Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 135 -
होम ब्लॉग पेज 135

तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डिब्बों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के गुंटूर मंडल में बोम्मईपल्ली-पगिडीपल्ली खंड पर बीबीनगर रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस के पांच डिब्बों में शुक्रवार को आग लग गई।

एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि ट्रेन में पांच कोच (एस2 से एस6) आग की चपेट में आ गए। डिब्बों में धुआं देखते ही सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने अलार्म चेन खींच ली और ट्रेन रोक दी। ऑन-बोर्ड स्टाफ ने तुरंत यात्रियों को ट्रेन से उतरने में सहायता की।

राकेश ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एससीआर के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन उच्चाधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई। महाप्रबंधक ने घटनास्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी की और प्रभावित यात्रियों के लिए परिवहन व्यवस्था के प्रावधान सहित राहत कार्यों की निगरानी की।

उन्होंने बताया कि फंसे यात्रियों को ट्रेन और बसों दोनों से सिकंदराबाद स्टेशन लाया गया। ट्रेन के अन्य डिब्बों को अलग कर दिया गया और यात्रियों को उसी ट्रेन से लाया गया। इसके अलावा यात्रियों के परिवहन के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई। घटना और ट्रेन परिचालन की जानकारी देने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई। बाद में शाम 17.55 बजे सभी दिशाओं से ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो गई।

इस बीच एससीआर ने आज तीन ट्रेनें रद्द कर दी। वहीं दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई जबकि चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया और एक ट्रेन को रि-शिड्यूल किया गया।

राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं, मानहानि मामले में सजा बरकरार

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिली और न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गयी दो वर्ष की सजा को बरकरार रखा है। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी।

उच्च न्यायालय ने इस मामले में गत दो मई को सुनवाई पूरी कर आदेश सुरक्षित रखा था।निचली अदालत ने इस मामले में गत 23 मार्च को राहुल गांधी को अवमानना का दोषी करार देते हुए दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। गांधी ने इस आदेश को सेशन अदालत में चुनौती दी थी लेकिन वहां भी उनके हाथ निराशा लगी थी। बाद में राहुल गांधी ने अप्रैल में उच्च न्यायालय में इस फैसले पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।

भारतीय जनता पार्टी के गुजरात में विधायक पुरनेश मोदी ने गांधी द्वारा 2019 में एक चुनावी रैली में ‘मोदी उपनाम’ को बदनाम करने के मामले में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। सजा सुनाए जाने के बाद गांधी को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य करार देते हुए उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

इस बीच हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि इसका अध्ययन किया जा रहा है और राहुल गांधी को न्याय दिलाने के लिए इस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। यदि राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगती है तो उनके लिए आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना मुमकिन नहीं होगा।

राहुल ने पकड़ी है सत्य की कठिन राह, हम सब उनके साथ : कमलनाथ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर आज गुजरात उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने सत्य की कठिन राह पकड़ी है और इस संघर्ष में हम सभी उनके साथ हैं।

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद महात्मा गांधी का एक कथन याद आता है। बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर होगी सीधी भर्ती

जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग में अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख पदों की होने वाली भर्तियों में यह भर्ती की जाएगी।

विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन नवसृजित 3386 पदों के लिए सक्षम स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल ने बताया कि अब नर्सिंग ऑफिसर के 8 हजार 750, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4 हजार 847, फार्मासिस्ट के 3 हजार 67, लैबटेक्निशियन के 2 हजार 190, सहायक रेडियोग्राफर के 1 हजार 178, नेत्र सहायक के 117, डेन्टल टेक्निशियन के 151 तथा ईसीजी टेक्निशियन के 246 पदों सहित कुल 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में आज मौसम ज्यादा खराब हो गया है जिससे दक्षिण कश्मीर में स्थित नुनवान पहलगाम आधार शिविर और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल से किसी भी यात्री को आगे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर कई स्थानों पर अभी भी बारिश हो रही है और कई जगहों पर सड़क की स्थिति फिसलन भरी हो गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मौसम में सुधार होने तक यात्रा स्थगित करने का फैसला किया है ताकि किसी भी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 1,300 से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से, हिमशिव लिंग के दर्शन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 86 हजार से अधिक हो गई है।

अमरनाथ यात्रियों का आठवां जत्था जम्मू से रवाना

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए करीब 7,010 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शुक्रवार सुबह यहां भगवती नगर स्थित यात्री निवास से पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि यह आठवां जत्था है, जो 247 वाहनों के काफिले में जम्मू से रवाना हुआ है। इस जत्थे में 5,179 पुरुष, 1,549 महिलाएं, 21 बच्चे, 228 साधु और 33 साध्वियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 4,600 तीर्थयात्री 153 वाहनों में पहलगाम के लिए और अन्य 94 वाहनों में बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए।

कांग्रेस एवं विपक्षी दल एकता का भय दिखाकर नही डरा सकते मोदी को

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों पर करारा वार करते हुए कहा कि.अगर वह सोचते हैं कि ऐसा कर वह मोदी को डरा पाएंगे, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि जो डर जाए वह मोदी नहीं होता..।

मोदी ने वर्ष के अन्त में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के होने वाले आम चुनावों के लिए भाजपा की विजय संकल्प रैली के जरिए प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए आज यहां कहा कि जो एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसते थे, वह एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि ऐसा करने से मोदी को डरा पाएंगे, डिगा पायेंगे तो देश के भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन ले..अगर वह भ्रष्टाचार की गारन्टी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारन्टी है।

उन्होंने कहा कि जिसने गलत किया है, वह बचेगा नहीं। मेरे यह कहने की हिम्मत इसलिए है कि मेरे पास वहीं है जो आप लोगों ने दिया है। इसके सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ये मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे लेकिन उन्हें पता नहीं जो डर जाए वह मोदी नहीं होता। लगभग आधे घंटे के अपने सम्बोधन में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और उस पर भ्रष्टाचार की जननी होने का आरोप दोहराया।

छत्तीसगढ़ के निर्माण में मोदी ने भाजपा की प्रमुख भूमिका को याद दिलवाते हुए कहा कि भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, और वहीं इस राज्य का तेजी से विकास कर सकती है। उन्होंने सात हजार करोड़ रूपए की केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की आज लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि रायपुर विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे से जुड़ने से राज्य में रोजगार के हजारों नए मौके बनेंगे।

मोदी ने कहा कि दो वर्ष बाद छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे है, अगले 25 वर्ष छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काफी अहम है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के रास्ते में बहुत बड़ा पंजा खड़ा हो गया है, वह आपका हक छीन रहा है, उसने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर देगा। उसने पिछले विधानसभा चुनावों में मां गंगा को साक्षी मानकर एक घोषणा पत्र जारी किया था कि दस दिनों के भीतर यह कर देंगे वह कर देंगे, और अब उसकी याद दिलाने पर उसकी याद्दगार चली जाती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ फरेब के वादे में पूर्ण शराबबंदी भी शामिल थी, शराबबंदी तो हुई नहीं, हजारों करोड़ रूपए का शराब घोटाला जरूर हो गया। इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है। शराब के कमीशन के पैसे उगाहे गए हैं, और कहते हैं कि वह कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं। यह भी कहते हैं कि शराब घोटाले के पैसे की बंदरबांट की वजह से यहां ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री का फार्मूला लागू नहीं हो पाया।

मोदी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम की तरह है। पिछले वर्षों में तमाम राज्यों में हुए चुनावों में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को क्यों जिम्मेदारी सौंपी जाती रही है, वह आप समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि शराब घोटाला ही नहीं राज्य का कोई विभाग ऐसा नहीं है जिसके काम पर संदेह नहीं हो। केन्द्र के जल जीवन मिशन को भी इन्होंने नहीं छोड़ा। सूबे के मुखिया से लेकर मंत्रियों एवं अन्य पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य में जो कुछ हुआ है, उससे साफ हैं कि कांग्रेस के कोर कोर में करप्शन हैं और बगैर वह इसके सांस भी नहीं ले सकती है। उन्होंने कहा कि करप्शन और कमीशनखोरी पर अंकुश लगने पर नाराज होकर ये मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं, इससे प्रमाणित होता है कि मोदी सही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी चाल चल ले, छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के संकल्प से मोदी पीछे नहीं हटेगा।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार से दोगुना ज्यादा पैसा उनकी सरकार ने सड़के और अद्योसंरचना के विकास के लिए छत्तीसगढ़ को दिए है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर उनकी सरकार कई गुना ज्यादा खर्च कर रही है। इससे गरीबों का जीवन आसान हो रहा है। लोगों की मुश्किले कम करने के लिए भाजपा दिन रात मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे नक्सली समस्या पऱ भी अंकुश लगा है। पहले देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 के आसपास थी जोकि अब घटकर 70 रह गई है।

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की तरह से दी जाने वाली संभावित गारन्टियों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कुशासन एवं भ्रष्टाचार के दाग को झूठी गारन्टियों से छुपाने की कोशिश करेगी, इससे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, उसे वह पूरा कर दिखाती है। आयुष्मान योजना से छत्तीसगढ़ में 40 लाख लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है, गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, यह गारन्टी मोदी की तरफ से है।

भाजपा को गरीबों की चिन्ता करने वाली पार्टी बताते हुए मोदी ने कहा कि गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 12 लाख आवास बनाने की तैयारी थी, राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही इसकी रफ्तार पर रोक लग गई। पहले दो लाख आवास प्रति वर्ष बन रहे थे, कांग्रेस सरकार आने पर एक लाख भी घर नही बन पाए। लाखों लोग प्रतीक्षा सूची में है कि जबकि भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में तेजी से काम चल रहा है।

धान की खरीद को लेकर कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में जो धान की खरीद होती है उसमें 80 प्रतिशत केन्द्र के हिस्से का है। इसके लिए उनकी सरकार ने एक लाख करोड़ रूपए राज्य को दिए हैं। इस साल भी 22 हजार करोड़ रूपए राज्य को दिए गए हैं। कांग्रेस किसानों के बीच झूठ बोल रही हैं।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया और उन्हें साधन एवं सुविधाओं से वंचित रखा। भाजपा ने उन्हें अधिकार दिलाया और उनके क्षेत्रों में सैकड़ों मार्डन स्कूल खोले। तमाम ऐसे जिले थे जहां पहुंचना मुश्किल था, कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठ जाती थी, लेकिन उऩ्होंने उन्हें प्राथमिकता पर रखा और उन्हें आकांक्षी जिला घोषित किया। आज वह विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं।

उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए सिकलसेल एनीमिया मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि जनजातीय समाज की उनकी सरकार ने चिन्ता की और उन्हें इससे मुक्त करवाने का बीड़ा लिया है। उन्होने कांग्रेस पर आदिवासियों के सेनानियों के प्रति भी उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने पर बिरसा मुंडा को सम्मान दिया, रानी दुर्गावती की पांच 100वीं जयन्ती को पांच अक्टूबर से साल भर मनाने का निर्णय लिया है। आदिवासियों के सेनानियों के समारक बनाए जा रहे हैं।

मोदी ने आदिवासियों, पिछड़ों एवं गरीबों की पहली पसन्द भाजपा को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में माहौल बन गया है। चुनावों में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए लोग तैयार बैठे हैं। जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भी सम्बोधित किया, जबकि स्वागत सम्बोधन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने किया।

इससे पूर्व मोदी ने केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की लगभग सात हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का पिछड़े क्षेत्रों मे अद्योसंरचना के विकास पर सबसे ज्यादा जोर हैं, और उस दिशा में पिछले नौ वर्षों में तेजी से काम हो रहा है। मोदी ने आज यहां हमारा दशकों से यह अनुभव रहा है कि जिन क्षेत्रों में अद्योसंरचना कमजोर रही है वहां विकास देर से पहुंचा है।उन्होने कहा कि अद्योसंरचना के विकास से व्यापार एवं रोजगार के नए अवसरों का भी निर्माण होता है, और विकास की गति भी तेज होती है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक अद्योसंरचना का सम्बन्ध सामाजिक न्याय से भी है। सदियों से उपेक्षित लोगों की बस्तियों को सड़के, रेल लाईने जोड़ रही है, अस्पताल पहुंच रहे है, और उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। इस शासकीय कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूष्ण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.मनसुख मांडविया भी मौजूद थे।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूस्खलन से 8 बच्चे जिंदा दफन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले में गुरुवार काे क्रिकेट खेल रहे आठ बच्चों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। बचाव दल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बचाव दल ने कहा कि भूस्खलन बुधवार से इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण हुआ।

सरकारी रेस्क्यू 1122 एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बच्चों का एक समूह कल एक टीले के नीचे स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान हुए भूस्खलन के कारण बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

देर रात तक घंटों चले ऑपरेशन के बाद, रेस्क्यू एजेंसी, स्थानीय स्वयंसेवकों और पाकिस्तान सेना की बचाव टीमों ने मलबे से आठ शव और एक घायल बच्चे को निकाला। स्थानीय लोगों ने कहा कि मलबे के नीचे अब कोई बच्चा नहीं दबा है।

मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, 2 दमकलकर्मियों की मौत, 5 घायल

वाशिंगटन। अमरीकी राज्य न्यू जर्सी के पोर्ट नेवार्क में बुधवार रात एक मालवाहक जहाज में आग लगने के बाद उसपर काबू पाने के दौरान दो अग्निशामकों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों और समाचार रिपोर्टों ने दी।

अमरीकी तटरक्षक बल ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नेवार्क अग्निशमन विभाग, तटरक्षक बल और कई राज्य और क्षेत्रीय एजेंसियां पोर्ट नेवार्क में मालवाहक जहाज, ग्रांडे कोस्टा डी’एवोरियो पर लगी आग को काबू करना जारी रखे हुए हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक को स्थानीय समयानुसार बुधवार रात रात 9:38 बजे इस जहाज पर आग लगने की जानकारी मिली। विज्ञप्ति के अनुसार, जहाज पर चालक दल के सदस्यों के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दो दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए।

एजेंसी ने कहा कि बचावकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके नियंत्रण में आने के बाद इसके पर्यावरणीय प्रभाव का निर्धारण किया जाएगा। स्थानीय समाचार आउटलेट न्यूज 12 न्यू जर्सी की रिपोर्ट के अनुसार बंदरगाह पर खड़े मालवाहक जहाज में लगभग 5,000 कारें थीं।

अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि मारे गए दमकलकर्मियों में वेन ब्रूक्स (49) और अगस्तो अकाबू (45) शामिल हैं। घायल हुए पांच दमकलकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने एक बयान में कहा कि आज हमारा दिल बहुत दुखी है क्योंकि हमने दो नेवार्क अग्निशामकों को गंवा दिया, उनकी मौत पर हम शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए बलिदान दिया। यह दुर्घटना हमारे अग्निशामकों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके उल्लेखनीय साहस की याद दिलाती है।

झालावाड़ जिले में एएनएम 40 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

झालावाड़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ जिले में गंगधार तहसील की रावनगुराड़ी ग्राम पंचायत में एएनएम संगीता राठौड़ को एक मामले में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि उसके द्वारा पिछले पांच महीने में किए गए कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकॉर्ड सही करने, टीकाक कार्य के क्लेम के लिए ऑनलाईन चढ़ाने एवं मानदेय राशि का भुगतान करने की एवज में एएनएम 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है।

इस पर शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो टीम ने एएनएम को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

रियलमी ने लॉन्च किया नारजो60 सीरीज 5जी नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने 5 जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियों का विस्तार करते हुए रियलमी नारजो 60 सीरीज 5 जी लॉन्च करने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने नया नेक बैंड रियलमी बैंड वायरलेस 3 भी बाजार में उतारा है।

कंपनी ने इसके तहत नारजो60 प्रो 5 जी और नारजो60 5 जी लॉन्च किया है। नारजो60 प्रो 5 जी में पहली बार एक जीबी का स्टोरेज दिया गया है। नारजो60 5 जी प्रो में 6.7 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है जबकि नारजो5 जी का स्क्रीन 6.43 इंच का है और उसमें 6020 प्रोसेसर है। इन दोनो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।

नारजो60 प्रो 5 जी में 12 जीबी रैम के साथ 12 जीबी डायनमिक रैम दिया गया है। इस फोन में एक टीबी का रॉम है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग से लैस है। इससे यह फोन 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 50 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। नारजो60 5 जी में 64 एमपी को रियर कैमरा है और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने कहा कि रियलमी नारजो60 5 जी प्रो के तीन मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी राॅम की कीमत 23999 रुपए, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 26999 रुपए और 12 जीबी रैम और एक टीबी रॉम की कीमत 29999 रुपए है।

इसी तरह से रियलमी नारजो5 जी के दो मॉडल उपलब्ध है जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 17999 रुपये तथा आठ जीबी रॉम और 256 जीबी रैम की कीमत 19999 रुपए है।

इन दोनो फोन की प्री बुकिंग आज से ही शुरू हो गयी है। एमेजॉन और कंपनी की बेवसाइट पर इसकी प्री बुकिंग की जा ती है। इन दोनों की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि रियलमी बड्स वायरलेस 3 की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी और इसकी कीमत 1799 रुपए है।

गहलोत वीडियो कॉन्टेस्ट से कैसे करेंगे जनता का भला : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट योजना पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उन्हें बताया जाना चाहिए कि इससे जनता का भला कैसे होगा।

जोशी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि गहलोत सरकार कोई प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है या जनता द्वारा चुनी गई संवैधानिक सरकार। जब किसी कंपनी के प्रोडक्ट नहीं बिकते है, तो वह इस प्रकार की योजना लाती है।

आपकी सरकार ने भी साढे चार वर्षों तक जनता के सभी प्रमुख मुद्दों की अनदेखी के बाद अब गत 24 अप्रैल से प्रारम्भ हुए राहत शिविरों में प्रदेश के विकास और राहत का दावा किया लेकिन वास्तव में प्रदेश की जनता महंगी बिजली, महिला, बुजुर्ग, दलित और समाज के हर वर्ग पर अपराध, अत्याचार, माफिया राज, भ्रष्टाचार और कांग्रेस के झूठे वादों से बुरी तरह त्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि जनता का दर्द समझते तो कुर्सी सम्भालते ही जनता की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करते। अगर प्रारम्भ से ही जनता के प्रति गहलोत सरकार जवाबदेही होती तो आज यह सब नौटंकी करने की आवश्यकता नहीं पडती।

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगातार सरप्राइज-सरप्राइज की बात कर रहे थे, परन्तु यह योजना तो खोदा पहाड़ और निकली चुहिया जैसी है। इस योजना के विज्ञापनों को देखकर प्रदेश की जनता को तो ऐसा लगा था कि आप राजस्थान के करोड़ो लोगों को बहुत बड़ी राहत देने वाले है, परन्तु इस योजना से जनता आहत हुई है।

पिछले माह भी आधी रात को बिजली बिल में 100 यूनिट तक फ्री के बाद अगले 100 यूनिट तक किसी प्रकार के अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाने की बात कही गई थी मगर इस माह जो बिजली के बिल आए हैं, उसमें आपकी इस राहत की पोल खुल गई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के करोड़ो लोगों में से 3090 लोगों को ईनाम बांटने की बात करते हो और कई दिनों से सरप्राईज-सरप्राईज लिखकर जादूगरी कर रहे थे। जनता समझदार है, वह आपके इस छल को समझ चुकी है, जनता को पता है कि आप अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के काम कर रहें हैं।

कांग्रेस जैसे बिखरे कुनबे की वापसी असंभव : सतीश पूनियां