Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 130 -
होम ब्लॉग पेज 130

हिमाचल में भारी बारिश के कारण दो दिन सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार ने भारी बारिश के कारण 10 एवं 11 जुलाई को सभी शैक्षिणक संस्थान बंद करने का फैसला किया है। भारी बारिश से अधिकांश सड़कें, पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग भी जलमग्न हो गए एवं भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला जिले की कुमारसैन तहसील में भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को प्रभावित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान दो दिन बंद रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कई स्थानों पर ब्यास नदी के फुटवॉल बह जाने से भारी नुकसान हुआ। नदी के किनारे खड़े छह वाहन भी डूब गए। ब्यास, सतलुज, रावी और चिनाब नदी उफान पर हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी-कुल्लू मार्ग वाया कटुला, हॉर्स-फार्म के पास कमांड के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। मंडी प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक रूप से यात्रा न करने की हिदायत दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर, राज्य सरकार ने सुरक्षा उपायों के लिए संबंधित जिला प्रशासनों को सतर्क कर दिया है और आम जनता को इसके बारे में जागरूक किया है।

उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे मौजूदा प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण नदियों और खड्डों के पास जाने से बचें और सतर्क रहें। उन्होंने जनता से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने और अधिकारियों द्वारा जारी सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया।

ब्यास नदी के बीच बने टापू में फंसे सात लोग

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में नगवाईं अस्पताल के पास ब्यास नदी के बीच बने टापू में सात लोग फंस गए हैं। सातों लोग चट्टान के ऊपर पर खड़े हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर है। बताया जा रहा है यह सभी खेतों में काम करने वाले मजदूर हैं, जो नदी के बहाव के बीच फंस गए। नदी का बहाव दोनों तरफ से तेज होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

वहीं शिमला में पांच साल बाद जुलाई में एक दिन के दौरान झमाझम बारिश हुई है। 79 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। इससे पहले साल 2018 में 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। ऊना में वर्ष 1993 के बाद 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। वर्ष 1993 में 188 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस बार 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

तांगलिंग खड्ड में गिरने से पर्यटक की मौत

हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिला के तांगलिंग में घूमने आए एक पर्यटक की तांगलिंग खड्ड में गिरने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम वह दोस्त के साथ तांगलिंग खड्ड के पास से गुजर रहा था। इसी बीच अचानक कबीर का पांव फिसल गया गया और वह खड्ड में गिरा गया। बारिश के कारण खड्ड में जलस्तर बढ़ने के कारण वह खुद को संभाल नही सका और डूब गया। कबीर को पानी में डूबता हुआ देखकर दोस्त ने शोर मचाया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर 38 पश्चिम डेडू मजार कॉलोनी मकान नंबर 91 निवासी कबीर सिंघानिया (46) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार कबीर सिंघानिया अपने एक दोस्त के साथ किन्नौर घूमने आए थे। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से कबीर को खड्ड से बाहर निकाला और उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ लेकर गए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रिकांगपिओ थाना प्रभारी धनेश्वर ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं जिले में हो रही बारिश के चलते एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी शशांक गुप्ता ने किन्नर कैलाश और अन्य ट्रैकिंग स्थलों पर भी अगले आदेशों तक ट्रैकिंग करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने पर्यटकों और ट्रेकरों को नदी नालों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग करने से बचने की सलाह दी है।

सीकर में कोचिंग छात्र की सीवरेज के गड्ढे में मौत की जिम्मेदार कांग्रेस सरकार : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीकर में कोचिंग छात्र के सीवरेज के गड्ढे में डूबने से हुई मौत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार की प्रशासनिक नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया है।

जोशी ने आज अपने बयान में कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे इसे मौत नहीं हत्या बता रहे हैं, जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों की लड़ाई के कारण जनता सीवरेज में डूब कर मर रही है।

उन्होंने कहा कि एक छात्र सपने लेकर दूसरे शहर में पढ़ने जाता है, लेकिन उसे नहीं मालूम कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही उसकी मौत का कारण बनेगी। उन माता पिता पर क्या गुजरी होगी, जिन्होंने अपने बेटे के रोजगार के सपने संजोए थे।

उन्होंने कहा कि सीकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला है और कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद श्री डोटासरा प्रशासन से ट्विटर के जरिए गुहार लगा रहे हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है। इस बालक की मृत्यु नहीं वरन हत्या हुई है और हत्या के जिम्मेदार लोगों पर निश्चित ही हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को पीड़ित परिवार को मुआवजे के साथ आर्थिक संबल प्रदान करना चाहिए।

भीलवाड़ा : बेकाबू स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत

0

भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम से दर्शन कर जोधपुर जा रहे लोगों की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा ने के बाद पलट गई जिसमें चालक की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

यह दुर्घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना क्षेत्र के कामा क्षेत्र में कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुई। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की हाईवे पर कामा गाँव के नज़दीक रविवार सुबह स्कॉर्पियो, चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर पलटी खा गई। घटना में के स्कॉर्पियो में सभी लोग बुरी तरह कार में फंस गए।

सूचना पर पुलिस ने मौक़े पर ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने खेड़ा जालोर निवासी चालक रमेश विशनोई को मृत घोषित कर दिया।

घायलों में लोकेश सिंह चारण (29) नोखर जोधपुर, मवनेंद्र सिंह (31) निवासी वरना जोधपुर, दिलीप सिंह राजपूत (31) वरना जोधपुर, अरुण राजपुरोहित (40) नीठडी नागौर एवं सुरेंद्र सिंह राजपूत (26) की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश का शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है।

रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाने के भरनी ग्राम में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।।

जानकारी के अनुसार बस जहाजपुर से वाया जामोली, भरनी, बांगूदार होकर भीलवाड़ा की ओर जा रही थी भरनी गांव के निकट बाइक लेकर खेत की और जा रहा भरनी निवासी बुजुर्ग आत्माराम वैष्णव (60 वर्ष) चपेट में आ गया।

बस के अगले पहिए के नीचे आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर माहौल गरमा गया। सूचना पर पंडेर थाने से एएसआई रामप्रसाद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा मार्ग सुचारु किया।

मोतीपुरा गांव से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव कुएं से बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में खेत के कुएं से शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के खेत से पानी निकालने के नाम पर सात जुलाई को घर से निकले शंकर बैरवा (38) का शव आज सुबह खेत के कुएं में तैरता मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शंकर के शव को कुएं से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस अज्ञात परिस्थितियों में कुएं से बरामद शव को लेकर पड़ताल में जुट गई है।

एआईसीसी सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड का दावा, सिरोही में एक है कांग्रेस!

सिरोही जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते आईसीसी के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़।

सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सहप्रभारी वीरेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि राजस्थान में हर 5 साल में सरकार परिवर्तन होने का मिथक इस बार कांग्रेस तोड़ेगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की एक बार फिर से ताजपोशी होगी। वे सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निचले तबके के आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। प्रदेश सरकार के महंगाई राहत कैंप तो अब आमजन के लिए संजीवनी बनते जा रहे हैं। जहां एक और राइट टू हेल्थ बिल की मदद से अब गरीब आदमी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बहुत आसान हो गया है, वहीं 25 लाख रुपए तक के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से भी आमजन लाभान्वित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए आमजन उमड़ रहे हैं, जिससे साफ होता है कि राजस्थान देश को दिशा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है। यही कारण है कि भाजपा के लोग आमजन को गुमराह करने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऊजार्वान और एक्सपीरियंस वाले दोनों लीडर है। राठौड़ ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां संगठन के माध्यम से हर गांव तक पहुंचे, यह हमारी कोशिश रहेगी। राठौड ने कहा कि पूरे देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में है। चुनौतियां हर राज्य में रहती है और कांग्रेस संगठन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

आने वाले दिनों में संगठन की समीक्षा भी करेंगे और जो परेशानियां हमारे सामने हैं उन तमाम चुनौतियों पर भी गहराई से मंथन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का बेहतर तालमेल रखा जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को लेकर संगठन आम जनता के बीच जाएगा और फिर कांग्रेस की सरकार बने यह प्रयास होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिरोही जिले में आने का उनका मकसद भी यही है कि वे कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के हालात को समझें। क्योंकि सिरोही जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पा रहे, ऐसे में रणनीति तैयार की जाएगी और जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने हेतु कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के धरोहर संवर्घन एवं संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने कहा कि राठौड के पास प्रदेश के 14 जिला का संगठन का प्रभार है। वे प्रत्येक जिले में जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। प्रत्येक जिले में संगठन को बूथ लेवल तक सक्रिय करने का काम किया जा रहा है। इसमें 90 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है। शीघ्र ही शेष काम को पूरा कर लिया जाएगा।

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीनों विधान सभा सीटों पर जीत दर्ज कर दुबारा राज्य में बनने वाली कांग्रेस सरकार में शत प्रतिशत भागीदारी निभाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में सिरफुट्टोवल इस कदर है कि कहीं सभाओ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुघरा राजे को नहीं बोलने दिया जाता तो कही तीन बार के विधायक के राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद भी गजेन्द्रसिंह समर्थक विधायक माईक खींच कर ले जाते हैं।

सिरोही विधायक संयम लोढा ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सिरोही जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मेडिकल कालेज, जिसे भाजपाई अपने खाते में डालना चाहते हैं जो पूरी तरह से झूठ है। चिकित्सा के क्षेत्र में सिरोही जिले में बहुत काम हुए हैं जिसका कांग्रेसजनों को आमजन तक पहुंचाना चाहिए।

पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पार्टीजनों से कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए सर्वोपरी होता है उनकी मेहनत से ही पार्टी जीतती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आर्य ने बैठक का संचालन करते हुए जिले में संगठनात्मक ढांचे से सह प्रभारी राठौड को अवगत करवाया।

इससे पूर्व बैठक के आरम्भ में प्रभारी राठोड, राज्यमंत्री जाडावत, सांसद डागीं, रतन देवासी, जिला प्रभारी सचिव शौभा सोलंकी, राठौड के साथ आए प्रदेश सचिव विशाल जागींड, विधायक लोढा का पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, रामसिंह सिसोदिया, लाखाराम चौधरी, पुखराज परिहार, संगठन महामंत्री जैसाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, सिरोही परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, पूर्व जिला प्रमुख चंदनसिंह देवडा, अनिता बाकोलिया, जिला उपाध्यक्ष भवानीसिंह देवडा, आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव आनंद पवांर, इत्यादी ने साफा व सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में राठौड के साथ आए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी प्रद्धुमनसिंह, प्रदेश सचिव निम्बाराम गरासिया, पूर्व बीसुका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सांखला, पूर्व विधायक गंगा गरासिया, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसेन, पूर्व प्रमुख अनाराम बोराणा, पूर्व विधायक लखमाराम कोली, उप सभापति जितेन्द्र सिंधी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश मीणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक मेघवाल, सेवादल जिला मुख्य संगठक कुशल देवडा, आबूरोड उप प्रधान ललित सांखला, पूर्व प्रदेश सचिव इंदरसिंह देवडा, हरिश परिहार, मोतीराम कोली, गलबाराम गोयल, हिम्मत सुथार, सेवानिवृत बैक अधिकारी अर्जुनराम उज्जेनिया मौजूद थे।

अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष वजीर खान, शिवगंज ब्लॉक अष्यक्ष रताराम रेबारी, जिला सचिव विजयसिंह रूखाडा, रमेश मेघवाल बरलूट, लसाराम मेघवाल, कालूराम माली, जिला उपाध्यक्ष पुखराज गहलोत, रतन प्रजापत, राजेश गहलोत, आबूरोड नगर अध्यक्ष अमित जोशी, पिंडवाडा के सुरेश रावल, सिरोही के प्रकाश प्रजापति, कुलदीप रावल, महेन्द्र चौहान, छगन कुम्हार, शिवगंज नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, महिलाने़त्री ललिता गरासिया, पिंकी मेघवाल, अनिता कंवार, जशौदा कंवर, संध्या चौधरी, नरगीस कायमखानी, हेमलतासिंह, सुलोचना परमार, सुमित्रा परमार सहित बडी संख्या में मंडल, ब्लॉक पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, पंचायत समिति के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यगण उपस्थित थे।

 

अवैध संबंध के चलते युवक ने भाई से मिलकर महिला की हत्या की

चूरू/श्रीगंगानगर। अधेड़ महिला ने जब सगाई तोड़कर उसके साथ ही रहने का दबाव बनाया तो युवा आशिक ने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में बने कुंड में डाल दिया। पुलिस ने इस वारदात का कुछ ही घंटे में खुलासा करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। घटना चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र की है।

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने आज बताया कि 42 वर्षीय मुन्नी देवी धाणक की हत्या करने के आरोप में मनीष कुमार उर्फ मोनू धाणक (22) और उसके भाई सोनू (24) निवासी टुंडाखेडी को गिरफ्तार किया गया है। मुन्नीदेवी विगत दो तीन जुलाई की रात्रि लगभग 2 बजे घर से गायब हो गई थी। अगले दिन उसके पति सतपाल धाणक निवासी टुंडाखेडी ने पत्नी के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

थानाधिकारी के अनुसार सतपाल को मुन्नी देवी के 22 वर्षीय मनीष उर्फ मोनू के साथ अवैध संबंध होने की पहले से भनक थी। उसके द्वारा मुन्नी को गायब करने के पीछे मनीष का हाथ होने की आशंका जताई गई। पुलिस इस बात की तहकीकात करने में लगी थी कि इसी बीच 6 जुलाई को एक महिला टुंडाखेड़ी से कुछ ही दूर हवासिंह धानक के खेत में गई तो उसे वहां पानी के कुंड में मुन्नी का शव मिला। यह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को बाहर निकाला तो उसके सिर और चेहरे पर चोटों के निशान थे।

तब पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को सतपाल द्वारा दी गई एक और रिपोर्ट पर हत्या में तब्दील कर दिया। इसमें हत्या करने का आरोप मनीष और उसके भाई सोनू पर लगाया गया। पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कत्ल की पूरी वारदात और इसके कारण का खुलासा हुआ।

सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर लाखों की ठगी का आरोपी भरतपुर से अरेस्ट

भरतपुर। तमिलनाडू के मदुरै निवासी एक व्यक्ति को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर लाखो की ठगी के एक आरोपी को भरतपुर की थाना गोपालगढ़ पुलिस ने गांव पथराली में धरदबोचा।

थानाधिकारी रामनरेश मीणा की अगुवाई में पुलिस की एक टीम द्वारा गिरफ्तार 32 वर्षीय आसन मेव निवासी पथराली थाना गोपालगढ के कब्जे से ठगी की वारदात मे उपयोग में लिए गये दो मोबाईल बरामद कर आरोपी को तमिलनाडू साईबर क्राईम पुलिस टीम इस्पेंक्टर टी आर शिवाबालन के हवाले कर दिया गया।

गौरतलब है कि 21 मई को वेंकटेशन निवासी कादकीनय पोस्ट आलागर काविल रोड मदुरई ने पुलिस थाना साईबर क्राईम मदुरै तमिलनाडू में मोबाईल पर वाटसएप वीडियो कॉल से सेक्सटॉर्शन के फसा कर 1.50 लाख रूपये ठग लिए जाने का मामला दर्ज कराया था।

किरोड़ीलाल मीणा ने की RAS भर्ती साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार से राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा शुरू होने वाले आरएएस भर्ती-2021 के साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग की है।

डा मीणा ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएएस भर्ती परीक्षा से लेकर अब तक धांधली एवं अनियमितताएं बरती गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र, भूगोल के 13वें प्रश्न की जानकारी साझा करने के कारण आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन शिव सिंह राठौड की भूमिका भी संदिग्ध है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएएस 2021 प्री परीक्षा में भी अनुभवहीन विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न पत्र बनाया गया। छह प्रश्न आरपीएएसी की ओर से डिलीट कर दिए गए। उन्होंने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा की कांपियां जांचने के लिए क्या आयोग ने फ़ुल कमिशन की बैठक में शिक्षकों का चयन किया था।

डा मीणा ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्राइवेट कॉलेजों के अनुभवहीन शिक्षकों से करवाकर आरपीएससी के वर्णित नियमों का घोर उल्लंघन किया गया है। डन्होंने आरोप लगाया कि आरएएस मुख्य परीक्षाओं में अंको में हेराफेरी कराने की मंशा से उत्तर पुस्तिकाओं को दोनों बार निजी संस्थाओं से जुड़े शिक्षकों द्वारा जांच करवाई गई।

भदोही : 20 सपाइयों ने छोड़ी पार्टी की आजीवन सदस्यता और सभी पद

भदोही। बीहड़ों के जंगल से दस्यू सुंदरी फूलन देवी को निकालकर संसद भेजने वाले उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को एक बड़ी राजनीतिक उठापटक के तहत समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिला सचिव, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष, जिला सचिव अमजद अहमद सहित 20 लोगों ने समाजवादी पार्टी के आजीवन सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले भदोही जिले में अब पार्टी की जड़ें हिलती हुई साफ नजर आने लगी हैं, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भदोही जिले में सपाईयों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को भदोही जिले में करारी हार का मुंह देखना पड़ा। निकाय चुनाव में भी कईयों ने सपा को अलविदा कह दिया था।

भदोही शहर के हरिरामपुर समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता करते हुए अमजद अहमद ने योगी माॅडल की तारीफ कर अपने 20 सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ मुसलमानों को तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल कर फेंक देती है। समाजवादी पार्टी मुसलमानों के दिलों में नफरत व भाजपा के प्रति भय पैदा कर सियासत कर रही है जबकि आज तक मुसलमानों का भला समाजवादी पार्टी में कभी नहीं हुआ।

योगी सरकार ने भदोही जिले में दो हजार गरीब ऐसे मुस्लिम परिवारों को आवासीय योजना से लाभान्वित किया, जिनके परिवार की महिलाएं बारिश में तिरपाल, छाते के नीचे खाना बनाती थी और पर्दानशीं मुस्लिम महिलाएं खेत खलिहान खुले मैदान में खुले में शौच जाती थी लेकिन अब हर मुस्लिम परिवार के घर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बन गये। यह सपा की नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की देन है।

भदोही जनपद समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। वर्ष 1996 में भदोही मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भदोही की जनता ने चम्बल की बीहड़ से निकलकर आयी फूलन देवी को समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिताकर संसद भेजा था लेकिन अब नेताजी मुलायम सिंह यादव वाली सपा नहीं रह गई। अब समाजवादी पार्टी में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। इस तरह के तमाम आरोप लगाते हुए सपाईयों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

तमन्ना भाटिया ने जेलर के गाने कावाला पर किया डांस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म जेलर का गाना ‘कावाला’ पर डांस किया है। हाल ही में फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म जेलर के ट्रेलर में तमन्ना भाटिया, रजनीकांत के साथ कावाला गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इस गाने को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है। अनुराज कामराज ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।

तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने पर अपनी डांस वीडियो शेयर की है। वीडियो में तमन्ना के साथ बैकग्राउंड में दो और डांसर्स भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा, यदि आप पर अब तक इस गाने का नशा नहीं चढ़ा है तो हुकस्टेप ये रहा।सोशल मीडिया पर तमन्ना की डांस वीडियो पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म जेलर के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। फिल्म जेलर में रजनीकांत, शिव राजकुमार, रम्या कृष्णन, योगी बाबु, वसंत रवि और विनायकन नजर आएंगे। दक्षिण भारतीय स्टार मोहनलाल इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर दिखेंगे। जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म जेलर इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी।