Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 150 -
होम ब्लॉग पेज 150

भाजपा महिला मोर्चा 5 जुलाई को गहलोत सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का महिला मोर्चा कानून व्यवस्था एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार एवं असुरक्षा को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ आगामी पांच जुलाई को राजधानी जयपुर में एक बड़ी रैली करेगा।

भाजपा सांसद दीया कुमारी ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में राज्य सरकार के विरूद्ध होने वाले थाली-नाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महिला मोर्चा की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराध एवं महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ता जा रहा है लेकिन इन पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।

उन्होंने कहा कि जबकि मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्रालय का जिम्मा भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा पांच जुलाई को एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।

झांसी में डबल मर्डर, एक महिला और एक पुरूष की हत्या

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में सीपरी बाजार थानाक्षेत्र और मोंठ कोतवाली थानाक्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरूष की हत्या कर दी गई है।

सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में सचिन वाल्मीकि ने पत्नी नीतू (30) के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद और धक्कामुक्की से गुस्साकर कुल्हाड़ी के वार से नीतू की गर्दन ही काट दी।

पुलिस अधीक्षक सदर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के लहरगिर्द कस्बे में नीतू वाल्मीकि की हत्या उसके पति सचिन वाल्मीकि के कर दी थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस को सूचना मिलने पर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई। आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण यह पता चला है कि मृतका के उसके पति के भाई के साथ अवैध संबंध थे और इसी को लेकर अक्सर विवाद होता था और कल रात भी इसी बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए सचिन ने कुल्हाड़ी से नीतू का गला काट दिया।

दूसरी ओर मोंठ कोतवाली थानाक्षेत्र में टाडा गांव में महेश नामक युवक का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने गुरूवार को इस मामले में बताया कि मोंठ थानाक्षेत्र के टाडा गांव में आदिवासी बस्ती में रहने वाले महेश का शव उसके घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला है।

पूछताछ में पता चला है कि महेश कल आस पास के लोगों के साथ ही मीट खाने गया था। खापीकर पड़ोसी के साथ महेश का विवाद हुआ जिसके बाद पडोसी ने ही महेश की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पंचनामा कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अजमेर में छक्का दाना से जुआ खेलते 6 लोग अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर की अलवरगेट थाना पुलिस ने छक्का दाना से जुआ खेलते छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि नगरा क्षेत्र के नोनकरण का हत्था पर पुलिस ने दबिश देकर छक्का दाना जोड़ी से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात हजार चार सौ पचास रूपए की नकदी भी जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु कुमार अग्रवाल, हेमंत कोली, सुनील कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गगवानी, कमल खानचंदानी,राहुल झिरोता हैं। सभी जुआरी स्थानीय निवासी हैं। पुलिस ने जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

किशनगढ में नकबजनी की अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मदनगंज थाना पुलिस ने आज ट्रक, ट्रेलर, डंपर, टैंकरों को किराएनामे पर ले जाकर खुर्दबुर्द करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य कूटरचित शर्तों पर किरायानामा निष्पादित कर वाहनों को किराए पर ले जाते और खुर्दबुर्द कर देते। प्रार्थी राहुल गंगल ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उसके बाद पुलिस ने सक्रियता के साथ अनुसंधान करते हुए गैंग के मुख्य आरोपी किशन गाडरी (26) निवासी थाना गंगरार चित्तौड़गढ़ तथा उसके दो साथी ललित देव मुरारी (44) निवासी थाना तांवर चौक तालुका केसोन जूनागढ़ गुजरात एवं इम्तियाज घांची (50) थाना एडी विजन राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

राहुल गांधी असफल नेता, नीतीश ने खोयी विश्वसनीयता : अमित शाह

लखीसराय। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस की ओर से पिछले बीस वर्ष से असफल तरीके से लॉन्च किए जा रहे राहुल गांधी एक विफल नेता हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 20 वर्षों से राहुल गांधी को लॉन्च करने की कोशिश कर रही है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली क्योंकि लोग उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में यह पहली बार है कि दो दशकों से किसी विशेष नेता को लॉन्च किया जा रहा है और हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की बैठक श्री गांधी को फिर से लॉन्च करने का कांग्रेस का एक और प्रयास था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा में किसी भी नेता को पार्टी द्वारा लॉन्च नहीं किया गया बल्कि जनता ने ही भाजपा के नेता को लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

उन्होंने कुमार द्वारा यादव से किए गए वादे कि खुद को राष्ट्रीय राजनीति में लाकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए रास्ता बनाएंगे का परोक्ष संदर्भ देते हुए कहा कि वास्तव में कुमार इस बढ़ती उम्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को बेवकूफ बना रहे हैं क्योंकि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और बिहार में ही रहेंगे।

शाह ने कहा कि बार-बार घर बदलकर मुख्यमंत्री कुमार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। लोगों ने ऐसे नेता को कभी स्वीकार नहीं किया जो बार-बार अपना घर बदलता हो। उन्होंने कहा कि कुमार वर्ष 2013 से अब तक तीन बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच अपनी वफादारी बदल चुके हैं।

कोटा में फिर शुरू हो गया कोचिंग छात्रों की सुसाइड का अंतहीन सिलसिला

कोटा। देश की प्रमुख कोचिंग सिटी कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी महीने में कोटा में एक के बाद एक पांच कोचिंग कोचिंग छात्रों की मौत हो गई।

हालांकि इनमें से एक कोचिंग छात्र की मौत को आत्महत्या से हटकर संदिग्ध माना जा रहा है लेकिन पिछले 24 घंटे से भी कम समय में ही कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग दो छात्रों ने फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने वाले यह सभी छात्र नीट या जेईई में प्रवेश के सपने सजाए हुए उसकी तैयारियों के लिए यहां की कोचिंग संस्थानों में कोचिंग के लिए बाहर के राज्यों से आए हुए थे।

कोटा में एक ओर कोचिंग छात्र आदित्य सेठ (17) ने मंगलवार रात्रि को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृत्यु पूर्व लिखे पत्र में उसने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात कबूल की है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक छात्र आदित्य सेठ के कमरे से उसका लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें उसने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखते हुए कहा है कि मैं अपनी मर्जी से जीवन खत्म कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। विज्ञान नगर पुलिस ने कोचिंग छात्र की मौत के मामले को मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसके पहले मंगलवार रात को विज्ञान नगर में ही नीट के एक कोचिंग छात्र मेहुल वैष्णव ने आत्महत्या कर ली थी। कोटा में इस महीने कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह पांचवी घटना है। इसके पहले इसी महीने की 7 जून को पश्चिमी बंगाल के कोचिंग छात्र परितोष (18) की कोटा के महावीर नगर द्वितीय इलाके में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

इसके बाद 12 जून को महाराष्ट्र के जेईई की तैयारी कर रहे हैं लेकिन छात्र भार्गव केशव (17) में जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एक निजी होस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। भार्गव केशव ने जिस दिन आत्महत्या की, उसके थोड़ी देर पहले ही उसके माता-पिता महाराष्ट्र से उससे मिलने के लिए कोटा आए थे।

जिस समय वे चाय पीने के लिए हॉस्टल के नीचे बाहर गए तो पीछे से उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों के चाय पीकर लौटने के बाद ही भार्गव केशव के आत्महत्या करने का उन्हें पता चला।

इसी प्रकार गत 16 जून को बिहार के समस्तीपुर निवासी कोचिंग छात्र रोशन (21) ने महावीर नगर तृतीय में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि वह घटना के एक दिन पहले ही दिल्ली में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौटा था। कोटा आकर भी उसने अपने परिवारजनों से फोन पर बातचीत की है। तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। वह कोटा में नीट की कोचिंग ले रहा था।

तखतगढ़ में 300 ग्राम अफीम का दूध बरामद, 3 आरोपी पकड़े, बाइक जब्त

तखतगढ़(पाली)। कस्बे के पादरली प्याउ के पास नाकाबन्दी के दौरान तखतगढ़ पुलिस नेे 300 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर तीन आरोपी पकड़कर बाइक जब्त सफलता हासिल की है‌। पुलिस को एक पखवाड़े में ये दूसरी सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया कि कस्बे की पादरली प्याऊ पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकने का इशारा किया तो वे घबरा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर थानाधिकारी तखतगढ़ मय जाब्ता द्वारा रूकवाकर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 300 ग्राम मिला।

थाना तखतगढ पर प्रकरण दर्ज कर पुखराज पुत्र प्रहलाद राम विश्नाेई 32 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर, सुनिल विशनाेई पुत्र श्रीरामचन्द्र विशनाेई 30 साल निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर एवं करण सिंह पुत्र पुख सिंह राजपुरोहित 36 साल निवासी कुआरड़ा पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 16 जून को तखतगढ़ में बाइक से 60 ग्राम अफीम बरामदगी कर मामले में तखतगढ़ निवासी महादेव पुत्र गोमाजी, शोरुम मालिक छोगाराम देवासी व विक्रेता तखतगढ़ के सुंधा कॉलोनी निवासी लाखन सिंह को जेल भेजा।

सऊदी अरब में अमरीकी वाणिज्य दूतावास में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

वाशिंगटन। सऊदी अरब के लाल सागर बंदरगाह शहर जेद्दा में बुधवार को अमरीकी वाणिज्य दूतावास में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अमरीका के विदेश विभाग ने घटना की पुष्टि की है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर ने विदेश विभाग के प्रवक्ता के हवाले से यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम आज सऊदी अरब के जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि कर सकते हैं। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में वाणिज्य दूतावास के स्थानीय सुरक्षा गार्ड बल का एक सदस्य एवं हमलावर व्यक्ति शामिल है, जो सऊदी सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया।

प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं क्योंकि वे घटना की जांच कर रहे हैं। वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया गया और हमले में किसी भी अमरीकी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

अशोक गहलोत ने अमित शाह से की कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द सजा दिलवाने की मांग

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है।

गहलोत ने बुधवार रात अपने बयान में यह अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक ‘ओपन एंड शट’ प्रकृति का केस है, जिसमें घटनाक्रम के स्पष्ट सबूत मौजूद हैं। ऐसे केस में भी एक साल तक दोषियों को सजा ना मिलना दुखद है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई दुष्कर्म और हत्या के मामलों में फास्ट ट्रायल कर आरोपियों को एक महीने के अंदर कोर्ट से फांसी की सजा दिलवाई है परन्तु इस मामले अभी तक दोषियों को सजा नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य घटनाक्रम के बाद राजस्थान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया एवं पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाए रखा। उसी रात केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने इस केस को अपने पास ले लिया था क्योंकि संभवतः उन्हें इस घटनाक्रम के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश होने का इनपुट मिला होगा।

राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद इन अपराधियों से प्रारंभिक पूछताछ कर ली थी। राज्य सरकार की एजेंसियों ने एनआईए को पूर्ण सहयोग किया है। एनआईए देश की प्रीमियर संस्था है। शाह को एनआईए को जल्द से जल्द सजा दिलवाने केनिर्देशित करना चाहिए। ऐसे मामले में कानून के दायरे में जल्द से जल्द सख्त सजा जनता में न्याय के प्रति भरोसा बढ़ाएगी।

अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दर्शाते हुए विभिन्न अवसरों पर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है एवं उन्हें ढांढस बंधाया है। गहलोत की पहल पर ही दिवंगत कन्हैयालाल के दोनों पुत्रों को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी गई है।

चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण 13 जुलाई को

चेन्नई। आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से 13 जुलाई को अपराह्न 2.30 बजे एलबीएम-3 रॉकेट के जरिए देश के तीसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ का प्रक्षेपण किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण दूसरे लॉन्च पैड से होने की उम्मीद है। जीएसएलवी-एमके-3 लॉन्चर (एलवीएम-3)के जरिए इस चंद्रयान-3 कक्षा में स्थापित करेगा।

चंद्रयान-3 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एमके-3 के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रणोदक मॉड्यूल ‘लैंडर’ और ‘रोवर’ को चंद्रमा की कक्षा में ले जाएगा। इसमें चंद्रमा की कक्षा से पृथ्वी के ध्रुवीय मापन का अध्ययन करने के लिए एक ‘स्पेक्ट्रो-पोलरमेट्री’ पेलोड भी शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सात सितंबर 2019 को भारत के दूसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-2’ की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग नहीं हो पाई थी। इसे चंद्रमा की सतह के दक्षिण ध्रुव के पास उतरना था। यह जब चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला था तब लैंडर विक्रम से उसका संपर्क टूट गया था।