Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 141 -
होम ब्लॉग पेज 141

पेपरलीक के खिलाफ कानून में सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए लाया जाएगा बिल : गहलोत

जयपुर। राजस्थान में परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने एवं पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए कानून में अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह बात कही। गहलोत ने कहा कि राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि आरपीएससी, डीपीओ, आरएसएसबी एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा कर बेहतर प्रक्रिया तैयार करें।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक के खिलाफ बनाए गए कानून में भी अधिकतम सजा का प्रावधान उम्रकैद करने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में बिल लाने का फैसला किया है।

दिल्ली की कंपनी ने महिला चिकित्सक से की 1.91 लाख रुपए की ठगी

मुंबई। दिल्ली की कंपनी द्वारा मुंबई की एक महिला चिकित्सक से अंतरराष्ट्रीय हॉलीडे पैकेज के नाम पर 1.91 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को दी।

मुंबई के सांताक्रूज के वकोला निवासी पीड़ित चिकित्सक को 20 जनवरी 2022 को दिल्ली स्थित कोर्टयार्ड हॉलिडे कंपनी से फोन आया, जिसमें उन्हें फैमिली हॉलिडे पैकेज की पेशकश की गई। ठगी की शिकार पीड़ित चिकित्सक को कंपनी ने एक योजना के बारे में बताया, जिसमें उन्हें प्रत्येक माह कुछ राशि जमा करना था और अंत में उन्हें हॉलीडे पैकेज और हवाई टिकट दिया जाना था। ऑनलाइन जांच पड़ताल के बाद उन्होंने कंपनी को वैध पाया और वह पैसे जमा करने के लिए तैयार हो गई।

जिसके बाद उनके (चिकित्सक) खाते से अप्रैल 2023 तक कुल 1.91 लाख रुपए हस्तांतरित हुए क्योंकि यह भुगतान पीड़ित के खाते से प्रति माह अपने आप भुगतान हो जाता था और प्रत्येक माह एक निश्चित तिथि को पैसा उनके खाते से कंपनी के खाते में हस्तांतरित हो जाता था।

नवंबर 2022 में चिकित्सक ने पैकेज के बारे में जानने के लिए कंपनी को एक ईमेल भेजा, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मार्च 2023 में फिर से उसी तरह का ईमेल कंपनी को फिर से भेजा लेकिन उसका भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

पीड़िता ने कंपनी की निदेशक अंशु से भी संपर्क किया, जिसने बिना जवाब दिए फोन काट दिया, जिसके बाद उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने अपने बैंक से संपर्क किया।

पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि जब वह बैंक गई, तो उन्हें बताया गया कि कोर्टयार्ड हॉलीडे नामक कंपनी ने दावा किया था कि उन्होंने कंपनी से 2-2 लाख रुपए (कुल 4 लाख रुपए) के दो ऋण लिए थे और इसलिए ऋण वापसी के लिए उनके बचत खाते से पैसे काटे जा रहे हैं। यह सुनकर उन्होंने बैंक को तुरंत लिखित रूप में दिया कि कोर्टयार्ड एक फर्जी कंपनी है और उनका सभी भुगतान रोक दिया जाए।

इस संदर्भ में उन्होंने वकोला पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को उन लोगों के तीन फोन नंबर मुहैया कराए हैं, जिनके माध्यम से कंपनी ने उनसे फर्जी हॉलीडे पैकेज योजना के लिए संपर्क किया था। पुलिस साइबर टीम के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।

NH पर असंतुलित ट्रक ढाबे में घुसकर पलटा, 10 की मृत्यु, 27 घायल

बड़वानी। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के धूलिया जिले के सांगवी थाना क्षेत्र के पलासनेर में आज दोपहर असंतुलित हुए ट्रक की चपेट में आकर 10 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यातायात प्रभावित हुआ, जो कुछ समय बाद बहाल हो गया।

महाराष्ट्र के सांगवी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जयेश खलाने ने बताया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र सीमा से चार किलोमीटर दूर पलासनेर में सुबह लगभग 11 बजे गिट्टी से भरा ट्रक असंतुलित होकर बस स्टैंड और वहां स्थित एक ढाबे में घुस गया। ढाबे में जाकर पलटने के पहले इस ट्रक ने पांच दुपहिया वाहन और पांच चारपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके अलावा वाहनों की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों और ग्रामीणों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने कहा कि घटना के चलते तीन छात्रों समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। घायलों को शिरपुर और धूलिया के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना के चलते बस स्टैंड और साथ ही लगे ढाबे का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने प्राथमिक जानकारी के हवाले से बताया कि मध्यप्रदेश से गिट्टी भरकर किसी सीमेंट फैक्ट्री में जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है। घटना के चलते कुछ देर के लिए बाधित हुए आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया।

राहुल गांधी को बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने सशरीर हाजिर होने के आदेश पर लगाई रोक

रांची। झारखंड में रांची एमपी-एमएल कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई।

एकल पीठ के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने सुनवाई के बाद निकली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी। इसके साथ ही न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर भी रोक लगा दी है।

अब राहुल गांधी से जुड़े मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी। झारखंड उच्च न्यायालय के इस आदेश से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है और अब उन्हें रांची सिविल कोर्ट में सशरीर हाजिरी नहीं लगानी पड़ेगी। राहुल गांधी की ओर से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर रॉय ने पक्ष रखा था।

उल्लेखनीय है कि रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर मानहानि का केस किया था जिसपर रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राहुल गांधी ने सीआरपीसी(कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर) की धारा 205 के तहत सशरीर पेशी से छूट मांगी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद इस मामले को लेकर राहुल गांधी झारखंड उच्च न्यायालय पहुंचे थे।

एनआईए ने आईएस से संबंध रखने के आरोप 4 लोगों को किया अरेस्ट

मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एनआईए द्वारा मुंबई, ठाणे और पुणे में व्यापक छापेमारी के बाद चारों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मुंबई के नागपाड़ा निवासी ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे के कोंढवा निवासी जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और शरजील शेख और थाणे के पडघा निवासी जुल्फिकार अली बड़ौदावाला के रूप में हुई है।

एनआईए द्वारा 28 जून को दर्ज किए गए आईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में पांच स्थानों पर उनके घरों की तलाशी ली गई। एनआईए की टीमों ने आरोपियों के घरों की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री, जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आईएस से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए। जब्त की गई सामग्री ने आईएस के साथ आरोपियों के मजबूत और सक्रिय संबंधों और भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के उनके प्रयासों को स्पष्ट रूप से उजागर किया।

एनआईए की प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपियों ने आईएस की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी, जिसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। आईएस को इस्लामिक स्टेट (आईएस)/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत (आईएसआईएल)/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया (आईएसआईएस)/दाएश/इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी)/आईएसआईएस विलायत खोरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम खुरासान (आईएसआईएस-के) जैसे नामों से जाना जाता है।

झांसी में हुए भीषण अग्निकांड में 5 लोगों की मौत, करोडों की संपत्ति नष्ट

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में दुकान में लगी आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि इसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्ति जल कर स्वाहा हो गई।

लगभग 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह चार बजे खत्म हुआ। इस दौरान इस भीषण आग की चपेट में आकर पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में एक महिला रागिनी राजपूत (58) शामिल है बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

अग्निकांड की सूचना मिलने पर सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया लेकिन आग तब तक काफी फैल चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि जालौन, ललितपुर, के साथ साथ मध्य प्रदेश के दतिया और ओरछा से आई कुल 35 गाडियों को काम पर लगाया गया। स्थिति इतनी खराब हुई की प्रशासन को सेना की भी मदद लेनी पड़ी।

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि शुरूआत में सात लोगों को रेस्क्यू किया गया था जिसमें से एक महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद चले पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन शवों को और निकाला गया है। महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि अन्य की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे की जाएगी।

मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर की दुकान में आग के कारणों का पता लगाना बेहद जरूरी है। डिप्टी कलेक्टर संजय मिश्रा को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। वह विस्तार से जांच करेंगे कि किन कारणों से ऐसी आग लगी ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

उन्होंने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाने की थी। इस बीच जानकारी मिली कि कुछ लोग अंदर फंसे हैं तो उन्हें बाहर निकाला गया। आस पास की इमारतों को खाली कराया गया और रात में लोगों की रैनबसेरा में ठहरने की व्यवस्था की गई। पीडितों को सरकार के नियमों के तहत जो संभव हो मदद दी जाएगी। पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान हर तरह से लोगों की मदद में जुटा रहा और आगे भी जो जरूरी होगा वह अवश्य किया जाएगा।

गौरतलब है कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक दुकान में सोमवार शाम चार बजे स्पार्किंग के बाद आग लग गई थी। दुकान की तीन मंजिलोंं में इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल और बेसमेंट में फर्नीचर की दुकानें थीं और छत पर बड़े जनरेटर लगे थे। आग ने तीनों मंजिलों और बेसमेंट की दुकानों के साथ बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में लेतेे हुए विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान जनरेटर भी जबरदस्त विस्फोट के साथ फट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई कुछ संभल पाता इससे पहले आग बेहद तेजी से फैल गई और जब तक दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक तीनों मंजिलों की दुकानों और साथ की दुकान में आग फैल गई थी।

गुरूपूर्णिमा महोत्सव : राजगढ़ धाम पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गुरूपूजन

अजमेर। समीपवर्ती राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर सोमवार को गुरूपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। पंडित सत्येन्द्र शर्मा ने ‘सेन रत्न’ चम्पालाल महाराज के गुरूचरण पादुका प्रक्षालन एवं पादुका वन्दन कर गुरूपूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मां कालिका व बाबा भैरव की महाआरती हुई। महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन व सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।

राजस्थान के गौरव पुष्कर के रहने वाले नगाडा वादक नाथूलाल सोलंकी की टीम ने नगाडों की धुन पर बाबा भैरव व मां कालिका के मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने गुरूपूजन करने के पश्चात धाम पर महाराज द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यो की सराहना करते हुए धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए एक शुलभ शौचालय बनाने एवं श्री मसाणिया भैरवधाम राजगढ पुलिस चौकी के निर्माण के लिए सांसद कोष से 20 लाख रूपए की घोषणा की।

जीवन में अंधकार हटाकर उजाला भरने वाला ही सच्चा सतगुरू

गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर चम्पालाल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा अपने सद्गुरू की आराधना का दिवस है। सदगुरू वह है जो सत्य का मार्ग दिखाकर उस पर चलना सिखाए और शिष्यों के जीवन में छाए अंधकार को हटाकर उजाला भर दे। राजगढ़ धाम एकमात्र ऐसा धाम है जहां पर किसी भी प्रकार का दान, चन्दा, चढावा, गुप्तदान, पूजा सामग्री आदि स्वीकार नही किया जाता इसलिए गुरूपूर्णिमा पर भी किसी भी प्रकार की भेंट स्वीकार नहीं की गई। आने वाले भक्तों को पूजन करने के लिए पुष्प व पूजा सामग्री भी श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध करवाई गई।

नशामुक्ति रैली का हुआ आयोजन

गुरूपूर्णिमा के शुभअवसर पर चम्पालाल महाराज के सान्निध्य एवं महेन्द्र सिंह रलावता व शराबबंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में नशा मुक्ति की विशाल रैली चक्की वाले बाबा के मंदिर से भैरवधाम राजगढ़ तक निकाली गई। रैली में उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए पूनम अंकुर छाबड़ा ने नशे की प्रवृत्ति को त्यागने के लिए सन्देश दिया। छाबड़ा ने कहा कि राजगढ धाम पर प्रथम बार आने का अवसर मिला है। महाराज श्री नशामुक्ति महाअभियान सालों से चला रहे हैं जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण नशामुक्त हुए हैं। मेरा सभी से भी आग्रह है कि महाराजश्री की इस मुहिम को लाखों की संख्या से करोड़ों तक पहुंचाना है जिसके लिए मातृशक्ति का विशेष योगदान महत्वपूर्ण है।

चमत्कारी चिमटी का हुआ वितरण

प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि राजगढ़ में गुरूपूर्णिमा महोत्सव में देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रविवारीय मेले जैसा हो गया। श्रद्धालु मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा करने व विशेष चिमटी प्राप्त करने के लिए लम्बी कतारों में लगे रहे। श्रद्धालुओं ने चम्पालाल महाराज के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया तथा मसाणिया भैरव एवं कालका माता के दर्शन किए। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर विशेष चिमटी प्राप्त की।

सेन ने बताया कि गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन भैरव भक्त मण्डल के सदस्य तथा श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आराध्य चम्पालाल महाराज की महाआरती के साथ हुआ। इस अवसर पर पंजाब से आए हुए नरेन्द्र तूर एवं उनके साथियों ने बाबा भैरव व मां कालिका के श्री चरणों में अपने आराध्य चम्पालाल महाराज का गुरू पूजन किया। पंजाबी पगड़ी पहनाकर व कृपाण अर्पित की एवं झंडा चढाया। धाम पर सभी श्रद्धालुओं के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा भण्डारा किया गया।

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, आरटीडीसीआरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, सांसद भागीरथ चौधरी, महेन्द्र सिंह रलावता, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, बगरू विधायक गंगा देवी, देवीशंकर भूतड़ा भाजपा देहात अध्यक्ष, मानसिंह रावत सरपंच नांदला, गेंदघर वाले बाबा नसीराबाद के सदर रजी जाफरी प्रेम सिंह गौड, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर आदि ने पूजा अर्चना की।

इसके अलावा ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, राजू चावड़ा, राजू गुर्जर, कमल शर्मा, संजीव कुमार, दीपक बसीटा, रामप्रसाद, भूपेन्द्र, कैलाश सेन, महेश वरजानी, महेन्द्र रावत, पुनित जांगीड़, धर्मेन्द्र, चेतन, शंकर नाथ, युवनेश, अमिताभ, ओमप्रकाश आदि ने व्यवस्थाओ को संभलने में योगदान दिया।

सबगुरु राशिफल : 4 जुलाई मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 01.38 बजे बाद द्वितीया तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में उन्नति का योग बनेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको एक मनोवैज्ञानिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा। आपका मित्र आज आपको एक मूल्यवान प्रतिक्रिया दे सकता है।

वृषभ :- आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। प्रमोशन के योग हैं। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी अधिकारी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे। वैवाहिक चर्चा में सफलता मिलने से उत्साहित रहेंगे। मुहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा। आपकी संप्रेषण की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। परिश्रम द्वारा आर्थिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। भाई बंधुओं की नौकरी व्यवसाय शिक्षा आदि की चिंता का समाधान हो सकता है आपकी कार्यकुशलता और स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। आपका तेज काम आपको प्रेरित करेगा।

मिथुन :- आज आपके व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। आपके घरेलू जीवन में अशांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। बेहतर प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी और आपकी आमदनी में भी वृद्धि की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा। अपना कार्य समय पर कर ले। बुजुर्गो के व्यवहार में कमी आ सकती है। जीवन साथी के साथ हाथ से हाथ मिला के चलना होगा। आप शांत होकर विचार करें और अपने काम पर ध्यान दे। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें।

कर्क :- आज अचानक से धन लाभ होने के योग है जिस से धन की तंगी दूर होगी। पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार वालों की मांगों को पूरा करने में पूरा दिन और धन खर्च होगा आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों। अपनों के साथ विनम्रता से पेश आए। आप अभी काफ़ी दबाव में होने के कारण आपको रिश्ते निभाने में मुश्किल हो सकती है। आपको सहकर्मियों की सहायता करनी पड़ेगी।

सिंह :- आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी। आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें। नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है। संतान के संबंध में समस्या आएंगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है। आज आप अपने सभी कामों को एक तरफ रख कर सिर्फ मौज-मस्ती करेंगे। आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। काम-काज से तनाव बढेगा। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है।

कन्या :- आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। निद्रा का अभाव रहेगा। मानहानि होने की आशंका है। आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है। भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। कारोबार में अच्छी खबर मिलेगी। परिश्रम से इच्छित सफलता मिलेगी। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें।

तुला :- आज पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। कारोबार में इजाफा होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे। आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक सिद्ध होंगी। मानसिक प्रसन्नता रहेगी। वस्त्राभूषण हेतु खर्च होगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग विकसित होगा।

वृश्चिक :- आज कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी। आपके ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदी आज शांत रहेंगे। कार्यों में देरी होने की सम्भावना है। आज के दिन आपको थोडी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन विदेश से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को उसके अनुसार डालना होगा।आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। जोखिम लेने से बचे। संयम रखे आपको सफलता जरूर मिलेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपकी सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी।

धनु :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। आज रिश्तों को समय दें। दोस्तों और परिजनों से बात करते समय सोच समझकर बोलें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। आपको आज अच्छे से प्रदर्शन करना होगा जिस वजह से आपको सभी लोगों से अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे।

मकर :- आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। आज का दिन आपके लिए सुखद समाचार ला सकता है। थोड़े प्रयत्न से आपको ज्यादा लाभ होगा। दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है। विवाद सुलझाने का सही समय है। ऑफिस में संभलकर रहें वरना मुसीबत आएंगी। मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी। धैर्य से कार्य करें सफलता मिलेगी। धन का व्यय बढ़ेगा। अपनी दोस्ती सोच समझ कर करें। बुरे लोगो के संगत से बचे यह आपके लिए हानिकारक है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं। संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा।

कुंभ :- आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। मेहनत भी बहुत रहेगी। कुसंगति से बचें। कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आप हर संभव कोशिश कर सकते हैं। जितना धैर्य रखेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है। किसी भी नये कार्यो में रूकावट पैदा हो सकती है। अतः आप इस समय नये कार्य को शुरू न करें। क्रोध को अपने उपर हावी न होंने दें अन्यथा बनी बनाई योजनाओं पर पानी फिर सकता है।

मीन :- आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है। आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा। आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी। किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा। बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है। आज का दिन सभी गलतफहमी को दूर करने और अपने रिश्ते के जीवन की शक्ति को नवीनीकृत करने के लिए एकदम सही है।

मोटोरोला ने लॉन्च किया फ्लिप फोन रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40

नई दिल्ली। देश में 5 जी स्मार्टफोन ब्रैंड और फ्लिप फोन बनाने वाली कंपनी मोटरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर तहलका मचाते हुए बड़ा स्क्रीन वाला फ्लिप फोन मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 लॉन्च करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने यहां कहा कि इसकी शुरूआती कीमत 59999 रुपए है। मोटोरोला रेज़र40 अल्ट्रा 89,999 रुपए के लॉन्च मूल्य पर मिलेगा। इस घोषणा के साथ ही बाजार में आधुनिक तकनीक और यूजर के खास स्टाइल को दुनिया के सामने पेश करने वाले प्रतिष्ठित रेज़र सीरीज के फोन वापसी हुई है।

इस नई फैमिली का हरेक फोन उन आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जो सबसे अलग दिखना चाहते हैं और अपने लिए मॉडर्न फ्लिपफोन का बेस्ट वर्जन चाहते हैं। मोटोरोला ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री कृति सेनन को नया ब्रांड एंबेसेडर बनाने की घोषणा की।

इस सीरीज में रेज़र 40 अल्ट्रा फोन है, जो फोन को फोल्ड कर बंद किए जाने पर इंडस्ट्री का सबसे पतला फोल्ड किए जाने योग्य स्मार्टफोन बन जाता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लसजेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म, प्रभावी बैटरी और किसी भी फ्लिप फोन में सबसे बड़ा बाहरी डिस्प्ले है। यह बाहरी डिस्प्ले 3.6 इंच की पोलेड स्क्रीन के साथ आता है।

यह फोन बंद रहने के बाद भी कई ऐप और फंक्शन को सपोर्ट करने में सक्षम है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विटलेस प्रोटेक्शन के साथ मिलता है, जिससे रोजाना इस्तेमाल करने के लिए स्थायित्व सुनिश्चित होता है। इसके अलावा इस बाहरी डिस्प्ले में अपनी क्लास में सबसे उच्च रेजोल्यूशन है। इसे कंटेंट क्रिएशन के साथ मेकअप के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेल्फी लेने से पहले यूजर जल्दी से अपने चेहरे पर नजर डाल सकते हैं। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन को जब फ्लिप कर खोला जाता है तो उसमें बिना किसी शिकन के अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6.9 इंच की पोलेड स्क्रीन है।

मोटोरोला रेज़र 40 में 144 हर्ट्ज की सबसे टॉप रिफ्रेश रेट के साथ इसी तरह के डिस्प्ले का संयोजन किया गया है, जिससे यह अल्ट्रा स्मूथ बन जाता है। अगर डिजाइन की बात की जाए, तो मोटोरोला ने आधुनिक, अनंत और लचीले डिजाइन में पुराने दौर की याद दिलाता स्मार्टफोन ऑफर किया है। रेज़र 40 अल्ट्रा पूरी तरह से आधे हिस्से में फोल्ड होता है। फोल्ड होने के बाद इसके ऊपरी और निचले किनारों का तालमेल काफी परफेक्ट है, जिससे यह सहज, गैपलेस, बेहद

स्लिम और चमकदार लुक देता है। कई दूसरे फ्लिप फोन की तरह रेज़र 40 अल्ट्रा अपने फिर से डिजाइन किए गए टियरड्रॉप हिंज के कारण कोई शिकन नहीं छोड़ता। यह इंडस्ट्री की पहली डुअल एक्सेस ट्रैकिंग के साथ आता है, जिससे फोन का साइज कम हो जाता है। इससे यह दोनों रेज़र फोन फ्लिप कर बंद किए जाने के बाद दुनिया के सबसे स्लिम फ्लिप करने वाले फोन बन जाते हैं। रेज़र 40 अल्ट्रा और रेज़र 40 का डिजाइन मेटल फ्रेम के साथ पिछले हिस्से में प्रीमियम वीगन वेदर के साथ मिलता है।

कैमरे के लिहाज से मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा 12 एमपी के मेन कैमरा सेंसर के साथ आता है, जो कम से कम रोशनी में भी फोटो खींचते समय इंस्टेंट डुअल पिक्सल पीडीएएफ का प्रयोग कर सबसे तेज और सटीक परफॉर्मेंस देता है। इस फोन में ओआईएस के साथ चौड़े एफ/1.5 अपर्चर लेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जिससे तस्वीर लेते समय हिलने-डुलने की संभावना नहीं रहती। यह खबसूरत बैकग्राउंड में फोटो प्रदान करता है।

यह फोन उन कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए परफेफ्ट है, जो हरदम सफर पर रहते हैं और बेदाग फोटो खींचना और शेयर करना चाहते हैं। रेज़र 40 अल्ट्रा में भी विडियो के लिए नाइट विजन है, जिससे रात में कम रोशनी में विडियो बनाते बनाते समय भी काफी स्पष्ट, बेहतरीन और चमकदार रंगों में नजर आता है।

इस कैमरा में 13 एमपी अल्ट्रा वाइड + मैक्रो विजन लेंस है, जो यूजर को वाइड एंगल के शॉट लेने की इजाजत देता है। यह किसी स्टैंडर्ड लेंस की तुलना में फ्रेम में तीन गुना ज्यादा फिट होते हैं। यूजर रेज़र 40 अल्ट्रा फोन को फ्लिप ओपन कर सकते हैं और 32 एमपी फ्रंट कैमरा से सेल्फी से सकते हैं।

मोटोरोला रेज़र 40 फोन सबसे हाई सेंसर होने का दावा करता है, जो इससे पहले मोटोरोला के किसी फोल्ड किए जाने योग्य स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं था। इस डिवाइस में ओआईएस के साथ 64 एमपी का मेन कैमरा है। कॉल के लिए सामने के हिस्से में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा और पिछले हिस्से में 13 एमपी अल्ट्रावाइड + मैक्रो विजन लेंस दिए गए हैं।

इन फीचर्स में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर फीचर है, जो आधुनिक एआई और तेज रिफ्रेश रेट्स और 5जी कनेक्शन के साथ आता है। मोटरोला रेज़र40 एमएन फ्लेटफॉर्म पर निर्मित और स्नैपड्रैगन जेन 1 की पावर से लैस है। मल्टीमीडिया के क्षेत्र में रेज़र 40 अल्ट्रा में केवल जबर्दस्त डिस्प्ले ही नहीं है, बल्कि यूजर को शानदार आवाज का अनुभव कराने के लिए इसे डॉल्बी एटमॉस से लैस किया जाता है। इससे यूजर न सिर्फ किसी सीन की असाधारण

बारीकियों का लुत्फ सकते हैं, बल्कि वह स्पष्टता और गहराई के साथ शानदार आवाज भी सुन सकते हैं। मोटो के स्पैटियल साउंड के साथ मिलाने पर आवाज और भी बेहतरीन हो जाती है और यूजर को गाना सुनते समय या अपनी मनपसंद फिल्में देखते समय जबर्दस्त अनुभव कराती है।

जहां तक बैटरी की बात है तो रेज़र40 अल्ट्रा बॉक्स में सबसे तेज 33 वॉट के टर्बो चार्जर के साथ आता है। इससे वायरलेस चार्जिंग की जा सकती है। इसकी ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी 3800 एमएच की है, जो पिछली जेनरेशन के रेज़र फोन से ज्यादा उच्च क्षमता की है जबकि मोटोरोला रेज़र40 विशाल क्षमता वाली 4200 एमएएच की बैटरी से लैस है।

गुरु पूर्णिमा : पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर दो युवक डूबे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में गुरु पूर्णिमा पर दिनभर चले आस्था के स्नान के बीच शाम को पवित्र सरोवर के जयपुर घाट पर दो युवकों के डूबने से सभी बैचेन हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर से पुष्कर आए दो श्रद्धालुओं के अचानक पानी में डूबने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस मित्र व स्थानीय गोताखोरों ने युवकों को तलाशा लेकिन सफलता नहीं मिली। सिविल डिफेंस ने भी डूबते युवकों को खोजा पर हाथ नहीं लगे।

मामले की गम्भीरता के चलते अजमेर से एसडीआरएफ की टीम को पुष्कर बुलाया गया जिसने भी दोनों युवकों को ढूंढना शुरू किया, किन्तु खबर लिखे जाने तक युवकों को तलाशा नहीं जा सका। सम्भवतः वे सरोवर के गहरे पानी में चले गए हैं। दोनों युवक सीकर के श्रवण एवं राकेश बताए जा रहे हैं। वे आज पुष्कर स्नान व ब्रह्मा जी के दर्शन के लिए यहां पहुंचे थे।