Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 128 -
होम ब्लॉग पेज 128

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में बड़ा विस्तार, यहां पढें सूची

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार करते हुए 48 महासचिव, 21 उपाध्यक्ष, 121 सचिव एवं 25 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की अनुशंसा के बाद प्रदश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी एवं राजथान में पार्टी के शेष रहे जिला अध्यक्षों की सोमवार को सूची जारी की। सूची के अनुसार इस कार्यकारिणी विस्तार में स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के पुत्र अमित धारीवाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के भाई गोपाल कृष्ण को महासचिव बनाया गया हैं वहीं लंबे समय बाद नियुक्त किए गए 25 जिलाध्यक्षों में विधायक गोपाल मीणा एक मात्र विधायक है जिन्हें इनमें शामिल किया गया हैं और मीणा को जयपुर ग्रामीण में जमवारामगढ़ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को अपने पद पर बरकरार रखा है जबकि 21 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं उनमें डॉ जितेंद्र सिंह, नसीम अख्तर इंसाफ, गजराज खटाना, हाकम अली खान, घनश्याम मेहर, भरतराम मेघवाल, जगदीश चंद्र जांगिड़, मंजू मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, हीरालाल दरांगी, हंगामी लाल मेवाड़ा , कैलाश मीणा, रतन देवासी, रामविलास चौधरी, रमेश खंडेलवाल, सुशील शर्मा, जगतार सिंह कंग, समरजीतसिंह, रफीक मांडलिया, राजकुमार जयपाल एवं दर्शन सिंह शामिल है।

इसी तरह ललित तुनवाल को महासचिव (संगठन) बनाया गया हैं जबकि बनाए गए 48 महासचिवों में प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी, जियाउर रहमान, जसवंत गुर्जर, आरसी चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विशाल जांगिड़, देशराज मीणा, फूल सिंह ओला, राजेंद्र मूंड , प्रतिष्ठा यादव, राखी गौतम, महेंद्र सिंह गुर्जर, प्रशांत शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, रामसिंह कस्वा, चेतन डूडी, मोहन डागर, रोहित बोहरा, सुदर्शन सिंह रावत, मनोज मेघवाल, अजीत सिंह यादव, इंद्राज सिंह गुर्जर, गणेश घोघरा, पूसाराम गोदारा, अमित धारीवाल, विक्रम सिंह शेखावत, लाल सिंह झा, विजेंद्र सिंह सिद्धू, अमित चाचान, महेंद्र सिंह बारजोड, सुमन यादव, सफिया जुबेर, राजपाल शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, चांदमल जैन, राजेंद्र शर्मा, हरीश चौधरी, इंदिरा मीणा, मीनाक्षी चंद्रावत, मुकेश भाकर, राजेश चौधरी, सुरेश मिश्रा, अंजना मेघवाल, संजय कुमार जाटव, शिमला देवी नायक एवं ओमाराम मेघवाल शामिल है।

इसी प्रकार कार्यकारिणी में 121 नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया जिनमें भूराराम सिरवी, मुकेश वर्मा, सचिन सरवटे, श्रवण राम पटेल, कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर राठौड़, नरेश चौधरी, राहुल भाकर, राघवेंद्र मिर्धा, हिम्मत सिंह गुर्जर, पीएल प्रजापति, शिवलाल गोदारा, इंद्रजीत सिंह बराड़, डॉ शिखा मील बराला, मनीष मक्कासर, दयानंद बेरवाल, कैलाश झालीवाल, गब्बर सिंह मीणा, संजय यादव, सत्येंद्र मीणा, संदीप पुरोहित, ललित बोरीवाल, नारायण मेनारिया, हनुमंत सिंह शेखावत, छोटू राम मीणा, मोहित सोनी, कविता गुर्जर, राहुल तंवर, विकास नागर एवं मुकुल गोयल शामिल हैं।

इसी तरह रामलाल लील, राजेंद्र पोसवाल, गोविंदराम भार्गव,वीरेंद्र झाला, ताराचंद सैनी, योगेंद्र परमार, सुमित गर्ग, दिनेश कसवा, भीम सिंह चुंडावत, दिनेश श्रीमाली, रणधीर, लक्ष्मण सिंह गोदारा, योगेश नागर, महेश व्यास, अयूब खान, पुष्पेंद्र धाबाई, विजेंद्र सिंह महलावत, प्रभु दयाल सैनी, रामू राम , अरुण कुमावत, आनंदीलाल मीणा, अहसर अहमद, दिलीप चौधरी, रामनिवास गावला, चतुर सिंह बासडा, चंद्रभान सिंह राणा, आलोक पारीक एवं शिवकांत नंदवाना शामिल है।

इसके अलावा इनमें शंकर डंगायच, रंजना शर्मा, शंकर लाल गाडरी, गोवर्धन लाल, हिमांशु कटारा, राजेंद्र प्रसाद मीणा, हंसराज मीणा, देवकीनंदन वर्मा, सरलेश सिंह राणा, सूरज शर्मा, रामनिवास कुकणा, मकबूल बलोच, बृज लाल मीणा, भूपेंद्र भारद्वाज, रामस्वरूप गुर्जर, वीरेंद्र सिंह महला, हिम्मत सिंह चौधरी, रियाजत खान, अनिल बुरड़क, रामजी लाल शर्मा, संदीप शर्मा, अजय अग्रवाल, मालचंद राजपुरोहित, तारा बेनीवाल, रूबी खान, कल्पना भटनागर, अनीता मीणा, लीलावती वर्मा, सुनील लारा, देशराज पहाड़िया, धर्मराज, रंजीत सिंह लोथ, लोधी रवि जोशी शामिल हैं।

इसी तरह गिरिराज खंडेलवाल, आईदान भाटी, राहुल कुमार मीणा, मानवेंद्र बुडानिया, गगन वारिंग, रामदेवी , गोपाल लाल शर्मा, जगदीश चौधरी, शिव प्रसाद मीणा, अर्चना सुराणा, जोगेंद्र कोचर, हरीश परिहार, विभा माथुर, गरिमा राजपुरोहित, डिंपल राठौड़, माया सुवालका, प्रवीणा मेघवाल, शबनम गोदारा, मुस्ताक खान, अमनप्रीत सिंह, शैदी सईम, आजाद सिंह राठौड़, विक्रम बाल्मीकि, नरपत मेघवाल, सुरेंद्र लांबा, संजय आदराम मेघवाल, पूजा वर्मा, अनिल चोपड़ा, आसिफ अली और रमेश महिंद्रा को प्रदेश सचिव बनाया गया है।

कार्यकारिणी में बनाए 25 जिलाध्यक्षों में बांसवाड़ा में रमेश पांडिया, भरतपुर में दिनेश सूपा, भीलवाड़ा से अक्षय त्रिपाठी, बीकानेर ग्रामीण से बिशना राम सियाग, बूंदी से सीएल प्रेमी, चित्तौड़गढ़ से भेरूलाल चौधरी, चूरु से इंद्राज खीचड़, धौलपुर में साकेत बिहारी शर्मा, डूंगरपुर में वल्लभराम पाटीदार, श्रीगंगानगर में अंकुर मगलानी, हनुमानगढ़ सुरेंद्र दादरी को जिलाध्यक्ष बनाया है।

जयपुर शहर में आरआर तिवारी, जयपुर ग्रामीण में गोपाल लाल मीणा, जालौर में भंवरलाल मेघवाल, झुंझुनूं में दिनेश सुंडा, करौली में शिवराज मीणा, कोटा शहर में रविंद्र त्यागी, कोटा ग्रामीण में भानु प्रताप सिंह, पाली में अजीज दर्द, सिरोही में आनंद कुमार जोशी, सवाई माधोपुर में गिरिराज सिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ में भानु प्रताप सिंह, टोंक में हरी प्रसाद बैरवा, उदयपुर शहर में फतेह सिंह राठौड़ और उदयपुर ग्रामीण में कचरू लाल चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में करीब दो सौ पदाधिकारी हो गए।

इसरो के पूर्व चेयरमैन कस्तूरीरंगन को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती

बेंगलूरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष और प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन को श्रीलंका में सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नारायण हृदयालय अस्पताल ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि कस्तूरीरंगन को गंभीर बीमार हालत में भर्ती किए जाने के बाद प्रारंभिक जांचे शुरू कर दी गई है और चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी कर रहा है।

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष को श्रीलंका में दिल का दौरा पड़ा और उन्हें हवाई मार्ग से बेंगलूरु ले जाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि डॉ. कस्तूरीरंगन की हालत स्थिर है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ट्विटर पर यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें डॉ. कस्तूरीरंगन के स्वास्थ्य और चिकित्सा उपचार पर बारीकी से नजर रख रही हैं। तियासी वर्षीय वैज्ञानिक को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री सहित कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

डॉ. कस्तूरीरंगन नई शिक्षा नीति मसौदा समिति के अध्यक्ष का पद भी संभालते हैं और उन्होंने कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और भारत के योजना आयोग के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ को जज करेगी नोरा फतेही

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही डांस रियलिटी शो ‘हिप-हॉप इंडिया’ को जानेमाने निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ जज करेगी।

अमेजन मिनीटीवी पर शुरू हो रहे ‘हिप हॉप इंडिया’ में नोरा फतेही की एंट्री हो गई है। रेमो डिसूजा के बाद नोरा को शो में जज के रूप में साइन किया गया है। यह शो 21 जुलाई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

नोरा फतेही ने कहा कि हिप हॉप इंडिया सचमुच वे शब्द हैं, जिन्हें मैं जब भी किसी को थिरकते और नाचते हुए देखती हूं तो जोर से चिल्लाकर बोलना पसंद करती हूं। हिप हॉप डान्स की सबसे बेहतरीन और सबसे मजेदार शैलियों में से एक है। मिनीटीवी के शो में जज बनना और यह सोचना कि मेरे साथ मेरे प्रिय मित्र रेमो डिसूजा जज की कुर्सी पर हैं, मेरे काफी उत्साह की बात है।

बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक विडियो अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा अपनी फेसबुक पर अपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। समाजसेवी महेन्द्र मिश्रा ने 9 जुलाई को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बताया गया कि सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी के उपर पेशाब किया गया था। संबंधित व्यक्ति को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पोशाक व हुलिया धारण किए हुए दर्शाया गया है।

जयपुर में निजता हनन के आरोप में प्राइवेट डिटेक्टिव अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान एटीएस ने सोमवार को काल डिटेल, लोकेशन एवं एसडीआर निकालकर लोगों की निजता हनन के आरोप में एक प्राइवेट डिटेक्टिव को गिरफ्तार किया है।

एटीएस-एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि इस मामले में प्राइवेट डिटेक्टिव एवं आरोपी पुष्पेंद्र भूटानी (43) निवासी रॉयल ट्विन्स अपार्टमेंट, सुबोध स्कूल के पास सांगानेर को गिरफ्तार किया है।

राठौड़ ने बताया कि आरोपी अनाधिकृत रूप से कॉल डिटेल, लोकेशन और एसडीआर निकलवा कर आम लोगों की निजता का हनन कर रहा था। अनाधिकृत रूप से आम लोगों की कॉल डिटेल प्राप्त कर रुपए लेकर बेचने की संबंध में आ सूचना प्राप्त होने पर एटीएस द्वारा सूचना के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर निगरानी की गई।

सोमवार को एटीएस की टीम द्वारा आरोपी पुष्पेंद्र भूटानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी की आड में अनाधिकृत रूप से लोगों की कॉल डिटेल, लोकेशन और एसडीआर निकलवा कर पैसे लेकर कॉल डिटेल बेच रहा था। फिलहाल आरोपी से एटीएस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।

उज्जैन में शाही ठाठ बाट से निकली भगवान महाकालेश्वर की सवारी

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी आज श्रावण माह के पहले सोमवार को शाही ठाठ बाट से निकली। भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रथम सवारी में पालकी में भगवान मनमहेश के स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिये नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान महाकाल ने अपनी प्रजा को दर्शन दिये और उनका हाल जाना।

सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान श्री महाकालेश्वशर का पूजन-अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए।

मंदिर के सभामंडप में पालिकी में विराजमान भगवान श्री मनमहेश की विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया इसके बाद वह नगर भ्रमण पर निकले। पालकी जैसे ही मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान श्री महाकाल को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग के दोनों ओर खडे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल को पुष्प अर्पित कर दर्शन लाभ लिए।

भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी मन्दिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्व्र मन्दिर पहुंचेगी।

अजमेर : भारत विकास परिषद ने 61वां स्थापना दिवस मनाया

तुलसी के पौधे और कपड़े के थैले किए वितरित
अजमेर। भारत विकास परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर अजमेर मुख्य शाखा द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष उद्यान में लोगों को तुलसी के पौधे एवं कपड़े के थैले वितरित किए गए।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 60 वर्षों से परिषद सेवा और संस्कार के प्रकल्पों के माध्यम से भारत के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद की कुल 1485 शाखाएं हैं। राष्ट्रीय क्षेत्र में प्रबल संवेदनशीलता, प्रखर राष्ट्रवाद तथा आध्यात्मिक चेतना संगठन की स्थाई पहचान है।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रभारी हनुमान दयाल बंसल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैलों को प्रयोग में लाना चाहिए तथा प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए।

पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद गोयल ने बताया कि 16 जुलाई को शहर प्रकल्प कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाली योजनाओं पर चर्चा होगी। शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा और शहर समन्वयक डॉ सुरेश चंद गाबा ने सभी को परिषद के स्थापना दिवस की बधाई दीं एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रैली में महिला सहभागित भी उल्लेखनीय रही। महिला सदस्यों ने राष्ट्र भक्ति के गीत गाए तथा एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर 4 नए सदस्यों को परिषद में जोड़कर सदस्यता विस्तार का कार्य किया गया। महिला संयोजिका भारती कुमावत, लक्ष्मी नारायण बंसल तथा निखिल शाह का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप पारीक, प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी, वित्त सचिव राजकुमार गोयल, कृष्ण गोपाल गोयल, हेमराज जैन, कांति कुमार बचलस, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ भरत छबलानी तथा त्रिलोक शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

जून माह में अजमेर रेल मंडल के आय के आंकड़ों में वृद्धि

0

यात्री व मालभाड़ा से लक्ष्य से अधिक आय अर्जित की
अजमेर। अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के मार्गदर्शन में लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सुरक्षित व सुविधाजनक रेल संचालन के साथ-साथ मंडल पर विभिन्न निर्माण कार्य व यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य लगातार जारी है साथ ही विभिन्न क्षेत्रों सहित अजमेर मंडल की यात्री व मालभाड़ा जैसी वाणिज्यिक आय में भी वृद्धि हुई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील महला के अनुसार अजमेर मंडल ने जून माह में यात्री आय से 57.93 करोड़ से अधिक की आय अर्जित की जो कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान अर्जित 49.53 करोड़ से लगभग 8 करोड़ अधिक है। यह आय जून माह के लक्ष्य से भी लगभग 2 करोड रुपए अधिक हैं। इस प्रकार अजमेर मंडल ने जून माह में यात्री आय से गत वर्ष के इसी अवधि के मुकाबले 16.96% और लक्ष्य से 4.36% अधिक आय अर्जित की।

इसी प्रकार अजमेर मंडल ने मालभाड़ा से 86.26 करोड़ रुपए की आय अर्जित की जोकि लक्ष्य 77.61 करोड से 11.16% अधिक है। इसी प्रकार अन्य कोचिंग आय से अजमेर मंडल ने 5.10 करोड़ की आय अर्जित की जोकि गत वर्ष के जून माह के 4.68 करोड़ से 8.93% अधिक है। यह लक्ष्य 3.94 करोड से 29.61% अधिक है।

अजमेर मंडल के संपूर्ण वाणिज्यिक आय के आंकड़े भी उल्लेखनीय हैं। इसके अंतर्गत अजमेर मंडल द्वारा 155.01 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गई जोकि गत वर्ष के 151.58 करोड से 2.26% अधिक है। यह आय लक्ष्य 145.17 करोड़ से 6.78 % अधिक है। आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि अजमेर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मंडल की आय बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे द्वारा सरहिंद-नांगल डेम, चंडीगढ-सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला, अम्बाला-बठिण्डा एवं अम्बाला-दिल्ली रेलखण्डों के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
अजमेर मण्डल से संबंधित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित हुई है :-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर दिनांक 10.07.2023 को रद्द
2. गाडी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ दिनांक 11.07.2023 को रद्द
3. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती दिनांक 11.07.2023 को रद्द
4. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर दिनांक 10.07.2023 को रद्द
5. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर दिनांक 11.07.2023 को रद्द

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 09.07.23 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अम्बाला तक संचालित अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-दौलतपुर चौक स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द।
2. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा का दिनांक 10.07.23 को दौलतपुर चौक के स्थान पर अम्बाला स्टेशन से संचालन अर्थात् यह रेलसेवा दौलतपुर चौक-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द।
3. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेल सेवा दिनांक 10.07.2023 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा फुलेरा तक संचालित अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द।

प्रतापगढ़ में टैंकर और आटो की भिड़ंत में 12 की मौत, 3 घायल

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को टैंकर और आटो रिक्शा की भिड़ंत में 12 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी रोहित मिश्र ने बताया कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर विक्रमपुर चौराहे के पास दोपहर करीब तीन बजे गैस से भरे टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में आटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि तीन घायलों की प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो चुकी है। टक्कर के बाद टैंकर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टैंकर सड़क में पलट गया।

मृतकों में हरिकेश श्रीवास्तव (63) निवासी धनसारी, नीरज पांडेय (21) पुत्र हरि प्रसाद पांडेय, उसकी बहन नीलम, सतीश (26) निवासी भैरव नववस्ता, शीतला (40) निवासी धनसारी गोपालपुर, मोहम्मद रईस (45) निवासी रेदी, उनकी पत्नी गुलसन बेगम निवासी रेडी थानां जेठवारा की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया। इस बीच राजमार्ग पर भीषण जाम के हालात बने रहे।

आरएसएस की विचारधारा से नहीं चलेगा देश : दिग्विजय सिंह

प्रयागराज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देश संघ और गोडसे की विचारधारा से नहीं चल सकता बल्कि गांधीवादी और नेहरूवादी विचारधाराओं से चलेगा।

प्रयागराज से मीरजापुर जाने के लिए एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रूके सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि 2024 की लड़ाई दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक विचारधारा जो धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम कर रही है, धार्मिक उन्माद फैला रही है जबकि दूसरी विचारधारा गांधीवादी और नेहरूवाादी है जो सर्वधर्म समभाव पर आधारित है।

उन्होने कहा कि देश में हिंसक घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के मामले पर आने वाले सुझाव और प्रस्ताव के बाद ही कांग्रेस इस पर विचार करेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर कहा कि इस पर समान विचारधारा वाले दलों से चर्चा चल रही है। सभी दलों से चर्चा और विचार विमर्श करने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में जो हिंसा हुई है उसके खिलाफ हम पहले भी थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आगे भी किसी भी हिंसक घटना का विरोध करेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर मीडिया पर घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि सिंह ने हवाई अड्डे पर पार्टी पदाधिकारियों से भी बातचीत की। करीब आधा घंटे रूकने के बाद वह मीरजापुर के लिए रवाना हो गए।