छोड़ दिया है।

गाजियाबाद में सड़क हादसे में एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस की टक्कर से एसयूवी सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एडीशनल डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब छह बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर यह हादसा उस समय हुआ जब नोएडा के बालभारती स्कूल की बस का चालक दिल्ली के गाजीपुर से सीएनजी भरवा कर गलत दिशा से आ रहा था कि तेज रफ्तार कार से उसकी भिड़ंत हो गई।

इस हादसे में मेरठ के इचौली क्षेत्र के निवासी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो पुरूष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे जो मेरठ में इचौली क्षेत्र के धनतौरी गांव के निवासी बताए जाते हैं। मरने वालों में नरेन्द्र यादव (45), उनकी पत्नी अनित यादव (42), पुत्र हिमांशु कार्तिक (12), नरेन्द्र के भाई भुवनेंद्र की पत्नी बबिता (35) और पुत्र वंश (7) शामिल है। परिवार के सदस्य राजस्थान की ओर जा रहे थे कि एबीएस के पास यह हादसा हो गया। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेक्सिको में थोक बाजार में आग लगने से 9 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको राज्य की राजधानी टोलुका के एक थोक खाद्य वितरण केंद्र में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य एक घायल हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार तड़के वाणिज्यिक गोदाम संख्या सात में लगी आग से कई व्यवसायी प्रभावित हुए हैं। आग की लपटों में चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने आशंका जताई की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अभियोजक के कार्यालय ने कहा प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि हथियारबंद कई संदिग्ध कथित क्षेत्र में विस्फोट करने और आग लगाने के लिए एक अज्ञात पदार्थ का छिड़काव करने के लिए दाखिल हुए। ये सभी संदिग्ध घटना को अंजाम देने के बार एक वाहन से फरार हो गए है।

कार्यालय ने कहा कि इससे पहले भी धमकियों और साइट को निशाना बनाने की बातें सामने आयी थी। उन्होंने आशंका जतायी कि यह घटना ‘व्यवसायों पर कब्जे के लिए आंतरिक संघर्ष’ से संबंधित हो सकती है। फोरेंसिक विशेषज्ञ शवों की पहचान कर रहे हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

एजेंसी ने बताया कि यह वितरण केन्द्र 630,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और केंद्र में लगभग 40,000 लोग काम करते हैं। इसे 1994 में बनाया गया था और इसमें लगभग 2,000 गोदाम और व्यवसाय हैं।

मसूदा प्रधान मीनू कंवर ने विकास अधिकारी को हटाने की मांग की

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति में प्रधान और विकास अधिकारी के बीच बढ़ते विवाद के बाद प्रधान सुरेंद्र मीनू कंवर ने विकास अधिकारी फिरोज खान को यहां से हटाकर एपीओ किए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच विवाद की गहराई इस कदर बढ़ गई है कि प्रधान मीनू कंवर ने धरने की भी चेतावनी दे डाली है। वे विकास अधिकारी को यहां से हटाने पर अड़ी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेसी महिला प्रधान अपने ही राज में सुनवाई नहीं हो से आहत हैं। वह विकास अधिकारी की कार्यशैली और व्यवहार से परेशान हैं।

उच्च स्तर पर शिकायत के बावजूद उन्हें राहत नहीं दी गई । बी.डी.ओ पर अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का भी आरोप है। वे प्रधान के आदेशों की भी पालना नहीं करते, ऐसे में पंचायत समिति से जुड़े प्रशासनिक व विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मसूदा विधायक राकेश पारीक भी दोनों के विवाद में मौन धारण किए है।

उदयपुर शहर की शान ऐतिहासिक फतहसागर झील छलकी

उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर की ऐतिहासिक फतहसागर झील श्रावण के पहले सोमवार को ही छलक गई। सोमवार देर शाम संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और कलक्टर ताराचंद मीणा ने दो गेट खोलकर जिलेवासियों को यह सौगात प्रदान की।

इस मौके पर संभागीय आयुक्त एवं कलक्टर ने जिलेवासियों को इस मौके पर बधाई दी और कहा कि सावन के मौके पर उदयपुरवासियों के लिए यह बड़ी खुशी का पल है। उन्होंने कहा कि अपनी झीलों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन नगरी में फतहसागर लाइफलाइन है और इसके भरने से उदयपुरवासियों की खुशियां परवान चढ़ती है।

इससे पहले विधि-विधान के साथ कमिश्नर व कलक्टर ने फतहसागर की पूजा-अर्चना की और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दो गेट खोलकर जलराशि को मुक्त किया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि रात को 8 बजे 4 में से 2 गेट 3-3 इंच खोले गए जिससे 65.94 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

पिछले 50 वर्षो में पहली बार यह झील जुलाई माह में ही छलक पडी। इस दौरान फतहसागर झील 28 बार छलकी है। इसमें 14 बार अगस्त में, 11 बार सितम्बर और तीन बार अक्टूबर में इसके गेट खोले गए।