Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 132 -
होम ब्लॉग पेज 132

राजस्थान आवासन मंडल में 311 पदों पर होंगी भर्तियां

जयपुर। प्रदेश के युवाओं के लिए राजस्थान आवासन मंडल विभिन्न संवर्गों के 311 पदों के लिए जल्द ही भर्ती निकालेगा।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल में कई दशकों के बाद इतनी बड़ी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंडल ने भवन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम किए हैं उसी तरह पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संचालित होंगी।

अरोड़ा ने बताया कि इसके तहत प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक के 4 राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगा।

जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए सी डैक भर्ती कराएगा।

ब्राजील में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के उत्तर-पूर्वी राज्य पर्नामबुको की राजधानी रेसिफ़ में एक इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

पॉलिस्ता नगरपालिका के अंतर्गत आने वाली यह इमारत अज्ञात कारणों से शुक्रवार सुबह ढह गई थी। दमकल विभाग ने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस दुर्घटना के बाद शुक्रवार को सात लोग मृत पाए गए जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और बचाव दल ने शनिवार को तीन और शव बरामद किए।

अदालत के आदेश के बाद 2010 में इस इमारत को लोगों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन 2012 के बाद से इसमें कई परिवार अवैध रूप से निवास कर रहे हैं। दमकल विभाग के अनुसार, इस दुर्घटना आठ अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गए जबकि अन्य चार आंशिक रूप से नष्ट हुए।

पाकिस्तान में वैन में आग लगने से 7 लोगों की मौत, 14 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में शनिवार को एक यात्री वैन में आग लग गई जिसमें जलकर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने रविवार को दी।

पुलिस ने स्थानीय मीडिया से कहा कि यह दुर्घटना पूर्वी पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले के भलवाल शहर में वैन में लगे गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण हुई जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार इसमें कम से कम 14 यात्री जलने से घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इस आग में कई शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती थी।

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू प्राप्त किया। बचावकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा पदों के साक्षात्कार 10 जुलाई से शुरु होंगे

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा पदों के साक्षात्कार 10 जुलाई से शुरु होंगे। अजमेर मुख्यालय पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के लिए साक्षात्कार का पहला चरण सोमवार से शुरू होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 988 पदों के लिये गतवर्ष 20 एवं 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी और 30 अगस्त को परिणाम घोषित किए गए थे। घोषित परीणाम के जरिए 2174 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए। इन्हीं सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का चरणबद्ध कार्य कल से अजमेर मुख्यालय पर होगा।

उल्लेखनीय है कि 988 पदों की भर्ती में 363 आरएएस तथा 625 अधीनस्थ सेवाओं से जुड़ी है।अभ्यर्थी भी लम्बे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

देहरादून : तीर्थयात्रियों से भरा वाहन गंगा में गिरा, 6 यात्री लापता, रेस्क्यू जारी

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए विभिन्न राज्यों के तीर्थयात्रियों से भरा एक वाहन रविवार सुबह गंगा नदी में गिर गया। हादसे के बाद पांच लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि छह यात्री अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आज तड़के 3 बजे चौकी ब्यासी, थाना मुनि की रेती पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहा थी, मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर, गंगा नदी से पांच व्यक्तियों को बाहर निकाला है। उन्होंने बताया कि वाहन में चालक सहित कुल 11 यात्री सवार थे।

भुल्लर ने बताया कि बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे (46), निवासी बदरपुर, दिल्ली, आकाश (22) पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार (27)पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी शाहपुर, पंजाब, रोशन कुमार (25) पुत्र सुबोध, निवासी नालंदा, बिहार, और हरियाणवी पत्नी रवि सिंह (25), निवासी हैदराबाद को सकुशल निकाल लिया गया है। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, चालक सहित अन्य छह लोगों की तलाश जारी है। जिनका नाम, पता रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा अभिजीत त्यागी, निवासी भोजपुर, भजन गढ़, दिल्ली, अतुल सिंह पुत्र विनोद, निवासी शिवपुरी, बिहार, अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह, निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद और मैक्स वाहन चालक नाम, पता अज्ञात अभी लापता हैं। इनकी तलाश लगातार जारी है।

रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है। आठ जुलाई को वे सभी सोनप्रयाग से समय रात्रि 8 बजे एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे एवम आज तड़के तीन बजे के करीब मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से बारिश में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी।

दिग्विजय सिंह झूठ के सहारे सामाजिक विद्वेष फैला रहे हैं : संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोळवलकर ‘गुरूजी’ के कथित बयान को सोशल मीडिया पर साझा किए जाने पर गहरी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज कहा कि कांग्रेस नेता झूठ के सहारे सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर उन्हें संबोधित करते हुए लिखा कि गोलवलकर गुरूजी के संदर्भ में यह ट्वीट तथ्यहीन है तथा सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने वाला है। संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह झूठा फोटोशॉप करके चित्र लगाया हैं। गुरूजी ने कभी भी ऐसे नहीं कहा। उनका पूरा जीवन सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने में लगा रहा।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्विटर पर एक कथित अखबारी कतरन को साझा करते हुए लिखा कि गुरु गोलवलकर जी के दलितों पिछड़ों और मुसलमानों के लिए व राष्ट्रीय जल जंगल व ज़मीन पर अधिकार पर क्या विचार थे अवश्य जानिए।

कथित अखबारी कतरन में गुरु गोलवलकर को उद्धृत करते हुए छापा गया है -मैं सारी जिन्दगी अंग्रेज़ों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो, ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए। दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर आम लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके ट्वीट को उनकी गरिमा और राजनीतिक हैसियत के प्रतिकूल करार दिया है।

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसा, 13 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए एक चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बेलगाम हिंसा देखी गई। इस हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष दोनों से जुड़े 13 लोगों की जान चली गई।

हिंसा में एक उम्मीदवार सहित आठ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गए, भारतीय जनता पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई एम) के दो-दो और कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हिंसक घटनाओं का शिकार हो गए। नादिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर और कूच बिहार जिले हिंसा की चपेट में आए।

हिंसक झड़पों में कई लोग घायल हुए इसके अलावा कम से कम दो मतदान केंद्रों पर मतपेटियाँ नष्ट हो गईं। इस बीच शाम 5 बजे तक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 66 फीसदी मतदान हुआ। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं वही करूंगा जो एक राज्यपाल से अपेक्षित है।

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बेहद असंतोष व्यक्त करते हुए बोस ने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है। मैं सुबह से ही मैदान में हूं। लोगों ने मुझसे अनुरोध किया और मेरे काफिले को रास्ते में रोक दिया। उन्होंने मुझे हत्याओं के बारे में बताया। उनके आसपास हो रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे गुंडे उन्हें मतदान केंद्रों पर जाने नहीं दे रहे हैं। यह हम सभी के लिए बहुत चिंता का विषय है। यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है। चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए, गोलियों से नहीं।

पश्चिम बंगाल में गत आठ जून को पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से राज्य में हिंसा की घटनाएं देखी जा रही हैं। शनिवार को बोस ने उत्तर 24 परगना और नादिया के कुछ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की।

राज्यपाल ने अस्पताल में घायल व्यक्ति से भी मुलाकात की और पीड़ित को कोलकाता बेस अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की। बोस को नादिया जाते समय बासुदेबपुर के पास रोका गया, जहां विपक्षी दलों के समर्थकों ने धांधली और हिंसा की शिकायत की।

राज्यपाल ने पूछा कि लोकतंत्र के रक्षकों की रक्षा कौन करेगा? चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आता, फिर भी आयुक्त चुप्पी साधे हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें बताया गया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से हत्याओं और हिंसा की खबरें आ रही हैं। बोस ने जोर देकर कहा कि आम लोगों की रक्षा कौन करेगा। चुनाव आयोग चुप है। मैंने उनसे जवाब मांगा है कि लोगों और लोकतंत्र की रक्षा कौन करेगा।

राज्य में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 या 355 लागू करने की मांग करते हुए विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि केवल मतपेटियां ही नहीं, लोकतंत्र भी गटर में चला गया है, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है।

नंदीग्राम के विधायक अधिकारी ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव – लोकतंत्र का कार्निवल। ममता बनर्जी के गुर्गे और भाड़े के हत्यारे तथा राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा राज्य भर में उनकी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। यह उनका लोकतंत्र मॉडल है। उन्होंने लोगों और अपने समर्थकों से कालीघाट चलो का आह्वान किया और चाहे जो भी हो, वहां से ईंटें हटा दो। उन्होंने गरजते हुए कहा कि अगर गोलीबारी हुई तो मैं मार्च का नेतृत्व करूंगा। मैं बंगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए सामना करने के लिए तैयार हूं।

मैंने लोकतंत्र को बचाने के लिए उनकी पार्टी (टीएमसी) और दोस्ती छोड़ दी, और राज्य में धारा 356 या 355 लगाने की मांग की। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिल्ली क्या कहती है, लेकिन मैं उन अनुच्छेदों को लागू करने और ‘कालीघाट चलो’ का नेतृत्व करने और वहां से बाधायें हटाने की मांग करता हूं। अधिकारी ने कहा कि भले ही गोलीबारी में 10-20 लोग भी मारे जाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं बंगाल में लोकतंत्र बहाल करना चाहता हूं।

मजूमदार ने कहा कि बंगाल एकमात्र ऐसी जगह है जहां हम मतदान के दिन मतदान प्रतिशत के बजाय मारे गए लोगों की संख्या की गिनती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में कोई भी जगह हिंसा और धांधली के बिना नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी की गुंडागर्दी ने सभी सीमाएं पार कर दी है और अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में खुलेआम मतपत्र लूटकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है, उन्होंने कहा कि दीदी और उनके गुंडों की मतदान का मजाक उड़ाने की शैली कभी निराश नहीं करती है। कूचबिहार जिले में मतपेटियों में आग लगा दी गई है। मतदान अधिकारी भाग गए हैं।

उन्होंने पूछा कि राज्य का चुनाव आयुक्त (एसईसी) कहां है? मजूमदार ने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद एसईसी पूरी तरह विफल रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने आगे आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बनर्जी को शर्म आनी चाहिए। राज्य में लोकतंत्र गायब हो गया है और यह भारत के चुनावी इतिहास का एक काला अध्याय है। एसईसी अदालत के आदेशों के बावजूद केंद्रीय बलों को तैनात करने में विफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरी तरह से मजाक है। उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि अदालतों के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए कि एक ओर, एसईसी केंद्रीय बलों को तैनात करने में अनिच्छुक है, उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, नागरिक स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया जाता है। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि राज्य सरकार और एसईसी ने अदालतों को धोखा दिया है।

बालुरघाट से भाजपा सांसद ने पूछा कि क्या एसईसी चुपचाप टीएमसी गुंडों को बूथ कैप्चरिंग की सुविधा दे रही है? यह आरोप लगाते हुए कि कूचबिहार के फलीमारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की हत्या कर दी गई, उन्होंने पूछा कि क्या इसीलिए मुख्यमंत्री ममता केंद्रीय बलों की तैनाती का विरोध कर रही थीं ताकि उनके गुंडों को विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या करने की खुली छूट मिल सके?

यह कहते हुए कि टीएमसी केवल हिंसा, हत्या और बूथ कैप्चरिंग की भाषा जानती है, मजूमदार ने इन हत्याओं के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एसईसी को जिम्मेदार ठहराया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय बलों की विफलता है। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश उनके समर्थक थे। उन्होंने राज्यपाल को ‘भाजपा एजेंट’ बताया और आरोप लगाया कि श्री बोस आज भी सड़कों पर प्रचार कर रहे हैं।

घोष ने कहा कि बोस को 11 जुलाई के बाद बैग और सामान के साथ तैयार रहना चाहिए, जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। पार्टी ने आरोप लगाया कि जो लोग लोकतंत्र के सिद्धांतों की वकालत करते थे, वे ही इसके पतन के लिए जिम्मेदार हैं। बिद्यानंदपुर ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान पर उत्तर दिनाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बेरहमी से हमला किया गया। केंद्रीय बलों का कहीं पता नहीं है।

पार्टी ने ट्वीट किया कि बरोज ग्राम पंचायत, भगवानपुर-द्वितीय ब्लॉक में, भाजपा विधायक रबींद्रनाथ मैती को सीआरपीएफ की मदद से बूथ पर कब्जा करते देखा गया। हमारे समर्थकों पर भाजपा के गुंडों द्वारा अत्याचार और हमला किया जा रहा है। इस बीच, सीआरपीएफ एक मूकदर्शक की भूमिका निभाती है।

सोनभद्र में दलित युवक से जूता चटवाने के मामले में संविदाकर्मी अरेस्ट

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और जूता चटवाने के आरोप में पुलिस ने बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दलित युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है हालांकि पुलिस को पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने का इंतजार है।

दरअसल सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे जिसमें आरोपी लाइनमैन दलित युवक राजेंद्र का हाथ पकड़ कर उसे जमीन पर पटक देता है और उसके सीने पर चढ़ जाता है। दूसरे वीडियो में लाइनमैन एक कुर्सी पर बैठा है और राजेंद्र झुककर उसके जूते चाट रहा है। जूते चटवाने के बाद लाईनमैन उससे उठक बैठक करवा रहा है।

पुलिस क्षेत्रधिकारी घोरावल अमित कुमार ने बताया की राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र अपने मामा के घर शाहगंज थाना के बालडीह गांव आया हुआ था। छह जुलाई को शाम चार बजे उसके मामा के घर पर बिजली के तार में कुछ खराबी आ गई थी जिसको वह ठीक कर रहा था कि बिजली विभाग में संविदा पर कार्य कर रहा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल वहां आया और राजेंद्र को मारने पीटने लगा। उसने राजेन्द्र को जमीन पर पटक दिया और सीने पर बैठ कर मारा पीटा। बाद में लाइनमैन ने राजेंद्र से अपना जूता भी चटवाया और उठक बैठक भी करवाई।

इस घटना के दो वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कुछ लोगों ने दोनों वायरल वीडियों को पुलिस विभाग को ट्वीट कर दिए। ट्वीट के बाद पुलिस शाहगंज थाना पर संविदा लाइनमैन ओहढ़था गांव निवासी तेजबली सिंह पटेल पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की और वीडियो के आधार पर लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया।

अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 79852 घरों में बिजली पहुंचाने सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 79 हजार 852 घरों में बिजली पहुंचाने, आधुनिक उपकरणों से वन्यजीवों की निगरानी मजबूत करने सहित विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के सात जिलों के 79 हजार 852 घर शीघ्र ही बिजली से रोशन होंगे और गहलोत ने ऐसे अविद्युतीकृत घरों में बिजली पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कार्य पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत किया जाएगा। गहलोत के निर्णय से सौभाग्य योजना की समाप्ति व प्रदेश में 31 मार्च 2019 के बाद विद्युतीकरण से वंचित रहे घरों में बिजली पहुंचाई जाएगी। इस कार्य हेतु 282.12 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा व्यय किए जाएंगे।

विद्युतीकृत होने वाले घरों में बांसवाड़ा जिले के 14990, डूंगरपुर जिले के 4189, नागौर जिले के 15615, प्रतापगढ़ जिले के 890, राजसमंद जिले के 9501, सीकर जिले के 77 तथा उदयपुर जिले के 34590 घर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

प्रदेश में वन्यजीवों की निगरानी आधुनिक तकनीक युक्त उपकरणों से करने के साथ ही वन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए वायरलेस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने और उपकरणों की खरीद के लिए 15 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

इस निर्णय से ड्रोन के माध्यम से सीडिंग के साथ वायरलेस सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। टै्रप कैमरों से वन्यजीवों की निगरानी की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वर्ष 2023-24 के बजट इस संबंध में घोषणा की थी।

अशोक गहलोत ने जयपुर के श्री गोविन्द देव जी मंदिर में विभिन्न विकास कार्यां के लिए 20.30 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। गहलोत ने बीकानेर के श्री राजरतन बिहारी मंदिर में भी जीर्णोद्धार एवं सुविधाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। इसमें 3.62 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दोनों ही जगह राशि पर्यटन विकास कोष से खर्च की जाएगी। गहलोत के इन निर्णयों से इन मंदिरों का सौन्दर्यीकरण, मंदिर मार्गां एवं जन सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। श्रद्धालुओं को भी दर्शन में सुगमता होगी।

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत ने बजट में 100 करोड़ रुपए की लागत से श्री गोविंद देव जी मंदिर परिसर में भव्य कॉरिडोर व अन्य विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की थी। यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ेगी।

राजस्थान में कांग्रेस का जाना तय : प्रधानमंत्री मोदी

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, आपसी खींचतान में विकास को ठप कर देने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता जनार्दन ही फैसला करेगी और इस कारण राज्य में कांग्रेस सरकार का जाना तय है।

मोदी शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान को एक स्थिर एवं डबल इंजन की सरकार चाहिए, परिवार वाद नहीं विकासवाद चाहिए। उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि यह उत्साह बताता है कि राजस्थान में मौसम का पारा ही नहीं चढा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ चुका है। जब जनता का पारा चढ जाता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सता के बदलते वक्त नहीं लगता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गलती राजस्थान के लोगों की नहीं हैं, गलती कांग्रेस सरकार की है। कांग्रेस सरकार चार सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है यह बात कांग्रेस के नेता भी अच्छी तरह जानते है और राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां सरकार अभी से बाय बाय के मोड में आ गई हैं। कुछ मंत्री एवं विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने घरों में शिफ्ट होने लगे है। अपनी हार पर इतना भरोसा कांग्रेस के नेता ही कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है, अपनी हार के डर से कांग्रेस ऐसा ही कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसलिए कांग्रेस राजस्थान के लोगों को गुमराह करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि कांगेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान, लूट का बाजार। इन दिनों बड़े वादे किए जा रहे है इसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के अलावा ओर कुछ नहीं है इसका सबसे ज्यादा शिकार राज्य का किसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि विकास पूरी तरह से जनता तक तब पहुंच पाता है जब देश और प्रदेश की दोनों सरकारें साथ मिलकर इमानदारी से काम करे लेकिन राजस्थान में पिछले चार वर्ष में हालात इसके उलट रहे हैं। दिल्ली से योजनाए राजस्थान में भेजते है मगर जयपुर में कांग्रेस का पंजा झपटा मार देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को लोगों की दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है।

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सारे मंत्री भी आपस लड़ रहे है कि इस विभाग में लूट का काम मुझे मिले। इस खींचतान में मुख्यमंत्री अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग राजस्थान का भला कर सकते हैं। इन लोगों से राजस्थान के विकास की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने राजस्थान में कांगेस की एक और पहचान भ्रष्टाचार, अपराध एवं तुष्टीकरण बताते हुए कहा कि हालात यह है कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नम्बर एक है। राजस्थान शांति एवं सौहार्द के रुप में जाना जाता था लेकिन आज आए दिन सांप्रदायिक घटनाएं हो रही है और सरकार तुष्टीकरण में लगी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एवं दुष्कर्म के मामले में राजस्थान सबसे आगे हैं। हालात यह है कि यहां रक्षक ही भक्षक बने रहे हैं। बलात्कार एवं हत्या के आरोपियो को बचाने में पूरी सरकार जूटी हुई नजर आती है। वोट बैंक की राजनीति के लिए बेटियों पर गलत नजर डालने वालों का कांग्रेस संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन राजस्थान के लोग अब ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सिस्टम इतना बेखोफ हो गया है कि पेपर लीक की एक अलग से इंडस्ट्री खुल गई है। अब तक सत्रह बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है और युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हर जगह स्कूल कालेज राजनीति से बाहर रखे जाते है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की लूट ने शिक्षण स्ंस्थाओं को भी नहीं बख्शा है। शिक्षक मुख्यमंत्री के सामने आकर कह रहे है कि तबादलों के लिए खुली घूस चल रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता ने किसानों का कर्जा माफ कराने की दस दिन में कसम खाई थी, दस दिन, दस माह और अब चार साल हो गए कोई कर्ज माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसान इतनी बड़ी मात्रा में बाजरा उत्पादन करते है। हमने मोटे अनाज को श्री अन्न के रुप में प्रमोट किया है और इसे पूरी दुनिया में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बाजरा हरियाणा में 2350 रुपए प्रति क्विंटल बीका और राजस्थान में किसान इसे 1300 रुपए में बेचने में मजबूर हो गया।

मोदी ने कहा कि हमने राजस्थान के किसानों के लिए नर्मदा का पानी पहुंचाया, जिसे भी रोकने में कोई कसर नहीं रखी। उन्होंने कहा कि किसानों से यही नफरत कांग्रेस की फितरत है यही इनकी हकीकत है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जरुरी होता है सरकार ईमानदार भी हो और सरकार स्थिर भी हो। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा, क्योंकि देश में स्थिर सरकार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में स्थिर एवं डबल इंजन की सरकार को चुना हैं वहां विकास भी तेजी से हो रहा है। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने क्या किया चार साल में, कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। एक दूसरे की टांग खींची जा रही हैं और अपने को मजबूत करने के लिए सौदेबाजी हो रही है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सता में रहती है तो खा खाकर देश को खोखला करती है और सत्ता के बाहर जाते है तो देश को गाली दे देकर बदनाम करते है। इनके नेता विदेश में जाकर भारत को गाली देते है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सेना को नीचा दिखाने के लिए भी क्या कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि सेना कुछ करती है तो कहते है सबूत दिखाओ। कांग्रेस को सेना और सैनिकों से हमेशा दिक्कत रही है। कांग्रेस सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन के लिए भी उनकी उपेक्षा की। हमारी सरकार वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता हे भाजपा एवं कांग्रेस में क्या फर्क है, नीयत में क्या फर्क है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक सीमावर्ती क्षेत्रों को भी जानबूझकर उपेक्षित रखा लेकिन आज हम इन क्षेत्रों को हाईटेक बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इन सब प्रयासों का फायदा तभी मिलेगा जब यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कनेक्टविटी के लिए भाजपा सरकार ने जो किया है उतना काम पहले कभी नहीं हुआ है। गत नौ वर्ष में कोशिश रही है कि ज्यादा से ज्यादा लाभ राजस्थान को मिले।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने चार करोड़ घर बनाये इनमें 30 लाख घर राजस्थान के भाइयों को मिले है। देश में 50 करोड़ गरीबों के बैंकों में खाते खुले उनमें राजस्थान में तीन करोड़ लोगों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली।

उन्होंने कहा कि घर घर पानी पहुंचाने की भाजपा सरकार की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है और जहां राजस्थान को इस मामले में टोप में होना चाहिए था वहां वह सबसे धीमा है। उन्होंने कहा कि देश में 130 जिलों में शतप्रतिशत नल से घर में जल पहुंचा है और इसमें राजस्थान का एक भी जिला शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या राजस्थान के लोगों ने कोई गुनाह किया है, उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है।