Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 140 -
होम ब्लॉग पेज 140

तखतगढ़-सांडेराव की ‘जवाई’ पाइपलाइन का ‘एयर’ कंट्रोलर ‘डैमेज’

0

तीन दिनों से व्यर्थ बह रहा है लाखों गैलेन अमृत
तखतगढ़ (पाली)। मीठे पानी की हलक तर करने वाली जवाई पाइपलाइन बीते तीन दिनों से कस्बे के बलाना मार्ग वीर बावजी मंदिर के समीप तखतगढ़-सांडेराव की जवाई पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है। ऐसे में तीन दिनों से लाखों गैलेन पानी व्यर्थ बह रहा है।

नगरपालिका प्रशासन एवं जलदाय विभाग की कथित लापरवाही के चलते नगरवासियों को मिल रहा पानी नसीब नही हो पाएगा। दरअसल, सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दूसरे बड़े कस्बा तखतगढ़ को मीठे पानी की हलक तर करने के लिए सांडेराव वाया दुजाना-बलाना होकर तखतगढ़ तक जवाई की पाइपलाइन बिछाई गई है। ऐसे में बीते तीन दिनों से कस्बे के बलाना मार्ग वीर बावजी मंदिर के समीप पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है।

खेत लबालब, किसान परेशान

पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज होने से पानी से कई खेत लबालब हो गए है। पानी से किसान भी परेशान हो रहे है। किसानों ने बताया कि पालिका एवं जलदाय विभाग समय पर ध्यान नही दे रहा है। ऐसे में खेतों में बुआई करना मुशिकल हो गई है।

इनका कहना है

तखतगढ़ नगरपालिका के जलशाखा प्रभारी राणू सिंह ने बताया कि पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है। सामग्री मंगवाई गई है। सामान मंगवा कर शीघ्र ही पाइप लाइन दुरूस्त करवाते है।

‘बिपरजाॅय’ तूफान ने जवाई एवं बांकली कमांड के ‘नहरों एवं माइनरों’ कर दिया ‘छलनी’

0

तखतगढ़ (पाली)। एक पखवाड़े पहले आए बिपरजाॅय चक्रवाती तूफान के बाद पानी की आवक ने जवाई एवं बांकली कमांड की नहरों एवं माइनरों को ‘छलनी’ कर दिया है। अब इनकी मरम्मत में जल संसाधन विभाग का लाखों का खर्चा आएगा। सक्रिय मानसून में बरसात के पानी की आवक से फिर ‘तखतगढ़ टापू’ बनने के आशंका बनी हुई है।

दरअसल, एक माह पहले अरब सागर में बिपारजाॅय चक्रवाती तूफान की खबरें आई थी। ये तूफान समय के साथ 15 जुलाई को सीमावर्ती गुजरात एवं राजस्थान की सरहद को छू गया। इधर, मौसम विभाग ने भी इस तूफान को खतरनाक मानते हुए हाई अलर्ट किया। तूफान ने 17 एवं 18 जून को तखतगढ़ सहित सुमेरपुर उपखंड एवं जालोर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णत ‘बिफरते’ हुए रौद्र रूप दिखा गया। करीब 36घंटो से भी ज्यादा समय बारिश हुई।

बारिश के बाद ‘एकाएक’ पानी की इतनी आवक हुई कि तखतगढ़, बांकली क्षेत्र बाढ़ में तब्दील हो गया। इस पानी की अत्यधिक आवक से बांकली की नहरों व माइनरों एवं जवाई कमांड के बिठिया, तखतगढ़ सहित अन्य कमांड की नहरों को तहस -नहस कर दिया। अत्यधिक पानी से तखतगढ़ कस्बा पूर्णतः बाढ़ग्रस्त में तब्दील हो गया।

धरातल पर बड़े बड़े गड्ढ़े, टूटा पेट्रोलिंग मार्ग

जवाई कमांड़ के बिठीया, तखतगढ़, गोगरा सहित कमांड की नहरों एवं माइनरों को ऐसा कटाव डाला कि नहर धरातल से समान हो गया। नहरों के पास आवगमन को लेकर विभाग भी बेबस है। नहरों एवं माइनरों पर पानी की पाण के दौरान पेट्रोलिंग मार्ग पूर्णत: टूट गया है। ऐसे में कई काश्तकारों को अपने कृषि कुओं पर आवाजाही करने की काफी परेशानी हो रहा है।

जवाई बांध की 234 एवं बांकली 11 किमी की टूटने रिपोर्ट भेजी

जवाई बांध के कनिष्ट अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि बिपरजाॅय चक्रवाती तूफान के बाद पानी की आवक ने जवाई कमांड की 234 किमी एवं बांकली कमांड 11 किमी की नहरें एवं माइनर जगह जगह से टूटी है। ऐसे में आपदा राहत को सर्वे कर जवाई के लिए 3 करोड़ एवं बांकली के लिए 11 लाख का तकमीना भिजवाया गया है। नहरों की सफाई के लिए मनरेगा से कार्य करवाना प्रस्तावित है।

सीधी में आदिवासी व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल

सीधी/भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जनजाति समुदाय से आने वाले एक व्यक्ति के साथ बेहद आपत्तिजनक और अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद आज इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लाचार सा दिख रहा व्यक्ति बैठा हुआ है और सिगरेट का धुंआ उड़ा रहा एक अन्य व्यक्ति उसके साथ अमानवीय और बेहद बेहूदा हरकत करते हुए व्यवहार कर रहा है। दुर्भाग्य से इस घटनाक्रम का कोई वीडियो भी बना रहा है। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया और मुख्यमंत्री चौहान ने भी आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए।

चौहान ने देर शाम ट्वीट के जरिए कहा कि उनके संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रासुका भी लगाया जाए।

इस बीच सीधी जिले के बेहरी थाने में प्रवेश शुक्ला नाम के आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। माना जा रहा है कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह व्यक्ति सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया गया था, लेकिन शुक्ला ने स्वयं मीडिया के समक्ष आकर इससे इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति उनका विधायक प्रतिनिधि नहीं है। शुक्ला ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और यह शर्मनाक व्यवहार जिसने भी किया है, उसे कानून के हिसाब से सजा मिलना चाहिए।

इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट के जरिए इस शर्मनाक घटना को उठाया और आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा विधायक का करीबी है। कांग्रेस नेताओं ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें कथित आरोपी का चित्र दिखाते हुए दावा किया गया है कि इसमें प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति के साथ विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ है।

दूसरी ओर प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है और उनकी पार्टी प्रत्येक ऐसे कुत्सित कृत्य का विरोध करेगी, जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपी ने यह कृत्य क्यों और कब किया, जैसे प्रश्नों का उत्तर शीघ्र ही जांच के बाद पता लगने की संभावना है।

अजमेर : अभ्यर्थी के खिलाफ हाईकोर्ट ने लगाई 10 हजार रुपए की शास्ती

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग के विरुद्ध तथ्यहीन याचिका दायर करने के वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उच्च न्यायालय ने 10 हजार रुपए शास्ती लगाई है।

अजमेर मुख्यालय पर आयोग के विशेषाधिकारी चेतन त्रिपाठी ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा-2016 में उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पर तथ्यहीन याचिका अभ्यर्थी ने दायर की थी। यह वाद विक्रम सैनी बनाम राजस्थान लोकसेवा आयोग के नाम से हाईकोर्ट में चला।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय में दायर उक्त वाद के निस्तारण में माननीय न्यायाधीश ने अभ्यर्थी को गलत मानते हुए उस पर दस हजार रुपए शास्ती लगाई है। साथ ही शास्ती नहीं चुकाने की स्थिति में अभ्यर्थी को दो साल तक आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने से वंचित किये जाने का आदेश दिया।

उक्त आदेश की रोशनी में आयोग ने किसी भी परीक्षा के अभ्यर्थियों से कहा है कि वे आयोग की परीक्षा के मामले में किसी से गुमराह होने के बजाय आयोग की अधिकृत वेबसाइट अथवा पोर्टल से तथ्यात्मक जानकारी जुटाएं।

चित्तौड़गढ़ में 60000 रुपए रिश्वत लेते वन नाकेदार अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी वन नाके पर पदस्थ नाकेदार अब्दुल सलीम को उसके नौकर के साथ साठ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू ने आज बताया कि गत 25 जून को आंवलखेड़ा बस्सी निवासी भगवान लाल कुमावत ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बस्सी के वन क्षेत्र स्थित गांवों की निजी आराजी से जलाऊ लकड़ियां ट्रेक्टर से लेकर आते बस्सी वन नाकेदार अब्दुल सलीम ने उसे पकड़ डेढ़ लाख रुपए चालान के ले लिए और रसीद भी नहीं दी। साथ ही वह हर महीने 50 हजार रुपए स्वयं के लिए और 30 हजार रुपए अन्य कार्मिकों के लिए रिश्वत के मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन 27 जून को सत्यापन के दौरान साठ हजार रुपए मासिक बंदी तय होने की बात सामने आई। आरोपी ने परिवादी को सोमवार रात अपने आवास पर राशि लेकर बुलाया जहां देर रात साठ हजार की रिश्वत लेते उसे ब्यूरो के दल ने दबोच लिया, साथ ही सहयोग करने पर मौके से उसके नौकर पारसोली निवासी मदनलाल गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी लक्जरी लाइफ जीने का आदि है और हाल ही उसने अपनी बेटी के विवाह समारोह में करोड़ों रुपए खर्च किए थे।

महाराष्ट्र के धुले में सड़क हादसा, 13 की मौत, 20 घायल

धुले। महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी और फिर राजमार्ग पर स्थित एक ढाबेनुमा होटल में जा घुसा जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास हुआ। अधिकारी ने कहा कि ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना स्थल महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश सीमा पर सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के पास एक खड़ी ढलान पर है।

मध्य प्रदेश से बजरी लेकर धुले की ओर आ रहे कंटेनर ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने कहा कि बाद में यह राजमार्ग पर बस स्टॉप के पास एक होटल में जा घुसा और पलट गया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में कुछ लोग बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोग भी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया।

कथित भ्रष्टाचार के कारण उस्मान गनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया विराम

काबुल। हाल ही में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विराम लेने की घोषणा करते हुए मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) का नेतृत्व ‘भ्रष्ट’ है और वह वापसी से पहले सही प्रबंधन और चयन समिति का उत्सुकता से इंतजार करेंगे।

गनी ने ट्वीट किया कि अच्छी तरह विचार करने के बाद मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट से विराम लेने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्ट नेतृत्व ने मुझे पीछे हटने के लिए मजबूर किया है। मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन एवं चयन समिति के गठन का उत्सुकता से इंतजार करूंगा। एक बार ऐसा हो जाए तो मैं गर्व से अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए वापस आऊंगा। तब तक मैं अपने प्रिय राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने से खुद को पीछे हटा रहा हूं।

गनी ने आखिरी बार मार्च 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें वह सात और 15 रन के स्कोर ही बना सके थे। गनी ने पिछले दो वर्षों में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23.50 के औसत और 99.15 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

साल 2014 में पदार्पण करने वाले गनी ने 50 ओवर प्रारूप में अपनी जगह खोने से पहले आखिरी बार 2022 में एकदिवसीय मैच खेला था। हाल ही में बांग्लादेश में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला से बाहर किए जाने के बाद वह प्रभावी रूप से सीमित क्रिकेट से बाहर हो गए हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वह कभी अपनी जगह नहीं बना सके।

गनी ने कहा कि उन्होंने एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ से मिलने के कई प्रयास किए, लेकिन वह अनुपलब्ध रहे। गनी ने सभी प्रारूपों से बाहर किए जाने का संतोषजनक कारण नहीं देने के लिए नए मुख्य चयनकर्ता असदुल्ला खान की भी आलोचना की।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की टीम में गनी की जगह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद ने ली है। शहज़ाद अपनी फिटनेस में सुधार और घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाकर 19 महीने के अंतराल के बाद टीम में लौटे हैं। उन्होंने ग्रीन अफगानिस्तान वनडे कप में 44 की औसत से 264 रन बनाए और क्षेत्रीय मिवाइस नीका तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 88 की औसत से 440 रन बनाए

अफगानिस्तान और बांग्लादेश बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की शृंखला में आमने-सामने होंगी।

किआ इंडिया ने नई सेल्टोस कार का किया अनावरण

नई दिल्ली। प्रीमियम कार निर्माता किआ ने अत्याधुनिक सुरक्षा फीचरों और उन्नत डिजाइन वाली बहुप्रतीक्षित नई सेल्टोस को लॉन्च करने की आज घोषणा की।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने नई सेल्टोस के अनावरण के मौके पर आज कहा कि सेल्टोस के साथ हमने भारत में कदम रखा था, और तब से, किआ इंडिया और सेल्टोस की जर्नी लगभग एक जैसी रही है। हमारी नई सेल्टोस में एक सेगमेंट डिस्‍रपटर और एक सेगमेंट विनर है और यह प्रीमियम आरवी मार्केट की अगुवाई करने के लिए ब्रांड सेल्टोस की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं। यह स्‍ट्रेटजिक लॉन्च भारत में जल्द ही 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्‍य को पाने में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि किआ कॉर्पोरेशन के लिए सेल्टोस सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है। दुनिया में बिकने वाली प्रत्येक 10 किआ कारों में से 1 नाम सेल्टोस का है। नई सेल्टोस मिड-एसयूवी सेगमेंट को अपने सेगमेंट में बेस्‍ट फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ पेश करेगी। वर्तमान में, किआ इंडिया की कुल बिक्री में सेल्टोस ब्रांड की हिस्‍सेदारी 55 प्रतिशत है।

इस सफलता से प्रोत्‍साहित होकर, किआ इंडिया ने किआ 2.0 के अंतर्गत एक नई परिवर्तन यात्रा-किआ 2.0 का भी अनावरण किया। कंपनी ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं, जिसमें 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी प्राप्‍त करना, टचप्वाइंट के मौजूदा नेटवर्क को 300 प्लस से दोगुना करके 600 प्लस करना और नए इनोवेटिव प्रोडक्‍ट की मदद से आरवी लीडरशिप को बढ़ाना शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि मिड-एसयूवी सेगमेंट में विकास की भारी संभावनाएं हैं, और नई सेल्टोस इसके प्रीमियम सेगमेंट को आगे बढ़ाएगी। नया लुक, सेगमेंट में सबसे दमदार इंजन और सेफ्टी एवं स्मार्ट फीचर्स की होस्‍ट, नई सेल्टोस निश्चित रूप से हमारे नए जमाने के कस्‍टमर्स के लिए सबसे पसंदीदा ड्राइव बनकर उभरेगी।

पार्क ने कहा कि नई सेल्टोस 17 फीचरों के साथ सबसे आधुनिक और सेगमेंट-बेस्‍ट लेवल 2 ए डी ए एस के साथ आती है। 15 सेफ्टी फीचरों (सभी रेंज में स्‍टैंडर्ड) के साथ, नई सेल्टोस 32 सेफ्टी फीचरों का दावा करती है। नई सेल्टोस को पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.5 टी- जीडीआई पेट्रोल इंजन और1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन है।

नई सेल्टोस में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और आर18 46.20 सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। किआ ने नई सेल्टोस में बहुप्रतीक्षित डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक को भी शामिल किया है। सुरक्षा के लिए सभी वेरिएंट में स्‍टैंडर्ड 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट शामिल हैं।

आगरा में ऑटो रिक्शा, कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की तहसील खेरागढ़ में सैंया रोड पर सोमवार की देर रात ऑटो रिक्शा और कार की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात आगरा से सवारियां लेकर ऑटो रिक्शा खेरागढ़ आ रहा था। उसमें चालक समेत दस लोग बैठे हुए थे। ऑटो रिक्शा जैसे ही खेरागढ़-सैंया मार्ग पर दीनदयाल मंदिर के समीप पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई। आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त होने के साथ पलट गया। उसमें सवार लोग ऑटो के नीचे दब गए।

पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पांच लोगों की मौत रात को ही हो गई, जबकि एक घायल महिला ने मंगलवार की सुबह अस्पताल में दमतोड़ दिया। पीड़ितों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। इसकी सूचना पुलिस का दी गई और खेरागढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इसमें बृजमोहन शर्मा (62) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला (33) निवासी अयेला और सुमित (12) निवासी नगला उदया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुमित के पिता जयप्रकाश (45) निवासी नगला उदया, इनकी पत्नी ब्रजेश देवी (44) और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर सवार फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

टीना अंबानी बयान दर्ज कराने ईडी दफ्तर में हुईं पेश

मुंबई। उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी एवं पूर्व अभिनेत्री टीना अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुईं।

टीना के साथ उनकी कंपनी के कुछ निदेशक भी हैं, जो दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट में ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे हैं। ईडी अधिकारी उनका बयान दर्ज कर रहे हैं।

उद्योगपति अनिल अंबानी भी सोमवार को उसी कार्यालय में उपस्थित हुए और उनसे विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के संबंध में पूछताछ की गई।

अधिकारियों ने बताया कि 64 वर्षीय अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए।