Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 145 -
होम ब्लॉग पेज 145

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की बिजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि बिजयनगर के आसपास के बेरोजगार नवयुवकों ने थाने पर प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में वार्डबाय की नौकरी दिलाने के नाम पर 15-16 लाख रूपए हडप लिए और झासे देता रहा।

पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जयपुर से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र सिंह शेखावत (32) मूल निवासी डेचवास, थाना डिग्गी (टोंक) हाल अस्थाई 22 गोदाम इण्डस्ट्रियल एरिया करतारपुरा, जयपुर। वर्तमान में किरायेदार एमजेआरपी कालेज स्वेज मार्ग, रामनगर, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने राज्य में अन्य बेरोजगारों को भी ठगी का शिकार बनाया होगा।

बहराइच में युवती के परिजनों ने की प्रेमी की पीट पीट कर हत्या

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक प्रेमी युवक की युवती के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्राम पंचायत हेमरिया निवासी इकबाल खां की रिश्तेदारी गांव निवासी भुस्सी के यहां है। इकबाल का प्रेम प्रसंग भुस्सी की बेटी लैलतुन से चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन लड़की के पिता शादी के लिए नहीं तैयार थे।

दोनों की शादी हो जाए इसके लिए शुक्रवार को गांव में पंचायत हुई, लेकिन पंचायत के दौरान शादी की बात नहीं बनी। जिस पर इकबाल ने शुक्रवार रात 11 बजे अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई, पीछे से प्रेमिका का पिता भी पहुंच गया।

आरोप है कि पिता ने अन्य लोगों की मदद से इकबाल को जमकर पीटा। युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटकता मिला है। प्रेमी के परिवार के लोगों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल देहात शमशेर बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

रामपुर में पापा के बर्थडे का उपहार लेने निकले मासूम बच्चे की निर्मम हत्या

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार को पिता के लिए जन्मदिन का उपहार खरीदने निकले एक मासूम की ईट से कुचल कर हत्या कर दी गई और शव को हाइवे के किनारे डाल दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ज्वाला नगर में प्रेम पटवारी की गली में मोबाइल टावर में टेक्नीशियन का काम करने वाले योगेंद्र यादव रहते हैं। अपने गांव से वह अपने इकलौते बच्चे युग (5) की पढ़ाई के लिए प्रेम पटवारी की गली में आकर रहने लगे। उन्हें यहां रहते हुए करीब डेढ़ दो माह ही हुए हैं। योगेंद्र का आज जन्मदिन था। पिता से रुपए लेकर जन्मदिन के लिए चॉकलेट खरीदने युग घर के बाहर गया था। चंद कदमों की दूरी पर दुकान से युग करीब दो घंटे तक वापस नहीं लौटा।

योगेन्द्र पुत्र की तलाश करने लगे कि इस बीच किसी ने बताया कि भाजपा कार्यालय की ओर हाईवे किनारे किसी बच्चे के साथ जाते हुए देखा था। इस पर नेशनल हाईवे 87 किनारे ढूंढने पर मासूम का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। घर से घटना स्थल करीब आधा किलोमीटर की दूरी है जबकि चंद कदमों की दूरी पर भाजपा कार्यालय है। मासूम के कपड़े उतरे हुए थे और सिर कूचा गया था। मासूम की आंख भी बाहर निकली थी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। योगेंद्र ने बताया कि मासूम उनके बर्थडे के लिए चॉकलेट लेने गया था। मौके पर एएसपी डा संसार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार व भारी पुलिस बल पहुंचा। एएसपी डा संसार सिंह ने बताया कि साथ में मौजूद बच्चे से पूछताछ की जा रही है, जो लगातार बयान बदल रहा है। घटना में साथ गए पड़ोसी करीब 14 वर्षीय बच्चे से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन हत्या कर शव फेंके जाने की यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है। एक दिन पहले सिविल लाइंस क्षेत्र में ही एक युवक का रक्त रंजित शव मिला था।

मनीष कश्यप को पटना की अदालत में सशरीर पेशी का आदेश

पटना। तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारी मजदूरों के साथ हुए हिंसक हमलों के फर्जी वीडियो जारी करने के आरोप में मदुरई की जेल में बंद पत्रकार मनीष कश्यप को बिहार के पटना में लंबित चार मामलों में सशरीर पेश करने का आदेश आज यहां की एक विशेष अदालत ने दिया।

आर्थिक अपराध मामलों के विशेष प्रभारी न्यायाधीश मनोरंजन झा की अदालत ने जहां एक और पूर्व से लंबित तीन मामलों के कस्टडी वारंट पर यह आदेश दिया है वहीं दूसरी ओर एक नए मामले में पेशी वारंट जारी करते हुए सशरीर पेशी के लिए 11 जुलाई 2023 की अगली तिथि निश्चित की है।

गौरतलब है कि पटना पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने पत्रकार मनीष कश्यप समेत अन्य लोगों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं। इन चार मामलों में से एक मामले में विशेष इकाई आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। इनमें से तीन मामलों में मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में लिया जा चुका है जबकि एक मामले में उनकी उपस्थिति के लिए पेशी वारंट जारी किया गया है।

पत्रकार मनीष कश्यप पटना की जेल में बंद थे। तमिलनाडु पुलिस वहां लंबित मुकदमे में पेशी के लिए तमिलनाडु लेकर गई थी। वर्तमान में पत्रकार मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरई की अदालत में लंबित एक मामले में जेल में बंद है।

पटना में आर्थिक अपराध इकाई शाखा थाना कांड संख्या 3/2023, 4/2023, 5/2023 एवं 6/2023 के रूप में चार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है, जिसमें से आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 4/2023 में मनीष कश्यप समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है एवं 6/2023 में मनीष कश्यप की उपस्थिति के लिए पेशी वारंट जारी किया गया है।

विधानसभा चुनाव : राजस्थान भाजपा ने की विजय संकल्प टीम की घोषणा

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के रण के लिए विजय संकल्प टीम की घोषणा की।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार जोशी ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विजय संकल्प टीम में कद्दावर सांसदों एंव नेताओं को दायित्व दिया है, इस टीम में संगठननिष्ठ कार्यकर्ताओं, अनुभवी एंव मजबूत चेहरों को जगह मिली है।

इस टीम में अनुसुचित जाति, जन जाति एवं ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक महत्व दिया है। यह टीम सबको साथ लेकर चलने का काम करेगी। यह टीम कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचारी एवं तुष्टीकरण वाली सरकार को जड़मूल से उखाड फेंकने का काम करेगी।

इस टीम में पार्टी के 29 नेताओं को शामिल किया है जिनमें सांसद बालकनाथ योगी एवं सुखबीर सिंह जौनपुरिया तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी तथा अन्य नेता शामिल हैं।

जोधपुर : बस एवं जीप की भिडन्त में 4 लोगों की मौत

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बालोतरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक जीप और बस के बीय भिडन्त हो जाने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एवं घायल बासनी सिलावटा के रहने वाले एक ही परिवार के बताए जाते है। ये सभी लोग अपने एक परिचित चिकित्सक के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान दयाराम 65, नवलाराम 70 वर्ष, दलाराम 65 वर्ष, त्रिलोकराम 68 के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जब प्रधानमंत्री मोदी दुधमुंही बच्ची से बोले, चल मेरे साथ दिल्ली

पकरिया (शहडोल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उस समय एक अलग ही रंग में दिखे, जब वे एक दुधमुंही बच्ची को देख कर न केवल खिलखिला कर हंस पड़े, बल्कि बच्ची से अपने साथ दिल्ली चलने को भी कहने लगे।

अपने एकदिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश के इस आदिवासीबहुल क्षेत्र में आए मोदी स्वसहायता समूह की आदिवासी महिलाओं (जिन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है) से संवाद कर रहे थे। इस खाट पंचायत में मोदी आदिवासी समुदाय की महिलाओं के बीच एक अलग ही रंग मेंं दिखाई दिए। स्वसहायता समूहों में काम करते हुए जिन महिलाओं की आय एक लाख रुपए से अधिक हो गई है, उन्हें लखपति दीदी नाम दिया गया है।

अपने संवाद की शुरुआत में उन्हाेंने कहा कि जिनको भी पीएम आवास योजना में घर मिल जाता है, वे महिलाएं भी लखपति हो जाती हैं। इसी दौरान मोदी एक महिला के पास पहुंचे और उसकी दुधमुंही बच्ची का हाथ पकड़ कर उसके साथ खेलने लगे। बच्ची जब प्रधानमंत्री को देख कर मुस्कुराई तो मोदी ने उससे पूछा कि क्या वो उन्हें पहचान गई। इसके बाद मोदी उस बच्ची से बोले कि चल आज मेरे साथ दिल्ली चल, चलेगी ना। इसके बाद वे दूसरी महिला से संवाद के लिए आगे बढ़ गए।

इसी संवाद के दौरान एक लखपति दीदी ने जब अपने पद बताते हुए अपनी जिम्मेदारियां बताईं तो श्री मोदी उससे बोले कि वो इतने काम कैसे कर पाती है। इसी क्रम में मोदी ने कहा कि वे तो इतने काम नहीं कर सकते, सिर्फ प्रधानमंत्री का ही काम कर पाते हैं वे। एक अन्य महिला ने जब मोदी के साथ संवाद की शुरुआत में उन्हें देखकर मुख्यमंत्री जी कह कर संबोधित कर दिया तो मोदी मुस्कुरा कर बोले कि वे (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) उधर खड़े हैं।

एक अन्य स्वसहायता समूह की अध्यक्ष महिला ने मोदी को अपने परिवार में आजीविका मिशन से जुड़े कार्य बताए तो प्रधानमंत्री मोदी बोले कि इतने कार्यों की बदौलत उनके परिवार की आय तो बहुत बढ़ गई होगी। इस पर महिला ने कहा कि अब उनका परिवार लगभग साढ़े चार लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी पा लेता है, तो मोदी खुशनुमा अंदाज में उससे बोले कि वो जरा जोर से बोले, ताकि इनकम टैक्स वाले भी उसकी बात सुन लें।

इसके पहले मोदी ने जनजातीय समुदाय के लोगों को प्राकृतिक खेती के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एक गाय की मदद से तीन एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें इससे जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं। उन्होंने जनजातीय समुदाय को मधुमक्खी पालन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि शहरों में शहद की मांग बहुत बढ़ रही है।

11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने सायोनी घोष को 5 जुलाई को फिर बुलाया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार प्रायोजित स्कूलों में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में धन के लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की अध्यक्ष सायोनी घोष से शुक्रवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ करने के बाद पांच जुलाई को फिर से तलब किया।

टॉलीवुड अभिनेत्री से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस नेता सायना ने पूछताछ के बाद कल रात मीडियाकर्मियों से कहा कि मैं आपको यह नहीं बताऊंगी कि उन्होंने (ईडी अधिकारियों ने) क्या सवाल पूछे हैं, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि मैंने उनके साथ 100 प्रतिशत सहयोग किया और अगर वे मुझे दोबारा बुलाएंगे तो मैं फिर से सहयोग करूंगी।

सायोनी शुक्रवार को साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी के जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए निर्धारित समय 11:30 बजे से पहले पहुंच गईं और अधिकारी ने 12:00 बजे से उनसे पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि यह लगभग 11 घंटे तक जारी रहा। घोष को ईडी अधिकारी ने लिखित में जवाब देने के लिए प्रश्नावली भी दी थी।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दस्तावेज भी दिए क्योंकि ईडी अधिकारी उनकी आय और कमाई के स्रोतों के बारे में सत्यापन करना चाहते थे। ईडी के सूत्रों ने कहा कि घोष से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की गई और फ्लैट खरीदने के दौरान उनके संपत्ति सौदे, आयकर रिटर्न, बैंक खाते के विवरण और निवेश के विवरण के बारे में भी पूछताछ की गई।

महाराष्ट्र के नासिक में कार दुर्घटना में 4 की मौत, 9 घायल

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के डिंडोरी तालुका में वाणी-सापूतारा मार्ग पर खोरी फाटा के पास शुक्रवार को एक कार और क्रूजर वाहन की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विनायक गोविंद क्षीरसागर (37) योगेश दिलीप वाघ (18) जतिन अनिल पावड़े (23) और रवींद्र मोतीचंद चव्हाण (22) हुई।

हादसा उस समय हुआ जब कार सापूतारा से वाणी आ रही थी जबकि क्रूजर विपरीत दिशा से आ रहा था। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में और दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्रूजर कार में घायल सभी नौ लोगों को वाणी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हें बाद में नासिक सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

नौ वर्षाें में तीन गुना बढ़ा सरकारी बैंकों का मुनाफा : निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि वित्त वर्ष 2014 में सरकारी बैंकों का मुनाफा 36270 करोड़ रुपए की तुलना में नौ वर्षाें में वित्त वर्ष 2022-23 में करीब तीन गुना बढ़कर 1.04 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

सीतारमण ने यहां सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक के कारपोरेट कार्यालय के साथ ही पूर्वाेत्तर में बैंक की 29वीं शाखा का शुभारंभ करने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न सुधारों के बल पर अब दोहरी बेलेंस सीट एडवांटेड की स्थिति में है। अब बैंक अच्छा लाभ कमा रहे हैं। उनकी चूकता पूंजी बढ़ी है और अब वे अपना कारोबार बढचाने लगे हैं। इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जब 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई थी उस समय दोहरी बैलेंस सीट समस्या थी लेकिन अब यह एडवांटेज की स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जब हम ट्विन बैलेंस सीट की बात करते हैं तो हम बैंक की बैलेंस सीट और कारपोरेट एवं एमएसएमई की बात करते हैं। जब ये सभी समस्या में होते हैं तो इससे अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होता है।

उन्होंने द इॅकोनोमिस्ट पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि भारतीय बैंक जो कभी कठिनाइयाें में फंसे थे अब लाभ कमा रहे हैं। बैंक के प्रदर्शन में सुधार होने के कारण ही साख निर्धारण एजेंसी एस एंड पी ने भारतीय बैंकों की रेटिंग में सुधार की है। उन्होंने कहा कि क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक भारतीय बैंकों के गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) के घटकर 3.8 प्रतिशत पर आने का अनुमान जताया है।