Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 152 -
होम ब्लॉग पेज 152

नदबई में महिला की हत्या : फरार बाल अपचारी सहित तीनों आरोपी अरेस्ट

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्बा नदबई में गत दिनों महिला की सनसनीखेज तरीके से हत्या के मामले में फरार 25-25 हजार के इनामी एक बाल अपचारी सहित भाड़े के तीनो आरोपित शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 जून को हुए इस हत्याकाण्ड के सूत्रधार मृतका के देवर मनोज जाट निवासी बुढवारी खुर्द थाना नदबई को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पारिवारिक बंटवारे एवं मृतका सुधा चौधरी के पति पुष्पेन्द्र जाट की मृत्यु के बाद मिलने वाले परिलाभ के उपर चल रहा मन मुटाव इस महिला की निर्मम हत्या का प्रमुख कारण नजर आ रहा है। हत्याकांड के लिए नामजद विधि से संघर्षरत नाबालिग अपचारी को बापर्दा निरूद्ध करने के साथ धनवाडा पूठ की बन्द खदानों से गिरफ्तार किए गए भाड़े के शूटरों के नाम उत्तरप्रदेश के बैरू का नगला निवासी शिशुपाल जाट एवं माघव जाट बताये गए है।

कच्छावा के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मनोज ने अपने साले माधव एवं मृतका सुधा के पति पुष्पेन्द्र की दूसरी पत्नी सुशीला के भाई शिशुपाल से कहा था कि सुधा को मरवा दो हमारा सम्पत्ति का मामला चल रहा है। हम बर्बाद हो रहे हैं तो माधव ने सुधा का मर्डर कराने के लिए एक नाबालिग किशोर को पांच लाख रूपए में तैयार किया तथा शिशुपाल ने मर्डर करने के लिए दो दिन पहले ही कट्टे लाकर नाबालिग किशोर को दे दिए।

घटना के दिन माधव स्वयं मोटरसाईकिल चला रहा था तथा नाबालिग किशोर पीछे बैठा था जिसके दोनों हाथों मे कट्टे थे। मुंह पर साफी बांध रखी थी नाबालिग किशोर ने बताया कि उसने दोनों कट्टों से एक-एक फायर किया था जिनसे ही सुधा की मौत हुई।

मोदी सरकार ने आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए काम किया : अश्विन त्यागी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सहप्रभारी महासम्पर्क अभियान अश्विनी त्यागी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में 2014 के बाद सामान्य जनजीवन को ऊपर उठाने का काम कर जन आकांक्षाओं पर उतरने का अभूतपूर्व काम किया है।

भाजपा संगठन की ओर से महासम्पर्क अभियान के लिए अजमेर आए त्यागी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के सम्मानित मतदाता ने अपना आशीर्वाद देकर सत्ता में लाने का काम किया, तब मोदी नेतृत्व में संकल्प लिया गया कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब, किसान, नौजवान, बहन-बेटियों, वंचित वर्ग के साथ सभी के लिए कल्याण का काम करेगी। और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए सिर उठाकर जीवन जीने का देश के आम लोगों को मौका मिला हैै।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर की पावन धरा से ही संगठन के लिए देश में महाजनसंपर्क अभियान का आगाज किया और आज मुझे केन्द्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। उनकी इच्छा शक्ति तथा कुशल प्रबंधन ने देश को विश्व में नई ऊंचाईयां दी है। सरकार ने आर्थिक छुआछूत को लगभग समाप्त करते हुए 48 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोलकर उनके खाते में सीधा पैसा देकर लाभार्थी के हाथों में लाभ पहुंचाया है।

देश में चिकित्सा का आधुनिक आधारभूत ढांचा खड़ा किया गया, कोरोना वैश्विक महामारी में देशी वैक्सीन का निर्माण कर 220 करोड़ टीकाकरण का काम किया, इतना ही नहीं जरूरतमंद देशों को भी टीके की आपूर्ति की। त्यागी ने राजस्थान सरकार को भी घेरा और कहा कि गहलोत राज में केन्द्र की योजनाओं के बावजूद आमजन को भ्रमित करने का काम हो रहा है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में विकास कार्य और कानून व्यवस्था को अभूतपूर्व बताया।

किशनगढ में व्यापारिक सम्मेलन

महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत त्यागी ने किशनगढ़ विधानसभा में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। सम्मेलन में सांसद भागीरथ चौधरी, ज़िला प्रभारी विरम देव, ज़िला महामंत्री वैद प्रकाश, पूर्व ज़िला अध्यक्ष मांगीलाल, मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

कोटा दशहरा मेले का गणपति पूजन के साथ शुभारम्भ

कोटा। राजस्थान के कोटा नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दशहरा मेला-2023 के भव्य आयोजन की तैयारियों का बुधवार को गणपति जी के पूजन अर्चना के साथ शुभारम्भ हो गया है।

कोटा नगर निगम के श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान में बुधवार को मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित धारीवाल, कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा एवं कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा आदि ने विधि-विधान व श्रद्धापूर्वक गणपति पूजन किया और उनकी महाआरती कर राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 के भव्य एवं सफल आयोजन की कामना की।

इस मौके पर नगर निगम कोटा उत्तर की महापौर मंजू मेहरा ने बताया कि शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन कर मेला समिति से मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए सुझाव एवं निर्णय लिये जायेंगें जिससे कि मेले में आने वाले व्यापारियों एवं जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि मेला संबंधित कार्यों के आवश्यक टेण्डर शीघ्र ही जारी किए जाएं और मेले को अधिक भव्य एवं डस्ट फ्री एवं पॉल्यूशन मुक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मेले की भव्यता व कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। विज्ञापन एवं आईटी सेल के माध्यम से मेले का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

RPSC ने RAS भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया विज्ञापन

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आज आरएएस भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए भर्ती निकाल दी गई।

अजमेर मुख्यालय पर आय़ोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कुल 906 पदों के लिए 1 जुलाई से आवेदन किया जा सकेगा जिनमें राज्य सेवाओं के लिए 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर भर्ती होगी। इसके आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई रखी गई है।

उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। भर्ती परीक्षा सितंबर या अक्टूबर 2023 में होने की संभावना है।

अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का साक्षात्कार 10 जुलाई से

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने आज राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए साक्षात्कार दस जुलाई से शुरू करने का एलान किया है। अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार का आयोजन चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा जिसके तहत पहला चरण 10 से 25 जुलाई के मध्य रहेगा। अभ्यर्थी को साक्षात्कार के दौरान समस्त मूल प्रमाणपत्र मय फोटो साथ लाने होंगे।

भारतीय ग्राहकों में बढ़ी सुरक्षा रेटिंग वाली कारों की चाहत

नई दिल्ली। सुरक्षित यात्री वाहनों के प्रति लोगों में आ रही जागरूकता के कारण अब देश के अधिकांश लोग बेहतर सुरक्षा रेटिंग वाली कारें खरीदना चाहते हैं।

ग्राहकों के बीच अपनी पर्सनल कार को चुनने को लेकर एक सर्वे किया गया जिसमें यह पता चला है। उनकी प्राथमिकताओं को समझने के लिए किए गए इस सर्वे में ग्राहकों का सुरक्षा फीचर की ओर गहरा झुकाव देखने को मिला और हर 10 में से 9 ग्राहकों का मानना था कि भारत में सभी कारों की सुरक्षा रेटिंग होनी चाहिए। सर्वे में सामने आया कि ग्राहकों द्वारा कार खरीदने के निर्णय को प्रभावित करने वाले दो सबसे महत्वपूर्ण पहलू क्रैश रेटिंग और एयरबैग्स की संख्या थे। सबसे लोकप्रिय विशेषताओं में से एक, फ्यूल एफिशियंसी तीसरे स्थान पर थी।

लगभग 67 प्रतिशत उत्तरदाताओं में मौजूदा कार मालिक थे, जिनमें पास 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा मूल्य की कार थी। लगभग 33 प्रतिशत के पास कार नहीं थी, लेकिन वे एक साल के अंदर 5 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की कार खरीदना चाहते थे। यह सर्वे 18 साल से 54 साल के लोगों के बीच एसईसी ए और बी ब्रैकेट में किया गया, जिनमें 80 प्रतिशत उत्तरदाता पुरुष और 20 प्रतिशत उत्तरदाता महिलाएं थीं।

कार की क्रैश रेटिंग ग्राहकों द्वारा कार खरीदने के निर्णय में सबसे महत्वपूर्ण थी, जिसके महत्व का स्कोर 22.3 प्रतिशत था। इसके बाद एयरबैग थे, जिनके महत्व का स्कोर 21.6 प्रतिशत था। फ्यूल एफिशियंसी कार खरीदने के लिए तीसरा सबसे महत्वपूर्ण पहलू था, जिसके महत्व का स्कोर 15 प्रतिशत था।

कार की क्रैश रेटिंग के मामले में ग्राहकों की सर्वाधिक पसंद 5 स्टार रेटिंग की कार के लिए रही, जो 22.2 प्रतिशत थी। इसके बाद 4-स्टार रेटिंग के लिए पसंद 21.3 प्रतिशत थी। जीरो क्रैश रेटिंग सबसे पीछे रही, जिसका स्कोर केवल 6.8 प्रतिशत था। क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के दो सेट होने के बारे में जागरुकता काफी ज्यादा 76 प्रतिशत थी, जबकि भारत में केवल 30 प्रतिशत ग्राहक ही बच्चे/पीछे की सीट पर बैठे लोगों की सेफ्टी रेटिंग के इन दो सेट्स में होने की बात जानते हैं।

यह सर्वे स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा एनआईक्यू बेसेस के माध्यम से कराया गया। एनआईक्यू बेसेस के बेसेस स्पेशियल्टी सेल्स के क्षेत्रीय निदेशक (एपीएमईए) अमृता श्रीवास्तव ने कहा कि एनआईक्यू बेसेस समाधान – एफपीओ (फीचर प्राईस ऑप्टिमाईज़र) द्वारा किए गए इस सर्वे में अलग-अलग विकल्प विधियों का उपयोग किया गया, जिसमें सामने आया कि ग्राहक कार खरीदने के लिए टेस्टेड विशेषताओं में ‘क्रैश रेटिंग’ की सुरक्षा विशेषता को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।

हमारा फीचर प्राईस ऑप्टिमाईज़र (एफपीओ) ग्राहकों के विकल्पों को समझकर उनके द्वारा कार खरीदने के व्यवहार और उनके द्वारा चुकाए जाने वाले मूल्यों को समझता है। यह सर्वे भारत के 10 राज्यों में 1000 लोगों के बीच किया गया। इसमें शामिल किए गए राज्यों में तमिल नाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश हैं।

ग्लोबल एनसीएपी के महासचिव एलेज़ैंड्रो फुरास ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी बाजार में सुरक्षित कारों की ओर परिवर्तन को प्रोत्साहित कर रहा है। हम उपभोक्ताओं की सकारात्मक प्रतिक्रिया और ऑटोमेकर सुरक्षा डिज़ाईन में सुधारों को गति देने में इसके द्वारा उत्पन्न प्रभाव को देखकर बहुत उत्साहित हैं। यह नया सर्वे प्रदर्शित करता है कि उपभोक्ता कार खरीदने के निर्णय में सुरक्षा को प्राथमिकता मानते हैं। बाजार एक मजबूत संकेत दे रहा है कि सुरक्षा से ही कार बिकती है और जिंदगियाँ बचती हैं।

यह अध्ययन भारत सरकार एवं अन्य नियामकों द्वारा सुरक्षा पर गहरे फोकस के साथ उपभोक्ताओं के बीच कारों में सुरक्षा के प्रति धारणा के आकलन के लिए किया गया। इस सर्वे में उन विशेषताओं को ट्रैक किया गया, जिनसे उपभोक्ताओं की पसंद सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। इस सूची में सुरक्षा सबसे ऊपर थी।

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की नदी में ट्रक गिरने से 5 लोगों की मौत

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में आज एक मिली ट्रक के नदी में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुरसडा थाना क्षेत्र के बंहारा गांव में सुबह एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। ट्रक में करीब 43 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। वहीं 10 लोग गंभीर घायल हैं तथा 28 को मामूली चोट आई है। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर नदी में पलट गया।

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए एक परिवार ग्वालियर के बिल्हेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था। सभी वाहन में सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे। नदी पर नया पुल बन रहा है। आवाजाही के लिए पास ही एक रपट बनाई गई थी। बारिश के कारण रपट पर एक से दो फीट पानी आ गया था। ड्राइवर ने रपट क्रॉस करने की कोशिश की। परिवार ने मना भी किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। तभी कुछ दूर जाकर ट्रक पलट गया।

इस हादसे में पांचों बाई (60), प्रशांत (17), गुंजन प्रसाद (5), दिलीप खटीक, यश (7) और कारव (5) मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50–50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

चीन के अस्पताल की कैंटीन के लंच बॉक्स में मिला चूहे का सिर, खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल

बीजिंग। चीन में एक ही महीने में दूसरी बार मंगलवार को एक कैंटीन के लंच बॉक्स में चूहे का सिर पाया गया, जिससे देश में खाद्य सुरक्षा पर ऑनलाइन आलोचना और बहस छिड़ गई है। यह जानकारी डॉन ने चीनी मीडिया के हवाले से बुधवार को दी गई।

चीनी सरकारी मीडिया ने कहा कि शिउशान काउंटी के पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पताल के एक कैंटीन के एक लंच बॉक्स में एक चूहे का सिर पाया गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल ने कहा कि उसके कैंटीन में कैटरिंग को सरकारी बोली के माध्यम से तीसरे पक्ष से आउटसोर्स किया जाता है और इससे पहले कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि इससे पहले 1 जून को नानचांग के जियांग्शी इंडस्ट्री पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने कॉलेज के कैंटीन में अपने चावल में दांत, आंख और नाक वाली वस्तु का एक वीडियो पोस्ट किया था। कॉलेज के अधिकारियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। इन दोनों घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा चीन की खाद्य सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की जा रही है।

2002 में, स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा था कि पूरे देश में खाद्य सुरक्षा उल्लंघन के 5,18,600 मामलों की जांच की गई और उसका निपटारा किया गया। चीनी मीडिया के अनुसार, हाल के वर्षों में चीन की खाद्य सुरक्षा में सुधार हुआ है लेकिन पिछले वर्ष बाजार नियामकों द्वारा किए गए निरीक्षण में कृषि उत्पादों एवं खानपान उद्योग में ज्यादा समस्याएं प्राप्त हुई।

भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश दो माह के लिए बंद

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्रावण मास में देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिया शुरु कर दी गई है। भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में चार जुलाई से प्रवेश पर पूरी तरह पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। आगामी दो माह के लिए गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

महाकालेश्वर मंदिर के समीप महाकाल लोक बनने के बाद देश के विभिन्न प्रांतों से यहां आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। श्रावण महीने में भगवान शिव की पूजा के महत्व के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाती है। मंदिर में इस बार 4 जुलाई से 11 सितंबर तक श्रावण महोत्सव मनाया जाएगा।

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय लिया है कि 4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पर प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही 1500 रुपए के जलाअभिषेक की रसीद भी बंद रहेगी। मंदिर में श्रद्धालुओं के सरलता से दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है। श्रद्धालुओं को आसानी से भगवान के दर्शन हो सके। इस बार श्रावण भादो महीने में चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था की है। जिसमें श्रद्धालु बिना पंजीयन के चलित रूप से बिना रुके भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे।

इसके अलावा पहले से अनुमति प्राप्त कावड़ यात्री शनिवार रविवार एवं सोमवार को छोड़कर मंगलवार से शुक्रवार तक द्वार क्रमांक 1 अथवा 4 से मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे। प्रत्येक सोमवार को परंपरागत तरीके से निकलने वाली सवारी में भजन मंडलिया ही सम्मिलित होगी। इन मंडलियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव के तहत कलाकार प्रत्येक शनिवार को प्रस्तुति देंगे। अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव में कुल 30 कलाकारों के नामों का अनुमोदन किया गया है।

17 वर्षीय नाबालिग की हत्या के बाद पेरिस के उपनगरों में हिंसा

पेरिस। फ्रांस में यातायात जांच के दौरान भागने पर पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी, जिसके बाद पश्चिमी पेरिस के उपनगर नानटेरे और अन्य उपनगरों में जमकर हंगामा हुआ।

ले मोंडे अखबार ने बताया कि फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस के बाहर कई सड़क नियमों को तोड़ने से इनकार करने के बाद किराये की कार चला रहे किशोर की हत्या कर दी। पुलिसकर्मियों की इस करतूत से लोग सदमे में हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल पैदा हो गए हैं।

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के कारण नैनटेरे की सड़कों पर अशांति फैल गई और एक पुलिस भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स और कूड़ेदानों में आग लगा दी। बस स्टॉप में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पटाखे फेंके, जिसके कारण पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

बीएफएमटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अशांति पेरिस के अन्य उपनगरों में फैल रही थी। पुलिस के साथ झड़पें और इले-डी-फ़्रांस क्षेत्र के सुरेसनेस, असनीरेस-सुर-सीन, गेनेविलियर्स, ला गेरेन-कोलंबस और विलेन्यूवे में आगजनी हो रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनटेरे में प्रदर्शनकारियों ने बिलबोर्ड और बस स्टॉप पर तोड़फोड़ की और तीन कारों को आग लगा दी। विशेष प्रतिक्रिया इकाइयों सहित पुलिस दस्तों को उपनगरों में भेजा गया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में एक व्यक्ति की आंख में चोट लगी है। पुलिस ने नौ प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया है।

10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होगा मतदान

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव कराए जाने की घोषणा की हैं।

आयोग से मिली जानकारी में बताया कि पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट पर 24 जुलाई को मतदान होगा। चुनाव के लिए छह जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है तथा मतपत्रों की जांच 14 जुलाई को होगी और 17 जुलाई को नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 24 जुलाई को होगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरू होगी।

पश्चिम बंगाल में डोला सेन, डेरेक ओब्रायन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इसके अलावा गुजरात में विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है तथा 28 जुलाई को गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है।

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी इसी कार्यक्रम की घोषणा की। जो कि 11 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के सांसद लुइज़िन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई। उनका कार्यकाल दो अप्रैल, 2026 तक था।