Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 138 -
होम ब्लॉग पेज 138

जौनपुर में 9 साल की बालिका के साथ रेप, हालत गंभीर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार एक बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जमालापुर चौकी अंतर्गत एक गांव में नौ वर्षीय बालिका के साथ मंगलवार शाम गांव के पंकज गौतम (22) ने बलात्कार किया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर फरार हो गया। देर शाम तक बालिका के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोगों से पता चला कि पड़ोस का एक युवक उसे पोखरे की तरफ लेकर गया था। अनहोनी की आशंका से परिजन पोखरे की तरफ गए तो बालिका अर्धमूर्छित हालत में पड़ी मिली।

परिजन उसे लेकर जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप सिंह के पास ले गए। चौकी प्रभारी ने पीड़ित बालिका को थाने भिजवाया जहां से मेडिकल मुआयना के लिए सीएचसी रामपुर ले गए। डॉक्टरों ने मामूली उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर बालिका जीवन मौत से जूझ रही है।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मामले में रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा रात में ही दर्ज कर लिया गया है और फरार युवक की तलाश किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV इनविक्टो लॉन्च, कीमत 24.79 लाख रुपए

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम एमयूवी इनविक्टो को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 24.79 लाख रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी ताकेउची ने इस वाहन को लॉन्च करते हुए कहा कि 2.0 लीटर इंजन और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन वाला यह एमयूवी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह हाइब्रिड सिस्टम कई ड्राइव मोड (ईवी, नॉर्मल, इको और पावर) प्रदान करता है।

यह इंजन, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड के बीच आसान ट्रांजिशन प्रदान करता है। ड्राइविंग की परिस्थिति के आधार पर सेटअप दोनों स्रोर्स की कंबाइंड पावर का भी उपयोग कर सकता है। इनविक्टो की इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बैटरी निकल-मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके तीन मॉडल उतारे हैं जिसमें जेटा प्लस (सात सीटर) की एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपये, जेटा प्लस (आठ सीटर) की एक्स शोरूम की कीमत 24.84 लाख रुपए और अल्फा प्लस (सात सीटर) की एक्स शोरूम कीमत 28.42 लाख रुपए है। इनविक्टो को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब के माध्यम से 61,860 रुपए के ऑल- इन्क्लूसिव मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इसमें एडवांस सेफ्टी जैसे 6 एसआरएस एयरबैग, 3-पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ई-कॉल फंक्शन के साथ सुजुकी कनेक्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे ढेरों शानदार फीचर, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, पावर टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि जैसे यूटिलिटी फीचर की पूरी श्रृंखला के माध्यम से एक आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव, एसयूवी के बोल्ड इंप्रेशन के साथ आने वाली मारुति सुजुकी की इनविक्टो तीन कतार वाली एक प्रीमियम यूवी है।

इनविक्टो को नेक्सा के प्रीमियम मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। वहीं यह कार अपने इंटीरियर के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन ऑटोमोटिव अनुभव प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा का प्रतीक बनने की फिलॉसफी से प्रेरित इनविक्टो को आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसका लुक नेक्सा वाहनों की नई और सफल रेंज की डिज़ाइन के साथ एकदम मेल खाता है। इसका लुक सड़क पर इसको दूसरों से अलग खड़ा करता है। भीतर से, यह वाहन लक्जरी और खूबसूरती की एक नई दुनिया जैसी है।

यह कार स्पेस और कंफर्ट प्रदान करती है। वहीं कम उत्सर्जन के लिए इसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है, जो ईंधन-दक्षता प्रदान करता है। केबिन स्पेस और बेहतरीन फीचर्स के साथ इनविक्टो को अपने सबसे खास ग्राहकों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ग्राहक एक लक्जीरियस एस्कॉर्ट के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं वीकेंड की छुट्टियों में यह कार उनके एक खास साथी की भूमिका भी निभा सकती है।

उन्होंने कहा कि इनविक्टो अपनी डायनेमिक कैरेक्टर लाइन के साथ दमदार लुक में आधुनिक एसयूवी झलक पेश करती है। इसका आकर्षक फ्रंट फेसिया इसे एक मजबूत उपस्थिति प्रदान करती है। इसमें नेक्सा के कुछ खास सिग्नेचर डिजाइन तत्व भी दिए गए हैं।

इसमें अगली पीढ़ी के मल्टीमीडिया और इन्फोटेनमेंट के साथ नए जमाने की कनेक्टिविटी दी गयी है। 25.65 सेमी (10.1-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो, रिमोट फ़ंक्शनैलिटी के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट टेक्नोलॉजी और 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स जैसे ई-केयर, रिमोट पावर विंडो क्लोज, रिमोट सीट वेंटिलेशन, ई-कॉल इत्यादि। 30 से अधिक फीचर्स के साथ एलेक्सा कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ड्राइव मोड थीम के साथ 17.78 सेमी (7-इंच) रंगीन मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में इको स्कोर इंडिकेटर शामिल है।

चश्मे से मुक्ति के लिए अधिकांश भारतीय लैंस पर व्यय करने के लिए तैयार

नई दिल्ली। भारत में लोग बढ़ती उम्र में दृष्टि को याददाश्‍त और मोबिलिटी से भी अधिक अहमियत देते हैं क्योंकि 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 92 प्रतिशत लोग चश्मे से पीछा छुड़ाने के लिए लैंस पर भी व्यय करने के लिए तैयार है।

आंखों की देखभाल के क्षेत्र में ग्‍लोबल लीडर एल्‍कॉन ने अपने महत्‍वपूर्ण एल्‍कॉन आइ ऑन कैटरेक्‍ट सर्वे के नतीजों का खुलासा किया। यह सर्वे मार्च-अप्रैल 2023 के दौरान भारत समेत दुनिया के 10 देशों में 50 से अधिक उम्र के लोगों के बीच, विज़न और कैटरेक्‍ट संबंधी जानकारी के उद्देश्‍य से कराया गया था।

इस सर्वे में उन लोगों को शामिल किया गया था जिनमें पिछले पांच वर्षों में, मोतियाबिंद (कैटरेक्‍ट) की पुष्टि हुई थी और जो मोतियाबिंद सर्जरी का इंतज़ार कर रहे थे अथवा करवा चुके थे। इसमें 50 वर्ष से ऊपर के ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्‍हें कैटरेक्‍ट की शिकायत नहीं थी। इस सर्वे से यह स्‍पष्‍ट हुआ कि जो मरीज़ कैटरेक्‍ट सर्जरी करवा चुके हैं उनकी आंखों में और जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार हुआ है।

इसमें कहा गया है कि ज्‍यादातर भारतीय (90 प्रतिशत) स्‍पष्‍ट दृष्टि के लिए कैटरेक्‍ट सर्जरी में खर्च करने के इच्‍छुक हैं। इस सर्वे से एक और दिलचस्‍प पहलू यह भी सामने आया कि करीब 54 प्रतिशत भारतीय चश्‍मा लगाने की वजह से खुद को बूढ़ा समझते हैं जबकि 50 वर्ष से अधिक उम्र के 92 प्रतिशत भारतीय चश्‍मे से पीछा छुड़वाने के लिए लैंस पर खर्च करने के लिए तैयार हैं।

जहां तक कैटरेक्‍ट सर्जरी के बारे में जानकारी का सवाल है, 59 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे किसी आई केयर प्रोफेशनल से परामर्श लेंगे, जबकि 39 प्रतिशत और 37 प्रतिशत ने क्रमश: परिवार और दोस्‍तों से यह सलाह लेने की तथा 36 प्रतिशत ने स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी वेबसाइटों से जानकारी हासिल करने की बात स्‍वीकार की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुुनाव चिन्ह पर कब्जे की लड़ाई निर्वाचन आयोग पहुंची

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और अजीत पवार धड़े के बीच पार्टी तथा चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही रस्साकस्सी अजीत पवार द्वारा चुनाव चिन्ह पर दावे के लिए याचिका दायर करने के साथ ही निर्वाचन आयोग पहुंच गई है।

राकांपा से नाता तोड़कर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी तथा शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की सरकार में शामिल होने वाले अजीत पवार ने बुधवार को यहां निर्वाचन आयोग में याचिका दायर कर राकांपा के चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोक दिया।

इस बीच शरद पवार धड़े ने भी केविट याचिका दायर कर मांग की है कि इस मामले में कोई आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाना चाहिए। अजीत पवार ने अपने दावे के समर्थन में कुछ विधायकों के शपथ पत्र भी आयोग को दिए हैं। उधर, महाराष्ट्र में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने समर्थकों से कहा कि पार्टी चुनाव चिन्ह हमारे पास ही है।

20 अगस्त को जयपुर में महिलाओं का महासम्मेलन, राज्यपाल ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर। अगले माह 20 अगस्त को प्रदेश की राजधानी जयपुर में महिलाओं का महासम्मेलन ‘संवर्धिनी’ आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों के बीच बुधवार को राज्यपाल ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ संवर्धिनी महासम्मेलन आयोजनकर्ताओं की कोर टीम उपस्थित थी।

महासम्मेलन के बारे में बताते हुए टीम की सदस्य संगीता जांगिड़ ने कहा कि यह सम्मेलन 20 अगस्त को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। आज हमारा देश विश्व में शक्ति संपन्न, वैभव संपन्न, ज्ञान विज्ञान से परिपूर्ण, तथा पूरी दुनिया को शांति के पथ पर ले जाने वाला बनने की ओर अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर अनेक चुनौतियां भी हमारे देश के विकास में बाधक बन कर सामने खड़ी हैं। चाहे स्त्री उत्पीड़न हो या फिर आंतरिक सुरक्षा का विषय, परिवारों में संस्कारों का हनन हो अथवा बेटियों की सुरक्षा, अनेक विषय ऐसे हैं जिनका समाधान समाज को मिलकर सोचना होगा, विशेषकर स्त्री शक्ति को।

उन्होंने कहा कि भारत की हर स्त्री प्रतिभाशाली है। बस उसे स्वयं को पहचानने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्व से साक्षात्कार करने, भारतीय स्त्री चिंतन को समझने तथा अपने देश व समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका को समझने के लिए “संवर्धिनी” महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित महासम्मेलन है। इस महासम्मेलन में तीन हजार से अधिक महिलाओं के भाग लेने की सम्भावना है।

अजमेर के बोराज व खरेखडी के स्कूलों में अव्यवस्थाएं, ग्रामीणों ने जताया रोष

0

समाजसेवी सुभाष काबरा ने संभागीय आयुक्त का सच से कराया सामना
अजमेर। बोराज एंव खरेखडी के स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामवासियों की शिकायत पर बुधवार को पहुंचे संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने स्कूलों में अव्यवस्थाओं तथा समस्याओं का मौका निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने उनसे स्कूलों की जमीन की मौका रिपोर्ट करवाकर स्थिति सुधार कराने का आग्रह किया।

ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय की जमीन ही विद्यालय के नाम नहीं होने के कारण विकास कार्य नहीं हो रहा है। यह बच्चों के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड है। स्कूलों के अधिकतर कमरों में बरसात का पानी गिरता है। बरसात के दिनों में स्कूल परिसर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कमरों की पट्टीयां चटक रही हैं। शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है।

समाजसेवी सुभाष काबरा ने संभागीय आयुक्त को बताया की जिन स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया उनमें बच्चों के बैठने के लिए कमरे, फर्नीचर तथा टीचर्स की कमी है। ऐसे में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा केवल दिखावा साबित हो रही है। काबरा ने जोर देकर कहा की स्कूलों के अतिआवश्यक कार्य शीघ्र कराएं अन्यथा धरना प्रदर्शन करके अवगत कराएंगे। संभागीय आयुक्त ने भरोंसा दिलाया की समस्याओं का निवारण शीघ्र किया जाएगा।

इससे पहले विद्यालय प्रिंसिपल सुमन चौहान ने सम्भागीय आयुक्त का माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय में हाथीखेडा सरपंच लालसिंह रावत, शमशेर सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह रावत, विवेक सिंह रावत, रूप सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत, साजन सिंह एंव अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास

नेताओं और अफसरों की वादाखिलाफी के विरोध में बनेवडा गांव में रखा उपवास

नसीराबाद। बाघसुरी पंचायत के बनेवडा गांव की सरकारी स्कूल तथा गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर बनेवड़ा संघर्ष समिति की ओर से पूर्व में छह दिन तक दिए गए धरने के उपरांत मिले आश्वासन को 10 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्य नहीं होने से ग्रामीणों एवं बनेवड़ा संघर्ष समिति में रोष व्याप्त है।

बुधवार को नेताअओं और प्रशासनिक अधिकारियों की वादाखिलाफी को लेकर बनेवड़ा संघर्ष समिति के बैनर तले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर एक दिन का उपवास रखा गया। संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह दिनभर स्कूल के बाहर डटे रहे।

उन्होंने बताया कि बीते साल सितंबर माह में स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण, बिसलपुर नल कनेक्शन तथा स्कूल को क्रगोन्नत कर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक किए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर छह दिन तक धरना दिया गया था। धरने के पांचवे दिन स्थानीय विधायक ने मौके पर आकर समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने व स्कूल की बाउंड्रीवाल का कार्य प्राथमिकता से शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।

महिनों बीतने के बाद भी आश्वासन तथा वादों पर कोई अमल नहीं किया गया। संघर्ष समिति सदस्यों ने कलेक्टर को भी इस संबंध में अजमेर जिला मुख्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा था। नसीराबाद उपखंड अधिकारी को भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। इतनी कवायद के बावजूद गांव और स्कूल को लेकर नेता और अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं। आश्वासन के सिवा कुछ ओर नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने चेतावनी देत5 हुए कहा कि आगामी 20 जुलाई तक अगर कार्य नहीं हुए तो संघर्ष समिति सदस्य, ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे एसडीएम नसीराबाद कार्यालय पर पहुंचकर धरना देंगे। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था भी बिल्कुल चरमराई हुई है। उपवास स्थल पर संघर्ष समिति सदस्य सांवरलाल, जुगल किशोर, रासा सिंह, गोविंद गुर्जर, नरेंद्र सिंह, शिवराज, गोवर्धन, पवन, शेर सिंह समेत संघर्ष समिति से जुडे सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

अजमेर : पंजाब नेशनल बैंक की चंद्रवरदाई नगर शाखा का भव्य शुभारंभ

अजमेर। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा चंद्रवरदाई नगर का बुधवार को नए भवन में भव्य शुभारंभ हुआ। उप महाप्रबंधक राम किशोर मीणा तथा मुख्य प्रबंधक मण्डल कार्यालय जयपुर संजय जैन ने फीता काटकर बैंक का विधिवत उद्घाटन किया तथा इस मौके पर मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना में भी भाग लिया। ज़िला समन्यवक अधिकारी राम प्रकाश चौधरी, शाखा प्रमुख महेन्द्र सिंह चारण ने अतिथियों की अगवानी की।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक राम किशोर मीणा ने बैंक की अनेकानेक ऋण योजनाओं के साथ साथ बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं, जमा योजनाओं, सरकार की ओर से आमजनों के लिए चलाई जा रही बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बैंक की रीति नीति से अवगत कराते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा और सुविधाएं प्रदान करने पर ज़ोर दिया।

शाखा प्रमुख महेंद्र सिंह चारण ने बैंक की अपने ग्राहकों के प्रति सहयोग की प्रतिबद्धा दोहराते हुए शिक्षा ऋण, गृह ऋण, मुद्रा ऋण, वेंडर ऋण व अन्य ऋण योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सभी प्रकार की जमाओं, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ योजना, एससीएसएस एवं बैंक की ओर से प्रदत् अन्य सुविधाओं की जानकारी दी।

समारोह में उपस्थित ग्राहकों ने चंद्रवरदाई नगर में स्टेडियम के सामने नए परिसर में बैंक शाखा कार्यालय खुलने और एटीएम सुविधा की उपलब्धता पर ख़ुशी ज़ाहिर की साथ ही सुझाव भी दिए। इस मौके पर बैंक की अजमेर शहर के समस्त शाखा प्रमुख एवं गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे। शाखा कार्यालय में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए शाखा प्रमुख व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को मदद का भरोसा दिलाया।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। ट्रेलर रणवीर और आलिया ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती है। फिल्म में रणवीर और आलिया एक-दूसरे से प्यार करते है। दोनों एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का प्लान बनाते है।

रणवीर, आलिया के परिवार के साथ और आलिया, ऱणवीर के परिवार के साथ रहती है। दोनों परिवारों के साथ रहने की कोशिश करते है। इस बीच ही फिल्म में कई मोड़ आते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। फिल्म की कहानी रॉकी यानी रणवीर सिंह और रानी यानी आलिया भट्ट की है। दोनों प्रेम करते हैं, लेकिन दोनों के परिवार एकदम अलग है।

रानी बंगाली परिवार से है तो रॉकी पंजाबी फैमिली से। अब दोनों के परिवार का पेंच फंसता है तो फिर दोनों तीन महीने के लिए एक दूसरे परिवारों के साथ रहने के लिए तैयार हो जाते हैं। ट्रेलर से यही कहानी देखने को मिल रही है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सीनियर पवार के अलावा कोई उन्हें पद से नहीं हटा सकता : जयंत पाटिल

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि वह अभी भी श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राकंपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और सीनियर पवार के अलावा कोई भी उन्हें पद से नहीं हटा सकता।

पाटिल ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि कोई कुछ भी कहे, मैं शरद पवार नीत राकांपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं। जब तक शरद पवार ऐसा न कहें, किसी को भी मुझे पद से हटाने का अधिकार नहीं है। अजित पवार समूह को अपने कार्यों को विभिन्न तरीकों से उचित ठहराने की जरुरत है और वे ऐसा करते रहेंगे, लेकिन हम उनके बारे में बात नहीं करना चाहते। हर कोई जानता है कि महाराष्ट्र के लोगों के मन में क्या है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास 53 विधायक हैं और हमने उनमें से नौ के खिलाफ कार्रवाई की है। अगर यह कहकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है कि शरद पवार हमारे साथ हैं और हम राकांपा के हैं, तो मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। पाटिल ने कहा कि शरद पवार ने सोमवार को सतारा-कराड में राकांपा की भूमिका के बारे में बताया था और इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने इसे समझ लिया है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में पवार साहब खुद महाराष्ट्र के दौरे पर निकलेंगे और दिल्ली में कार्यसमिति की बैठक से पहले यह अभियान शुरू होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र की जनता और राकांपा कार्यकर्ता उनका उसी तरह स्वागत करेंगे, जिस तरह सतारा में उनका स्वागत किया गया था।