Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 131 -
होम ब्लॉग पेज 131

सेवा भावना से करें वंचित वर्ग की मदद : निंबाराम

गोविंदपुरा में अपनी बस्ती अपना हवन योजना का शुभारंभ

कालबेलिया बस्ती में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प घुमंतू जाति उत्थान न्यास के अपनी बस्ती अपना हवन योजना का शुभारंभ गोविंदपुरा-निवारू लिंक रोड बस नंबर 7 का बस स्टैंड के पास सपेरा बस्ती में किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे परिवार में कोई कमजोर है तो उसको हम सम्बल देते हैं वैसे ही संघ का प्रकल्प घुमन्तु उत्थान न्यास घुमन्तु जातियों के बहन भाइयों को सम्बल दे रहा है।

घुमन्तु जाति बस्तियों में शिक्षा संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। लगातार निशुल्क स्वास्थ्य केम्प आयोजित करवा रहे हैं। सनातन संस्कृति संस्कार के लिए हवन करवाए जा रहे हैं। जब किसी को ईश्वर ने आर्थिक सम्पन्न किया है उसको अपने से पिछड़े भाई बहन की मदद करनी चाहिए। यह अहसान नहीं सेवा होनी चाहिए।

इससे पहले आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि शेखावाटी हॉस्पिटल विधाधर जयपुर के निदेशक डॉ सर्वेश शरण जोशी थे। शेखावाटी हॉस्पिटल की ओर से घुमन्तु बस्ती में निशुल्क जांच और निशुल्क उपचार के लिए केम्प लगाया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि प्रहलाद शर्मा और महेंद्र कुमार ने देव पूजन करवा कर बस्तीवासियों से विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुति अर्पित करवाई। यज्ञ की पूर्णाहुति में सारी बस्ती में व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया।

प्रहलाद शर्मा ने कहा कि यज्ञ व्यक्ति को देने की प्रेरणा देता है। इसलिए धन, समय, साधन, पुरुषार्थ का एक अंश समाज सेवा में लगाते रहना चाहिए। यही भगवान की वास्तविक सेवा है। महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि गायत्री यज्ञ से श्रेष्ठ कोई कार्य नहीं है।

डॉ सर्वेश शरण जोशी ने कहा कि देश की स्वाधीनता में मुग़लों और अंग्रेजो से इन घुमंतू जातियों ने लोहा लिया है । देश को स्वतंत्र कराने में इनका बड़ा योगदान दिया। इंडियन फ़ार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि देश में 15 करोड़ घुमंतू जाति के लोग है। उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देकर मुख्य धारा में लाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस मौके पर व्यास सेवा संस्थान की ओर से बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। घुमंतू उत्थान न्यास के महानगर प्रमुख राकेश शर्मा सबका आभार जताया।

सावन मास में राजगढ़ धाम के रविवारीय मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब


अजमेर।
समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सबसे पहले मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षों से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में देश-प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं में सैकड़ो महिलाओं, पुरूषों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।

रविवारीय मेेले में श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से आरम्भ हो गया जो कि रविवार शाम तक अनवरत चलता रहा। नागौर, सीकर, झुंझंनू व केसरपुरा से आए श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर ड़ीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा भैरव व मां कालिका के झण्डे़ चढाए।

धाम पर भारी भीड़ के चलते मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था। तेजा चौक से लेकर पावर हाउस राजगढ़ तक करीब एक किलोमीटर तक जाम जैसे हालात बने रहे। नसीराबाद थाना प्रभारी महावीर मीणा के साथ चौकी प्रभारी भौम सिंह, पुलिस लाइन्स का जाप्ता तैनात रहा।

नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक विजय सांखला ने भी मौके पर पहुंच कर व्यवस्था को सम्भाला। रविवार को बारीश के मौसम के चलते धाम पर आए हुए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पडा। भक्तों ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।

दिल्ली में भारी बारिश, टूटा 41 साल का रिकॉर्ड,जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में भारी से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना को लेकर रविवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

दिल्ली में रविवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुयी। यहां पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो 41 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 25 जुलाई 1982 को यहां 169.9 मिमी बारिश हुई थी।

इस बीच शनिवार को रिकॉर्ड बारिश के बाद कनॉट प्लेस के गलियारों से लेकर लुटियंस दिल्ली के चौड़े रास्ते राष्ट्रीय राजधानी की हर सड़कें जलमग्न हो गईं। जलजमाव के कारण मिंटो ब्रिज को बंद करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जलजमाव की लगभग 200 शिकायतें मिलीं।

आईटीओ, मजनू का टीला, रोहतक रोड, रिंग रोड, पांडव नगर अंडरपास, पुराना किला रोड, सरिता विहार चौक और मथुरा रोड पर प्रगति मैदान में पानी भरने की सूचना मिली है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को जलभराव की कुल 56 शिकायतें मिलीं। मौसम विभाग के अनुसार गुड़गांव में भी बारिश हुई और रविवार को यहां सुबह आठ बजे तक 71 मिमी बारिश हुई। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, जम्मू- कश्मीर के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है, जिसके कारण कल दिल्ली सहित कई जगहों पर भारी बारिश हुई। भूस्खलन और भूस्खलन के बाद अचानक आई बाढ़ से शिमला, सिरमौर, लाहौल, स्पीति, चंबा और सोलन में कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग नेहिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विभाग ने राजसमंद, जालौर, पाली, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर और कोटा सहित राजस्थान के नौ से अधिक जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। वहीं दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक के भी कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों- कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

हरमनप्रीत कौर का अर्द्धशतक, बांग्लादेश पर भारत की आसान जीत

ढाका। कप्तान हरमनप्रीत कौर (54 नाबाद) के अर्द्धशतक और स्मृति मंधाना (38) के साथ उनकी 70 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले महिला टी20 में रविवार को बांग्लादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने भारत के सामने 115 रन का मामूली लक्ष्य रखा, जिसे हरमनप्रीत की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत ने इस एकतरफा जीत में 35 गेंद पर दो छक्कों और छह चौकों की सहायता से नाबाद 54 रन बनाते हुए मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। मंधाना लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गयीं, लेकिन हरमनप्रीत ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और रनों पर लगाम कसते हुए पावरप्ले में शमीमा सुल्तान (13 गेंद, 17 रन) का विकेट निकाला। शुरुआती चार ओवरों में मात्र 16 रन बनने के बाद शमीमा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं मिन्नू मणि को एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर वह जेमिमा रॉड्रिग्स को कैच देकर पवेलियन लौट गई।

पावरप्ले के बाद साथी रानी ने सातवें ओवर में अमनजोत कौर को तीन चौके लगाकर रनगति बढ़ाना चाही लेकिन वह भी आउट होने से पहले 26 गेंद पर 22 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश की पारी में बड़ी साझेदारियां न होना उनकी सबसे बड़ी समस्या रही। कप्तान निगार सुल्तान सात गेंद पर दो रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शोर्ना अख्तर के साथ चौथे विकेट के लिए 21 रन जोड़ने के बाद शोभना मोस्तरी भी रनआउट हो गयीं।

शोभना ने 33 गेंदें खेलीं लेकिन वह दो चौकों की मदद से 23 रन ही बना सकीं। शोर्ना ने अंततः रितु मोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रितु (13 गेंद, 11 रन) आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट हो गयीं, जबकि शोर्ना 28 गेंद पर दो छक्कों की सहायता से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। मिन्नू ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि पूजा वस्त्राकर (चार ओवर, 16 रन) और शेफाली वर्मा (तीन ओवर, 18 रन) को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।

भारत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरीं शेफाली वर्मा को मारूफा अख्तर ने शून्य रन पर पगबाधा आउट किया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 14 गेंदें खेलकर दो खूबसूरत चौके लगाए, लेकिन सुल्ताना खातून की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वह भी सिर्फ 11 रन ही बना सकीं। मंधाना ने हालांकि दूसरे छोर से अपना प्रहार जारी रखा और भारत ने पावरप्ले में 41 रन बना लिए।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने स्पिन के प्रयोग से भारत की रनगति पर लगाम लगानी चाही, हालांकि हरमनप्रीत और मंधाना नियमित अंतराल पर चौके लगाकर पारी को आगे बढ़ाते रहे। मेज़बान टीम के पास 12वें ओवर में हरमनप्रीत को आउट करने का मौका था लेकिन सुल्ताना खातून अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक सकीं।

हरमनप्रीत ने जीवनदान मिलने के फौरन बाद 13वें ओवर में राबिया खान को एक छक्का और एक चौका जड़ा। अगले ओवर में आगे बढ़कर खेलने की कोशिश करते हुए मंधाना (34 गेंद, पांच चौके, 38 रन) आउट हो गईं, जिसके बाद हरमनप्रीत ने यास्तिका भाटिया (नौ नाबाद) के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

यूनियन बैंक आफ इंडिया ने बीमा राशि के क्लेम का चेक सौंपा

0

अजमेर। यूनियन बैंक आफ इंडिया की नया बजार स्थित शाखा ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं लोन सुरक्षा योजना के तहत बीमा का क्लेम की दो लाख रुपए राशि का चेक मृतक विजय कुमार गोर के परिजनों को प्रदान किया गया।

शाखा प्रबंधक रविन्द्र पालडिया ने बताया कि बैंक के ग्राहक विजय कुमार गोर का गत 12 अप्रेल को निधन हो गया था। मृतक ने सालाना 420 रुपए प्रीमियम राशि का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा कवच एवं बैंक से लिए गए लोन के तहत भी लोन सुरक्षा योजना के अन्तर्गत एसयूडी लाइफ इंश्युरेंस कंपनी द्वारा लगभग 21.18 लाख भी बीमा राशि के रूप में प्रदान की गई। जीवन बीमा (एसयूडी लाइफ) के जरिए 3.60 लाख रुपए भुगतान किया गया। इस तरह अब तक लगभग 26.70 लाख का भुगतान किया जा चुका है।

इस अवसर पर केन्द्रीय आयुक्त संजय डाबी, मुख्य प्रबंधक गिरधारी लाल डोई, जितेन्द्र सोनगरा, निक्कू कुमारी, स्टार यूनियन डाइची लाइफ प्रतिनिधि व बैंक शाखा स्टाफ मौजूद रहा।

‘गुरुजी’ को लेकर फर्जी बयान पर दिग्विजय सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

इंदौर/नई दिल्ली। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेश जोशी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोळवलकर ‘गुरुजी’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी बयान साझा किए जाने को लेकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंदौर के सुदामा नगर निवासी जोशी ने शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे तुकोगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 469, 500 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। जोशी ने पुलिस रिपोर्ट में कहा है कि विश्व के सबसे बड़े निस्वार्थ समाजसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध विद्वेषपूर्ण तरीके से दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और हिन्दुओं में शत्रुता, घृणा एवं वैमनस्यता पैदा कर आपस में उकसाने एवं वर्ग संघर्ष के उद्देश्य से जानबूझकर किए गए पोस्ट से उनकी, आरएसएस के स्वयंसेवकों और हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था आहत हुई है।

कल अपराह्न करीब चार बजे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्विटर पर एक कथित अखबारी कतरन को साझा करते हुए लिखा, गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व ज़मीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए।

कथित अखबारी कतरन में गुरु गोलवलकर को उद्धृत करते हुए छापा गया है – मैं सारी जिन्दगी अंग्रेज़ों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो, ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए।

इस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता झूठ के सहारे सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर उन्हें संबोधित करते हुए लिखा, गोलवलकर गुरुजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहीन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है। संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा फोटोशॉप करके चित्र लगाया हैं। गुरुजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा।

दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर आम लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके ट्वीट को उनकी गरिमा और राजनीतिक हैसियत के प्रतिकूल करार दिया है।

बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से अबतक हिंसा में 35 लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं में कम से कम 35 लोग मारे जा चुके हैं। राज्य में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न हिस्सों में बेलगाम हिंसा देखी गई और चुनाव के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। मारे गए लोगों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष दोनों के प्रति निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ता शामिल हैं।

एक उम्मीदवार सहित तृणमूल कांग्रेस के सबसे अधिक नौ कार्यकर्ता मारे गए जबकि विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो-दो, भारतीय जनता पार्टी का एक और एक अन्य मतदाता मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं का शिकार हो गया। मालदा और दक्षिण 24 परगना में चुनाव के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की जान चली गई। इस तरह चुनाव और इसके बाद हुई हिंसा में मारे गये तृणमूल कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर 11 हो गई।

मुर्शिदाबाद जिला चुनावी हिसा का केंद्र रहा। इसके अलावा मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार के अलावा नादिया तथा उत्तर व दक्षिण 24 परगना हिंसक घटनाओ से प्रभावित थे। शनिवार को चुनाव ड्यूटी से लौटते समय एक डीएसपी रैंक के अधिकारी पर भी हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से मारे गए लोगों की कुल संख्या 35 हो गई है।

कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी उस समय उग्र हो गए जब वह मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शनिवार को जो कुछ हुआ उसके लिए मुख्यमंत्री एवं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और हिंसा पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा की जमकर आलोचना की। शनिवार की अभूतपूर्व हिंसा के विरोध में प्रदेश भाजपा ने रविवार को सड़क जाम किया, टायर जलाए और जुलूस निकाला।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना और नादिया के कुछ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया जहां उन्होंने शनिवार को एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैं वह सब करूंगा जो एक राज्यपाल से अपेक्षित है।

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बेहद असंतोष व्यक्त करते हुए बोस ने कहा कि बड़ी चिंता का विषय है। मैं सुबह से ही इलाके में हूं। लोगों ने मुझसे अनुरोध किया और रास्ते में मेरा काफिला रोक दिया। उन्होंने मुझे हत्याओं के बारे में बताया जो उनके आसपास हो रही है। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे गुंडे उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने नहीं दे रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है। चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए, गोलियों से नहीं।

राज्यपाल ने अस्पताल में घायल व्यक्ति से भी मुलाकात की और पीड़ित को कोलकाता बेस अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की। बोस ने पूछा कि लोकतंत्र के रक्षकों की रक्षा कौन करेगा। चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आता, फिर भी (चुनाव) आयुक्त चुप्पी साधे हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से हत्याओं और हिंसा की खबरें आ रही हैं। उन्होंने पूछा कि आम लोगों की रक्षा कौन करेगा? चुनाव आयोग चुप क्यों है? मैंने उनसे जवाब देने को कहा है कि लोगों और लोकतंत्र की रक्षा करने वाला कौन है।

दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक संग थाइलैंड में मनाई शादी की सालगिरह

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पति विवेक दहिया के साथ शादी की सातवीं सालगिरह थाइलैंड में मनाई।

दिव्यांका ने अपने पति विवेक के साथ शादी की सालगिरह पर थाईलैंड में एक रोमांटिक सी-साइड डिनर एन्जॉय किया। इस एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का रोमांटिक वीडियो सामने आया है। दिव्यांका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी झलक भी दिखाई है। उन्होंने अपने स्पेशल मोमेंट का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि विवेक ने समंदर के किनारे अपनी लेडी लव दिव्यांका के लिए एक रोमांटिक डिनर डेट का अरेंजमेंट किया था।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पति को प्यार भरे अंदाज में एनिवर्सरी की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,साल्ट-किस्ड हवा हमारी प्रेम कहानी की कहानियां फुसफुसाती हैं, एक रोमांटिक सी-साइड डिनर के साथ हम अपनी सालगिरह का जश्न मना रहे हैं। सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यार। विवेक ने भी पत्नी के साथ अपनी थाईलैंड ट्रिप से कई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कपल एक-दूसरे के प्यार में खोया हुआ दिख रहा है।

इन फोटोज के साथ विवेक ने कैप्शन में लिखा, ट्रेवल और एडवेंचर में मेरे साथी के लिए – आपके साथ दुनिया खूबसूरत है। यहां 7 साल पूरे होने जा रहे हैं, जो एक पल में बीत गए।

दुनिया के हर सात अनपेक्षित गर्भधारण में से एक भारत में होता है: विशेषज्ञ

जालंधर। राष्ट्रीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच) के सलाहकार डॉ. नरेश पुरोहित ने कहा है कि दुनिया के सात अनपेक्षित गर्भधारण में से एक भारत में होता है।

डॉ. पुरोहित ने कहा कि 20 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की तुलना में किशोरियों में गर्भावस्था संबंधी समस्याओं के कारण उनकी मृत्यु की आशंका दोगुनी होती है। अनपेक्षित गर्भधारण और उसके बाद होने वाले गर्भपात, देश के समग्र विकास से गहराई से जुड़े हुए हैं।

नवीनतम राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएफएचएस-5) के अनुसार पंजाब में विवाहित महिलाओं के बीच गर्भनिरोधक उपायों की अधूरी आवश्यकता की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। महिलाएं और किशोरियां गर्भाधान से बचना चाहती हैं लेकिन किसी भी तरीके का उपयोग नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि 15 से 49 वर्ष की विवाहित महिलाओं में परिवार नियोजन की अधूरी आवश्यकता का प्रतिशत 2015-16 में दर्ज चार प्रतिशत से बढ़कर 9.7 फीसदी हो गया है।

डॉ. पुरोहित ने कहा कि परिवार नियोजन की अधूरी आवश्यकता से तात्पर्य उन महिलाओं से है, जो गर्भनिरोधक का उपयोग नहीं कर रही हैं, लेकिन अगले बच्चे के जन्म में अंतर रखकर या बच्चे पैदा करना पूरी तरह से रोककर प्रजनन स्थगित करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को गर्भवती होने का खतरा है, गर्भनिरोधक का उपयोग नहीं कर रही हैं, और या तो अगले दो वर्षों के भीतर गर्भवती नहीं होना चाहती हैं या अनिश्चित हैं कि वे गर्भवती होना चाहती हैं या नहीं, तो उन्हें ‘अधूरी जरूरत’ माना जाता है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 41 प्रतिशत जिलों में, ऐसी विवाहित महिलाओं को गर्भनिरोधक और अंतराल दोनों की आवश्यकता का प्रतिशत राज्य के समग्र औसत से अधिक पाया गया।

डॉ.पुरोहित ने बताया कि एनएफएचएस-5 के अनुसार पंजाब के बठिंडा में कुल अधूरी आवश्यकता का उच्चतम प्रतिशत 17.7 दर्ज किया गया, इसके बाद फरीदकोट में ऐसी महिलाओं का प्रतिशत 15.7 प्रतिशत, फिरोजपुर में 15.4 प्रतिशत, जालंधर में 13.4 प्रतिशत, मोहाली में 12.3 प्रतिशत, गुरदासपुर में 11.9 प्रतिशत था। राज्य में परिवार नियोजन के तरीकों का उपयोग नहीं करने वाली केवल 21.7 प्रतिशत महिलाओं से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन असमय मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को रोकता है और सभी महिलाओं (और उनके सहयोगियों) को जन्म अंतर के लिए एक विश्वसनीय तरीका प्रदान करके घर में नवजात शिशुओं और अन्य बच्चों के लिए बेहतर पोषण सुनिश्चित करता है। यह उन्हें यह चुनने की भी अनुमति देता है कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है। यह एक परिवार के आकार पर निर्णय लेेने में भी मदद करता है।

देरी से विवाह और शिक्षा तक पहुंच जैसे अन्य हस्तक्षेपों के साथ परिवार नियोजन, महिलाओं और लड़कियों को उनके जीवन और अन्य मसलों पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है। यह लोगों को उनकी पूर्ण शैक्षणिक, पेशेवर और व्यक्तिगत क्षमता तक पहुंचने में सहायता करता है।

उन्होंने बताया कि आधुनिक गर्भनिरोधक केवल परिवार नियोजन के एक उपकरण से कहीं अधिक है। सक्षम स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा समकालीन गर्भनिरोधक के मॉनिटर किए गए उपयोग से मासिक धर्म को विनियमित करने, असुविधा को कम करने और उन लड़कियों और महिलाओं में रक्तस्राव की अवधि को कम करने में मदद मिल सकती है जिनकी अवधि अत्यधिक लंबी, अनियमित या दर्दनाक होती है।

यह महिलाओं को बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, स्कूल या काम के दिन ‘मिस’ कम करने और दैनिक जीवन में अधिक सक्रिय होने में सक्षम बनाता है, जो सभी उनके सशक्तिकरण और मानव पूंजी क्षमता में योगदान करते हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छा से पहले माता-पिता नहीं बनने या अनियोजित बच्चे पैदा करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के साथ-साथ परिवार पर वित्तीय बोझ और महिलाओं के करियर पर असर पड़ सकता है और निराशा, अवसाद और आत्म-सम्मान की हानि जैसे मनोवैज्ञानिक परिवर्तन हो सकते हैं।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के प्रति लोगों में भारी उत्साह

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा आम आदमी तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई अनूठी पहल जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।

इस प्रतियोगिता के शुरुआती एक दो दिन में ही प्रदेश की जनता में इसके प्रति भारी उत्साह है और लोगों में जनसम्मान जयराजस्थान का प्रयोग करते हुए अपने दो सोशल मीडिया हैंडल पर राज्य की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो अपलोड करने की होड़ लगी हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस प्रतियोगिता के पहले दिन से ही प्रदेश की जनता में भारी उत्साह है और इन योजनाओं की जानकारी से संबंधित वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं।

गहलोत ने इन योजनाओं और आमजन को इनका वास्तविक लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए महंगाई राहत शिविरों के बाद शुक्रवार को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत की। प्रचार के दौर में गहलोत सरकार की ऐतिहासिक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित ऐसी कई जनहितकारी योजनाएं हैं जिनकी जानकारी के अभाव में लोग इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं लेकिन पहली बार देखने को मिल रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं इतने सक्रिय हैं कि अपनी योजनाओं का फायदा प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए न केवल निगरानी रख रहे है बल्कि स्वयं रात दिन एक कर रहे हैं।

हाल में पैर फिसल जाने से श्री गहलोत के दोनों पैरों के अंगूठे में चोट लगने के बावजूद वह मुख्यमंत्री निवास से ही सक्रिय है और उनका बराबर उसी प्रकार लोगों से मिलना जुलना जारी है और वह सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के भरसक प्रयास कर रहे हैं।

गहलोत का कहना है कि उनका हमेशा जनता की सेवा करना ध्येय रहा है और महंगाई के दौर में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए न केवल योजनाएं बनाई हैं बल्कि इन्हें धरातल पर लागू करना भी सुनिश्चित किया गया है और इसी के तहत वह काम कर रहे हैं और लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के बाद अब जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन कर सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लोगों तक फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने इस प्रतियोगिता का आगाज करते समय भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए संचालित दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे, इसके लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरूआत की है। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से जहां महंगाई राहत अभियान में आमजन की सहभागिता निरन्तर बनाए रखने में सहायता मिलेगी वहीं लोगों को सरकार की अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।

प्रदेश में संचालित महंगाई राहत शिविरों के प्रति भी लोगों ने भारी उत्साह दिखाया और अब तक प्रदेश के लगभग एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने इसमें अपना पंजीकरण कराया है और अब शेष रहे लगभग 15 लाख परिवारों को भी जोड़ने का काम इस वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से हो सकेगा।

इस प्रतियोगिता में चयन की प्रक्रिया के लिए प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिये एक स्क्रीनिंग पैनल बनाया गया है। अपलोड होने वाले वीडियोज की स्क्रीनिंग इस पैनल के द्वारा करके चयनित श्रेष्ठ वीडियोज को द्वितीय स्तरीय चयन समिति (राज्य स्तरीय चयन समिति) को अग्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तरीय समिति अग्रेषित वीडियोज में से विजेताओं का चयन करेगी। वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

प्रत्येक दिन की प्रतियोगिता का परिणाम दो दिन बाद जारी किया जाएगा। परिणाम प्रकाशित होने के दिन ही विजेताओं के बैंक खातों में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।