Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 129 -
होम ब्लॉग पेज 129

पुष्कर के वकीलों ने न्यायिक कार्य किया स्थगित

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर के वकीलों ने आज न्यायिक कार्य स्थगित रखा एवं कल भी स्थगित रहेगा। पुष्कर बार एसोसिएशन के आवाह्न पर अधिवक्ताओं ने यहां चल रही श्री ब्रह्मा शिव महापुराण में भारी भीड़ व श्रद्धालुओं की आवक के चलते आवागमन बाधित होने के कारण अधिवक्ताओं व पक्षकारों को हो रही बाधा के चलते उत्पन्न हो रही असुविधा के कारण न्यायायिक कार्य स्थगित रखने का अहम फैसला लिया।

पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर तथा सचिव संदीप पाराशर ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के पुष्कर मेला मैदान पर होने तथा कथा को सुनने लाखों श्रोताओं के आगमन को देखते हुए पुलिस पुष्कर सीमा क्षेत्र से न्यायालय परिसर के नजदीक तक आवागमन सहज नहीं है। सभी पक्षों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य स्थगन का निर्णय लिया गया।उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेला मैदान के सामने की ओर ही पुष्कर न्यायालय परिसर विद्यमान है।

किशोरी से यौन दुर्व्यवहार के आरोप में बीबीसी प्रस्तोता निलंबित

लंदन। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने अपने एक पुरुष प्रस्तोता इस आरोप में निलंबित कर दिया है कि उसने कई वर्षों तक एक किशोरी को स्पष्ट तस्वीरों के लिए भुगतान किया था।

पिछले शुक्रवार को ब्रिटेन के टैब्लॉइड अखबार द सन ने बताया कि उसके संपादकीय कार्यालय से एक मां ने संपर्क किया था जिसकी बेटी को स्पष्ट तस्वीरें भेजने के लिए एक प्रमुख बीबीसी होस्ट से पैसे मिले थे।

कथित तौर पर किशोरी और टीवी प्रस्तोता के बीच संचार 2020 में शुरू हुआ जब किशोरी 17 वर्ष की थी। रिपोर्टों के अनुसार किशोरी जो एक लड़की है, बड़ी रकम प्राप्त करने के बाद नशे की आदी हो गई। कथित तौर पर बीबीसी प्रस्तुतकर्ता से उसे प्राप्त कुल भुगतान 35,000 पाउंड स्टर्लिंग (44,900 अमेरिकी डॉलर) था।

बीबीसी ने कहा कि निगम को मई में शिकायत के बारे में पता चला और वह इस मुद्दे को उठाने के लिए सोमवार को मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा है। तथ्यों को स्थापित करने के लिए उचित अगले कदमों के उठाने के बारे में भी योजना बना रहा है।

बीबीसी ने कहा कि अनाम प्रस्तुतकर्ता को रविवार से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने कहा कि आरोप को ‘अविश्वसनीय रूप से गंभीरता से’ लिया गया है। उन्होंने स्थिति को ‘जटिल’ बताया है।

उन्होंने कहा कि निगम समय पर तथ्यों को स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा था कि इन मामलों को निष्पक्षता और सावधानी से संभाला जाए।

ह्युंडई ने लॉन्च की नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर, कीमत 5.99 लाख

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो एसयूवी बाजार में टाटा पंच की बादशाहत को तोड़ने के लिए आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे छोटी एसयूवी एक्सटर लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ उनसू किम ने आज यहां इस अपनी एसयूवी को लॉन्च करते हुए कहा कि अब उनकी कंपनी एसयूवी के हर सेगमेंट में है। यह कंपनी का आठवां एसयूवी उत्पाद है। उन्होंने कहा कि यह एसयूवी बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस है।

उन्होंने कहा कि ह्युंडई एक्सटर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 4-सिलेंडर इंजन में पेश किया गया है। यह इंजन 81 बीएचपी की पॉवर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

ह्युंडई एक्सटर में फीचर लोडेड हैं इसमें वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ, 60 कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल कैमरा डैशकैम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सटर के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने इसको तीन पावरट्रेन विकल्प के साथ लाँच किया गया है जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा और इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपए तक है।

इसी तरह से 5 स्पीड एमटी के साथ 1.2 लीटर बाई फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता और इस मॉडल की शुरूआती एक्स शोरूम 7.96 लाख रुपये है। इसी तरह से सीएनजी इंजन वाली एक्सटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है और यह 27.1 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है।

उन्होंने कहा कि 40 से अधिक अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर और सभी मॉडल में 26 स्टैंर्डड सुरक्षा फीचरों के साथ एक्सटर इस श्रेणी में नए मानक स्थापित करेगी। इसका बूट स्पेस 391 लीटर है। किम ने कहा कि इस वाहन को विकसित करने पर उनकी कंपनी ने 950 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

शिक्षक भर्ती : TMC नेता अभिषेक को झटका, नहीं रुकेगी ED, CBI जांच

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने पश्चिम बंगाल कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि इस स्तर पर उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा। शीर्ष अदालत ने हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के उस हिस्से पर रोक लगा दी थी, जिसमें अभिषेक बनर्जी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। पीठ ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता अभिषेक जांच रद्द करने सहित अपने सभी कानूनी उपाय अपनाने के लिए स्वतंत्रता है।

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश पारित किया।

पीठ ने अपने आदेश में कहा कि हम इस स्तर पर आदेश (उच्च न्यायालय के आदेश) में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि ऐसा करने का परिणाम प्रारंभिक चरण में ही जांच को रोकना होगा। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने पहले ही इस मामले में सोच समझकर आदेश दिया था। इसमें इस स्तर पर हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा।

उच्चतम न्यायालय ने इस साल मई में पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में सीबीआई और ईडी को अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने से रोकने से इनकार करने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ (बनर्जी की) याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया था।

कलकत्ता उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने 18 मई को न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ के पिछले आदेश पर सहमति व्यक्त की थी, जिससे दोनो केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी को मामले के संबंध में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी। न्यायमूर्ति सिन्हा ने न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के आदेश पर सहमति व्यक्त करने के के अलावा याचिकाकर्ता बनर्जी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

न्यायमूर्ति सिन्हा को यह मामला तब सौंपा गया जब उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामले को एक अलग पीठ को सौंपने के लिए कहा था। याचिकाकर्ता बनर्जी ने मामले में गंगोपाध्याय के टीवी साक्षात्कार पर आपत्ति जताई थी। इस पर आपत्ती दर्ज कराने के बाद शीर्ष अदालत ने मामले को उच्च न्यायालय के एक अलग पीठ को सुनवाई के लिए सौंपने का निर्देश दिया था।

भीलवाड़ा में तालाब में डूबने से युवक की मौत

0

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में दाता नीलावरी गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मृत्यु हो गई है।

थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि शंकर लाल जाट (32) भैंसें ढूंढने घर से गया था। भैंसें तो घर आ गई लेकिन शंकर देर शाम तक वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश की तो मृतक का शव तालाब में तैरता हुआ मिला।

पुलिस को सूचना मिलने पर मृतक का शव तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रायला के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

अजमेर में बारिश के दौरान नाले में बहे व्यक्ति का शव बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवरगेट थाना क्षेत्र में रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान नाले में बहे दिलीप सिंह का शव आज बरामद कर लिया गया। अजमेर निवासी मृतक दिलीपसिंह राजस्थान लोकसेवा आयोग में सेवारत सैक्शन आफिसर थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम आई मूसलाधार बारिश में वे फंस गए और क्षेत्रीय नाले में पैर फिसल जाने से बह गए। रात में ही जब वे घर नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई लेकिन आज सुबह नौ नम्बर पेट्रोल पंप के नाले से उनका शव बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि मयूर विहार कालोनी निवासी दिलीप सिंह ने अपनी पत्नी नवनीत कौर को बरसात में फंसे होने तथा बरसात रुकने पर घर आने की मोबाइल पर बात भी कही। लेकिन इस बीच ही वे नाले के तेज बहाव में बह गए। उनकी मोटरसाइकिल रात में ही बरामद कर ली गई। इसी आधार पर आज नाले का पानी कम होने पर शव बरामद हो गया। मृतक के रिश्तेदार गुरुशरण की रिपोर्ट पर पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

हनुतिया गांव में कुएं में डूबने से मां बेटी की मौत

अजमेर जिले के बिजयनगर थानाक्षेत्र के हनुतिया गांव में आज कुएं में डूबने से मां-बेटी की अकाल मौत हो गई। थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कुएं से पानी निकालने के दौरान हुए हादसे में पहले मां कुएं में गिर गई थी। फिर मां को बचाने में बेटी भी कुएं में जा गिरी, जिससे पानी में डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक गुलाबी काठात (40) तथा बेटी मीना (19) की मृत्यु हो गई। जिनके शवों को कुएं से निकाल कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, फिर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस वर्ष की सजा

अजमेर पोक्सो न्यायालय संख्या दो ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा सुनाई। अजमेर पोक्सो कोर्ट दो के लोक अभियोजक विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि मामला ब्यावर सदर थाने से जुड़ा 27 जनवरी 2019 का है जिसमें 14 साल की नाबालिग के साथ आरोपी रिश्तेदार ने चार माह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आज न्यायाधीश ने दुष्कर्म के आरोपी रिश्तेदार को दस साल की सजा तथा 75 हजार रुपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है।

नाइजीरिया के लागोस प्रांत में बस-ट्रक की टक्कर में 20 लोगों की मौत

लागोस। नाइजीरिया के लागोस प्रांत में रविवार को यात्री बस के ट्रक से टकरा जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है। लागोस प्रांत यातायात प्रबंधन प्राधिकरण (एलएएसटीएमए) ने यह जानकारी दी है।

एलएएसटीएमए के प्रवक्ता ताओफिक अदेबायो ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लागोस-बैडाग्री एक्सप्रेसवे के साथ मोवो शहर के पास रेत से भरे एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के समय बस में 20 लोग सवार थे।

प्रवक्ता बताया कि रेत से लदे टिपर ट्रक को ओवरटेक करने प्रयास में बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रक से टकरा गई, जिससे बस चालक और उसके मोटर बॉय सहित 18 यात्रियों सहित सभी 20 लोगों की मौत हो गई। ट्रक चालक सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के शव मुर्दाघर में रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचने के लिए मोटर चालकों को तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है।

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से मृतकों की संख्या बढ़कर 54

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा, छह और लोगों की मौत हो गई और अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। सरकार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद करना पड़ा है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों से 60 से अधिक बारिश संबंधी घटनाएं सामने आईं, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हो गए और 281 लोग फंसे हुए हैं। इसके अलावा अधिकांश सड़कें, पुल और राजमार्ग पानी में डूबे हुए हैं।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बारिश के कहर के कारण मरने वालों की कुल संख्या 54 हो गई है, जबकि 96 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री हकूर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर, राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासनों को सुरक्षा उपायों के लिए सतर्क कर दिया है और आम जनता को इसके बारे में अवगत कराया है।

हिमाचल में भारी बारिश के कारण दो दिन सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

नाबालिग लड़की से कथित तौर पर रेप के आरोप में स्कूल का चपरासी अरेस्ट

विशाखापत्तनम। आन्ध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम शहर पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में रविवार को एक स्कूल के चपरासी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने यहां कहा कि 43 वर्षीय आरोपी ने विजाग शहर की एक कॉलोनी में एक अपार्टमेंट की छत पर एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। हालांकि यह घटना 6 जुलाई को हुई थी, लेकिन यह आज तब सामने आई जब पीड़िता के माता-पिता ने शहर में हवाईअड्डा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान के सत्या राव के रूप में हुई वह उसी स्कूल का चपरासी है जिस स्कूल में छात्रा पढ़ती है।

आरोपी और पीड़ित का परिवार भी पिछले कुछ सालों से विजाग शहर के एक अपार्टमेंट में रह रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भादस की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का कठोर संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सारण : आपसी विवाद में पत्नी ने पति को चाकू मारकर हत्या की

छपरा। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में रविवार को पत्नी ने विवाद के दौरान अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेदवलिया गांव निवासी आलमगीर अंसारी की दो शादियां हुई थी। किसी बात पर हुए विवाद में रविवार को उसकी पहली पत्नी सलमा खातून ने अपने पति के उपर खंजर से लगातार वार कर उसे घायल कर दिया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि पटना जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सारण में देशी कट्टा के साथ अपराधी अरेस्ट

सारण जिला पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने रविवार को यहां बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि नट गिरोह के कुछ अपराधी थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव में अपराध को अंजाम देने के नीयत से जुड़े हुए हैं।

इस आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त स्थान पर पहुंच कर जब अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधियों ने अपनी गाड़ी से पुलिस वाहन को धक्का मारकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पांच अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जबकि पड़ोसी जिला सिवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र का अपराधी नबी खलीफा उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया।

डॉ. मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा, कारतूस, चाकू, दो मोबाइल और स्कार्पियो गाड़ी मिली है। पकड़े गए अपराधी ने अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताते हुए कहा कि वे सब नट गिरोह के सदस्य हैं।