Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 133 -
होम ब्लॉग पेज 133

श्रीगंगानगर : सहकर्मी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर थाना में एक बैंक कर्मी युवती ने सहकर्मी पर शादी कर लेने का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करने और ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठ लेने का आरोप लगाया है।

युवती ने बैंक मैनेजर व अन्य व्यक्तियों पर भी मुख्य आरोपी का सहयोग, ब्लैकमेल और परेशान करने का आरोप जडा है। पुलिस ने 23 वर्षीय पीड़ित युवती द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।

डीएसपी अन्नू बिश्नोई द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायसिंहनगर निवासी युवती एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। युवती ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि चक 10 टीके निवासी विकास वर्ष 2013 में उसके घर के पास किराए पर रहता था। तब विकास से जान पहचान हो गई। फेसबुक के जरिए उससे बातचीत होने लगी।

इसी मकान में सुशील बिश्नोई निवासी चक 7 टीके और सुधीर आते रहते थे। सुधीर पंचायत समिति में नौकरी करता है। शहर में रेलवे क्वार्टर में रहने वाला एक रेलवे कर्मचारी भी इस घर में आता था। कई बार विकास ने उसे इन लोगों से मिलवाया। लगभग 4 वर्ष पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने लगा।

पीडिता के मुताबिक विकास हमेशा कहता था कि वह उसे ही शादी करेगा। इसी दौरान अगस्त 2022 में उसकी प्राइवेट बैंक में नौकरी लग गई। विकास वहां पहले से ही कार्यरत था। विकास ने शादी का वादा कर उसे शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में वह लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

इसी दौरान विकास ने उसका वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए। वह इनके आधार पर ब्लैकमेल करने लगा,जिससे वह परेशान हो गई। विकास ने बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि धारा 376-डी, 354 और 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

रायबरेली में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गदागंज इलाके में शनिवार सुबह पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी आठ बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। क‍िसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया गया लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।

घटना के दौरान बच्चों के परिजन अपने अपने कार्यो में व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे हमेशा की तरह तालाब में नहाने लगे लेकिन पिछले कई दिनों की लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब की मिट्टी दलदली हो चुकी थी। बच्चे वक्त की नजाकत भांप नहीं पाए और बारिश के दौरान भी नहाते रहे। नहाते समय एक बच्चा जब डूबने लगा तो उसके और साथी उसे बचाने की कोशिश में मौत के आगोश में समा गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता जल्दी उपलब्ध करा दी जाए।

अमरीकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को सुरक्षा गार्ड ने दिया धक्का

लॉस वेगास। अमरीकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स को, फ्रांसीसी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी विक्टर वेम्बान्यामा को जीत की बधाई देने के दौरान उनके सुरक्षा गार्ड ने पीछे धक्का दे दिया, जिससे गायिका के चेहरे पर मामूली चोटें आई हैं।

इस बीच लॉस वेगास पुलिस का कहना है कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक बास्केटबॉल स्टार के पास जाते समय, सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने के कारण, उन्होंने खुद को हानि पहुंचाने का प्रयास किया।

स्पीयर्स ने आरोप लगाया कि फ्रांसीसी स्पोर्ट्स स्टार वेम्बान्यामा को जीत पर उनकी पीठ को थपथपाने का प्रय़ास किया तो सुरक्षा कर रहे, एक सुरक्षा गार्ड ने अपने हाथ के पिछले हिस्से से उनके चेहरे पर वार किया, जिससे उनका चश्मा टूट गया और वह लगभग जमीन पर गिर पड़ी।

गायिका ने कहा कि उन्होंने वेम्बन्यामा की घटना का विवरण देखा है, जिसने उन्हें अपने साथ हुई घटना का विवरण साझा करने के लिए प्रेरित किया। इस घटना को मशहूर गायिका ने अपना अपमान करना बताया।

खिलाड़ी वेम्बान्यामा ने कहा कि सर, कहकर बुलाने वाले शख्स को सुरक्षा कर्मियों ने पीछे हटा दिया। उसके बाद नहीं पता कि क्या हुआ था। मैं वहां पर रुका नहीं, क्योंकि मैं रात्रि भोजन का आराम से आनंद लेना चाहता था। स्पीयर्स ने कहा कि वह लोगों के सामने एक उदाहरण स्थापित करने का आग्रह करना चाहती थीं और उन्होंने लास वेगास पुलिस विभाग को उनके समर्थन के लिए उनकी सराहना की।

तखतगढ़ में संभावित बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम पहुंची

0

तखतगढ़ (पाली)। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के दौरान बाढ़ के के हालातों के बाद एक बार फिर संभावित अत्यधिक पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम तखतगढ़ पहुंच गई है। टीम के करीब 5 दिन तक तखतगढ़ में रुकने की संभावना है। टीम ने अपने साथ नाव सहित अन्य सुरक्षा उपकरण लेकर पहुंची है। टीम ने फिलहाल तखतगढ़ कस्बे के गोगरा रोड स्थित एक निजी भवन में ठहराव किया है।

मौसम विभाग की ओर से तीन दिवसीय अति भारी बारिश के अलर्ट के बाद बांकली बांध के ओवरफ्लो पानी के तखतगढ़ तालाब में आने से संभावित बाढ़ के हालात को देखते हुए उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने शनिवार सुबह कलेक्टर नमित मेहता से एसडीआरएफ की मांग की थी। कलेक्टर ने तुरंत हेड कांस्टेबल भागीरथराम के सान्निध्य में 10 कांस्टेबलों की टीम को तखतगढ़ के लिए रवाना किया। टीम ने तखतगढ़ थाने पहुंची। टीम को फिलहाल गोगरा रोड स्थित एक निजी भवन में ठहराया गया हैं।

बतादें कि तखतगढ़ में बिपरजॉय तूफान से हुए बाढ़ के हालातों के तीसरे दिन सूचना पर एसडीआरएफ की टीम नाव के साथ तखतगढ़ आई थी। तब तक तालाब का पानी खाली हो चुका था।

तखतगढ़ : निजी बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के समीप सटे साकदड़ा-पैणावा मार्ग के बीच निजी बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।

सूचना के बाद गुड़ा एंडला थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार में दल मौके पर पहुंच कर मृत दो के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जबकि गंभीर रूप से घायल को एक युवक को पाली के बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया। जहा बीच रास्ते में दम टूट गया।

पुलिस ने बताया कि पाली से चाणौद की ओर आने वाली खालसा बस शुक्रवार शाम आ रही थी। इस दरम्यान पैणावा से बाइक पर सवार तीन युवक साकदड़ा जा रहे थे। साकदड़ा पैणावा के बीच मार्ग पर बाइक को खालसा बस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चपेट में ले लिया।

हादसे में पैणावा निवासी जेताराम (23) पुत्र गजा राम देवासी, डरी निवासी अमराराम(21) पुत्र मंगलाराम देवासी व माई वाला निवासी कानाराम (20) पुत्र रूपा राम देवासी 20 बाइक पर सवार थे। बस से टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना की सूचना के बाद तीनाें गांवों में शोक की लहर छा गई।

बिना तलाक दिए पत्नी की अंयत्र शादी रचाने व आभूषण हड़पने का आरोप

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के बसंत निवासी 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने बिना तलाक दिए पत्नी की अंयंत्र शादी रचाने एवं पहनने दिए आभूषण को हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। युवक ने न्यायालय को इस्तगासा दायर करते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने बताया कि न्यायालय में दायर इस्तगासे के आधार पर रिपोर्ट पेशकर बताया कि वह ग्राम बसन्त का निवासी है। उसका विवाह 11 जुलाई 2013 को सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार कविता पुत्री मोहब्बतसिंह राजपुरोहित निवासी पराखिया(सुमेरपुर) के साथ हुआ था।

विवाह के समय उसने व उसके परिवार वालों द्वारा पत्नी कविता को एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी, तोड़ा जोड़ी चांदी की, कानों के झूमर झेला जोडी एक चढाए थे। विवाह पश्चात् पत्नी कविता को एक डेढ तोला सोना का मंगलसूत्र, एक हार 12 ग्राम का दिया था। जो तमाम गहने पत्नी कविता के पास ही है।

दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री का जन्म हुआ है। जिसकी उम्र 9 साल है। उसकी पत्नी कविता ने बिना तलाक लिए महिपालसिंह पुत्र प्रकाशसिंह 34 वर्ष राजपुरोहित निवासी नेतरा तहसील सुमेरपुर से दूसरी शादी रचा ली। रिपोर्ट में बताया कि ससुर मोहब्बतसिंह पुत्र भीकसिंह राजपुरोहित, निवासी पराखिया, सास जशोदा कंवर पत्नी मोहब्बतसिंह, चाचा ससुर मदनसिंह पुत्र भीकसिह, चाची सास लीला पत्नी मदनसिंह, चाचा ससुर हरीसिंह पुत्र भीकसिंह ने मिलकर व एकराय होकर पत्नी कविता की शादी आरोपी महिपालसिंह के साथ करवाई।

इस शादी में महिपालसिंह की माता भूरीदेवी, भाई सुमेरसिंह, अरविन्दसिंह, भाई सुरेशसिंह, यशपालसिंह, भाभी गीता, बहन श्रीमती रतन व सुमेरसिंह ने साथ मिलकर सप्तपदी रीति से ग्राम पराखियां में सम्पन्न करवा दी। रिपोर्ट में बताया कि इन आरोपियों को जानकारी थी कि विवाहिता कविता उसकी पत्नी है। उसका तलाक या नरदावा नहीं हुआ है। बावजूद आरोपी महिपालसिंह के साथ सप्तपदी रीति से शादी करवाकर पहनने को दिए गए सोने चांदी के आभूषण हड़प लिए। पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 406, 494 की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक भी परिवार महंगाई राहत योजनाओं के लाभ से न रहे वंचित : गहलोत

मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट
योजनाओं के वीडियो अपलोड कर आमजन प्रतिदिन जीत सकते हैं पुरस्कार
अजमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे, इसके लिए जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरूआत की गई है। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से जहां महंगाई राहत अभियान में आमजन की सहभागिता निरन्तर बनाए रखने में सहायता मिलेगी वहीं लोगों को सरकार की अन्य जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।

गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्टेस्ट का शुभारम्भ करते हुए अपने वीडियो संदेश में कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में अब तक प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 80 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। इस वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से शेष रहे करीब 15 लाख परिवारों को जोड़ने का काम हो सकेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्बन्धित 30 से 120 सैकण्ड का वीडियो बनाकर #JanSammanJaiRajasthan हैश टैग के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें एवं उन वीडियोज का लिंक वेबसाइट Jansamman.rajasthan.gov.in पर शेयर करें।

गहलोत ने कहा कि आमजन द्वारा महंगाई राहत कैम्प में शामिल 10 योजनाओं के साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित वीडियो बनाए जा सकते हैं। साथ ही, वीडियो बनाने के लिए एक से अधिक योजनाओं का चुनाव भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी भी इस मुहिम से जुड़े इसके लिए प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए पात्रता

-प्रतिभागी जनआधार में पंजीकृत हो।
-प्रतिभागी का स्वयं का बैंक खाता हो तथा वह जनआधार में पंजीकृत हो (स्वयं का खाता नहीं होने पर जनआधार से लिंक अन्य बैंक खाते हेतु सहमति)
-प्रतिभागी कॉन्टेस्ट के लिये अपलोड किए जाने वाले वीडियो अथवा उसके किसी भी भाग को राज्य सरकार द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व अन्य समुचित उपयोग किए जाने पर सहमत हो।
– यह प्रतियोगिता 6 अगस्त, 2023 तक चलेगी।

कॉन्टेस्ट में ये वीडियोज हो सकेंगे शामिल

– महंगाई राहत कैम्पों से संबंधित कोई सफलता की कहानी।
– महंगाई राहत कैम्पों में शामिल 10 योजनाएं एवं राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित वीडियो।
– योजनाओं से प्राप्त लाभ एवं इनसे लाभार्थी के जीवन में आए सकारात्मक प्रभाव या परिवर्तन।
– वीडियो किसी व्यक्ति, जाति और समुदाय की भावना एवं राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को ठेस पहुंचाने वाला तथा अश्लील प्रकृति का नहीं होना चाहिए।
– वीडियो में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी और तथ्य प्रामाणिक होने चाहिए।
– वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।

यह होगी चयन की प्रक्रिया

– प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिए एक 15 सदस्यीय स्क्रीनिंग पैनल तथा एक राज्य स्तरीय चयन समिति बनाई गई है।
– प्रत्येक दिन की प्रतियोगिता का परिणाम दो दिन बाद जारी किया जाएगा। यथा- 7 जुलाई का परिणाम 10 जुलाई एवं 8 जुलाई का परिणाम 11 जुलाई को जारी होगा।
– परिणाम प्रकाशित होने के दिन ही विजेताओं के बैंक खातों में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जाएगी।

करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र से प्यार करती थी जया बच्चन

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन का कहना है कि वह अपने करियर के शुरूआती दिनों में धर्मेन्द्र से प्यार करती थीं।

करण जौहर निर्मित-निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और जया बच्चन साथ नजर आएंगे। धर्मेंद्र और जया बच्चन ने शोले और गुड्डी जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।

जया बच्चन ने कहा है कि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र पर क्रश था। जब वह धर्मेंद्र के साथ ‘गुड्डी’ में काम कर रही थीं तो उनको देखकर सोफे के पीछे छुप जाया करती थीं। जया बच्चन के इस बयान पर धर्मेंद्र ने भी रिएक्शन दिया है।

धर्मेंद्र ने कहा कि ये जया का प्यार और सम्मान है। मैं जया और अमिताभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं। दोनों के साथ काम करने में मुझे मजा आता था। मुझे आज भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए गए मजेदार पल याद हैं।

शराब घोटाला : ईडी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसौदिया की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य की 52.24 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क कर ली है।

ईडी ने अपने आधिकारिक हैंडल में लिखा और जानकारी दी कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा ​​​​और अन्य की 52.24 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। मामले में अब कुल कुर्की 128.78 करोड़ रुपए है।

ईडी द्वारा सिसौदिया की संपत्ति कुर्क करने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और उन पर ईडी का इस्तेमाल कर सिसौदिया को बदनाम करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जी, जब आपको मनीष सिसौदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आप ईडी के जरिए मनीष को बदनाम करने में लग गए? आपकी ईडी शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबर चला रही है कि मनीष सिसौदिया की 52 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है। यहां ईडी द्वारा जब्त की गई संपत्ति के कागजात हैं। कुल 80 लाख की संपत्ति जब्त की गई है, वह भी 2018 से पहले, जब उत्पाद नीति नहीं बनी थी। पूरी संपत्ति घोषित नंबर की है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन आएगा जब भारत जैसे महान देश को ऐसा प्रधान मंत्री मिलेगा जो इस तरह खुलेआम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने की कोशिश करेगा। आप भी जानते हैं कि असली भ्रष्टाचारी कौन हैं, हिम्मत है तो पकड़कर दिखाओ।

नसीराबाद अस्पताल के डाक्टर की हठधर्मिता से मरीज की जान पर बनी

नसीराबाद अस्पताल में डाक्टर से मरीज का उपचार करने का आग्रह करती सिटी थाना पुलिस।

नसीराबाद। नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सक हठधर्मिता के चलते एक मरीज की जिंदगी दांव पर लग गई। गुरुवार देर रात नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉ अरुण नाहर ने मुकेरी मोहल्ला से गंभीर हालत में लाए गए एक मरीज इमरान को अपनी सीट से उठकर देखने तक की जहमत नही उठाई। मरीज के परिजनों ने उनसे खूब गुहार लगाई पर डा नाहर टस से मस नहीं हुए। इस दौरान मरीज की स्थिति बिगड़ती चली गई।

तंग आकर मरीज के परीचितों ने मीडिया कर्मियों को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी डॉक्टर नाहर अभद्रता करने पर उतारू हो गए और सिटी थाने पर फोन कर पुलिस बुला ली। सिटी थाना पुलिस से आए पुलिसकर्मियों ने भी उनसे मरीज की जांच उपचार करने का आग्रह किया पर डॉक्टर नाहर कुर्सी से नहीं उठे और मरीज को नहीं देखा।

मीडिया कर्मियों ने चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर साथ ही अजमेर जिला चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह को भी मामले से अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने जब डाक्टर नाहर से बात करनी चाही तब भी उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कपूर ने वहां के स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर को फोनकर मामले की जानकारी देते हुए गंभीर मरीज की जांच व उपचार करने को कहा। मरीज की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत अजमेर रेफर कर दिया।

इस मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार सुबह प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नसीराबाद अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी को एक लिखित आदेश जारी कर कमेठी गठित कर मामले की जांच करने की हिदायत दी साथ ही सात दिवस में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

डॉ विनय कपूर ने बताया कि कमेटी का गठन कर दिया गया है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस बीच नसीराबाद के पत्रकारों और मरीज के परिजनों ने उन्हें लिखित शिकायत देकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। मामले में जब दोषी चिकित्सक डॉक्टर अरुण नहर से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने पत्रकारों को बाहर निकल जाने के लिए कहा।

महिला चिकित्सक के कक्ष की छत का गिरा प्लास्टर

राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद की महिला चिकित्सक के कक्ष की छत का प्लास्टर शुक्रवार को डाक्टर तथा मरीजों पर गिर जाने से अफरा तफरी मच गई, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

राजकीय सामान्य चिकित्सालय की महिला चिकित्सक गायनिक डॉ सुरभि वशिष्ट ने बताया कि वह महिला मरीजों की चिकित्सा कर परामर्श दे रही थीं। इसी बीच छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

उन्होंने बताया कि कमरे की स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी पूर्व में लिखित रूप में प्रमुख चिकित्सा प्रभारी को दी जा चुकी है। इतना ही नहीं दोपहर में हुई तेज बारिश के कारण चिकित्सालय के वार्डों में पानी भर गया जिससे भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।