Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 136 -
होम ब्लॉग पेज 136

कांग्रेस जैसे बिखरे कुनबे की वापसी असंभव : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कांग्रेस को एक बिखरा हुआ कुनबा करार देते हुए कहा है कि वह जिस एकता, जीत एवं वापसी का दावा करती थी, ऐसे बिखरे कुनबे की वापसी असंभव है।

डा पूनियां ने दिल्ली में राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान की नई दिल्ली में हुई बैठक पर गुरुवार को यहां मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इतना लंबा अरसा बीत गया और राजस्थान की जनता के हित की बात यही होती कि समय रहते इसका समाधान होता, ऐसा लगता है कि कांग्रेस आलाकमान खुद इतना कमजोर है कि निर्णय लेने की उनकी क्षमता नहीं है।

उन्होंने कहा कि लिहाजा इस बात की हमें पीड़ा है कि कांग्रेस के झगड़े से राजस्थान की जनता को बड़ा नुकसान हुआ है, यह तो किस्सा कुर्सी का खेलते रहे, लेकिन कांग्रेस का जो आलाकमान है उसको समयबद्ध रूप से निर्णय करना था, तारीख दर तारीख बढ़ती गई, लेकिन कांग्रेस की तरफ से लीडरशिप का या उनकी तरफ से जो बचे हुये मसले थे उनका कोई समाधान नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रभारी बदल दिए गए, कांग्रेस का जो संगठन है उसके बारे कहा गया कि धरातल तक संगठन को पुनर्जीवित करेंगे लेकिन जिस तरीके की बयानबाजी, चिट्ठी पत्री एवं आचरण कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दिखता है, लगता है कि इस कुनबे को एक रखना कांग्रेस के आलाकमान के लिए बड़ी चुनौती है।

डा पूनियां ने कहा कि अब लगभग उम्मीद खत्म हो चुकी कि कांग्रेस जिस एकता एवं जीत का वह दावा करती थी, जिसके आधार पर वापसी का दावा करते थी, पर ऐसे बिखरे कुनबे की वापसी असंभव है।

अलवर : 16 साल की नाबालिग से रेप के दोषी को 20 वर्ष का कारावास

अलवर। राजस्थान में अलवर की पोक्सो अदालत ने आज नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक रोशनदीन खान ने बताया कि यह मामला बहतू कला थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की उम्र 16 साल है अचानक पीड़िता को आंखों से देखना बंद हो गया था। एक जून 2022 को उसके माता पिता उसे अलवर से जनाना अस्पताल में लेकर आए जहां उसका चेकअप कराया गया।

3 जून 2022 को उसके पेट की सोनोग्राफी हुई तो उसमें वह 7-8 महीने की गर्भवती पाई गई। उस आधार पर पीड़िता का पर्चा बयान हुआ पुलिस को बुलाया गया और आईसीयू वार्ड में ही ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के सामने उसका पर्चा बयान हुआ। जब उसने अपने बयान में बताया कि सात आठ माह पहले रिंकू नाम का युवक उसे बहला फुसला ले गया था और दुष्कर्म किया।

इस मामले में 13 गवाह हुए और 27 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद पोक्सो अदालत नंबर 1 के विशिष्ट न्यायाधीश ने रिंकू नाम की युवक को 20 साल की सजा और 30000 के अर्थदंड से दंडित किया है।

भीलवाडा में ग्राम विकास अधिकारी 18000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भीलवाडा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को भीलवाडा में जहाजपुर पंचायत समिति की बरोदा ग्राम विकास अधिकारी शैतान तेली को परिवादी से 18 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ब्यूरो में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिताजी के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त की जिओ टेगिंग करने की एवज में शैतान तैली पूर्व पंचायत सहायक, हाल विधालय सहायक द्वारा गणराज, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बरोदा के लिए 20 हजार रूपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रेप कार्यवाही करते हुए गणराज, हाल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बरोदा पंचायत समिति जहाजपुर जिला भीलवाडा तथा शैतान तैली पूर्व पंचायत सहायक, हाल विधालय सहायक ग्राम पंचायत बरोदा पंचायत समिति जहाजपुर जिला भीलवाडा को परिवादी से 18 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

सबगुरु राशिफल : 7 जुलाई शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। फाल्गुन मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, धुलंडी पर्व, वार शुक्रवार, सम्वत 2078, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 12.47 बजे बाद प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।। बाहर के लोगो के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानों की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेंगे। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि -आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे। आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओं की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृद्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएंगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे। परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएंगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा।क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

सीकर जिले में येस बैंक में हथियार की नोंक पर 24 लाख रुपए की लूट

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के पास हरसावा गांव में गुरुवार को येस बैंक में बदमाशों ने हथियार की नोंक पर करीब 24 लाख रुपए की लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर एक ही लुटेरा हथियार लेकर आया और हथियार की नोंक पर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि कितने लुटेरे थे और किस गाड़ी में वे सवार होकर आए थे। इन सभी पर जांच की जा रही है वहीं लूट के बाद पूरे जिले में जहां ए श्रेणी की नाकेबंदी कराई गई है वहीं चूरु, झुंझुनूं, नागौर और जयपुर ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस ने नाकेबंदी कराई है।

घटना के बाद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। लुटेरे ने बैंक में प्रवेश करते ही धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास परमाणु बम है और एक लिखी हुई परची मैनेजर को दिखाई, जिसमें लिखा हुआ था की बीवी बच्चे प्यारे हैं तो पूरा केस मेरे हवाले कर दो। इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि कैशियर बाहर गया हुआ है। कैशियर जब आया तो बैंक कर्मियों ने लुटेरे को 24 लाख रुपए की कैश राशि बता दी। इस पर लुटेरा पूरा कैश लेकर फरार हो गया।

श्रीनगर में किशोरी से रेप, आरोपी रिश्तेदार अरेस्ट

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राजधानी श्रीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इकबाल शेख (46) पर अपने रिश्तेदार की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप है। उन्होंने बताया आरोपी मोहम्मद कुपवाडा जिले कंठपोरा निवासी है, जो वर्तमान में श्रीनगर में पम्पोश कॉलोनी में रह रहा है और उसे कथित तौर पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

श्रीनगर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी नाबालिग किशोरी का रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में श्रीनगर में यह दूसरी दूष्कर्म की घटना है। पहली घटना में बुधवार को श्रीनगर में एक युवक (22) को एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के खिलाफ सफाकदल थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अजमेर : अरविंद यादव बने भाजपा प्रदेश मीडिया सहसंयोजक

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने पार्टी के प्रमुख विभागों के प्रदेश संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा कर दी। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद यादव को भाजपा राजस्थान का मीडिया सह संयोजक बनाया है।

अरविंद यादव वर्ष 1986 मे युवा मोर्चा मे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कालीचरण सराफ की टीम में अजमेर जिला अध्यक्ष, फिर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, डॉ किरोड़ी लाल मीणा की टीम में प्रदेश मंत्री, शिवराम यादव की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष, ओम बिरला की टीम में प्रदेश मंत्री रहे। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की तारागढ़ से लोहागढ़ की पदयात्रा में सह संयोजक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की कार्यकारिणी में सदस्य व मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाया।

वे अजमेर भाजपा में पूर्णशंकर दशोरा, शिव शंकर हेड़ा, रासा सिंह रावत की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता रहे। साल 2014 से 2019 का भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष पद पर भी रहे। यादव ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के विचार व केन्द्र की योजनाओं को मीडिया के माध्यम से हर जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा।

आरपीएफ ने जोधपुर-बांद्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस में जब्त की शराब

अजमेर। रेल सुरक्षा बल ने अपनी सतर्कता का एक और उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सवारी गाड़ी में लावारिस हालत में मिली शराब को जप्त किया है।

गुरुवार को सवारी गाड़ी संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस में मारवाड़ से पालनपुर के बीच ड्यूटी पर तैनात फालना रेल सुरक्षा बल पोस्ट के एस्कॉर्ट पार्टी इंचार्ज कॉन्स्टेबल सुखाराम व कॉन्स्टेबल नरेश कुमार ने उक्त गाड़ी के कोच संख्या एस ई -1 मे एक बैग शराब लावारिस हालत में पकड़ी। जिसे एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा आरपीएफ पोस्ट फालना पर उप निरीक्षक डिंपल को सौंपा।

पकड़ी गई 20 बोतल एंटीक्विटी ब्लू ब्रांड की राजस्थान निर्मित कुल मात्रा 15000 मिलीलीटर कीमत लगभग 20800 रूपए को आबकारी दल बाली इंचार्ज नरपत सिंह को सौंपा गया। मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर मंडल अमिताभ ने आरपीएफ टीम फालना की कर्तव्य निष्ठा व सतर्कता की सराहना की है।

पौराणिक एवं परंपरागत कलाओं का संरक्षण करना अनिवार्य : शास्त्री

राजस्थान ललित कला अकादमी के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
अजमेर। महज दस दिन में ऐसा हुनर सीखा की देखने वाले भी दंग रह गए। पौराणिक कलाकृतियों को एक से बढकर एक पेंटिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह कमाल 10 साल से 60 साल की उम्र तक के कलाप्रेमियों ने कर दिखाया।

राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर, दयानंद महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर गुरुवार को दयानंद सभागार में चित्रकार सम्मान एवं ग्रीष्म प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह आयोजित किया गया। दस दिवसीय शिविर की प्रदर्शनी दीर्घा में प्रशिक्षणार्थियों की ओर से बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर लोगों ने खूब सराहना की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विभाकर शास्त्री ने इस मौके पर कहा कि पौराणिक एवं परंपरागत कलाओं को संरक्षण किया जाना आवश्यक है। नई पीढ़ी को यह कला सीखने और सिखाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कला एवं कलाकारों को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राजस्थान ललित कला अकादमी सरकार की मंशा के अनुरूप पेंटिंग, चित्रकला, कलाकृति एवं अन्य आर्ट फोरम पर प्रदर्शनी लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार भी कर रही है। इसी क्रम में कलाकारों को निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंंने अपने दादा लालबहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन का उल्लेख करते हुए कहाकि देश के प्रधानमन्त्री बनने पर भी उनके सिद्धांतों में कभी बदलाव नहीं आया। उन्होंने इस पद को विलासिता नहीं बल्कि कांटों का ताज मानकर ग्रहण किया।

समारोह में राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री लक्ष्मण व्यास मूर्तिकार ने कहा कि प्राचीन कालीन एवं पौराणिक कलाएं लुप्त होती जा रही हैं। इन कलाओं के संरक्षण तथा प्रचलन में लाने के लिए अकादमी जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। इससे कला एवं कलाकारों के विकास की निरंतरता बनी रहेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। हम भी सीखे और दूसरों को भी सिखाएं। प्रदेश में प्रतिभाओं को निखारने एवं कला में निपुण करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है।

इससे पहले राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने शिविर का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कि राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से दयानंद महाविद्यालय में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुरातन कला, फ्रस्ट्रेशन ग्राफिक, रंगोली, मांडना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रदेशभर से 10 साल से 60 साल की उम्र के 100 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डा लक्ष्मीकांत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। मंच संचालन पूनम पांडे ने किया।

इस अवसर पर कलाविद राम जयसवाल, राजेंद्र गोयल, महेश चौहान, सुमेर चारण, द्रोपती कौली, पार्षद सुनीता चौहान, भरत यादव, डॉ रमा गर्ग, मोहित मल्होत्रा, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, वंदना व्यास, अलका शर्मा, मामराज सैन, एडवोकेट बबिता टांक, संजय सेठी, रजनीश वर्मा सहित बडी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जेजेपी की 22 महिला जिला अध्यक्ष समेत 31 पदाधिकारी नियुक्त

चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 22 महिला जिला अध्यक्ष समेत 31 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद महिला प्रकोष्ठ में 9 वरिष्ठ महिला पदाधिकारियों और 22 महिला जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

जेजेपी ने महिला प्रकोष्ठ में ओम धारा, कैलाश रानी, बिमला चौधरी और सरोज लूथरा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया हैं। वहीं महिला सेल में चित्रा डाबड़ा को प्रदेश प्रधान महासचिव, सरोज डूडी को प्रदेश संगठन सचिव, बबिता दहिया को प्रदेश प्रवक्ता, विभा पांडेय को प्रदेश प्रचार सचिव और राजवंती जून को प्रदेश कार्यालय सचिव के पद पर नियुक्त किया हैं।

इनके अलावा जेजेपी ने अम्बाला जिला में सरबजीत कौर, भिवानी में अलका आर्य, दादरी में लक्ष्मी बलोदा, फरीदाबाद में हरमीत कौर, फतेहाबाद में सविता चोयल और गुरुग्राम में हेमलता को महिला जिला अध्यक्ष बनाया हैं। इसी तरह हिसार जिले में राधिका गोदारा, झज्जर में शीला गोदारा, जींद में शीला चहल, कैथल में सुनीता कोटडा, करनाल में मधु रानी और कुरुक्षेत्र में सीता देवी को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

महेंद्रगढ़ जिले में सुविधा शास्त्री, नूंह में डॉ. नफिशा, पलवल में ललिता सुहाग, पानीपत में गीता पलडी, पंचकुला में रजनी धीमान, रेवाड़ी में कमलेश डाबला, रोहतक में प्रेमलता, सिरसा में शारदा सिहाग, सोनीपत में रजनी मलिक और यमुनानगर में बलविंदर कौर जेजेपी की महिला जिला अध्यक्ष होंगी।